Thursday, 30 July 2015

1.संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को ‘रैमन मैग्सैसे पुरस्कार’ देने की घोषणा
i.भारतीय नागरिक संजीव चतुर्वेदी और अंशु गुप्ता को रैमन मैग्सैसे अवॉर्ड-2015 देने की घोषणा  हुई है| एशिया के प्रतिष्ठित रमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए इन दो भारतीयों को चुना गया है|
ii.भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चीफ विजिलेंस अफसर रह चुके हैं वहीं अंशु गुप्ता एनजीओ ‘गूंज’ की संस्थापक हैं|

iii.भ्रष्टाचार के मामलों के खुलासों के लिए हमेशा चर्चा में रहे आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए दिया गया है| संजीव चतुर्वेदी देश के दूसरे सर्विंग ब्यूरोक्रेट हैं, जिन्हें ये पुरस्कार दिया गया है| इससे पहले किरण बेदी को भी सेवा में रहते यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था|

2.भारत में एड्स के विषय में जागरुकता फ़ैलाने वाली सुनीति सोलोमन का निधन
i.एड्स के घातक परिणामों से भारत का परिचय कराने वाली प्रसिद्ध एचआईवी शोधकर्ता डॉक्टर सुनीति सोलोमन का निधन हो गया है| वे 76 वर्ष की थीं| उन्होंने वर्ष 1986 में पहली बार भारत में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि की थी|
ii.सुनीति और उनके सहयोगियों ने वर्ष 1986 में 6 लोगों के रक्त नमूनों की जांच कर के उनमें एचआईवी पॉजिटिव पाया था| उनके शोध के उपरांत ही देश में एड्स संक्रमण के शोध तथा प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्य आरंभ किए गए|
iii.सुनीति मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हास्पिटल में मायक्रोबायोलॉजी की प्रोफेसर रहीं| उन्होंने पहले स्वैच्छिक जांच और काउंसलिंग केंद्र और एड्स रिसर्च ग्रुप की स्थापना भी की| वह वाई.आर. गायतोंडे सेंटर फॉर एड्स रिसर्च एंड रिसर्च की संस्थापक निदेशक थीं|

3.अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2015 दुनिया भर में मनाया गया
i.दुनिया भर में 29 जुलाई 2015 को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया गया| यह दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है| इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जंगली बाघों के निवास के संरक्षण एवं विस्तार को बढ़ावा देने के साथ बाघों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है|
ii.वर्तमान में बाघों की संख्या अपने न्यूनतम स्तर पर है| पिछले 100 वर्षों में बाघों की आबादी का लगभग 97 फीसदी खत्म हो चुकी है| वर्ष 1913 में दुनिया में करीब एक लाख जंगली बाघ थे जो वर्ष 2014 में सिर्फ 3000 रह गए|
iii.एक अनुमान के मुताबिक भारत में वर्ष 2006 में 1411 जंगली बाघ थे जिनकी संख्या वर्ष 2010 में बढ़कर 1706 हो गई थी| बाघों की आबादी वाले 13 देशों में भारत में बाघों की संख्या सबसे अधिक है|

4.विश्व हेपेटाइटिस दिवस
i.सम्पूर्ण विश्व में 28 जुलाई 2015 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया| इस दिवस का लक्ष्य वायरल हैपेटाइटिस के बारे में लोगो को जागरूक करना है, इसके अतिरिक्त यह दिवस लोगों में इस बीमारी की रोकथाम, परीक्षण और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी मनाया जाता है|
ii.हेपेटाइटिस से प्रत्येक वर्ष लगभग 14 लाख लोगों की मृत्यु होती है| वर्ष 2015 के लिए इस दिवस का विषय है – “ प्रिवेंट हेपेटाइटिस इट्स अप टू यू ”|

5.गुजरात: स्थानीय चुनावों में अनिवार्य हो गया मतदान
i.काफी विरोध और गहमागहमी के बाद आखिरकार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में वोट देना अनिवार्य हो ही गया। राज्य के विवादास्पद गुजरात स्थानीय प्राधिकरण कानून (संशोधन), ऐक्ट 2009 (2014) के तहत यह प्रावधान लाया गया है। 17 जुलाई को जारी यह नोटिफिकेशन तीन करोड़ से ज्यादा मतदाताओं पर लागू होगा।
ii.कुछ ही महीनों बाद गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, जिसमें 60 नगर पालिकाओं, 33 जिला पंचायतों और 150 से ज्यादा तालुका पंचायतों के लिए मतदान होगा। अभी तक गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान का औसत 45-50 फीसदी रहा है।
iii.2010 में छह नगर पालिकाओं में औसत मतदान 44 फीसदी दर्ज किया गया था।

6.साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्लाइव राइस का निधन
i.दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और नॉटिंघमशायर के ऑलराउंडर क्लाइव राइस का केपटाउन में निधन हो गया| राइस अभी पांच दिन पहले ही 66 वर्ष के हुए थे|
ii.राइस के परिवारवालों ने बताया कि रविवार को उन्हें पेट में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया था| पूर्व कप्तान के सम्मान में अफ्रीकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बांह में काली पट्टी बांध कर खेलेगी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...