Tuesday 28 July 2015

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में विभिन्न अन्य विकास परियोजनाओं के साथ-साथ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) का शुभारंभ किया है|
ii.अन्य योजना का शुभारंभ


 • दनियवान -बिहार शरीफ नई रेलवे लाइन का उद्घाटन
• राजगीर-बिहार शरीफ-दनियवान-फतुहा यात्री ट्रेन और पटना-मुंबई एसी सुविधा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई
• आईआईटी पटना परिसर का उद्घाटन
• मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स  पटना के लिए ऊष्मायन केंद्र का शिलान्यास
• जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन परियोजना के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का उद्घाटन
• इस परियोजना से राज्य के विकास को गति मिलेगी तथा लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा|

2.कारगिल विजय दिवस की 16वीं सालगिरह देश भर में मनायी गई
i.कारगिल विजय दिवस की 16वीं सालगिरह 26 जुलाई 2015 को देश भर में मनायी गई| इस दिन ही वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को हराया था|
ii.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. के धवन के साथ दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर पुष्पाहार चढ़ाकर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की|
iii.इसके अलावा, सेना ने भी जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में स्थित द्रास युद्ध स्मारक पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की|

3.राजेश एक्‍सपोर्ट्स ने खरीदी सबसे बड़ी गोल्‍ड रि‍फाइनरी
i.प्रमुख ज्‍वैलरी कंपनी राजेश एक्‍सपोर्टस ने स्‍वि‍ट्जरलैंड की गोल्‍ड रि‍फाइनरी कंपनी वैलकैंबी को 40 करोड़ डॉलर (करीब 2,560 करोड़ रुपए) में खरीद लि‍या है। यह पूरा सौदा कैश में हुआ है।
ii.राजेश एक्‍सपोर्ट्स ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि‍ राजेश एक्‍सपोर्ट्स लि‍. (REL) की सिंगापुर में मौजूद पूर्ण स्‍वामि‍त्‍व वाली कंपनी यूरोपीयन गोल्‍ड रि‍फाइनरी ने वैलकैंबी की 100 फीसदी हि‍स्‍सेदारी खरीद ली है। यह पूरा सौदा 40 करोड़ डॉलर में हुआ है।
iii. इस सौदे पर राजेश एक्‍सपोर्ट्स के चेयरमैन राजेश मेहता ने कहा कि आरईएल और वैलकैंबी दोनों मि‍लकर ग्‍लोबल गोल्‍ड बि‍जनेस का वि‍स्‍तार करेंगे और आरईएल ग्रुप के ग्‍लोबल प्‍लान के लि‍ए यह बेहद फायदेमंद रहेगा।
iv.राजेश एक्‍सपोर्ट्स ने अगले दो-तीन साल में पूरे देश में 450 रिटेल स्‍टोर खोलने की योजना बनाई है। इस पर कंपनी 15-20 अरब रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर प्रशांत मेहता ने कहा कि उनकी योजना 2018 तक स्‍टोर की संख्‍या बढ़ाकर 450 करने की है। यह स्‍टोर कंपनी, फ्रेंचाइजी, कंपनी-ओन्‍ड-फ्रेंचाइजी आदि मॉडल पर आधारित होंगे।

4.इंडसइंड बैंक ने RBS डायमंड एंड ज्‍वैलरी फाइनेंस बि‍जनेस खरीदा
i.हिंदुजा ग्रुप प्रोमोटि‍ड इंडसइंड बैंक ने सोमवार को कहा कि उसने रॉयल बैंक ऑफ स्‍कॉटलैंड (आरबीएस) के डायमंड एंड ज्‍वैलरी फाइनेंस बि‍जनेस को खरीद लि‍या है। बीएसई को दी जानकारी में इंडसइंड बैंक ने कहा कि इंडसइंड बैंक ने पूरे बि‍जनेस पोर्टफोलि‍यो को खरीदकर बैंक में शामि‍ल कर लि‍या है। खरीदी गई गई लोन बुक करीब 4,100 करोड़ रुपए है।
ii.इस साल अप्रैल में इंडसइंड बैंक ने कहा था कि उसने रॉयल बैंक ऑफ स्‍कॉटलैंड के साथ डायमंड एंड ज्‍वैलरी फाइनेंसिंग बि‍जनेस को खरीदने के लि‍ए समझौता कि‍या है।
iii.आरबीएस भारत से बाहर नि‍कलने की कोशि‍श कर रहा है क्‍योंकि 2008 की वैश्‍वि‍क आर्थि‍क मंदी के बाद आरबीएस की पेरेंट कंपनी को सरकारी बेलआउट लेना पड़ा था। रि‍जर्व बैंक ने 2012 में आरबीएस को उसका रि‍टेल बैंकिंग बि‍जनेस एचएसबीसी को बेचने की मंजूरी दी थी।

5.क्वालकॉम ने सुनील लालवानी को अध्यक्ष नियुक्त किया
i.मोबाइल चिप निर्माता क्वालकॉम ने कहा कि उसने ब्लेकबेरी इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक सुनील लालवानी को अपने भारतीय कारोबार का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
ii.वह क्वालकॉम इंडिया और दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अध्यक्ष अवनीश अग्रवाल का स्थान लेंगे। अग्रवाल को 159 अमेरिकी पेटेंट मिले हैं, वह अपने उद्यम के साथ आगे बढऩा चाहते हैं।
iii.कंपनी ने कहा कि लालवानी की नियुक्ति 27 जुलाई से प्रभावी होगी और वह क्वालकॉम टैक्नालॉजी इंक के उपाध्यक्ष और सह-अध्यक्ष क्रिस्टीनो एमॉन को रिपोर्ट करेंगे।
 
6.ब्रिटेन के क्रिस फ्रूम ने साइकिलिंग के टूर डी फ्रांस का 102वां संस्करण जीता
i.स्काई टीम के ब्रिटिश चालक क्रिस फ्रूम ने 26 जुलाई 2015 को पेरिस में साइक्लिंग में टूर डी फ्रांस का 102वां संस्करण जीता| इसके साथ ही फ्रूम दूसरी बार टूर डी फ्रांस जीतने वाले पहले ब्रिटिश चालक बने गए हैं|
ii.फ्रूम ने 3360 किलोमीटर लंबी रेस 84 घंटे, 46 मिनट और 14 सेकेंड में पूरी की| उन्होंने कोलंबिया के नाइरो क्विंटाना को 72 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा| वहीं स्पेन के अलेजांद्‌रो वेलर्वडे तीसरे स्थान पर रहे|
iii.स्काई टीम के पास अब टूर डी फ्रांस के तीन खिताब हैं| स्काई टीम की ओर से पहला खिताब ब्राडली विगिंस ने वर्ष 2012 में जीता था|

7.टोक्यो-2020 पैरालम्पिक खेलों का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया
i.वर्ष 2020 में टोक्यो में आयोजित किये जाने वाले पैरालम्पिक खेलों के लिए प्रतीक चिन्ह जारी किया गया है|
ii.आयोजकों ने टोक्यो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह से पांच साल पहले यह प्रतीक चिन्ह जारी किया है|
जापानी कलाकार केनजीरो सातो द्वारा तैयार प्रतीक चिन्ह टोक्यो के अंग्रेजी नाम के पहले शब्द “टी” पर आधारित है|
iii.ओलंपिक प्रतीक चिन्ह में “टी” के दोनों किनारों को सिल्वर तथा गोल्डन रंग दिया गया है तथा एक ओर लाल गोलाकार चिन्ह अंकित किया गया है|
iv.प्रतीक चिन्ह के अनावरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में टोक्यो आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी, टोक्यो के गवर्नर योइची मासुजो और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के उपाध्यक्ष जॉन कोएट्स शामिल हुए|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...