Saturday 4 July 2015

1.पहली जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी
i.देश में पहली बार कराई गई सामाजिक, आर्थिक और जाति आधारित जनगणना 2011 की रिपोर्ट केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक की। हालांकि, जाति आधारित आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं|

ii.सरकार की ओर से कहा गया कि जाति आधारित आंकड़े दूसरा मंत्रालय जारी करेगा।
iii.रिपोर्ट जारी करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ये आंकड़े आम जनता तक सरकारी नीतियों का लाभ सही ढंग से पहुंचाने की दिशा में फायदेमंद साबित होंगे। यह 1932 के बाद पहली बार क्षेत्र, समुदाय, जाति, आय वर्ग पर आधारित जनगणना है।
iv.आरबीआई के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन की समिति के मुताबिक देश में 29.5% बीपीएल कैटेगरी में है। वहीं, सुरेश तेंडुलकर समिति ने देश में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों की संख्या 21.9% बताई थी|

2.चंडीगढ़ शहर के लिए औद्योगिक नीति 2015 का शुभारंभ
i.पंजाब एवं हरियाणा के राज्यपाल तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक कप्तान सिंह सोलंकी ने 1 जुलाई 2015 को चंडीगढ़ शहर के लिए औद्योगिक नीति—2015 जारी की|
ii.इस नीति का उद्देश्य रोजगार के अवसरों को बढ़ाना तथा शहर में मध्यम व छोटे दर्जे के उद्योगों को प्रोत्साहन देना है|
iii.चंडीगढ़ में प्रदूषण मुक्त उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा. आधुनिक और कुशल तकनीकों के उपयोग से उत्पादकता को बढाया जायेगा|

3.चंद्रशेखरन रामकृष्णन टाटा मोटर्स समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त
i.सी. रामकृष्णन को भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माता टाटा मोटर्स समूह का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया| उनकी नियुक्ति एक जुलाई से प्रभावी हो गई है|
ii.अब टाटा मोटर्स की सभी सहायक कंपनियों जैसे जगुआर, लैंड रोवर और देवू के सीएफओ रामकृष्णन को रिपोर्ट करेंगे. चंद्रशेखरन वर्ष 2008 में जगुआर और लैंड रोवर कार कंपनियों को टाटा मोटर्स में शामिल कराने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में से एक थे|

4.SBI ने लांच किया 'प्रोजेक्ट तत्काल'
i.स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों तक आसानी से होम लोन पहुंचाने को लेकर नई पहल शुरू की है।
ii.बैंक की ओर से होम लोन की जरूरत वाले ग्राहकों के दरवाजे तक एप्लीकेशन फॉर्म पहुंचाया जाएगा। इसके बाद दस दिनों के भीतर ग्राहक को लोन दे दिया जाएगा।
iii.बैंक ने हाल ही में होम एप्लीकेशन के ई-एप्रूवल को लेकर ऑनलाइन कस्टमर एक्यूजन सोल्यूशन (ओसीएएस) की शुरुआत की है। बैंक के पास 30 लाख होम लोन कस्टमर्स हैं।

5.भारतवंशी अमेरिकी को विश्व कृषि पुरस्कार
i.कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक भारतवंशी आर.पॉल सिंह को 2015 ग्लोबल कन्फेडरेशन फॉर हाइयर एजुकेशन एसोसिएशन फॉर एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंस वल्र्ड एग्रीकल्चर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
ii.भारत के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से कृषि इंजीनियरिग करने वाले सिंह ऊर्जा संरक्षण, फसल कटाई के बाद इस्तेमाल होने वाली तकनीक सहित अन्य क्षेत्रों में शोध के लिए जाने जाते हैं।
iii.अवार्ड की घोषणा वार्षिक सीजीएचईआरए सम्मेलन के दौरान की जाएगी, जिसका आयोजन 24-26 जून को लेबानान के जोनेह स्थित होली स्पीरिट यूनिवर्सिटी ऑफ कासलिक में किया जाएगा।

6.3 जुलाई से देशभर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुरू 
i.देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियां तीन जुलाई से पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) शुरू कर रही हैं|
ii.अब ग्राहकों को दूसरे सर्किल में स्थानांतरित होने पर भी अपना पुराना मोबाइल नंबर बनाए रखने की सुविधा होगी| ग्राहक उसी नंबर पर अपनी पसंदीदा की किसी कंपनी की सेवाएं ले सकेंगे| 
iii.एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशन और सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल सहित सभी आपरेटरों ने घोषणा की कि वे तीन जुलाई से पूर्ण एमएनपी को लागू करेंगे|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...