Wednesday 15 July 2015

1.भारत और किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु चार समझौतों ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और किर्गिस्तान ने 12 जुलाई 2015 को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु चार समझौतों ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|


ii.इन समझौतों पर 11 जुलाई से 12 जुलाई 2015 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय किर्गिस्तान यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे| प्रधानमंत्री मोदी किर्गिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति अलमाजबेक अतमबायेव के निमंत्रण पर किर्गिस्तान की सरकारी यात्रा पर है|
iii.चार समझौते इस प्रकार हैं:

  • रक्षा सहयोग हेतु समझौता:
  • चुनाव के क्षेत्र में आपसी समझ और सहयोग हेतु समझौता:
  • मानकों के क्षेत्र में सहयोग हेतु दोनों देशों के बीच समझौता:
  • संस्कृति में सहयोग हेतु समझौता: 


2.मिस ओकलाहोमा ओलिविया जॉर्डन ने वर्ष 2015 का मिस यूएसए खिताब जीता
i.मिस ओकलाहोमा ओलिविया जॉर्डन को मिस यूएसए 2015 का ताज पहनाया गया है| वह मिस यूएसए सौंदर्य प्रतियोगिता की 64वीं विजेता हैं| इस समारोह का आयोजन लुइसियाना के बैटन रूज सिविक सेंटर में किया गया|
ii.वर्ष 2014 की विजेता निया सांचेज़ ने अपना ताज ओलिविया जॉर्डन को पहनाया. ओलिविया जॉर्डन 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगीं|
iii.मिस यूएसए की प्रथम उपविजेता टेक्सास की इलियाना गुएरा और द्वितीय उपविजेता रोहडे आइलैंड की अनिया गार्सिया रहीं|

3.भारत ने टैंक भेदी मिसाइल नाग का हेलीकॉप्टर प्लैटफॉर्म से प्रायोगिक परीक्षण किया
i.भारत के रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की टैंक भेदी मिसाइल नाग का 13 जुलाई 2015 को हेलीकॉप्टर प्लैटफॉर्म से प्रायोगिक परीक्षण किया गया है|
ii.देश में निर्मित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के जैसलमेर स्थित एक फायरिंग रेंज में परीक्षण किया, जो हेलीकॉप्टर प्लैटफॉर्म से सात किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है| हेलीकॉप्टर-प्रक्षेपित नाग (हेलिना) मिसाइल का चंधान फायरिंग रेंज में त्रिस्तरीय परीक्षण किया गया|
iii.हेलिना ‘नाग’ का हेलीकॉप्टर से दागा जा सकने वाला संस्करण है और इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) के तहत विकसित किया है|

4.टाटा स्टील को गोल्डन पीकॉक अवार्ड
i.टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन को वर्ष 2015 के लिए 'गोल्डेन पीकॉक एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट अवार्ड' देकर सम्मानित किया गया है|
ii.यह पुरस्कार नई दिल्ली के होटल मेरेडियन में पर्यावरण प्रबंधन पर आयोजित 17वें विश्व सम्मेलन में केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से टाटा स्टील के महाप्रबंधक (वेस्ट बोकारो, टाटा स्टील) संजय रजोरिया ने ग्रहण किया है|
iii.यह पुरस्कार हमारी बेहद प्रतिबद्ध टीम की लगन, नई सोच और अथक प्रयासों का ही सकारात्मक परिणाम है और यह उसी टीम को समर्पित है| यह पुरस्कार कामकाज के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने की हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है और इससे हमारी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी'|

5.उपग्रह आधारित नैविगेशन प्रणाली शुरू
i.नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने जीपीएस एडेड जियो आगमेन्टेड नैविगेशन (गगन) प्रणाली शुरू की। इससे विमानों का परिचालन ज्यादा दक्ष होगा और लागत कम होगी।
ii.गगन उपग्रह आधारित नैविगेशन प्रणाली है जो गति एवं समय के साथ आक्षांश, देशांतर और ऊंचाई के संदर्भ में विमान की स्थिति के बारे में सटीक सूचना देती है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) तथा भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) ने संयुक्त रूप से इसे बनाया है। iii.इस पर 774 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। गगन बिना किसी रूकावट के विमानन उद्योग को नैविगेशन की पेशकश करेगा। गगन प्रणाली से विमान परिचालन की दक्षता में सुधार के साथ ईंधन बचत में वृद्धि, अन्य लागत में कमी तथा विमान के चालक दल के सदस्य तथा हवाई यातायात नियंत्रकों का काम का बोझ कम होगा।

6.ग्रीस को संकट से उभारेगा यूरोजोन, 96 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज मंजूर
i.ग्रीस संकट पर यूरोजोन के सदस्य देशों के बीच तीसरे बेलआउट पैकेज पर चर्चा के बाद समझौता हो गया है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने यह जानकारी दी है।
ii.ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास यूरोजोन के नेताओं के साथ 17 घंटे की मैराथन वार्ता के बाद सख्त सुधारों के लिए सहमत हो गए, जिसके बदले ग्रीस को 86 अरब यूरो यानी 96 अरब डॉलर का तीसरा बेलाउट पैकेज दिया जाएगा। पिछले पांच सालों में ग्रीस का यह तीसरा बचाव समझौता है।

7.जयराम रमेश द्वारा लिखित ग्रीन सिग्नल्स : इकोलॉजी ग्रोथ एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया का विमोचन
i.पुस्तक ग्रीन सिग्नल: इकोलॉजी ग्रोथ एंड डेमोक्रेसी इन इंडिया जुलाई 2015 के दूसरे सप्ताह में चर्चा में थी| यह पुस्तक पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयराम रमेश द्वारा लिखी गयी है|
ii.इसमें एक निर्णायक की दृष्टि से भारत में पर्यावरण नीति बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया है|
iii.यह पुस्तक वर्ष 1991 से भारत के नीति निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करती है| इसमें बहुत सी अनकही तथा पर्यावरण संबंधी निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को दर्शाया गया है|

8.मुंबई के क्रिकेटर हिकेन शाह को बीसीसीआई ने किया निलंबित
i.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुंबई के क्रिकेटर हिकेन शाह को निलंबित कर दिया है।
ii.हिकेन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी प्रवीण तांबे को आईपीएल 2015 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए ऑफर देने का आरोप है।

9.जोकोविच विम्बलडन के बादशाह, जीता 9वां ग्रैंड स्लैम
i.विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर ग्रैंड स्लेम किंग स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का 18वां खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया है।
ii.ऑल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने दूसरी वरीय फेडरर को 2 घंटे 56 मिनट में 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से पराजित कर विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप में पुरूष एकल का अपना खिताब बरकरार रखा है।
iii.गत वर्ष जोकोविच ने 6-7, 6-4, 7-6, 5-7, 6-4 से खिताबी मुकाबला जीता था। सर्बियाई खिलाड़ी का यह विम्बलडन में तीसरा व ओवरऑल नौंवां ग्रैंड स्लेम खिताब है।

10.पेस-हिंगिस विंबलडन मिक्स डबल्स के चैंपियन
i.भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विम्बलडन का मिश्रित युगल खिताब जीता।
ii.पेस-हिंगिस की जोड़ी ने अॉस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर पेया और हंगरी की तिमिया बाबोस की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराया।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...