Saturday, 22 August 2015

1.केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 'नई रोशनी' योजना के लिए ओएएमएस की शुरूआत की i.केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने ‘नई रोशनी’ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) की शुरूआत की है| इसका शुभारंभ केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने किया|
ii.इस प्रणाली की शुरुआत से इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी और पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ काम में तेजी आएगी|


iii.योजना के लाभ: 


  • ऑनलाइन आवेदन का प्रस्तुतिकरण और तारीख सहित आवेदन आईडी का सृजन 
  • आवेदनों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग 
  • दस्तावेजों की ऑनलाइन प्राप्ति 
  • डाक या मानवीय भूल के कारण दस्तावेज गुम नहीं होंगे 
  • प्रक्रिया संबंधी विलम्ब में कमी 
  • कागजी कार्य न्यूनतम 
  • समय की बचत 
  • आवदेनकर्ता अपनी आईडी द्वारा अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है 
  • ऑनलाइन परियोजना मंजूरी, निधियों का आवंटन और उनको जारी करना 
  • परियोजनाओं की ऑऩलाइन निगरानी 
  • पब्लिक डोमेन में प्रक्षिशित महिलाओं, परियोजनाओं के स्थान आदि की रिपोर्ट 


2.रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली
i.रानिल विक्रमसिंघे ने चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति सचिवालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ii.श्रीलंका में हुए आम चुनाव में यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यूएनपी के अध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने चुनाव में जीत के बाद देशवासियों से एकजुटता की अपील करते हुए एक राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का ऐलान किया था।
iii.इस आम चुनाव में उनकी पार्टी यूएनपी ने कुल 225 सीटों पर से 106 पर जीत हासिल की है, जबकि राजपक्षे की पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलाएंस (यूपीएफए) 95 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी बड़ी पार्टी बनी।

3.अमेरिका से हॉटलाइन वाला भारत चौथा देश
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा के बीच हॉटलाइन शुरू हो चुकी है। ओबामा के साथ ही उनके नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजरों से भी मोदी कभी भी सीधे बात कर सकेंगे।
ii.अमेरिकी प्रेसिडेंट के स्पेशल असिस्टेंट पीटर आर लावॉय ने कहा, 'यह (हॉटलाइन) हाल ही में शुरू हुई है। लेकिन अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं हो सका है।' इसी साल जनवरी में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा जब भारत के दौरे पर आए थे, तभी हॉटलाइन शुरू करने का फैसला लिया गया था।

4.एजुकेशन लोन के इच्छुक छात्रों के लिए सरकार ने पोर्टल आरंभ किया
i.शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने वेबसाइट 'विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन' (www.vidyalakshmi.co.in) आरंभ की है|
ii.एसबीआई, आइडीबीआइ बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक तथा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोडा है|
iii.इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल इ-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल इ-जीओवी) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) के दिशा-निर्देशन में किया गया है|

5.काले धन पर अंकुश के लिए सेशेल्स से समझौते को मंजूरी
i.केंद्र सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत और सेशेल्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समझौते से भारत और सेशल्स के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर अपवंचन और चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
iii.उन्होंने कहा ‘यह सरकार की काले धन का पता लगाने के लिये किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने कई पहलें की हैं जिनमें अमेरिका के साथ फाटका (विदेशी खाता कर अनुपालन कानून) पर हस्ताक्षर और काला धन कानून का कार्यान्वयन शामिल हैं।

6.पीडीएस योजना के लिए राजस्थान सरकार का फ्यूचर ग्रुप के साथ करार
i.राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मल्टीब्राण्ड उपभोगता वस्तुएं मुहैया कराने के लिए देश में अपनी तरह की पहली अन्नपूर्णा भण्डार योजना की शुरुआत की है|
ii.योजना के अंतर्गत प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को नया स्वरुप प्रदान करने के लिए राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम और फ्यूचर समूह की कम्पनी फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लिमटेड के मध्य नीजी जनसहभागिता करार पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
iii.अन्नपूर्णा भण्डार योजना प्रदेश वासियों के जीवन को बेहतर बनाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में मॉल की तरह जरूरत की सारी वस्तुएं एक स्थान पार उपलब्ध कराएगी| इसके अतिरिक्त यह उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों को उद्यमी बनाने का भी प्रयास है|

7.हिमाचल प्रदेश में शहरी स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना की शुरूआत
i.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना ‘रिश्ता’ की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 71वीं जयंती पर श्रद्धांजलि है।
ii.इस योजना का पूरा नाम राजीव गांधी इल्यूमिनेटिंग स्कीम फोर हिल टाउन एडवांसमेंट (रिश्ता) है। राज्य के शहरी विकास विभाग ने यह पहल की है। विभाग ने एनर्जी इफीसियेंट सर्विसिज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ इसकी शुरूआत की है। ईईएसएल विद्युत क्षेत्र की चार कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।
iii.योजना के तहत ईईएसएल शुरूआत में ही पूरी राशि का निवेश करेगी जिसका भुगतान बाद में नगर निगमों द्वारा सात वर्ष में किया जायेगा। यह भुगतान ऊर्जा खपत में दक्षता के लिहाज से लगाये गये एलईडी बल्वों से होने वाली बचत से किया जायेगा। संचालन और रखरखाव आधुनिक प्रणाली से लैस केन्द्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली (सीसीएमएस) द्वारा किया जायेगा।

8.एथलेटिक क्लब बिल्बाओ ने बार्सिलोना को हराकर 31 वर्ष बाद स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता
i.एथलेटिक क्लब बिल्बाओ एफसी ने 31 वर्ष बाद स्पेनिश सुपर कप खिताब जीत लिया है| कैम्प नोउ स्टेडियम में आयोजित दूसरे चरण का फाइनल मैच 1-1 से बराबर रहा|
ii.पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ एफसी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था| इस तरह बिल्बाओ ने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप का खिताब जीत लिया|
iii.बिल्बाओ ने एर्नेस्टो वाल्वेर्दे के प्रशिक्षण में यह खिताब हासिल किया| बिल्बाओ स्पेन के बास्क क्षेत्र में जन्में खिलाड़ियों के साथ ही करार करता है|
iv.एथलेटिक बिल्बाओ का यह दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब था| इससे पहले बिल्बाओ एफसी ने वर्ष 1984 में आखिरी बार यह खिताब जीता था| उस समय जेवियर क्वीमेंट टीम के कोच थे|


No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...