Friday 17 July 2015

1.मोदी ने लॉन्च किया स्किल इंडिया कैंपेन
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को विज्ञान भवन में अपने नए कैंपेन स्किल इंडिया का लोगो और डॉक्‍यूमेंट जारी कर दिया है।
ii.विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्‍होंने जमीनी स्तर पर कुशल मानव शक्ति के निर्माण के लिए ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ (स्‍किल इंडिया कैंपेन) की शुरुआत की। इस योजना के तहत युवाओं को व्यवसायिक, तकनीकी एवं कौशल विकास शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

iii.राष्ट्रीय कौशल विकास अभियान के तहत शुरू किया जा रहा यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम अगले साल तक 24 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगा और प्रशिक्षित उम्मीदवारों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह कार्यक्रम कुशल युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पेशेवर प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे आत्म निर्भर बन सकते हैं।

2.'मेक इन इंडिया' पहल ने 'फ्रॉस्ट और सुलिवान' का आर्थिक विकास नवाचार अवार्ड 2015 जीता
i.‘फ्रॉस्ट और सुलिवान’ यूएसए ने औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन के लिए 2015 एशिया का प्रशांत आर्थिक विकास नवाचार: नीति और कार्यक्रम कार्यान्वयन उत्कृष्टता पुरस्कार ‘मेक इन इंडिया’ पहल को दिया|
ii.अमेरिका स्थित विकास साझेदारी कंपनी ‘फ्रॉस्ट और सुलिवान’ विकास में तेजी लाने, नवाचार तथा नेतृत्व में ग्राहकों को सक्षम बनाता है|
iii.यह पुरस्कार औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग भारत सरकार के सचिव अमिताभ कांत ने ‘फ्रॉस्ट और सुलिवान’ के ग्लोबल अध्यक्ष एवं साझेदार प्रबंधक अरूप जुत्सी से नई दिल्ली में प्राप्त किया|

3.रेल मंत्री द्वारा नव-निर्मित गांधीधाम-टूना टेकरा रेल लाइन का उद्घाटन
i.देश में रेल सेवाओं की आधारभूत सरंचनाओं के विकास के क्षेत्र में आज का दिन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने गुजरात के गांधीधाम तथा टूना-टेकरा बंदरगाह के मध्य नव-निर्मित ब्रॉडगेज रेल लाइन का उद्घाटन मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर किया। 
ii.गांधीधाम गुजरात के कच्छ जिले में है, जबकि टूना-टेकरा बंदरगाह गुजरात की कच्छ की खाड़ी में कांधला से 20 कि.मी. दूर स्थित है। 
iii.इस उद्घाटन की खास बात यह थी कि इसे रेल भवन, नई दिल्ली तथा गांधीधाम रेलवे स्टेशन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित करके रिमोट कंट्रोल द्वारा किया गया। इस परियोजना को निजी/ गैर सरकारी रेलवे (एन जी आर) मॉडल के रेल संयोजीकरण एवं क्षमता संवर्धन परियोजना उपक्रमों हेतु रेल मंत्रालय के 2012 की भागीदारिता मॉडल योजना के तहत पूरा किया गया। जन -निजी- परियोजना (पीपीपी) के अंतर्गत यह एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 

4.राकेश साहनी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
i.मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव राकेश साहनी को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
ii.वे वर्ष 1972 बैच के आईएएस अधिकारी हैं| राकेश साहनी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं|
iii.यह पद पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा पद से हटने के बाद से रिक्त था|

5.एयरोस्‍पेस व डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग के लिए बोइंग-टाटा ने मिलाया हाथ
i.ग्‍लोबल एयरक्राफ्ट मेकर बोइंग और टाटा एडवांस्‍ड सिस्‍टम्‍स (टीएएसएल) ने बुधवार को एयरोस्‍पेस और डिफेंस मैन्‍युफैक्‍चरिंग में आपसी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 
ii.समझौता ज्ञापन के तहत, बोइंग और टीएएसएल दोनों कंपनियां संयुक्‍त रूप से प्रोडक्‍ट्स की मार्केटिंग करेंगी और प्‍लेटफॉर्म को विकसित करेंगी। यह समझौता सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया गया है। ये कंपनियां न केवल घरेलू बाजार के लिए बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार के लिए भी काम करेंगी।
iii.समझौता ज्ञापन पर बोइंग मिलिट्री एयरक्राफ्ट की प्रेसिडेंट शेली लैवेंडर और टीएएसएल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफि‍सर सुकर्ण सिंह ने हस्‍ताक्षर किए। टीएएसएल के पास पहले से ही बोइंग के सीएच-47 चिनूक और एएच-6आई हेलिकॉप्‍टर्स के एयरोस्‍ट्रक्‍चर मैन्‍युफैक्‍चर का कॉन्‍ट्रैक्‍ट है।

6.एंडरोमेडा ने अपनापैसा का अधिग्रहण किया
i.कर्ज वितरण कंपनी एंडरोमेडा ने ऑनलाइन कर्ज समाधान कंपनी अपनापैसा का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने यह सौदा नकद और शेयर के रूप में किया है। हालांकि, इसमें राशि का खुलासा नहीं किया गया है। 
ii.एंडरोमेडा ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ कंपनी अपनी वृद्धि के लिए अपनापैसा की प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी। कंपनी देश में 30 से अधिक शहरों में काम कर रही है और हर साल करीब 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज वितरित करती है। 
iii.अपनापैसा की स्थापना नरेश डागा, राजेश व्यास और व्यक्तिगत वित्त क्षेत्र में कार्यरत हर्ष रूंग्टा ने 2007 में की थी। 

7.लेफ्टिनेंट जनरल मन मोहन सिंह राय भारतीय सेना के उप-प्रमुख नियुक्त
i.लेफ्टिनेंट जनरल मन मोहन सिंह राय (Lieutenant General Man Mohan Singh Rai) को भारतीय सेना का उप-प्रमुख (Vice-Chief of the Indian Army) नियुक्त किया गया|  ii.लेफ्टिनेंट जनरल मन मोहन सिंह राय 31 जुलाई 2015 को सेवानिवृत हो रहे हैं, लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कम्पोस (Lt Gen Philip Campose) का स्थान लेंगें|
iii.उप-प्रमुख नियुक्त होने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल राय पूर्वी सेना के कमांडर रहे हैं| वह कोर ऑफ इंजीनियर्स और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला के पूर्व छात्र रहे| उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून से 15 दिसंबर 1976 को कमीशन प्राप्त किया| 

8.भारत के बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पशुपति नाथ राय का निधन
i.भारत के बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ (Billiards and Snooker Federation of India, BSFI)  के पूर्व अध्यक्ष पशुपति नाथ राय का हृदयघात के कारण कोलकाता में निधन हो गया| वह 73 वर्ष के थे|
ii.पशुपति नाथ राय ने अपने पिता बीके राय से 1960 के दशक में पश्चिम बंगाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया| वह इस पद पर पांच दशक से अधिक समय तक रहे|
iii.वह बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ में विभिन्न पदों पर रहे| वह कुछ समय तक बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ के सचिव और सलाहकार भी रहे| बाद में वह एशियाई खेलों की संस्थाओं में सचिव और अध्यक्ष रहे|

9.क्लाउडियो रानिएरी लीसेस्टर के नए कोच नियुक्त
i.चेल्सी के पूर्व कोच क्लाउडियो रानिएरी को इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीसेस्टर का कोच नियुक्त किया गया है| 63 वर्षीय के रानिएरी ने क्लब के साथ तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है|
ii.गौरतलब है कि क्लब ने अपने पिछले कोच निगेल पीयरसन को 30 जून 2015 को बर्खास्त कर दिया था|
iii.रानिएरी सितम्बर 2000 में चेल्सी के कोच नियुक्त किये गए थे| इससे पहले वे एटलेटिको दि मेड्रिड के कोच रह चुके हैं| इसके अतिरक्त रानिएरी वेलेंसिया, पार्मा, युवेंतस, रोमा, इंटर मिलान और मोनाको जैसे क्लबों को बतौर कोच प्रशिक्षित कर चुके हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...