Friday 31 July 2015

1.राजकीय सम्‍मान के साथ पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ कलाम को दी गयी अंतिम विदाई, लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
i.राष्ट्र ने अपने ‘अनमोन रत्न’ पूर्व राष्ट्रपति डा. ए पी जे अब्दुल कलाम को भावनात्मक अंतिम विदाई दी| पूर्व राष्ट्रपति को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह नगर में ‘सुपूर्द ए खाक’ किया गया और इस दौरान वहां उपस्थित लोग लगातार ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष करते रहे|
ii.कलाम के पार्थिव शरीर को यहां पेईकारुंबू में करीब 1.5 एकड में फैले जमीन के टुकडे के मध्य में दफनाया गया| इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मस्जिद में लाया गया जहां ‘नमाज ए जनाजा’ पढी गई| ‘जनता के राष्ट्रपति’ को पूरा सैन्य सम्मान प्रदान किया गया जिसमें बंदूक से गोलियां चलाकर सलामी देना शामिल है|

iii.उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ| उनके अंतिम संस्कार में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे|
iv.सुपुर्दे खाक किये जाने से पहले उनके पार्थिव शरीर पर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई गणमान्य लोगों श्रद्धा सुमन अर्पित किये| इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया|   

2.अनुराधा रॉय मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल
i.भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय को मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए चयनित 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में शामिल किया गया है|
ii.मैन बुकर पुरस्कार 2015 के लिए 13 अंतरराष्ट्रीय लेखकों की प्रारंभिक सूची में भारतीय लेखिका अनुराधा रॉय के अलावा ब्रिटिश-भारतीय संजीव सहोता भी शामिल है| प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार समिति ने इसकी घोषणा की|
iii.रॉय को उनके तीसरे उपन्यास ‘स्लीपिंग ऑन जूपिटर’ और सहोता को ‘द इयर ऑफ रनवेज’ के लिए चुना गया| इस सूची में ब्रिटेन, अमेरिका, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया और जमैका के लेखकों को भी शामिल किया गया|

3.दुनिया की सबसे अमीर निजी चैरिटेबल संस्‍था है गेट्स फाउंडेशन
i.जीवित अल्‍ट्रा हाई नेट वर्थ (यूएचएनडब्‍ल्‍यू) इंडीविजुअल्‍स द्वारा स्‍थापित दुनिया की सबसे अमीर निजी चैरिटेबल संस्‍थाओं की लिस्‍ट में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन टॉप पर है।
ii.वेल्‍थ-एक्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक गेट्स फाउंडेशन की कुल संपत्ति 43.4 अरब डॉलर है। टॉप 10 लिस्‍ट में शामिल सभी संस्‍थाओं की कुल संपत्ति का आधे से अधिक हिस्‍सा केवल गेट्स फाउंडेशन के पास है।
iii.हांगकांग के बिजनेसमैन ली का-शिंग द्वारा 1980 में स्‍थापित ली का-शिंग फाउंडेशन 8.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर है। तीसरे स्‍थान पर 6.4 अरब डॉलर संपत्ति के साथ गॉर्डन एंड बेट्टी मूरे फाउंडेशन और 5.4 अरब डॉलर के साथ चौथे स्‍थान पर ब्‍लूमबर्ग फि‍लैन्‍थ्रोपीज हैं।
iii.वेल्‍थ-एक्‍स के मुताबिक दुनियाभर में 5000 यूएचएनडब्‍ल्‍यू फंडेड प्राइवेट फाउंडेशन मौजूद हैं, जिनकी कुल संपत्ति 560 अरब डॉलर है। अल्‍ट्रा हाई नेट वर्थ (यूएचएनडब्‍ल्‍यू) इंडीविजुअल्‍स उन्‍हें कहा जाता है, जिनके पास 3 करोड़ डॉलर और इससे अधिक की संपत्ति होती है।

4.Airtel ने जिनेश हेगड़े को श्रीलंका का CEO नियुक्‍त किया
i.भारती एयरटेल ने जिनेश हेगड़े को अपने श्रीलंका ऑपरेशन का नया चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफि‍सर (सीईओ) नियुक्‍त करने की घोषणा की है।
ii.भारती एयरटेल ने बताया कि हेगड़े सुरेन गूनवर्धने का स्‍थान लेंगे और वह अजय पुरी, डायरेक्‍टर-मार्केट ऑपरेशन (इंडिया एंड साउथ एशिया) को रिपोर्ट करेंगे।
iii.पुरी ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हेगड़े का अनुभव और नेतृत्‍व श्रीलंका में एयरटेल की ग्रोथ को और आगे बढ़ाने में मददगार होगा।
iv.एयरटेल में आने से पूर्व हेगड़े यूनिनोर के साथ थे। हेगड़ को 20 साल का अनुभव है और उन्‍होंने 14 साल टेलीकम्‍युनिकशन इंडस्‍ट्री को दिए हैं।

5.एआईएफ में विदेशी निवेश को मंजूरी
i.सरकार ने घरेलू स्तर पर निवेश के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनियमन बोर्ड (सेबी) के तहत गठित होने वाले वैकल्पित निवेश कोष (एआईएफ) में विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ii.उच्च पदस्थ सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस कोष का इस्तेमाल घरेलू स्तर पर निवेश के लिए होगा और इसके नियमन की जिम्मेदारी सेबी को सौंपी गई है। iii.एआईएफ के गठन की घोषणा वित्त मंत्री ने वर्ष 2015- 16 की आम बजट के भाषण में की थी।

6.हैंडीक्राफ्ट सेलर्स के लिए Flipkart ने लॉन्‍च किया एक्‍सक्‍लूसिव ऑनलाइन स्‍टोर
i.ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इंडिया आर्ट हाउस को लॉन्‍च किया है। यह एक ऐसा एक्‍सक्‍लूसिव ऑनलाइन स्‍टोर है, जो सेलर्स को अपने रीजनल प्रोडक्‍ट्स को यहां प्रमोट करने के लिए प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराएगा।
ii.इस स्‍टोर के जरिये ग्राहक क्राफ्ट्स, होम डेकोर और फर्निशिंग, पेंटिंग्‍स तथा हैंडलूम्‍स आयट्म्‍स को खरीद सकते हैं। वर्तमान में फ्लिपकार्ट भारत में 15 राज्‍यों के प्रोडक्‍ट्स यहां उपलब्‍ध करवा रही है और अगले कुछ महीनों में इसमें और राज्‍यों को जोड़ा जाएगा।
iii.10,000 हैंड-मेड और पारंपरिक हैंडीक्राफ्ट्स प्रोडक्‍ट्स स्‍टोर में हैं, ग्राहक अपनी पसंद के राज्‍य के प्रोडक्‍ट्स को इस प्‍लेटफॉर्म के जरिये खरीद सकेंगे।

7.मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दी गई
i.मुंबई में वर्ष 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में मृत्युदंड प्राप्त करने वाले एकमात्र दोषी याकूब मेमन को 30 जुलाई 2015 को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई|
ii.मेनन को फांसी देने से दो घंटे पहले मृत्युदंड पर सुनवाई समाप्त हुई| उसकी दया याचिका को तीन जजों की बेंच जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमित्वा रॉय तथा जस्टिस प्रफुल्ल चन्द्र पन्त ने अस्वीकार किया गया|
iii. याकूब मेनन पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट था, उसे 12 मार्च 1993 को हुए मुंबई बम धमाकों के लिए दोषी पाया गया| इस धमाकों में 257 लोग मारे गये थे तथा लगभग 712 लोग घायल हुए थे|
iv.मेमन से पहले संसद पर हमला मामले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में सुबह आठ बजे फांसी दी गई थी| अफजल गुरू दिसंबर 2001 में संसद पर हमले की साजिश रचने के मामले में दोषी करार दिया गया था और उच्चतम न्यायालय ने 2004 में उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई थी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...