1.RBI ने रद्द किया 7 NBFC कंपनियों का रजिस्ट्रेशन
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने रेलीगेयर फाइनेंस लिमिटेड सहित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है| केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है|
ii.जिन एनबीएफसी का सर्टिफाइड जिस्ट्रेशन रद्द किया गया है उनमें दिल्ली से आर्टिसंस माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड व आरसीएस परिवार फाइनेंस लिमिटेड, कोलकाता से नॉट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, इडन ट्रेड एंड कामर्स, श्वेताश्री फाइनेंस व देवरा स्टाक्स एंड सिक्युरिटी लिमिटेड शामिल है|
iii.इन कंपनियों में चार के ऑफिस कोलकाता में हैं, जबकि बाकी के ऑफिस नई दिल्ली में हैं। रेलिगेयर समेत जिन कंपनियों के ऑफिस दिल्ली में हैं, उनके नाम हैं- आर्टिसन माइक्रो फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड और आरसीएस परिवार फाइनैंस लिमिटेड।
iv.आरबीआई के इस एक्शन के बाद अब ये कंपनियां नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल संस्थान के रूप में बिजनेस नहीं कर पाएंगी।
2.महिला बैंक ने 'डॉक्टर्स' और 'हर ऑटो लोन' शुरू किया
i.सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय महिला बैंक ने दो नए ऋण 'बीएबी डॉक्टर्स लोन' और 'हर ऑटो लोन' की पेशकश की। बैंक ने जारी बयान में कहा है कि मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को आर्थिक सहायाता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉक्टर्स ऋण की पेशकश की गई है।
ii.इसके तहत योग्य पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को जिनकी न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमए, बीयूएमएस होगी उन्हें ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि वे इसका इस्तेमाल क्लिनिक की स्थापना, उपकरण खरीदने, एक्स-रे प्रयोगशाला, नर्सिंग होम बनाने के लिए कर सकेंगे। ऋण की अधिकतम राशि 5 करोड़ रुपये है।
iii.बीएमबी हर ऑटो लोन उन महिलाओं के लिए है जो थ्री व्हीलर, ऑटो रिक्शा चलाती हैं या ऐसा ही कोई और काम करती हैं। ऋण की सुविधा का लाभ नया, सेकेंडहैंड, डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और सौर ऊर्जा से चलने वाले थ्री व्हीलर या ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लिया जा सकता है। कर्ज की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए हैं।
3.SBI ने लॉन्च किया मोबाइल वॉलेट ऐप ‘Buddy’
i.देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक्सेंचर और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर एक मोबाइल वॉलेट ऐप 'SBI Buddy' लॉन्च किया है। यह सेवा एसबीआई के मौजूदा कस्टमर्स के साथ ही साथ नॉन-एसबीआई कस्टमर्स को भी उपलब्ध कराई जाएगी।
ii.इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के साथ लॉन्च किया।
iii.इस मौके पर एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्या ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों की दैनिक जरूरतों, फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल, को पूरा करने के लिए पसंदीदा प्रोवाइडर बनने का है, यह ऐप उसी लक्ष्य की ओर बढ़ाया गया एक और कदम है।
4.महाराष्ट्र के ‘टाइगर एम्बेसेडर’ बने मास्टर ब्लास्टर सचिन
i.सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अब महाराष्ट्र में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके टाइगर की सुरक्षा और संरक्षण के लिये एम्बेसेडर बन गये हैं|
ii.सचिन ने इस संबंध में राज्य के वन एवं वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवार का आग्रह स्वीकार कर लिया है| उन्होंने मुंगंतीवार के पा का जवाब देते हुये लिखा ‘‘मैं टाइगर के संरक्षण और सुरक्षा के उद्देश्य से किये जा रहे आपके प्रयासों की प्रशंसा करता हूं और इस विषय पर चर्चा के लिये आपसे मिलकर मुझे खुशी होगी.’’
iii.इससे पहले मुंगुतीवार ने पिछले सप्ताह अमिताभ बच्चन से भी इस विषय पर चर्चा की थी जिस पर बच्चन ने कहा ‘‘सोशल मीडिया पर मेरे तकरीबन सवा चार करोड़ फॉलोअर्स हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी टाइगर एम्बेसेडर की मेरी भूमिका को समझने के साथ सराहेंगे|
5.केरल सरकार ने विजहिनजाम बंदरगाह विकसित करने के लिए अदानी समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.केरल सरकार ने कोवलम समुद्र तट के पास विजहिनजाम डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट विकसित करने के लिए अदानी समूह के अडानी विजहिनजाम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ 7525 करोड़ रुपए के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.केरल के प्रमुख सचिव (बंदरगाह) जेम्स वर्गीज और अदानी विजहिनजाम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार महापात्रा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है|
iii.इस परियोजना का प्रस्ताव केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरन द्वारा 25 वर्ष पहले वर्ष 1991 में शुरू किया गया था, लेकिन यह परियोजना पूरी तरह सफल नहीं रही|
6.कैशलेस पेमेंट के लिए मोबिक्विक-स्टोरकिंग में करार
i.एम-कॉमर्स कंपनी मोबिक्विक ने कैशलेस और कार्डलेस पेमेंट फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए स्टोरकिंग के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के साथ दक्षिण राज्यों में छोटे शहरों और गांव के 10,000 रिटेल स्टोर्स में यह सर्विस मिलेगी।
ii.माबिक्विक ने जारी बयान में कहा कि यह फैसिलिटी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केनर और गोवा के 600 छोटे शहरों और 5,000 गांवों में यह सर्विस मिलेगी। स्टोरकिंग ग्रामीण इलाकों के किराना स्टोर्स के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा है।
iii.इस पार्टनरशिप का मकसद रूरल इंडिया में ई-कॉमर्स मॉडल को सफल बनाना और फाइनेंशियन इंक्लूजन को आगे बढ़ाना है। कंपनी ने कहा कि इससे 1 करोड़ ग्रामीण भारतीयों को फायदा मिलेगा जो मोबिक्विक मोबाइल वॉलेट के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
7.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुव्रा मुखर्जी का निधन
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुव्रा मुखर्जी का 18 अगस्त 2015 को निधन हो गया है| वह 74 वर्ष की थीं|
ii.सुव्रा मुखर्जी रवींद्र संगीत की गायिका थी, इसके अतिरिक्त वह चित्रकार भी थी|
उन्होंने 'गीतांजलि मंडली’ की स्थापना की थी| इस मण्डली का उद्देश्य गीतों और नृत्य-नाटकों के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के दर्शन का प्रचार करना है|
iii.उन्होंने ‘चोखेर एलोए’ नामक पुस्तक लिखी थी जिसमें इंदिरा गांधी के साथ उनकी करीबी बातचीत का उल्लेख किया गया है और इसके अतिरिक्त उनके द्वारा लिखी गई अन्य पुस्तक ‘चेना अचेनइ चिन’ जो चीन की उनकी यात्रा का एक यात्रा वृत्तांत है|
8.सिडबी ने लॉन्च किए 2 फंड
i.भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने आज सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रम (एमएसएमई) सेक्टर में आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए दो फंड लॉन्च किए हैं।
ii.इंडिया ऐस्पाइरेशन फंड सिडबी के प्रबंधन वाला फंड-ऑफ-फंड्स होगा। एलआईसी इसके साथ पार्टनर और को-इन्वेस्टर के तौर पर जुड़ी रहेगी। वित्तीय संस्थान ने 100 अरब रुपए के कोष वाली सिडबी मेक इन इंडिया लोन फॉर स्माल एंटरप्राइजेज स्कीम भी लॉन्च की है।
iii.सिडबी ने अपने एक बयान के माध्यम से कहा कि इस फंड के माध्यम से मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 25 सेक्टरों को कर्ज देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं और विशेष सक्षम लोगों को ज्यादा रियायत दी जाएगी।
9.दिल्ली सरकार ने सिटी टैक्सी योजना की घोषणा की
i.दिल्ली सरकार ने नई योजना 'सिटी टैक्सी' की घोषणा की जिसके तहत 600 सीसी वाहनों को परमिट जारी किए जायेंगे|
ii.इस योजना के तहत 600 सीसी और 749 सीसी के छोटे आकार की टैक्सियों का पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए किराया होगा, जो ऑटो रिक्शा के बराबर है|
iii.दो किलोमीटर के बाद यात्रियों को 10 रुपए प्रति किलोमीटर से भुगतान करना होगा, जो वर्तमान में ऑटो रिक्शा के 8.5 रुपए प्रति किलोमीटर से अधिक है|
10.तुर्की की एथलीट अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन से ओलंपिक खेलों में प्राप्त स्वर्ण पदक वापस लिया गया
i.तुर्की की एथलीट अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन से वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में जीते गए स्वर्ण पदक वापस ले लिए गए हैं| उनके रक्त की जांच रिपोर्ट में डोपिंग का पता चलने के बाद यह फ़ैसला लिया गया है|
ii.कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने उनसे दोनों स्वर्ण पदक वापिस लेने का निर्णय लिया तथा उन पर अगले आठ वर्ष तक किसी भी स्पर्धा में भाग लेने से भी प्रतिबन्ध लगाया गया है| कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के अनुसार अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन एवं’ अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन महासंघ (आईएएएफ़) की सहमति से हुए समझौते को मंज़ूरी दे दी गई है|
iii.इसके अलावा जुलाई 2012 से एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अल्पतेकिन के परिणाम रद्द किए जाएंगे| अल्पतेकिन ने वर्ष 2012 की यूरोपियन चैम्पियनशिप में पदक जीता था उसे भी रद्द किया जायेगा|
11.जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रवि कुमार ने जीता रजत पदक
i.भारत के पहलवान रवि कुमार ने जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर पहलवानी में एक और पदक भारत के नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने 14 साल बाद कोई पदक जीता है।
ii.जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के आठ सदस्यीय दल हिस्सा लिया था। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 10 से 15 अगस्त तक ब्राजील के रेसीफे में हुई।
iii.भारतीय कुश्ती महासंघ के बयान में रवि कुमार ने बताया, मुझे अंत में रजत पदक जीतने की खुशी है परन्तु इस टूर्नामेंट में मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक हासिल करना था।
No comments:
Post a Comment