1.केरल पर्यटन की मुज़िरिस विरासत परियोजना ने पाटा पुरस्कार जीता
i.केरल पर्यटन विभाग की मुज़िरिस विरासत परियोजना (एमएचपी) को विरासत और संस्कृति श्रेणी में पसिफ़िक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है|
ii.यह पुरस्कार मुज़िरिस विरासत परियोजना को उसके संरक्षण, विशिष्ट तथा स्थानीय समुदाय पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण दिया गया है|
iii.इस परियोजना के तहत त्रिशूर स्थित पारावुर में एर्नाकुलम से लेकर कोदुन्गाल्लूर के बीच फैली ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की इमारतों का संरक्षण प्रदान करना शामिल है|
iv.मुज़िरिस विरासत परियोजना आधुनिक भारत की सबसे विशाल परियोजनाओं में से एक है| यह पुरस्कार बेंगलुरु में 8 सितम्बर 2015 को पाटा ट्रैवल मार्ट दिया जायेगा|
2.डॉ. शिव पांडे को ब्रिटेन में मिली मानद फेलोशिप
i.भारतीय मूल के डॉक्टर शिव पांडे को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने मानद फेलोशिप प्रदान की है। एक प्रैक्टिशनर और चिकित्सा शिक्षक के तौर पर समुदाय के प्रति उनके योगदान देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
ii.77 वर्षीय पांडे को यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर की मानद फेलोशिप दी गई है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर माइकल थॉमस ने कहा, "शायद ही किसी डॉक्टर ने न केवल अपने पेशे बल्कि हमारे व्यापक समुदाय और इतने ज्यादा क्षेत्रों में इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं। समर्पित चिकित्सक शिव पांडे ब्रिटिश नागरिकों के लिए उत्कृष्ट रोल मॉडल हैं।"
iii.भारत में जन्मे डॉ. पांडे को यह सम्मान प्रेस्टन गिल्डाहॉल में प्रदान किया गया।
3.भारत, रूस के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए सीमाशुल्क के क्षेत्र में समझौता
i.भारत-रूस ने व्यापार में बाधाएं दूर करने और व्यापार संवर्धन के लिए सीमा शुल्क के क्षेत्र से सहयोग और कारोबारी वीजा उदार बनाने के संबंध में एक समझौता किया है|
ii.मास्को में भारत और रूस दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार का स्तर अभी काफी कम है| पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार मात्र 9.51 अरब डालर का था|
iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आठ जुलाई को उफा (रूस) में हुई आपसी मुलाकात के दौरान व्यापारिक संबंध बढ़ाने के विषय में भी चर्चा की| दोनों देशों ने 2025 तक आपसी व्यापार को बढाकर 30 अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है|
4.18 जुलाई को अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया
i.दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति तथा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला (1918-2013) के सम्मान में 18 जुलाई 2015 को विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया|
ii.मंडेला दिवस का व्यापक उद्देश्य लोगों को बेहतर कार्यों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अच्छे उद्देश्यों के लिए एक दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है|
iii.संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नवम्बर 2009 में प्रस्ताव पारित किये जाने के पश्चात् यह पहली बार 18 जुलाई 2010 को मनाया गया|
5.जैन भूषण बने बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी
i.बैंक ऑफ इंडिया ने महाप्रबंधक के पद पर आसीन जैन भूषण को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।
ii.बैंक ने बीएसई को बताया कि भूषण की नियुक्ति 01 अगस्त 2015 से प्रभावी होगी। साथ ही उसने बताया कि भारत सरकार ने एंटॉनी मैक्सिमियानो परेरा को 'वर्कमैन इंप्लॉई डायरेक्टर' नियुक्त किया है।
iii.उनकी नियुक्ति 18 जुलाई 2015 से प्रभावी हो गई है और तीन साल के लिए की गई है।
6.नाटक ‘गॉडफादर’ में भूमिका निभाने वाले अभिनेता एलेक्स रोक्को का निधन
i.अपराध नाटक ‘गॉडफादर’ में मो ग्रीन की भूमिका निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता एलेक्स रोक्को का निधन हो गया है| वह 79 वर्ष के थे|
ii.रोक्को को वर्ष 1990 में कॉमेडी सीरीज ‘सिटकॉम द फेमस टेडी जेड’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में एमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था|
iii.उन्होंने द फ्रेंड्स ऑफ़ एड्डी कोयले, द फैक्ट ऑफ़ लाईफ, द बोस्टन स्ट्रेनजलर,स्मोकिनऐसेस, द सेंट वेलेंटाइनस डे मासएकर, स्केमरहेड, द जॉब, द सिम्पसनस, द पोप मस्ट डाई, द लास्ट प्रोड्यूसर,बैटमैन जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है|
7.एमिली मॉरेस्मो अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल
i.पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एमिली मॉरेस्मो को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है|
ii.फ्रांस की 36 वर्षीय खिलाड़ी एमिली के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के डेविड हॉल को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल गया गया है| वे पैरालिंपिक में छह बार के पदक विजेता हैं|
iii.ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे की कोच मॉरेस्मो ने वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बल्डन का खिताब जीता तथा वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 39 हफ्तों तक नंबर एक रहीं| उन्होंने अपने करियर में 25 एकल प्रतियोगिताएं जीतीं तथा 2004 के एथेंस ओलंपिक्स में सिल्वर पदक जीता|
8.उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी एलसाइड्स एडगार्डो घिग्गा का निधन
i.उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी एलसाइड्स एडगार्डो घिग्गा का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है| वह 88 वर्ष के थे|
ii.घिग्गा ने माराकानाजो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर उरुग्वे को दूसरे विश्व कप का खिताब जिताया था|
iii.घिग्गा प्रारंभ में उरुग्वे के प्रसिद्ध क्लब पेनारोल के सदस्य थे| वह उरुग्वे के अलावा इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेल चुके थे| उन्होंने उरुग्वे के लिए 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमे उन्होंने चार गोल किए|
i.केरल पर्यटन विभाग की मुज़िरिस विरासत परियोजना (एमएचपी) को विरासत और संस्कृति श्रेणी में पसिफ़िक एशिया ट्रेवल एसोसिएशन (पाटा) पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है|
ii.यह पुरस्कार मुज़िरिस विरासत परियोजना को उसके संरक्षण, विशिष्ट तथा स्थानीय समुदाय पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण दिया गया है|
iii.इस परियोजना के तहत त्रिशूर स्थित पारावुर में एर्नाकुलम से लेकर कोदुन्गाल्लूर के बीच फैली ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की इमारतों का संरक्षण प्रदान करना शामिल है|
iv.मुज़िरिस विरासत परियोजना आधुनिक भारत की सबसे विशाल परियोजनाओं में से एक है| यह पुरस्कार बेंगलुरु में 8 सितम्बर 2015 को पाटा ट्रैवल मार्ट दिया जायेगा|
2.डॉ. शिव पांडे को ब्रिटेन में मिली मानद फेलोशिप
i.भारतीय मूल के डॉक्टर शिव पांडे को ब्रिटेन की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने मानद फेलोशिप प्रदान की है। एक प्रैक्टिशनर और चिकित्सा शिक्षक के तौर पर समुदाय के प्रति उनके योगदान देने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
ii.77 वर्षीय पांडे को यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल लंकाशायर की मानद फेलोशिप दी गई है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर माइकल थॉमस ने कहा, "शायद ही किसी डॉक्टर ने न केवल अपने पेशे बल्कि हमारे व्यापक समुदाय और इतने ज्यादा क्षेत्रों में इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं। समर्पित चिकित्सक शिव पांडे ब्रिटिश नागरिकों के लिए उत्कृष्ट रोल मॉडल हैं।"
iii.भारत में जन्मे डॉ. पांडे को यह सम्मान प्रेस्टन गिल्डाहॉल में प्रदान किया गया।
3.भारत, रूस के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए सीमाशुल्क के क्षेत्र में समझौता
i.भारत-रूस ने व्यापार में बाधाएं दूर करने और व्यापार संवर्धन के लिए सीमा शुल्क के क्षेत्र से सहयोग और कारोबारी वीजा उदार बनाने के संबंध में एक समझौता किया है|
ii.मास्को में भारत और रूस दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार का स्तर अभी काफी कम है| पिछले साल द्विपक्षीय व्यापार मात्र 9.51 अरब डालर का था|
iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आठ जुलाई को उफा (रूस) में हुई आपसी मुलाकात के दौरान व्यापारिक संबंध बढ़ाने के विषय में भी चर्चा की| दोनों देशों ने 2025 तक आपसी व्यापार को बढाकर 30 अरब डालर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है|
4.18 जुलाई को अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया
i.दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति तथा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नेल्सन मंडेला (1918-2013) के सम्मान में 18 जुलाई 2015 को विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस मनाया गया|
ii.मंडेला दिवस का व्यापक उद्देश्य लोगों को बेहतर कार्यों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें अच्छे उद्देश्यों के लिए एक दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है|
iii.संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा नवम्बर 2009 में प्रस्ताव पारित किये जाने के पश्चात् यह पहली बार 18 जुलाई 2010 को मनाया गया|
5.जैन भूषण बने बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी
i.बैंक ऑफ इंडिया ने महाप्रबंधक के पद पर आसीन जैन भूषण को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है।
ii.बैंक ने बीएसई को बताया कि भूषण की नियुक्ति 01 अगस्त 2015 से प्रभावी होगी। साथ ही उसने बताया कि भारत सरकार ने एंटॉनी मैक्सिमियानो परेरा को 'वर्कमैन इंप्लॉई डायरेक्टर' नियुक्त किया है।
iii.उनकी नियुक्ति 18 जुलाई 2015 से प्रभावी हो गई है और तीन साल के लिए की गई है।
6.नाटक ‘गॉडफादर’ में भूमिका निभाने वाले अभिनेता एलेक्स रोक्को का निधन
i.अपराध नाटक ‘गॉडफादर’ में मो ग्रीन की भूमिका निभाने वाले अमेरिकी अभिनेता एलेक्स रोक्को का निधन हो गया है| वह 79 वर्ष के थे|
ii.रोक्को को वर्ष 1990 में कॉमेडी सीरीज ‘सिटकॉम द फेमस टेडी जेड’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में एमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था|
iii.उन्होंने द फ्रेंड्स ऑफ़ एड्डी कोयले, द फैक्ट ऑफ़ लाईफ, द बोस्टन स्ट्रेनजलर,स्मोकिनऐसेस, द सेंट वेलेंटाइनस डे मासएकर, स्केमरहेड, द जॉब, द सिम्पसनस, द पोप मस्ट डाई, द लास्ट प्रोड्यूसर,बैटमैन जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है|
7.एमिली मॉरेस्मो अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल
i.पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एमिली मॉरेस्मो को अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है|
ii.फ्रांस की 36 वर्षीय खिलाड़ी एमिली के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के डेविड हॉल को भी हॉल ऑफ फेम में शामिल गया गया है| वे पैरालिंपिक में छह बार के पदक विजेता हैं|
iii.ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे की कोच मॉरेस्मो ने वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बल्डन का खिताब जीता तथा वे डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 39 हफ्तों तक नंबर एक रहीं| उन्होंने अपने करियर में 25 एकल प्रतियोगिताएं जीतीं तथा 2004 के एथेंस ओलंपिक्स में सिल्वर पदक जीता|
8.उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी एलसाइड्स एडगार्डो घिग्गा का निधन
i.उरुग्वे के फुटबॉल खिलाड़ी एलसाइड्स एडगार्डो घिग्गा का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है| वह 88 वर्ष के थे|
ii.घिग्गा ने माराकानाजो मैच में अच्छा प्रदर्शन कर उरुग्वे को दूसरे विश्व कप का खिताब जिताया था|
iii.घिग्गा प्रारंभ में उरुग्वे के प्रसिद्ध क्लब पेनारोल के सदस्य थे| वह उरुग्वे के अलावा इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए भी खेल चुके थे| उन्होंने उरुग्वे के लिए 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमे उन्होंने चार गोल किए|
No comments:
Post a Comment