Tuesday 25 August 2015

1.सेबी ने कमोडिटी मार्केट के लिए नए नियम को मंजूरी दी i.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कमोडिटी वायदा बाजार के लिए नए नियम को मंजूरी दी है| इसके तहत कमोडिटी मार्केट से जुड़े एक्साचेंज और ब्रोकर्स के लिए भी स्टॉक मार्केट जैसे नियम लागू किए जाएंगे|


ii.इसके साथ ही सेबी ने वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के विलय के लिए 28 सितंबर 2015 की तारीख निश्चित की है| ऐसे में विलय के साथ ही नए नियम भी 28 सितंबर 2015 से लागू होंगे|
iii.सेबी के बार्ड द्वारा मंजूर किए गए नए नियमों के तहत कमोडि‍टी डेरिवेटिव मार्केट और इससे जुड़े ब्रोकर्स की कार्यप्रणाली अब सेबी के अंतर्गत होगी| इसके साथ ही सिक्योरिटी और कमोडिटी दोनों मार्केट का ट्रेडिंग सिस्टम भी एकीकृत प्रणाली के तहत आ जाएगी|
iv.सेबी ने इस संबंध में कहा है कि जिन नए नियमों पर सह्मति बनी है उसमें नेटवर्थ, शेयर होल्डिंग से संबंधित नियम, बोर्ड में सदस्योंम संयोजन, कॉरपोरेटाइजेशन और डीम्यूचुअलाइजेशन, विभिन्न कमेटियों के गठन के साथ ही टर्नओवर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े नियम शामिल हैं|

2.केंद्र सरकार ने सम्राट अशोक पर डाक टिकट जारी किया
i.केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सम्राट अशोक पर स्मृति डाक टिकट जारी किया| यह डाक टिकट 5 रुपये की कीमत पर प्रत्येक डाकखाने में उपलब्ध होगा|
ii.प्रसाद ने यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में की|
iii.अशोक मौर्य (आमतौर पर अशोक या अशोक महान के नाम से जाने जाते हैं), भारतीय मौर्य सभ्यता के महान शासक थे, जिन्होंने लगभग सम्पूर्ण भारत पर 269 बीसीई से 232 बीसीई तक शासन किया|

3.एमसीएक्स का गिफ्ट सिटी में एक्सचेंज खोलने पर समझौता
i.जिंस बाजार एमसीएक्स ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज खोलने के लिए गिफ्ट सेज लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
ii.गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) भारत का पहला वैश्विक वित्तीय केन्द्र है और गिफ्ट सिटी के एक हिस्से को बहु-सेवा सेज के तौर पर अधिसूचित किया गया है। एक नियामकीय सूचना में एमसीएक्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक पी.के. सिंघल ने कहा, 'हमें एक वैश्विक एक्सचेंज विकसित करने के लिए गिफ्ट सिटी के साथ समझौता कर खुशी है।
iii.इस गठबंधन से भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने की सहूलियत होगी।

4.वरिष्ठ पत्रकार प्रणब कुमार बोराह का निधन
i.वरिष्ठ पत्रकार प्रणब कुमार बोराह का असम स्थित मोरिकोलोंग में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया है| वे 63 वर्ष के थे|
ii.बोराह प्रख्यात असमी समाचार पत्र दैनिक जन्मभूमि, दि सेंटिनल ग्रुप, दूरदर्शन तथा बिशमोई से जुड़े हुए थे|
iii.उन्होंने असम के नगांव में वर्ष 1978 के पहले पुस्तक मेले के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई थी|

5.अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भारतीय-अमेरिकन विन्स छाबरिया को पूर्णकालिक संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के विन्स छाबरिया सहित 11 न्यायाधीशों को कैलिफोर्निया की अदालत का पूर्णकालिक संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया है| 46 वर्षीय विंस छबरिया को बे एरिया का भारतीय मूल का प्रथम अमेरिकी संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया गया|
ii.इन सभी 11 जजों की नियुक्ति से पहले सीनेट में इस मामले में सुनवाई हुई| सीनेट की मंजूरी के बाद सभी जजों की नियुक्ति की पुष्टि हो गई| दक्षिणी जिले कैलिफोर्निया की अदालत में न्यायाधीशों के 14 पद रिक्त पड़े थे|

6.सीरिया की पत्रकार जैना इरहैम वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित
i.सीरिया की महिला पत्रकार जैना इरहैम को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.उन्हें युद्धग्रस्त देश में नागरिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है| जैना इरहैम को वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में अक्टूबर 2015 में आयोजित होने वाले एक समारोह में पीटर मैकलर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा|


No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...