Thursday, 13 August 2015

1.कोच्ची, वर्ल्ड टूरिज्म सिटिज फेडरेशन काउंसिल में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर
i.बीजिंग में स्थित वर्ल्ड टूरिज्म सिटिज फेडरेशन काउंसिल के सदस्य के रूप में शामिल होने वाला कोच्ची पहला भारतीय शहर बन गया है|


ii.वर्ल्ड टूरिज्म सिटिज फेडरेशन काउंसिल द्वारा कोच्ची को औपचारिक सदस्य बनाने के लिए भेजे गए निमंत्रण को केरल पर्यटन विभाग के मेयर टोनी चम्मानी ने स्वीकृत कर सदस्यता से सम्बंधित दस्तावेज भारत में चीन के राजदूत ले युचेंग को सौंप दिया है|
iii.संस्कृति, खेल और पर्यटन के क्षेत्र में भोजन, मार्शल आर्ट और सांप तथा ड्रैगन नौकायन आदि में भागीदारी के आधार पर समुचित आवश्यकताओं को पूरा करने के कारण कोच्ची को यह सदस्यता प्रदान की गयी है|

2.अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र में बाघ संरक्षण परियोजना का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया
i.बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के बाघ संरक्षण परियोजना का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है|
ii.मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र में बाघ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमिताभ बच्चन को राज्य में बाघ संरक्षण परियोजना का ब्रांड एंबेसडर का अनुरोध किया था|
iii.अमिताभ बच्चन ने औपचारिक पत्र के माध्यम से मुनगंटीवार का प्रस्ताव और निमंत्रण स्वीकार कर लिया है|

3.लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अल थिन्नी ने दिया इस्तीफा
i.लीबिया में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अल थिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा देश के प्रतिद्वन्दी गुटों के बीच शांति वार्ता को दोबारा शुरू होने के कुछ घंटों बाद दे दिया है।
ii.थिन्नी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ''मैंने आधिकारिक तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया है और इसे रविवार को सदन को सौंप दूंगा।''
iii.अपने टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री अल थानी को लोगों के गुस्से भरे सवालों का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने बिजली और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलने के लिए सरकार को दोषी ठहराया। इस पर थिन्नी ने इंटरव्यू के दौरान ही कहा, ''अगर मेरा पद छोड़ने से ही इसका हल निकलेगा, तो मैं अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं।''

4.संजय जलोना बने एलएंडटी इंफोटेक के सीईओ और एमडी
i.विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने संजय जलोना को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एलएंडटी इंफोटेक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। ii.कंपनी ने आज बीएसई को बताया कि श्री जलोना अमेरिका के न्यू जर्सी के एडिसन में स्थित कार्यालय में कार्यभार सँभालेंगे और अमेरिका, यूरोप एवं खाड़ी देशों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेंगे।

5.वीरप्पा मोइली सरस्वती सम्मान से सम्मानित
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2014 का सरस्वती सम्मान कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली को प्रदान किया है| मोइली को कन्नड़ भाषा में रचित उनकी कृति 'श्री रामायण महान्वेषणम्' के लिए 24वें सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया है|
ii.इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा, 'उनके संदेशों में मैंने अपनी धारणाएं देखीं कि हमारा लोकतंत्र तभी फल-फूल सकता है जब संसद कार्यशील हो, जब जन प्रतिनिधियों के पास स्पष्ट विजन हो, उनके प्रयासों को सरकार का समर्थन और प्रोत्साहन प्राप्त हो और न्यायपालिका स्वतंत्र हो.'
iii.मुखर्जी ने कहा, 'वाल्मीकि की मौलिक कृति से प्रेरित अपनी 43,000 पंक्तियों वाली शानदार रचना के जरिए मोइली ने मौजूदा परिस्थितियों के प्रति अपनी गहरी समझ हमसे साझा की है"|

6.भारत तथा विश्व बैंक के मध्य एनसीआरएमपी-II हेतु 308.40 मिलियन डॉलर का समझौता
i.केंद्र सरकार तथा विश्व बैंक के मध्य 308.40 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं| यह समझौता राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम उपशमन कार्यक्रम (एनसीआरएमपी-II) के तहत किया गया है|
ii.इस पर गोवा, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल ने भी हस्ताक्षर किये हैं|
iii.इस समझौते पर केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक विभाग के संयुक्त सचिव राज कुमार तथा विश्व बैंक की ओर से भारत में कार्यक्रम प्रमुख जॉन ब्लोम्क्विस्ट द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं|
7.पंकज आडवाणी ने कराची में स्नूकर चैंपियनशिप ख़िताब प्राप्त किया
i.भारत के स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने कराची में विश्व-6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है| यह उनके करियर का 13वां विश्व खिताब है|
ii.मौजूदा चैंपियन आडवाणी ने फाइनल में चीन के यान बिंगाताओ को 6-2 से हराया|
iii.खेल के दौरान उन्होंने दो फ्रेम में अपने प्रतिद्वंदी को एक भी अंक नहीं बनाने दिया, इसके बाद सातवें फ्रेम में उन्होंने 71 का ब्रेक बनाकर पिछले वर्ष मिस्र में जीते गये अपने ख़िताब को बरकरार रखा|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...