1.नासा ने पृथ्वी जैसा ग्रह ‘केपलर-452बी’ की खोज की घोषणा की
i.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी जैसा एक नया ग्रह ‘केपलर-452बी’ की खोज की घोषणा की है| केपलर अंतरिक्ष दूरबीन से खोजे गए इस ग्रह को केपलर-452बी नाम दिया गया है|
ii.‘केपलर-452बी’ से संबंधित मुख्य तथ्य:
• सौर मंडल से बाहर मिला केपलर-452बी, हमारी धरती की तरह है|
• केपलर-452बी नाम का यह ग्रह जी2 जैसे सितारे की परिक्रमा जीवन के लायक क्षेत्र (परिधि) में कर रहा है|
• जी2 तारा भी हमारे सूर्य के जैसा है| धरती की तरह ही इसका अपना सूरज है|
• नासा के खगोलविदों ने करीब धरती के आकार का यह पहला ग्रह खोजा है|
2.महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की
i.महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है|
यह योजना महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुगंतीवार द्वारा राज्य के वार्षिक बजट 2015-16 में प्रस्तावित की गई थी और इस योजना का उद्देश्य बाघ अभयारण्यों और उनके आसपास बफर जोन में गांवों का व्यापक विकास करना है|
ii.इस योजना का उद्देश्य मानव-पशु संघर्ष को कम करना और इन गांवो के सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करना हैं| इस योजना के तहत ग्रामीणों की वनों पर निर्भरता को कम करना है|
iii.यह योजना की खेती की गतिविधियों के लिए अनुपूरक व्यवसायों को बढ़ावा देने और इन क्षेत्रों में वैकल्पिक रोजगार संभावनाएं पैदा करने में सहायता करेगा| इस योजना को वर्ष 2015-16 से 2019-2020 की परियोजना के आधार पर शुरू किया जाएगा|
3.एचसीएल टेक्नोलॉजीज का सीएससी के साथ करार
i.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वैश्विक बैंकिंग क्लाइंटों को डिजिटल सॉफ्टवयेर और सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसी क्षेत्र की कंपनी सीएससी के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम बनाने का ऐलान किया है।
ii.कंपनी ने बीएसई को आज बताया कि दोनों कंपनियों ने इस आशय का करार किया है।
4.सुरेश नारायणन नेस्ले के सीएमडी नियुक्त
i.नेस्ले ने आज अपने एक बयान में कहा है कि वे भारत के प्रबंध निदेशक एटिन्न बेनेट को स्विट्ज़रलैंड, मुख्य कार्यलय में स्थानांतरित किया जा रहा है|
ii.नेस्ले ने एटिन के स्थान पर भारतीय मूल के सुरेश नारायणन को नियुक्त किया है| सुरेश नारायणन कंपनी की फिल्लिपिन यूनिट के चीफ एग्जीक्यूटिव होंगे, उनका कार्यकाल 1 अगस्त से आरम्भ होगा|
5.नाल्को के नए सीएमदी टी.के चंद
i.टी.के चंद को नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) के नए सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (वाणिज्यिक) (आरआईएनएल) के निदेश रहे चंद 27 जुलाई 2015, सोमवार से अपना पदभार ग्रहण करेंगे|
iii. नाल्को ने 11 उम्मीदवारों को चयनित करने के बाद पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने उनका चयन किया है|
6.10 साल के शुभम जगलान ने दो हफ्ते में दो जूनियर वर्ल्ड गोल्फ खिताब जीते
i.10 साल के शुभम जगलान ने जूनियर गोल्फ इवेंट के आईजेजीए वर्ल्ड स्टार्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
ii.हरियाणा के एक दूधवाले के बेटे शुभम ने कुछ दिन पहले ही कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीती थी। इस तरह पिछले दो हफ्ते में यह उनका दूसरा विश्व खिताब है।
iii.जगलान ने अमेरिका के जस्टिन डैंग और सिहान संधू सहित थाइलैंड के पोंग्सपाक को हराकर विश्व टाइटल अपने नाम किया है।
i.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी जैसा एक नया ग्रह ‘केपलर-452बी’ की खोज की घोषणा की है| केपलर अंतरिक्ष दूरबीन से खोजे गए इस ग्रह को केपलर-452बी नाम दिया गया है|
ii.‘केपलर-452बी’ से संबंधित मुख्य तथ्य:
• सौर मंडल से बाहर मिला केपलर-452बी, हमारी धरती की तरह है|
• केपलर-452बी नाम का यह ग्रह जी2 जैसे सितारे की परिक्रमा जीवन के लायक क्षेत्र (परिधि) में कर रहा है|
• जी2 तारा भी हमारे सूर्य के जैसा है| धरती की तरह ही इसका अपना सूरज है|
• नासा के खगोलविदों ने करीब धरती के आकार का यह पहला ग्रह खोजा है|
2.महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की
i.महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है|
यह योजना महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुगंतीवार द्वारा राज्य के वार्षिक बजट 2015-16 में प्रस्तावित की गई थी और इस योजना का उद्देश्य बाघ अभयारण्यों और उनके आसपास बफर जोन में गांवों का व्यापक विकास करना है|
ii.इस योजना का उद्देश्य मानव-पशु संघर्ष को कम करना और इन गांवो के सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करना हैं| इस योजना के तहत ग्रामीणों की वनों पर निर्भरता को कम करना है|
iii.यह योजना की खेती की गतिविधियों के लिए अनुपूरक व्यवसायों को बढ़ावा देने और इन क्षेत्रों में वैकल्पिक रोजगार संभावनाएं पैदा करने में सहायता करेगा| इस योजना को वर्ष 2015-16 से 2019-2020 की परियोजना के आधार पर शुरू किया जाएगा|
3.एचसीएल टेक्नोलॉजीज का सीएससी के साथ करार
i.सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वैश्विक बैंकिंग क्लाइंटों को डिजिटल सॉफ्टवयेर और सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसी क्षेत्र की कंपनी सीएससी के साथ मिलकर संयुक्त उपक्रम बनाने का ऐलान किया है।
ii.कंपनी ने बीएसई को आज बताया कि दोनों कंपनियों ने इस आशय का करार किया है।
4.सुरेश नारायणन नेस्ले के सीएमडी नियुक्त
i.नेस्ले ने आज अपने एक बयान में कहा है कि वे भारत के प्रबंध निदेशक एटिन्न बेनेट को स्विट्ज़रलैंड, मुख्य कार्यलय में स्थानांतरित किया जा रहा है|
ii.नेस्ले ने एटिन के स्थान पर भारतीय मूल के सुरेश नारायणन को नियुक्त किया है| सुरेश नारायणन कंपनी की फिल्लिपिन यूनिट के चीफ एग्जीक्यूटिव होंगे, उनका कार्यकाल 1 अगस्त से आरम्भ होगा|
5.नाल्को के नए सीएमदी टी.के चंद
i.टी.के चंद को नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को) के नए सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (वाणिज्यिक) (आरआईएनएल) के निदेश रहे चंद 27 जुलाई 2015, सोमवार से अपना पदभार ग्रहण करेंगे|
iii. नाल्को ने 11 उम्मीदवारों को चयनित करने के बाद पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने उनका चयन किया है|
6.10 साल के शुभम जगलान ने दो हफ्ते में दो जूनियर वर्ल्ड गोल्फ खिताब जीते
i.10 साल के शुभम जगलान ने जूनियर गोल्फ इवेंट के आईजेजीए वर्ल्ड स्टार्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
ii.हरियाणा के एक दूधवाले के बेटे शुभम ने कुछ दिन पहले ही कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप जीती थी। इस तरह पिछले दो हफ्ते में यह उनका दूसरा विश्व खिताब है।
iii.जगलान ने अमेरिका के जस्टिन डैंग और सिहान संधू सहित थाइलैंड के पोंग्सपाक को हराकर विश्व टाइटल अपने नाम किया है।
No comments:
Post a Comment