SSC CHSL परीक्षा के लिए अर्थशास्त्र पर आधारित प्रश्नोत्तरी
1. किस राज्य गरीबो की जनसँख्या का अनुपात सबसे
अधिक है?
(a) उड़ीसा
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
2. किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?
(a) उड़ीसा
(b) बिहार
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान
3. कौन सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद में अधिकतम
योगदान देता है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र
(b) माध्यमिक क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) सभी क्षेत्रों का समान रूप से
4. निम्न में से कौन भारत में करेंसी नोटों को
जारी करता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) वित्त सचिव
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
5. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रकाशित किया जाता
है :
(a) वित्त मंत्रालय के द्वारा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा
(c) योजना आयोग के द्वारा
(d) उद्योग मंत्रालय के द्वारा
6. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?
(a) BSE
(b) NSE
(c) DSE
(d) OTCE
7. 'गरीबी हटाओ' के नारे को शुरू किया गया था:
(a) प्रथम योजना
में
(b) चौथी योजना में
(c) पांचवी योजना
में
(d) छटी योजना में
8. सेबी को वैधानिक दर्जा दिया गया था :
(a) 1988
(b) 1992
(c) 1998
(d) 1993
9. UTI की स्थापना की गयी थी :
(a) 1963
(b) 1966
(c) 1974
(d) 1982
10. निजी क्षेत्र में देश के प्रथम एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन ((EPZ)) की स्थापना की गयी थी :
(a) सूरत
(b) कांडला
(c) नोएडा
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर
1. a
2. b
3. c
4. d
5. a
6. a
7. b
8. b
9. a
10.a
1. a
2. b
3. c
4. d
5. a
6. a
7. b
8. b
9. a
10.a
No comments:
Post a Comment