Wednesday, 12 August 2015

1.भारत के सुंदर पि‍चाई बनेंगे गूगल के CEO i.गूगल अपने कॉरपोरेट स्‍ट्रक्‍चर को बदलने जा रही है। सोमवार को गूगल ने अपनी नई पेरेंट कंपनी बनाने की घोषणा की है। गूगल की इस नई कंपनी का नाम अल्फाबेट (Alphabet) रखा जाएगा।


ii.गूगल के सीईओ भारत में जन्‍मे सुंदर पि‍चाई होंगे। वहीं, अल्‍फाबेट की सीईओ लैरी पेज होंगी। इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) की सहायक कंपनी के तौर पर काम करेगी। iii.यह सिर्फ नाम में बदलाव नहीं, कंपनी में संरचनात्मक बदलाव है। 43 वर्षीय पिचाई आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई के बाद स्टैनफोर्ड और व्हार्टन यूनिवर्सिटी चले गए थे।
iv.दोनों फाइनेंशियल ऑफिसर रुथ पोराट और नेस्ट के टोनी फिडेल पेज को रिपोर्ट करेंगे| वीडियो सेवा यूट्यूब गूगल का हिस्सा बना रहेगा| अल्फाबेट की वेबसाइट को abc.xyz के तौर पर लिस्डेट किया गया है।

2.जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल का शुभारंभ
i.केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व जैव ईंधन दिवस के अवसर पर ‘जैव र्इंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ किया है|
ii.इस अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने नई दिल्ली और विशाखापत्तनम (एचपीसीएल द्वारा), हल्दिया (बीपीसीएल द्वारा) और विजयवाड़ा (आईओसीएल द्वारा) में ओएमसी के चुनिंदा खुदरा बिक्री केंद्रों में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल के विपणन की घोषणा की|
iii.डीजल उपभोक्ताओं के लिए ‘जैव-डीजल बी-5’ मिश्रण की शुरूआत के लिए भारत के खुदरा क्षेत्र का यह महत्वपूर्ण कदम है|
iv.एमओपी एंड एनजी मंत्रालय की हरित पहल के रूप में बायोडीजल मिश्रित हाई स्पीड डीजल की शुरूआत पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा की गई है|

3.भारत ने एशियन युवा शतरंज प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया
i.भारत ने दक्षिण कोरिया में संपन्न एशियन युवा शतरंज प्रतियोगिता में 17 पदकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है|
ii.भारत ने 17 पदकों के साथ ओवरऑल ख़िताब जीता| भारत की कुल पदक संख्या में 5 स्वर्ण, 5 रजत तथा 7 कांस्य पदक शामिल हैं|
iii.प्रतियोगिता में ईरान चार स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि वियतनाम ने एक स्वर्ण, दो रजत तथा एक कांस्य पदक प्राप्त करके तीसरा स्थान अर्जित किया है|

4.डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने पटना में नई केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘नई मंजिल’ का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने नई केंद्रीय क्षेत्र योजना ‘नई मंजिल’ का पटना में शुभारंभ किया है|
ii.देश में अल्पसंख्यक समुदायों की प्रगति और सशक्तिकरण के संबंध में समग्र दृष्टिकोण एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण में सुधार लाने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है| वित्त वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की गई थी|
iii.यह योजना स्कूल से बाहर आए या बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके सभी छात्रों और मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक नई दिशा और एक नया लक्ष्य प्रदान करती है|

5.हॉकी इंडिया ने गुरबाज सिंह को 9 माह के लिए निलंबित किया
i.भारत के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी गुरबाज सिंह को 9 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया उन पर टीम में गुटबाजी में शामिल रहने का आरोप है|
ii.इस निलंबन से गुरबाज 9 मई 2016 तक नहीं खेल पाएंगे| इससे उनके वर्ष 2016 में रियो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट सकता है|
iii.हरबिंदर के अतिरिक्त, हॉकी इंडिया की अनुशासन समिति ने आर पी सिंह, ए बी सुब्बैया तथा जसजीत हांडा को भी आरोपों के घेरे में शामिल किया|

6.शियोमी ने ‘श्री सिटी’ में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया
i.चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने भारत के ‘श्री सिटी’ (आंध्र प्रदेश) में अपना पहला भारतीय संयंत्र स्थापित किया है| कंपनी द्वारा इसकी घोषणा अगस्त 2015 के दुसरे सप्ताह में की गई है|
ii. कंपनी के अनुसार, ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी ‘फॉक्सकॉन’ के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में स्थापित इस इकाई में सिर्फ मोबाइल फोन की असेंम्बिलग होगी जबकि इसके लिए पुजरें का आयात किया जायेगा|
iii.कंपनी के अनुसार, यहाँ बनाये जाने वाले स्मार्टफोन की बिक्री केवल भारत में होगी|

7.केंद्र सरकार ने छात्रों को प्रकृति से जोड़ने हेतु स्कूल नर्सरी योजना लांच की
i.केंद्र सरकार ने छात्रों को स्कूल में पौधारोपण कर प्रकृति से जोड़ने की अनूठी पहल स्कूल नर्सरी योजना शुरू की है| स्कूल नर्सरी योजना के तहत स्कूल परिसरों में 100 वर्ग मीटर की एक चिन्हित खुली जगह में पौधारोपण में छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों को शामिल किया जाना है|
ii.यह योजना नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा शुरू की गई| इस योजना का उद्देश्य एक बच्चे के आरंभिक काल से ही उसमें पर्यावरण की रक्षा करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहायता की भावना पैदा करना है|
iii.प्रत्येक स्कूल को नर्सरी तैयार करने हेतु स्कूल के परिसर में उचित स्थान मुहैया कराना होगा| इस योजना का उद्देश्य पौधारोपण को बढ़ावा देना और हर वर्ष करीब 1000 पौधे रोपना है|

8.खेल रत्न पाने वालीं पहली महिला टेनिस प्लेयर सानिया, रोहित को अर्जुन अवॉर्ड
i.विंबलडन-2015 में वुमन्स डबल्स चैम्पियन सानिया मिर्जा को इस साल का राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा, जबकि रोहित शर्मा सहित 17 अन्य खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे।
ii.सानिया देश की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी होंगी जिन्हें खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड 29 अगस्त को हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर दिया जाएगा।
iii.खेल पुरस्कार तय करने वाली कमेटभ् ने विबंलडन वुमंस डबल्स चैंपियन और विश्व की नंबर एक डबल्स खिलाड़ी सानिया मिर्जा को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ से सम्मानित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
iv.सानिया के अलावा विकास गौड़ा (डिस्कस थ्रो), टिंटू लुका (800 मीटर), दीपिका पल्लीकल (स्कवैश), देवेंद्र झांझरिया (पैरालिंपिक जेवलिन थ्रो), अभिषेक वर्मा (आर्चरी) और सरदार सिंह (हॉकी) भी इस अवॉर्ड के दावेदार थे।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...