Saturday 18 July 2015

1.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-कनाडा नागर विमानन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दीi.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागर विमानन के क्षेत्र में भारत और कनाडा के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की है|
ii.समझौता ज्ञापन से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और नागर विमानन के क्षेत्र में अनुभव और तकनीकी जानकारी बढ़ाने में मदद मिलेगी|
iii.समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदु



  • दोनों देशों के बीच विमान संचालन की सुरक्षा और संबंधित अन्य क्षेत्रों में सहयोग कार्यक्रम होना चाहिए ताकि नागर विमानन महानिदेशालय को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मानकों और नवीनतम अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन के सुरक्षा निरीक्षण कार्यक्रम की जरूरतों के बारे में अद्यतन जानकारी दी जा सके| 
  • कनाडा की कंपनियां भी भारत में तेजी से बढ़ते नागर विमानन उद्योग से लाभ उठा सकती हैं|


2.मणिपुर विधानसभा ने ‘आंगुतक एवं प्रवासी कामगार विधेयक-2015’ वापस लेने की घोषणा की
i.मणिपुर विधानसभा ने ‘आंगुतक एवं प्रवासी कामगार विधेयक-2015’ (MRVTMW Bill, 2015) वापस लेने की घोषणा की है|
ii.मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने सदन को बताया कि अगले तीन महीनों में सरकार इनर लाइन परमिट पर एक नया बिल लाएगी|
iii.‘आंगुतक एवं प्रवासी कामगार विधेयक-2015’ मणिपुर के मूल लोगों के हितों की रक्षा से संबंधित था| इस विधेयक का वे लोग विरोध कर रहे थे जो राज्य में इनर लाइन परमिट (आइएलपी) लागू करने की मांग कर रहे हैं|

3.ऐक्ट्रेस परिणीति बनीं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की ब्रैंड एंबेसडर
i.हरियाणा सरकार ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याओं को बढ़ावा देने के लिए जनवरी में हरियाणा के पानीपत शहर से देशव्यापी अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया था।
iii.हरियाणा से अभियान की शुरुआत इसलिए की गई, क्योंकि लिंगानुपात के मामले में यह राज्य सबसे बुरी स्थिति में है। यहां 1,000 पुरुषों पर 879 महिलाएं हैं। बाल लिंग अनुपात के मामले में हरियाणा देश के अन्य राज्यों में सबसे पीछे है। भारत में लिंग अनुपात के मामले में सर्वाधिक पिछड़े 100 जिलों में हरियाणा के ही 12 जिले शुमार हैं।

4.नीरज बने विश्व टी-20 के लिए सुरक्षा सलाहकार
i.दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार को अगले वर्ष देश में होने वाले आईसीसी विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीएसयू) का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है।
ii.बोर्ड ने कहा'' बीसीसीआई भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिये आयोजन समिति के सदस्यों के नाम की घोषणा कर रही है जिसमें डा.एमवी श्रीधर क्रिकेट आपरेशंस के महाप्रबंधक होंगे।''
iii.अमृत माथुर को प्रिंसीपल कार्डिनेटर नियुक्त किया गया है जबकि आर पी शाह को टूर्नामेंट मैनेजर (वित्त) बनाया गया है।

5.आईसीसी रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर
i.आईसीसी रैंकिंग में भारत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है|
ii.ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ में 3-0 की जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरा स्थान कायम रखा है| भारत 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम है तथा ऑस्ट्रेलिया से 14 अंक पीछे है|
iii.ऑस्ट्रेलिया के 129 अंक हैं, न्यूज़ीलैंड 112 अंकों से साथ तीसरे तथा दक्षिण अफ्रीका 109 अंकों के साथ चौथे स्थान पर कायम है| श्रीलंका 105 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...