Thursday 6 August 2015

1.केंद्र सरकार और एनएससीएन-आईएम के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर i.केंद्र सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) के साथ ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|


ii.नगा लोगों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ताओं के माध्यम से समय-समय पर इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रयास किए गए थे| वर्ष 1997 में एनएससीएन के साथ एक व्यापक समाधान की दिशा में एक ताजा प्रयास किया गया था|
iii.भारत सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) ने छ: दशकों से मौजूद नगाओं की राजनीतिक समस्याओं पर आधारित वार्ता का सफल समापन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास 7 रेसकोर्स, नई दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए|

2.अमेरिका ने 2 शहीद भारतीय सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया
i.अमेरिका ने पिछले साल अफगानिस्तान में अमेरिकी सरकार के ठेकेदार के लिए सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करते समय एक आत्मघाती हमले में मारे गए दो भारतीयों को सम्मानित किया है।
ii.विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले साल 22 जुलाई को काबुल के कैंप गिब्सन में मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया।
iii.इस हमले में ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल नारकोटिक्स एंड लॉ इंफोर्समेंट अफेयर्स (आईएनएल) की ओर से डिपकोर्प इंटरनेशनल के लिए बतौर सुरक्षाकर्मी काम कर रहे भारतीय पोन्नप्पन वेंगससेरिल कुट्टाप्पन और रविंद्रन परमबथ सहित छह सुरक्षाकर्मी मारे गए। विदेश मंत्रालय ने कहा, मंत्रालय हमारे देश के प्रति उनकी सेवा और बलिदान को सम्मानित कर गौरवान्वित है।
iv.उप सचिव हीदर हिगिनबॉटम और आईएनएल सहायक सचिव विलियम आर. ब्राउनफील्ड ने दोनों भारतीयों के सम्मान में विदेश मंत्रालय के भवन में स्थित आईएनएल स्मारक दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की।

3.पांच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप (फास्ट) का चीन में निर्माण
i.पांच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप (फास्ट) का दक्षिण पश्चिम चीन के गुईझोउ प्रांत में निर्माण किया जा रहा है| यह दुनिया का सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप है, इसका डिश 30 फुटबॉल मैदानों के बराबर है|
ii.तकनीशियनों ने 23 जुलाई 2015 से दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो टेलीस्कोप का असेंबलिंग शुरू किया| पांच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप (फास्ट) एक एरेसीबो (Aricibo) प्रकार का टेलीस्कोप है|
iii.यह राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) द्वारा वित्त पोषित है और चीनी विज्ञान नेशनल एस्ट्रोनोमीकल ऑब्सर्वेटरीज ऑफ चाइनीज अकादमी ऑफ साइंस द्वारा प्रंबधित किया जाता है|
iv.वर्तनाम में प्यूर्टो रिको की एरेसिबो वेधशाला में स्थित टेलीस्कोप दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप है, जिसका व्यास 300 मीटर है| फास्ट टेलीस्कोप का निर्माण मार्च 2011 में शुरू किया गया था| इस परियोजना के सितंबर 2016 तक पूरा होने की उम्मीद है|

4.आईआरटीएस अधिकारी कुन्दन सिन्हा ने रेलवे बोर्ड सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला
i.भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी कुन्दन सिन्हा ने 1 अगस्त 2015 को रेलवे बोर्ड सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला| उन्हें रेलवे बोर्ड के सदस्य यातायात के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया| निवर्तमान में वे रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (यातायात परिवहन) पद पर कार्यरत थे|
ii.भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के वर्ष 1979 बैच के अधिकारी कुन्दन सिन्हा ने भारतीय रेल में विभिन्न पदों पर काम किया है| प्रारम्भिक तौर पर पूर्व रेलवे के धनबाद, आसनसोल और दानापुर डिवीजनों में सेवा करने के बाद सिन्हा वर्ष 1990 में रेलवे बोर्ड में और 1995 में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रसायन और उर्वरक मंत्रालय में शामिल हुए|

5.हिंदी साहित्यकार काशीनाथ सिंह को ‘भारत-भारती’ सम्मान देने की घोषणा
i.उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने वर्ष 2014 के लिए हिंदी साहित्यकार काशीनाथ सिंह को ‘भारत-भारती’ सम्मान देने की घोषणा की गयी है| संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुरस्कारों के लिए नामों की घोषणा की गई|
ii.उत्तर-प्रदेश हिंदी संस्थान का प्रतिष्ठित व सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार भारत-भारती वाराणसी के वरिष्ठ कथाकार काशीनाथ सिंह को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर 2015 को दिया जाएगा| सम्मान-स्वरूप उन्हें पांच लाख प्रदान किए जाएंगे|
iii.इसके साथ ही दिल्ली की मृदुला गर्ग को लोहिया साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा| उन्हे पुरस्कार स्वरूप चार लाख प्रदान किए जाएंगे| हिंदी गौरव सम्मान छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को दिया जाएगा|


6.दीपा कर्माकर ने छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
i.प्रतिष्ठित भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने जापान स्थित छ्ठी सीनियर आर्ट जिमनास्टिक एशियन चैंपियनशिप में महिला वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है|
ii.इससे पहले दीपा ने ग्लास्गो स्थित वर्ष 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में 14.725 अंक प्राप्त कर के तीसरा स्थान प्राप्त किया था|
iii.चीन के यान वांग ने 14.988 अंक प्राप्त किये जबकि जापान के साए मियाकावा को 14.812 अंक प्राप्त हुए|

7.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने वर्ल्ड फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन को पूर्ण मान्यता प्रदान की
i.मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 128वें सत्र के दौरान समिति ने वर्ल्ड फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन(डब्ल्यूएफडीएफ) को पूर्ण मान्यता प्रदान की है|
ii.डब्ल्यूएफडीएफ 1985 में स्थापित किया गया था और यह महासंघ वर्ष 2015 में अपनी 30 वीं वर्षगांठ मना रहा है|
iii.विदित हो विश्व फ्लाइंग डिस्क फेडरेशन में 5 महाद्वीपों की 62 राष्ट्र सदस्य हैं| डब्ल्यूएफडीएफ ने मई 2013 में आईओसी द्वारा अनंतिम मान्यता प्राप्त की थी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...