1.ताज महल ने ट्विटर पर खोला खाताi.स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुरू किया है| ट्विटर पर इसका हैंडल होगा @TajMahal |
ii.उत्तर प्रदेश के पर्यटन सचिव अमृत अभिजात ने दावा किया कि ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक होगा, जिसका ट्विटर अकाउंट होगा| उन्होंने कहा, "ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका अपना ट्विटर अकाउंट है."
iii.ताज महल का ट्विटर अकाउंट लॉन्च होते ही घंटे भर में उसके हज़ारों फ़ॉलोअर हो गए और एक नया ट्रेंड #MyTajMemory शुरू हो गया है| जल्द ही लोग ताज महल से जुड़ी यादों की अपनी तस्वीरें साझा करने लगे|
2.बिड़ला कॉर्पोरेशन 5,000 करोड़ में खरीदेगी लाफार्ज के दो संयंत्र
i.विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सीमेंट बनानी वाली प्रमुख कंपनी लाफार्ज इंडिया के दो संयंत्रों को 76.80 करोड़ डॉलर (करीब 5000 करोड़ रुपये) में खरीदने का ऐलान किया है।
ii.कंपनी ने बताया कि वह लाफार्ज इंडिया के छत्तीसगढ़ में सोनागढ़ स्थित सीमेंट संयंत्र और झारखंड में जोजोबेरा स्थित सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई को खरीदने के लिए सहमत है। इन दोनों संयंत्रों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 51.5 लाख टन है।
iii.कंपनी के अध्यक्ष हर्ष लोढ़ा ने कहा की मुझे इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण सौदे की घोषणा करने की बेहद खुशी है। इससे हमारे चयनित बाजारों में प्रतिस्पर्धा का विस्तार होगा।
iii.कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के पूरा होने से उसे पूर्वी भारत के सीमेंट बाजार में अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करने में मदद मिलेगी। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सौदे के लिए अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और अन्य नियामकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
3.अजित सेठ पीएसईबी के अध्यक्ष नियुक्त
i.नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) के अध्यक्ष पद पर पूर्व कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
ii.एसीसी ने पीएसईबी सदस्य के तौर पर गौरी कुमार और अंशुमान दास के नाम को भी मंजूरी दे दी।
iii.सेठ और पीएसईबी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का या अधिकतम 65 वर्ष की उम्र पूरा होने तक, जो भी पहले हो होगा। 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सेठ नए पद पर अतुल चतुर्वेदी की जगह लेंगे।
4.रिलायंस कैपिटल ने ‘रिलायंस इन्क्रीजिंग इनकम इंश्योरेंस प्लान’ लॉन्च किया
i.रिलायंस कैपिटल की शाखा रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। यह इंश्योरेंस प्लान बीमा धारक को लंबे समय के लिए रेग्युलर मासिक इनकम देगा।
ii.इस इंश्योरेंस प्लान के मैच्योरिटी बेनिफिट ऑप्शन के प्रीमियम पेमेंट में सालाना 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी, वहीं इनकम ऑप्शन प्लान में प्रीमियम में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। यह प्लान 14 साल से लेकर 60 साल उम्र तक का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। इस इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी की टर्म 12 साल और 24 साल है।
5.इंडिगो ने 250 एयरबस के लिए दिया 25 अरब डॉलर का ऑर्डर
i.देश के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट सौदे में इंडिगो ने 250 ए320 नियो (न्यू इंजन ऑप्शन) एयरक्राफ्ट्स खरीदने का ऑर्डर दिया है। यूरोपीयन मैन्युफैक्चरर एयरबस की प्राइस लिस्ट के मुताबिक, इन 250 एयरक्राफ्ट्स की कुल लागत करीब 25.5 अरब डॉलर है।
ii.इंडिगो ने जारी बयान में कहा कि शनिवार को एयरबस के साथ एयरक्राफ्ट खरीद सौदे पर साइन किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ऑर्डर के तहत गुड़गांव स्थित इंडिगो ने पिछले साल अक्टूबर में 250 ए-320 नियो विमानों को खरीदने के लिए एमओयू साइन किया था। iii.एयरक्राफ्ट की प्राइस लिस्ट के मुताबिक, इन विमानों की कीमत करीब 25.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.55 लाख करोड़ रुपए है।
6.'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
i.अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म 'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम-2015) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है|
ii.आईएफएफएम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 'पीकू' को देने के साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सुजीत सरकार को तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भूमि पडनेकर को फिल्म 'दम लगाके हइशा' के लिए दिया गया है|
iii.सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान को 'पीकू' के लिए प्रदान किया गया| इसके साथ ही अनिल कपूर को विश्व सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया है|
7.टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता
i.ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने ‘मांट्रियल मास्टर्स खिताब’ जीता है| मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हरा कर यह ख़िताब जीता है|
ii.मर्रे ने जोकोविच को तीन सेट तक चले मुक़ाबले में 6-4, 4-6, 6-3 से हराया| इस जीत के साथ ही जोकोविच के खिलाफ मर्रे की लगातार आठ मैचों की हार का सिलसिला टूट गया| वे वर्ष 2013 के बाद पहली बार जोकोविच को हराने में कामयाब हुए| यह मर्रे के करियर का 35वां खिताब है| कुल मिलाकर उन्होंने 11वीं बार मास्टर्स खिताब जीता है|
ii.उत्तर प्रदेश के पर्यटन सचिव अमृत अभिजात ने दावा किया कि ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक होगा, जिसका ट्विटर अकाउंट होगा| उन्होंने कहा, "ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका अपना ट्विटर अकाउंट है."
iii.ताज महल का ट्विटर अकाउंट लॉन्च होते ही घंटे भर में उसके हज़ारों फ़ॉलोअर हो गए और एक नया ट्रेंड #MyTajMemory शुरू हो गया है| जल्द ही लोग ताज महल से जुड़ी यादों की अपनी तस्वीरें साझा करने लगे|
2.बिड़ला कॉर्पोरेशन 5,000 करोड़ में खरीदेगी लाफार्ज के दो संयंत्र
i.विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सीमेंट बनानी वाली प्रमुख कंपनी लाफार्ज इंडिया के दो संयंत्रों को 76.80 करोड़ डॉलर (करीब 5000 करोड़ रुपये) में खरीदने का ऐलान किया है।
ii.कंपनी ने बताया कि वह लाफार्ज इंडिया के छत्तीसगढ़ में सोनागढ़ स्थित सीमेंट संयंत्र और झारखंड में जोजोबेरा स्थित सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई को खरीदने के लिए सहमत है। इन दोनों संयंत्रों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 51.5 लाख टन है।
iii.कंपनी के अध्यक्ष हर्ष लोढ़ा ने कहा की मुझे इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण सौदे की घोषणा करने की बेहद खुशी है। इससे हमारे चयनित बाजारों में प्रतिस्पर्धा का विस्तार होगा।
iii.कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के पूरा होने से उसे पूर्वी भारत के सीमेंट बाजार में अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करने में मदद मिलेगी। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सौदे के लिए अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और अन्य नियामकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
3.अजित सेठ पीएसईबी के अध्यक्ष नियुक्त
i.नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) के अध्यक्ष पद पर पूर्व कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
ii.एसीसी ने पीएसईबी सदस्य के तौर पर गौरी कुमार और अंशुमान दास के नाम को भी मंजूरी दे दी।
iii.सेठ और पीएसईबी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का या अधिकतम 65 वर्ष की उम्र पूरा होने तक, जो भी पहले हो होगा। 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सेठ नए पद पर अतुल चतुर्वेदी की जगह लेंगे।
4.रिलायंस कैपिटल ने ‘रिलायंस इन्क्रीजिंग इनकम इंश्योरेंस प्लान’ लॉन्च किया
i.रिलायंस कैपिटल की शाखा रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। यह इंश्योरेंस प्लान बीमा धारक को लंबे समय के लिए रेग्युलर मासिक इनकम देगा।
ii.इस इंश्योरेंस प्लान के मैच्योरिटी बेनिफिट ऑप्शन के प्रीमियम पेमेंट में सालाना 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी, वहीं इनकम ऑप्शन प्लान में प्रीमियम में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। यह प्लान 14 साल से लेकर 60 साल उम्र तक का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। इस इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसी की टर्म 12 साल और 24 साल है।
5.इंडिगो ने 250 एयरबस के लिए दिया 25 अरब डॉलर का ऑर्डर
i.देश के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट सौदे में इंडिगो ने 250 ए320 नियो (न्यू इंजन ऑप्शन) एयरक्राफ्ट्स खरीदने का ऑर्डर दिया है। यूरोपीयन मैन्युफैक्चरर एयरबस की प्राइस लिस्ट के मुताबिक, इन 250 एयरक्राफ्ट्स की कुल लागत करीब 25.5 अरब डॉलर है।
ii.इंडिगो ने जारी बयान में कहा कि शनिवार को एयरबस के साथ एयरक्राफ्ट खरीद सौदे पर साइन किया गया है। दुनिया के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ऑर्डर के तहत गुड़गांव स्थित इंडिगो ने पिछले साल अक्टूबर में 250 ए-320 नियो विमानों को खरीदने के लिए एमओयू साइन किया था। iii.एयरक्राफ्ट की प्राइस लिस्ट के मुताबिक, इन विमानों की कीमत करीब 25.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.55 लाख करोड़ रुपए है।
6.'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
i.अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म 'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम-2015) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है|
ii.आईएफएफएम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 'पीकू' को देने के साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सुजीत सरकार को तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भूमि पडनेकर को फिल्म 'दम लगाके हइशा' के लिए दिया गया है|
iii.सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान को 'पीकू' के लिए प्रदान किया गया| इसके साथ ही अनिल कपूर को विश्व सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया है|
7.टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता
i.ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने ‘मांट्रियल मास्टर्स खिताब’ जीता है| मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हरा कर यह ख़िताब जीता है|
ii.मर्रे ने जोकोविच को तीन सेट तक चले मुक़ाबले में 6-4, 4-6, 6-3 से हराया| इस जीत के साथ ही जोकोविच के खिलाफ मर्रे की लगातार आठ मैचों की हार का सिलसिला टूट गया| वे वर्ष 2013 के बाद पहली बार जोकोविच को हराने में कामयाब हुए| यह मर्रे के करियर का 35वां खिताब है| कुल मिलाकर उन्होंने 11वीं बार मास्टर्स खिताब जीता है|
No comments:
Post a Comment