1.भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्ची का जलावतरण
i.भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नौसैनिक डॉकयार्ड में नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि का जलावतरण किया है| आईएनएस कोच्चि कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर्स में दूसरा युद्धपोत है|
ii.इसे नौसेना के आंतरिक संगठन नौसैनिक डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है और मुंबई में मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड में इसका निर्माण किया गया है| बंदरगाह शहर कोच्चि के नाम पर इसका नामकरण किया गया है|
iii.विशालकाय जहाज 164 मीटर लंबा और 17 मीटर गहरा है जो चार गैस टर्बाइन से चलता है| इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 30 नॉट तक की रफ्तार पकड़ सकता है| जहाज पर करीब 40 अधिकारी और चालक दल के 350 सदस्य सवार होंगे।
2.जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया
i.नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.आईडीएसए के महानिदेशक का पद अगस्त 2014 से रिक्त था| प्रसाद वर्ष 2015 में आईडीएसए के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर नियुक्त होंगे|
iii.उन्होंने दक्षिण एशियाई देशों के विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी| वे वर्ष 2008- 2010 तक अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रहे तथा वर्ष 2011-2013 तक नेपाल में भारत के राजदूत रहे|
3.ग्लोबल प्रतिस्पर्धी सूचकांक में 55वें पायदान पर पहुंचा भारत
i.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा ग्लोबल प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट में कहा कि भारत का छलांग लगाना देश के हालिया आर्थिक सुधार, देश के संस्थानों और व्यापक आर्थिक माहौल की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर में मामूली बेहतरी को दिखाता है।
ii.विश्व की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं के वैश्विक सूचकांक में भारत एक लंबी छलांग लगाते हुए 55वें पायदान पर पहुंच गया है, जबकि स्विटजरलैंड शीर्ष पर है।
iii.सूची में स्विटजरलैंड शीर्ष पर है, जबकि दूसरे पायदान पर सिंगापुर, तीसरे पर अमेरिका, चौथे पर जर्मनी और पांचवे पर नीदरलैंड है।
4.एशियन निशानेबाजी मीट में गुरप्रीत, जीतू ने जीते पदक
i.भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और जीतू राय ने एशियन एयर गन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए हैं।
ii.इसी स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय ओंकार सिंह 77.5 अंक ही हासिल कर सके और आठवें स्थान पर रहते हुए सबसे पहले स्पर्धा से बाहर हुए।
iii.इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ईरान के सेपेहर सफारी बोरूजेनी ने 198.7 अंक हासिल करते हुए जीता। गुरप्रीत ने स्पर्धा में 197.6 अंक, जबकि जीतू 177.6 अंक हासिल कर सके।
5.अंकित फाडिया बने ‘डिजिटल इंडिया’ के ब्रांड एंबेसडर
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत कार्यक्रम पर एक और विवाद पैदा हो गया है। ताजा विवाद अंकित फाडिया को कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने को लेकर है। सरकार ने पहले तो इस तरह की नियुक्ति से इंकार किया, लेकिन बाद में शाम तक फाडिया और तीन अन्य को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की पुष्टि कर दी है।
ii.रोचक यह है कि सरकार के प्रचार वेबसाइट पर पोस्ट जारी करने के एक घंटे के बाद ही उसे हटा लिया गया। शाम में हालांकि विभाग ने फाडिया सहित सतवत जगवानी और कृति तिवारी (दोनों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की टॉपर) तथा सैमसंग यूएसए के कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणब मिस्त्री को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की पुष्टि कर दी।
6.फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध
i.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वॉर्नर को फुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है|
ii.फीफा की नैतिक समिति ने कैरेबियाई महासंघ के पूर्व अध्यक्ष वॉर्नर को ‘फीफा और कॉनकाकैफ में अलग-अलग ऊंचे और प्रभावी पदों पर अधिकारी के रूप में रहने के दौरान लगातार गलत आचरण’ करने का दोषी पाया है|
iii.72 वर्षीय वार्नर अधिकारी के सभी फुटबॉल गतिविधियों में हिस्सा लेने पर लगा प्रतिबंध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा और 25 सितंबर से प्रभावी होगा|
i.भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नौसैनिक डॉकयार्ड में नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कोच्चि का जलावतरण किया है| आईएनएस कोच्चि कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15ए) के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर्स में दूसरा युद्धपोत है|
ii.इसे नौसेना के आंतरिक संगठन नौसैनिक डिजाइन निदेशालय ने डिजाइन किया है और मुंबई में मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड में इसका निर्माण किया गया है| बंदरगाह शहर कोच्चि के नाम पर इसका नामकरण किया गया है|
iii.विशालकाय जहाज 164 मीटर लंबा और 17 मीटर गहरा है जो चार गैस टर्बाइन से चलता है| इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि 30 नॉट तक की रफ्तार पकड़ सकता है| जहाज पर करीब 40 अधिकारी और चालक दल के 350 सदस्य सवार होंगे।
2.जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया
i.नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत जयंत प्रसाद को रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.आईडीएसए के महानिदेशक का पद अगस्त 2014 से रिक्त था| प्रसाद वर्ष 2015 में आईडीएसए के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर नियुक्त होंगे|
iii.उन्होंने दक्षिण एशियाई देशों के विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी| वे वर्ष 2008- 2010 तक अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रहे तथा वर्ष 2011-2013 तक नेपाल में भारत के राजदूत रहे|
3.ग्लोबल प्रतिस्पर्धी सूचकांक में 55वें पायदान पर पहुंचा भारत
i.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा ग्लोबल प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट में कहा कि भारत का छलांग लगाना देश के हालिया आर्थिक सुधार, देश के संस्थानों और व्यापक आर्थिक माहौल की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर में मामूली बेहतरी को दिखाता है।
ii.विश्व की सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं के वैश्विक सूचकांक में भारत एक लंबी छलांग लगाते हुए 55वें पायदान पर पहुंच गया है, जबकि स्विटजरलैंड शीर्ष पर है।
iii.सूची में स्विटजरलैंड शीर्ष पर है, जबकि दूसरे पायदान पर सिंगापुर, तीसरे पर अमेरिका, चौथे पर जर्मनी और पांचवे पर नीदरलैंड है।
4.एशियन निशानेबाजी मीट में गुरप्रीत, जीतू ने जीते पदक
i.भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और जीतू राय ने एशियन एयर गन चैम्पियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए हैं।
ii.इसी स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय ओंकार सिंह 77.5 अंक ही हासिल कर सके और आठवें स्थान पर रहते हुए सबसे पहले स्पर्धा से बाहर हुए।
iii.इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ईरान के सेपेहर सफारी बोरूजेनी ने 198.7 अंक हासिल करते हुए जीता। गुरप्रीत ने स्पर्धा में 197.6 अंक, जबकि जीतू 177.6 अंक हासिल कर सके।
5.अंकित फाडिया बने ‘डिजिटल इंडिया’ के ब्रांड एंबेसडर
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत कार्यक्रम पर एक और विवाद पैदा हो गया है। ताजा विवाद अंकित फाडिया को कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने को लेकर है। सरकार ने पहले तो इस तरह की नियुक्ति से इंकार किया, लेकिन बाद में शाम तक फाडिया और तीन अन्य को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की पुष्टि कर दी है।
ii.रोचक यह है कि सरकार के प्रचार वेबसाइट पर पोस्ट जारी करने के एक घंटे के बाद ही उसे हटा लिया गया। शाम में हालांकि विभाग ने फाडिया सहित सतवत जगवानी और कृति तिवारी (दोनों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की टॉपर) तथा सैमसंग यूएसए के कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणब मिस्त्री को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाने की पुष्टि कर दी।
6.फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष वार्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध
i.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वॉर्नर को फुटबॉल से जुड़ी सभी गतिविधियों से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया है|
ii.फीफा की नैतिक समिति ने कैरेबियाई महासंघ के पूर्व अध्यक्ष वॉर्नर को ‘फीफा और कॉनकाकैफ में अलग-अलग ऊंचे और प्रभावी पदों पर अधिकारी के रूप में रहने के दौरान लगातार गलत आचरण’ करने का दोषी पाया है|
iii.72 वर्षीय वार्नर अधिकारी के सभी फुटबॉल गतिविधियों में हिस्सा लेने पर लगा प्रतिबंध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू होगा और 25 सितंबर से प्रभावी होगा|
No comments:
Post a Comment