Saturday 15 August 2015

1.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और नेपाल के बीच पेट्रोलियम पाइपलाइन के निर्माण के समझौते को मंजूरी दी i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने रक्सौल (भारत) से एमलेखगंज (नेपाल) तक पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी है|


ii.यह समझौता ज्ञापन तेल और गैस के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देगा और नेपाल को पेट्रोलियम उत्पादों की दीर्घकालिक आपूर्ति सुरक्षित करेगा|
iii.इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन परियोजना के पहले चरण के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत वहन करेंगी| इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन के बीच 15 वर्ष की एक लंबी अवधि का अनुबंध होगा|
iv.इससे पहले अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के दौरान, नेपाल सरकार ने पेट्रोलियम पाइपलाइन के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया था. परिणामस्वरूप, इस पर केंद्र सरकार द्वारा सहमति व्यक्त की गई|

2.न्यायमूर्ति जयंत पटेल गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.न्यायमूर्ति जयंत पटेल को गुजरात उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश को नियुक्त किया गया| न्यायमूर्ति पटेल कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति वी एम सहाय का स्थान लेंगे|
ii.जूनागढ़ जिले के वेरावल शहर के रहने वाले न्यायमूर्ति पटेल (59) ने वाणिज्य और कानून में स्नातक किया है| वर्ष 1979 में उन्होंने कानून की प्रैक्टिस शुरू की| उन्हें वर्ष 2001 में उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया और वर्ष 2004 में स्थायी न्यायाधीश बने|
iii.भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 के अनुसार कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति की नियुक्ति-जब किसी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का पद रिक्त है या जब ऐसा मुख्य न्यायमूर्ति अनुपस्थिति के कारण या अन्यथा अपने पद के कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ है तब न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों में से ऐसा एक न्यायाधीश, जिसे राष्ट्रपति इस प्रयोजन के लिए नियुक्त करे, उस पद के कर्तव्यों का पालन करेगा|

3.फूडपांडा इंडिया के सह-संस्थापक रोहित चड्ढा का इस्तीफा
i.ऑनलाइन खाद्य आर्डर व आपूर्ति करने वाली कंपनी फूडपांडा इंडिया के सह संस्थापक रोहित चड्ढा ने कंपनी के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से भी त्यागपत्र दे दिया है।
ii.चड्ढा ने कहा कि उन्होंने एक अगस्त से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, 'नई पहल पर काम करने के लिए मैंने प्रबंध निदेशक की भूमिका से त्यागपत्र दिया है।

4.पेस सेटर कोष स्थापित करने हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत-अमेरिका समझौता ज्ञापन को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेस सेटर कोष (पीएसएफ) स्थापित करने के लिए भारत-अमेरिका समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है|
ii.पीएसएफ का उद्देश्य भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से उर्जा स्रोतों को हासिल करना है जिसके लिए अमेरिका-भारत भागीदारी के माध्यम से इसे बढ़ावा दिया जायेगा|
iii.इस समझौता ज्ञापन पर 30 जून 2015 को हस्ताक्षर किये गए थे जिससे प्रारंभिक अवस्था में अनुदान धन उपलब्ध करा कर ऑफ-ग्रिड स्वच्छ उर्जा के व्यावसायीकरण में तेजी लाने की उम्मीद जताई जा रही है| इससे दोनों देशों के मध्य कारोबार को विकसित करने तथा उत्पादों, प्रणाली एवं व्यापार मॉडल के परीक्षण की भी अनुमति प्राप्त होगी|

5.साइकिल इंडस्ट्री के पायनियर ओपी मुंजाल का निधन
i.आम आदमी तक साइकिल की पहुंच बनाने वाले ओ.पी.मुंजाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। साइकिल इंडस्ट्री के पायनियर और हीरो साइकिल्‍स के फाउंडर एवं सीएमडी ओपी मुंजाल का गुरुवार सुबह 87 साल की उम्र में लुधियाना में निधन हो गया।
ii.मुंजाल का उसी शहर में निधन हुआ जिसे उन्होंने साइकिल इंडस्ट्री के जरिए दुनिया में पहचान दिलाई। पाकिस्तान से साल 1944 में भारत आए मुंजाल के बिजनेस स्किल का कमाल है, आज लुधियाना में साइकिल इंडस्ट्री का पूरा इकोसिस्टम खड़ा हो गया है। जिससे लाखों लोगो को रोजगार मिला है।

6.जेठाभाई पी पटेल जीसीएमएमएफ के अध्यक्ष निर्वाचित
i.भारत की अग्रणी डेयरी सहकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने सबर डेयरी के जेठाभाई पी पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है|
ii.पटेल वर्ष 2010 से साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के अध्यक्ष हैं| यह निर्वाचन आनंद जिले के डिप्टी कलेक्टर द्वारा आयोजित किया गया था|
iii.इस चुनाव में विभिन्न जिला दुग्ध संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले 17 अध्यक्षों ने भाग लिया|

7.स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने यूईएफए फुटबॉल सुपर कप जीता
i.स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने यूईएफए सुपर कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है| बार्सिलोना ने तबिलिसी, जॉर्जिया में सेविला फुटबॉल क्लब को अतिरिक्त समय में 5-4 से हराया|
ii.बार्सिलोना की ओर से मैसी ने 2 गोल किए| मैसी को यूएफए सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया| अतिरिक्त समय में बार्सिलोना के लिए प्रेडो रॉड्रिग्ज ने विजयी गोल किया है|
iii.यूईएफए सुपर कप एक वार्षिक फुटबॉल मैच है जो दो मुख्य यूरोपीय क्लब प्रतियोगिताओं, यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूईएफए यूरोपा लीग के विजेता चैंपियन के बीच खेला जाता है| इस टूर्नामेंट में- बार्सिलोना फुटबॉल क्लब चैंपियंस लीग विजेता रहा था| सेविला फुटबॉल क्लब यूरोपा लीग विजेता रहा था|

8.कोका कोला के सोशल एंबेसडर बने सौरव गांगुली
i.पेय पदार्थ निर्माता कंपनी कोका कोला इंडिया ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तीन वर्ष के लिए सोशल एंबेसडर नियुक्त किया है। कंपनी का इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ करार था जो पिछले वर्ष खत्म हो गया था।
ii.कोका कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी ने कहा कि गांगुली अब हमारे साथ जुड़ गए हैं और वह 2017 में देश में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप में हमारी कमान संभालेंगे।
iii.इस कंपनी ने सचिन तेंदुलकर को 12 करोड़ रुपए मे अनुबंधित किया था लेकिन कंपनी ने उस राशि का खुलासा नहीं किया जिसमें उसने गांगुली को अनुबंधित किया है। गांगुली आईपीएल संचालन समिति के सदस्य है और वे लोढ़ा समिति की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए गठित बीसीसीआई के कार्यसमूह के सदस्य भी हैं।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...