Tuesday, 11 August 2015

1.कलाम के नाम पर होगा ब्रहोम्स हाइपरसोनिक मिसाइल का नामi.सही मायने में अब देश के मिसाइलमैन को सही श्रद्धांजलि देने जा रहा है। देश के हाइपरसोनिक मिसाइल का नाम अब कलाम के नाम पर रखा जा रहा है। इस मिसाइल की स्पीड आवाज से पांच गुना तेज होगी यानी कि करीब 6,125 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसको इंटरसेप्ट कर पाना भी बहुत मुश्किल है।

ii.ऐसी मिसाइल वाली तकनीक केवल रूस, अमेरिका और चीन के पास है। ये मिसाइल भारत और रूस मिलकर तैयार कर रहे हैं जो जमीन के अंदर बने बंकर और हथियारों के ढेर को तबाह कर सकने में भी सक्षम है।
iii.ब्रहम्रोस 2(के), यहां के का मतलब कलाम से है जिन्होंने भारत के मिसाइल प्रोगाम को एक नई दिशा दी।
iv.पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम का यह सपना था कि भारत खुद से एक हाइपरसोनिक मिसाइल बनाये। ये सुपरसोनिक मिसाइल चार से पांच साल बाद बनकर तैयार होगी। ब्रहोम्स के सीईओ सुधीर मिश्र कहते हैं कि ये हाइपर सोनिक मिसाइल एपीजे अब्दुल कलाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

2.वाराणसी जेल के कैदी अजीत कुमार सरोज इग्नू के स्वर्ण पदक से सम्मानित
i.वाराणसी केंद्रीय कारगर के कैदी अजीत कुमार सरोज को इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है|
ii.सरोज ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में डीटीएस (डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज) में देश भर में टॉप किया है|
iii.काशी हिंदू विवि के केएन उडप्पा सभागार में आयोजित इग्नू के 28वें दीक्षांत समारोह में डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद के कुलपति प्रो. जीसी जायसवाल ने अजित को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया|
iv.इस कोर्स से पहले अजीत ने बीएचयू स्थित इग्नू केंद्र से डिजास्टर मैनेजमेंट, एनजीओ प्रबंधन, मानवाधिकार और फूड एंड न्यूट्रिशन में डिप्लोमा कोर्स किया है| इन सभी विषयों में उसने 65 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं|

3.शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए परम त्याग चक्र पहल शुरू की गई
i.राजागीरी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र संघ द्वारा देश के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर सैन्य पुरुषों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए परम त्याग चक्र पहल शुरू की गई|
ii.इस पहल के लिए, राजागीरी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के पूर्व छात्र संघ ने प्रबंधन और छात्रों के साथ मिलकर इन परिवार के सदस्यों का ब्यौरा इकट्ठा करने के उद्देश्य से एक वेब मंच आरंभ किया|
iii.इस पहल की योजना कई चरणों में बनाई गई है| पहले चरण को स्वतंत्रता दिवस के हिस्से के रूप में शुरू किया जाएगा|

4.राघवेंद्र गडगकर जर्मनी के ‘द क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट’ से सम्मानित
i.भारतीय समाज जैवविज्ञानी (सोशियोबायलॉजिस्ट) राघवेंद्र गडगकर को जर्मनी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ़ द मेरिट’ से बेगलुरु स्थित जर्मन वाणिज्य दूतावास में सम्मानित किया गया है|
ii.उन्हें व्यवहार पारिस्थितिकी (बिहेवियरल इकॉलजी) और सोशियोबायॉलजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है| उन्होंने भारत और जर्मनी के बीच रिसर्च कॉरपोरेशन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है|
iii.बेंगलुरु निवासी राघवेंद्र इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस स्थित सेंटर फॉर इकलॉजिकल साइंस में प्रफेसर के रूप में कार्यरत हैं| प्रफेसर राघवेंद्र इन्सेक्ट सोशियोबायॉलजी के क्षेत्र में भी प्रमुख विशेषज्ञ हैं| वे इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी के अध्यक्ष हैं तथा उनके अब तक 270 से अधिक शोध पत्र तथा दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं|

5.स्वतंत्रता सेनानी कैय्यरा किन्हान्ना राय का निधन
i.प्रख्यात कन्नड़ कवि और स्वतंत्रता सेनानी कैय्यरा किन्हान्ना राय (Kayyara Kinhanna Rai) का केरल के कासरगोड जिले में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया है| वे एक लेखक, कवि, पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे|
ii.वे चंद्रगिरी नदी (कासरगोड जिले) के कन्नड़ भाषी क्षेत्र को कर्नाटक के साथ विलय के आंदोलन में सबसे आगे थे| उस कारण उन्होंने कासरगोड विल्लेनकर्णा क्रिया समिति की भी स्थापना की|

6.शियोमी और फॉक्सकॉन के बीच करार
i.मेक इन इंडिया कार्यक्रम को और मजबूती देते हुए चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी शियोमी ने अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए ताइवान की इलैक्ट्रानिक विनिर्माता फॉक्सकॉन के साथ भागीदारी की है।
ii.चीनी कंपनी का लक्ष्य भारत के तेजी से बढ़ते हैंडसेट बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना है। शियोमी ने पिछले साल भारत में बिक्री शुरू की।
iii.इसके विनिर्माण संयंत्र चीन और ब्राजील में हैं। कंपनी ने विशाखापत्तनम में श्री सिटी में स्थित अपनी इकाई ने नया हैंडसेट 'रेडमी 2 प्राइम की असेंबली शुरू भी कर दी है। धीरे धीरे यहां से कंपनी के दूसरे हैंडसेटों का भी विनिर्माण शुरू किया जाएगा।

7.आर.एस शर्मा ने संभाला ट्राई चेयरमैन का पदभार
i.ट्राई के नए चेयरमैन का पदभार आर एस शर्मा ने आज संभाल लिया है। उन्होंन पद संभालने के बाद कहा कि कॉल ड्रॉप की समस्या को लेकर ट्राई जल्द ही ठोस कदम उठाएगी।
ii. आर एस शर्मा ने कहा कि ट्राई का मकसद बेहतर सुविधा और डिजिटाइजेशन ऑफ द ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर करना होगा। उन्होंने बताया या कि कॉल ड्रॉप की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
iii.ट्राई टेलीकॉम स्पेक्ट्रम से जुड़े मसले जल्द ही सुलझा लेगी और नेट न्यूट्रलिटी में टाई की सिफारिशें जल्द पूरी की जाएंगी।

8.फेल्प्स ने जीती यूएस चैंपियनशिप
i.पूर्व ओलंपियन तैराक माइकल फेल्प्स ने 100 मीटर बटर फ्लाई तैराकी प्रतिस्पर्धा में दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड बनाते हुए यूएस चैंपियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया है।
ii.सेन एंटोनियो में आयोजित चैंपियनशिप की 100 मीटर बटर फ्लाई तैराकी प्रतिस्पर्धा को पूरा करने में फेल्प्स ने 50.45 सेकंड का समय लिया।
iii.उनसे पहले रुस में आयोजित विश्व चैंपियनशिप की इसी प्रतिस्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के तैराक चेड लिकोस ने 50.56 सेकंड का समय लेते हुए खिताब अपने नाम किया

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...