Thursday 20 August 2015

1.कोचीन एयरपोर्ट सौर उर्जा से चलने वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट बना
i.कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से चलने वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट बना है|
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने एयरपोर्ट पर 12 मेगावाट पीक वाले सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है| इस संयंत्र में 46,150 सोलर पैनल हैं जिन्हें 45 एकड़ के कार्गो क्षेत्र में बिछाया गया है|

ii.इससे कोचीन एयरपोर्ट प्रतिदिन 50,000 से 60,000 यूनिट सौर उर्जा का उत्पादन करेगा| इस उर्जा का प्रयोग एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाली बिजली की खपत के लिए किया जाएगा|
iii.कोचीन एयरपोर्ट ने मार्च 2013 में विमान आगमन टर्मिनल की छत पर 100 किलो वाट पीक सोलर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा क्षेत्र में पहली बार कोई कदम उठाया था|
iv.एयरपोर्ट द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और आने वाले 25 वर्षों में कोयला आधारित उर्जा संयंत्र में बिजली बनाने की प्रक्रिया के दौरान निकलने वाले 3 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से राहत मिलेगी| तीन लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोकना 30 लाख पेड़ लगाने के बराबर है|

2.किशोर पिराजी खरात आईडीबीआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
i.इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (आईडीबीआई) ने किशोर पिराजी खरात को प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है|
ii.किशोर खरात कॉमर्स एवं लॉ में स्नातक हैं, उन्हें बैंकिंग के विभिन्न नियामकों में वृहद अनुभव प्राप्त है| इससे पहले वे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा में भी कार्यरत रह चुके हैं|
iii.उन्हें बैंकिंग, अन्तरराष्ट्रीय व्यापार, सूचना प्रोद्योगिकी तथा सामान्य प्रशासन का अनुभव प्राप्त है|

3.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘कुम्भ मेला : मैपिंग द ईफमरल मेगासिटी’ पुस्तक का विमोचन
i.हार्वर्ड विश्विद्यालय के साउथ एशिया इंस्टीटयूट द्वारा नई दिल्ली में कुम्भ मेले पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है|
ii.प्रदर्शनी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘कुम्भ मेला: मैपिंग द ईफमरल मेगासिटी’ पुस्तक का विमोचन किया है| इस पुस्तक का प्रकाशन जर्मनी के हेटजी कानत्ज़ (hatje cantz) समूह द्वारा किया गया है|
iii.इस पुस्तक में प्रो. डायना एक फेकल्टी ऑफ़ आर्ट्स एण्ड साइंसेस और डिविनिटी स्कूल के प्रो. राहुल महरोत्रा, हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ डिजाइन के अलवा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शिक्षक, शोधार्थी, प्रशासनिक संकाय सहित विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा सामग्री संकलित की गई है|

4.व्हाइट हाउस में पहली ट्रांसजेंडर महिला कर्मचारी की नियुक्ति 
i.अमेरिकी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंच बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पहली बार एक ट्रांसजेंडर की व्हाइट हाउस में कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की है।
ii.रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन नाम की ट्रांसजेंडर महिला को कर्मचारी कार्यालय में अध्यक्षीय कर्मचारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। होंडुरास में जन्मी रैफी का उनकी मां ने अकेले लालन-पालन किया और उनका अतीत काफी मुश्किलों भरा रहा।
iii.उन्हें वैध दस्तावेजों के बिना अमेरिका आए प्रवासी ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लेने की नीति समेत कई सरकारी नीतियों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

5.विश्व फोटोग्राफी दिवस विश्वभर में मनाया गया
i.विश्व फोटोग्राफी दिवस विश्वभर में मनाया गया है| विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है|
ii. वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा ने विश्व फोटोग्राफी दिवस योजना की शुरुआत की|
iii.19 अगस्त 2010 को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पहले वैश्विक ऑनलाइन गैलरी का आयोजन किया गया| यह दिवस फोटोग्राफरों के स्थानीय समुदायों को एकजुट करने के क्रम में विश्वभर में मनाया जाता है|

6.एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला आइएएएफ परिषद के सदस्य निर्वाचित
i.भारतीय एथलेटिक्स महासंघ(एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला को खेल की वैश्विक शासी निकाय इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन का सदस्य निर्वाचित किया गया है|
ii.यह एथेलेटिक्स इतिहास में पहली बार है जब किसी भारतीय को आइएएएफ परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है|
iii.इस मतदान में 214 सदस्यों वाली महासंघ के 9 पदों पर 39 उम्मीदवार खड़े थे| यह चुनाव 18 अगस्त 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 50वीं आइएएएफ कांग्रेस के दौरान हुआ था|

7.सेबेस्टियन बने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष
i.अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष के चुनाव में ब्रिटेन के सेबेस्टियन ने सर्जेइ बुबका को हरा दिया है। अब वो लेमाइन डियाक की जगह नए अध्यक्ष बनेंगे और उन्होंने कहा है कि मेरा पहला काम इस खेल से डोपिंग विवाद को खत्म करना है।
ii.इस मुकाबले में सेबेस्टियन को 115 और बुबका को 92 वोट मिले। सेबेस्टियन ने इस जीत के बाद कहा कि यह पल मेरे चार बच्चों के जन्म की खुशी के पल के समान ही है।
ii.बुबका आईएएएफ उपाध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ रहे थे उस पद के लिए उन्हें चुन लीया गया है। इस पर बुबका ने कहा कि यह चुनाव रोमांचक और बेहतरीन है और मैं मेरे पूरे जुनून के साथ एथलेटिक्स की सेवा करता रहूंगा।
iv.सेबेस्टिय ब्रिटेन के लिए 1980 और 1984 में 1500 मीटर का स्वर्ण जीत चुके हैं।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...