Sunday 25 October 2015

1.भारतीय पर्वतारोहियों द्वारा एक अछूते पर्वत का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया
i.भारत के दो पर्वतारोहियों अर्जुन वाजपेयी तथा भुपेश कुमार ने अक्टूबर 2015 के तीसरे सप्ताह में हिमाचल की स्पीती घाटी में 6180 मीटर उंचे एक अनाम पर्वत पर चढ़ाई कर के इतिहास रचा है| इन दोनों पर्वतारोहियों ने इस पर्वत का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के सम्मान में माउंट कलाम रखा| 

ii.माउंट कलाम बड़ा-शिगरी ग्लेशियर के नजदीक स्थित है| यह हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा ग्लेशियर है| बड़ा-शिगरी ग्लेशियर हिमालय पर्वतमाला में गंगोत्री के बाद सबसे लम्बा ग्लेशियर है, इसकी लम्बाई 30 किलोमीटर है|
iii.अर्जुन वाजपेयी तथा भुपेश कुमार क्रमशः नोएडा तथा बुलंदशहर के रहने वाले हैं| उन्होंने अपना यह अभियान 8 अक्टूबर 2015 को आरंभ किया तथा 14 अक्टूबर 2015 को पर्वत के शिखर पर भारतीय ध्वज फहराकर समाप्त किया है| 

2.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संगीत, कला एवं नाटक के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 39 कलाकारों को वर्ष 2014 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है|
ii.मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2014 के लिए चार कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न सदस्यता) एवं 35 कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किये|  
iii.संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप पुरस्कार पाने वालों में एस. आर. जानकीरमण, एम. एस. सत्यु, विजय कुमार किचलू और तुलसीदास वसंत बोरकर शामिल हैं|
iv.अकादमी फेलोशिप पुरस्कार पाने वाले कलाकारों को ताम्रपत्र और तीन लाख रूपये का चेक तथा अकादमी पुरस्कार पाने वालों को एक प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया है|
v.राष्ट्रपति ने जिन 35 कलाकारों को अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया, उनमें अश्विनी भिड़े देशपांडे, नाथ नेरालकर, नयन घोष, रोनू मजूमदार, असगर वजाहत, उमा डोगरा, सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ, रामदयाल शर्मा, अब्दुल रशीद हफीज और कलामंडलम राम मोहन शामिल हैं|

3.अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन जर्मनी स्थित बॉन के मेयर बने
i.भारतीय मूल के अशोक एलेग्जेंडर श्रीधरन ने जर्मनी स्थित बॉन शहर के मेयर की शपथ ग्रहण की है| बॉन जर्मनी में 18वां सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर है तथा पश्चिमी जर्मनी की राजधानी है|
ii.श्रीधरन का चयन एंजेला मर्केल की पार्टी, क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ़ जर्मनी के उम्मीदवार के रूप में सितम्बर 2015 में आयोजित चुनावों में जीत के पश्चात् हुआ है|
iii.इस जीत से, श्रीधरन भारत मूल के पहले नागरिक बन गये हैं जिनकी जर्मनी के किसी बड़े शहर में मेयर पद पर नियुक्ति की गयी हो|
iv.देश के 21 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ऑफ़ जर्मनी पार्टी से कोई उम्मीदवार मेयर बना हो|

4.मेक्सिको में तूफान पैट्रीशिया का हमला
i.मेक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत तट पर तूफान पैट्रीशिया ने दस्तक दी है। पैट्रीशिया तूफान पांचवीं श्रेणी का तूफान है।
ii.सरकारी मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मेक्सिको के जलिस्को राज्य के एक गांव एमिलियानो जपाटा के पास शुक्रवार शाम तूफान ने दस्तक दी। एसएनएम जांच स्टेशनों के मुताबिक, इस तूफान की अधिकतम रफ्तार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
iii.यह तूफान पूर्वोत्तर की ओर 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है। पैट्रीशिया में तूफान की रफ्तार जल्द ही धीमी पड़ने की संभावना है, क्योंकि यह तूफान पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है।

5.रतन टाटा ने सि‍लि‍कॉन वैली के स्टार्टअप अब्रा में निवेश कि‍या
i.ओला और स्नैपडील जैसी कंपनियों ने निवेश कर चुके टाटा ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा ने अब अमेरिका में सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप अब्रा में निवेश किया है।
ii.यह डिजिटल करेंसी वाले किसी फर्म में उनका पहला निवेश है। अब्रा की स्थापना 2014 में आंत्रप्रेन्योर बिल बारहाट्ज ने की। 
iii.अब्रा ने कहा, 'टाटा और अमेरिकन एक्सप्रेस ने अब्रा में रणनीतिक निवेश किया है। यह अमेरिकन एक्सप्रेस और रतन टाटा दोनों के लिए ही क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) में पहला निवेश है|

6.भारत में बुलेट ट्रेन के लिए जापान देगा एक हजार अरब का लोन 
i.जापान भारत को पहली बुलेट ट्रेन के लिए 15 बिलियन डॉलर यानि लगभग एक हजार अरब रूपये का लोन देगा। इसकी ब्याज दर एक फीसदी से भी कम होगी। 
ii. जापान को अहमदाबाद से मुंबई को जोड़ने वाली 505 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की स्टडी के लिए चुना गया है। इस कॉरिडोर के निर्माण और सप्लाई की परियोजना के लिए निविदा निकाली जाएगी लेकिन फाइनेंस करने के प्रस्ताव से जापान इस दौड़ में सबसे आगे है।
iii.जापान ने मुंबई-अहमदाबाद प्रॉजेक्ट का 80 फीसदी खर्च उठाने का ऑफर दिया है। जापान ने शर्त रखी है कि भारत को कोच और लोकोमॉटिव्स समेत 30 फीसदी उपकरण की खरीदारी जापान से करनी होगी। 

7.1.20 लाख करोड़ में बिक जाएगी SanDisk कॉर्पोरेशन!
i.दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फ्लैश मेमोरी चिप बनाने वाली कंपनी सैनडिस्क बिकने जा रही है। इसे भारतीय मूल के कंपनी के कंपनी के को-फाउंडर संजय मेहरोत्रा ने कम्प्यूटर हार्ड डिस्क मेकर वेस्टर्न डिजिटल को 1.20 लाख करोड़ की डील में बेचने का फैसला किया है।
ii.कैलिफोर्निया बेस्ड सैनडिस्क एक फ्लैश मेमोरी चिप मेकर है। डील पूरी होने के बाद मेहरोत्रा वेस्टर्न डिजिटल के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। इस कंपनी में 8600 लोग काम करते हैं। इसका मार्केट कैप करीब 15 बिलियन डॉलर का है। 
iii.58 साल के मेहरोत्रा फिलहाल सैनडिस्क के प्रेसिडेंट और सीईओ हैं। उन्होंने 1988 में यह कंपनी बनाई थी। वह 2010 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में हैं।

8.पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का आगाज़ आज 
i.साउथ एशिया के पहले वर्ल्ड कप का आगाज 24 अक्टूबर को होगा| जिला कांगड़ा की बिलिंग घटी में इसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू फ्लैग ऑफ़ करके करेंगे|
ii.जिगर वालों के इस खेल के लिए घाटी में दुनिया भर के 35 देशों के 130 पायलट पहुंच चुके हैं। वर्ल्ड के टॉप टेन पायलटों पर सबकी नजर रहेगी। नंबर वन पायलट फ्रांस के जुलियन के अतिरिक्त सलोवानिया के विदिक तथा जर्मनी के टोरस्टन दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं। 
iii.तीसरे स्थान पर जूरजी तथा चौथे स्थान के खिलाड़ी रिटज हैं। सितंबर 2011 से फरवरी 2012 तक पहले स्थान पर रहे जर्मनी के एंड्रयू तथा टर्की सुपर कप के विजेता तथा वर्तमान में आठवें स्थान के मेक्सिन (फ्रांस) प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में हैं। 
iv.भारत के आठ पायलटों में से मनाली के अजय कुमार और पंजाब के गुरप्रीत ढींडसा से खासी उम्मीद है। 14 महिला प्रतिभागियों में से बीड़ में 2013 में हुए प्री वर्ल्ड कप की विजेता पोलैंड की कलाउडिया दुनिया की नंबर वन महिला पायलट हैं। प्रदेश पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम तक समस्त पायलटों के दस्तावेज जमा होने की उम्मीद है।  

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...