1.शंघाई में ब्रिक्स के विकास बैंक का काम शुरू
i.मंगलवार को चीन के एक सबसे बड़े शहर शंघाई में ब्रिक्स के विकास बैंक ने अपना काम शुरू किया है।
ii.ब्रिक्स के विकास बैंक का प्रथम प्रधान भारत का प्रतिनिधि है, उसका मुख्यालय चीन में स्थित होगा।
पेड-अप पूंजी की राशि 10 अरब डालर होगी (पांच सदस्य देशों में से प्रत्येक देश द्वारा 2 अरब डालर का योगदान किया जायेगा), बाद में ज़रूरत पड़ने पर उस में 40 अरब डालर की वृद्धि की जा सकती है। अधिकतम संभवी पूंजी की सीमा सौ अरब डालर तय की गयी है।
iii.बैंक का मुख्य उद्देश्य – ब्रिक्स के देशों और विकास कर रहे देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी प्रोजेक्टों का वित्तपोषण करना है। ब्रिक्स में रूस, चीन, भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
iv.इन दो नई नीति बैंकों के उद्घाटन से बीजिंग विश्व बैंक सस्थानों में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरकर सामने आएगा। इस दौरान विकासबैंक (एनडीबी) ने एशियाई निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक (AIIB) के साथ एक हॉट लाइन पेश करने का निर्णय भी लिया।
2.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कैरियर काउंसिलिंग पोर्टल का शुभारम्भ किया
i.सभी सरकारी रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय श्रम सम्मेलन के 46वें सत्र के दौरान राष्ट्रीय कैरियर काउंसिलिंग पोर्टल की शुरुआत की है|
ii.यह पोर्टल केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कैरियर सेवा परियोजना के अंतर्गत शुरू किया गया है|
iii.यह वेब पोर्टल नौकरी प्रदाताओं और रोजगार इच्छुक लोगों के लिए एकल मंच प्रदान करेगा| इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से इसकी सेवा का लाभ लेना संभव होगा|
iv.पोर्टल की मदद से पर 900000 प्रतिष्ठानों और कंपनियों को लोगों से जोड़ा जाएगा|
3.भानु प्रताप शर्मा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अध्यक्ष नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने भानु प्रताप शर्मा (सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) को ‘भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ (एफएसएसएआई/ FSSAI) का अध्यक्ष नियुक्त (अतिरिक्ति कार्यभार) किया है| उनकी नियुक्ति 30 जुलाई 2015 से प्रभावी होगी|
ii.विदित हो कि भानु प्रताप शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1981 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं|
4.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने 'लोकेल,एवरीडे इस्लाम और मॉडर्निटी' पुस्तक का विमोचन किया
i.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने एम. रईसुर्ररहमान द्वारा लिखित पुस्तक 'लोकेल, एवरीडे इस्लाम और मॉडर्निटी' का विमोचन किया|
ii.‘लोकेल, एवरीडे इस्लाम और मॉडर्निटी’ पुस्तक वास्तव में कस्बों का इतिहास है| पुस्तक के माध्यम से इतिहास में जाकर यह पता लगता है कि कस्बों की संख्या अचानक कैसे कम होने लगी और ये कैसे अचानक गायब होने लगे|
iii.यह पुस्तक औपनिवेशिक भारत को अत्याधिक बुद्धिजीवी और सांस्कृतिक गतिविधि के एक महत्वहपूर्ण और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करती है| इस पुस्तक के जरिये लेखक ने बताया है कि क्यों स्थानीय निवासी प्रमुख पहचान सूचक बन गए थे और क्यों कस्बे अतीत की यादें दिलाते रहे हैं|
5.भारतीय रेलवे तथा ओडिशा सरकार के मध्य दसप्पला-बोलांगीर रेलवे लाइन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
i.ओडिशा सरकार तथा केंद्रीय रेल मंत्रालय ने लागत साझेदारी के आधार पर दसप्पला-बोलांगीर खंड में खुर्दा रोड से बोलांगीर तक नयी ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का निर्माण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस समझौते पर रेल मंत्रालय (कार्य) के कार्यकारी निदेशक वेड प्रकाश डुडेजा तथा ओडिशा सरकार के, वाणिज्य और परिवहन विभाग के आयुक्त-सह-सचिव संजय रस्तोगी ने हस्ताक्षर किये हैं|
iii.खुर्दा रोड से बलांगीर (289 किलोमीटर) एक ब्रॉड गेज रेलवे लाइन होगी जिसे भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 3050 करोड़ रूपए की लागत के साथ बनाया जायेगा. इस परियोजना को पूर्ण करने हेतु ओडिशा सरकार ने नि:शुल्क भूमि तथा खुर्दा रोड से बलांगीर तक बनने वाली रेलवे लाइन का 50 प्रतिशत व्यय भी देने की घोषणा की है|
6.वैट और सर्विस टैक्स के लिए एक्सक्लूसिव ऐप TAXO लॉन्च
i.अब आप इनडायरेक्ट टैक्सेशन सिस्टम की पूरी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। कारोबारियों या प्रोफेशनल्स को वैट, जीएसटी और सर्विस टैक्स में लगातार हो रहे बदलाव की बेसिक जानकारी मोबाइल एप्लीकेशन टैक्सो (TAXO) पर मिल सकती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट अतुल कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने यह एक्सक्लूसिव ऐप लॉन्च किया है।
ii.इनडायरेक्ट टैक्सेशन की जानकारी और नियामकीय बदलावों की सूचना देने के लिए हमने मोबाइल ऐप TAXO को लॉन्च किया है। इसका मकसद न केवल टैक्सेशन प्रोफेशनल्स को अपडेट देना ही नहीं बल्कि सभी लोगों को भारत में बदले कारोबारी माहौल के बारे में सूचित करना है।
iii.प्रोफेशनल्स को 122वें संवैधानिक संशोधन बिल 2014 और भारत में जीएसटी की चाल की जानकारी दी जाएगी।
iv.TAXO पर वैल्यूएशन, ड्यूटी ड्रॉबैक, रिफंड और क्लीयरेंस आदि की बेसिक जानकारी हासिल कर सकती है।
7.मिलिंद ने जीती दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रायथलान, बने 'आयरमैन'
i.भारत के सुपरमॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी जबरदस्त बॉडी और फिटनेस के लिए खासे मशहूर हैं और स्विटजरलैंड में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण मानी जाने वाली ट्रायथलान रेस को 15 घंटे 19 मिनट एवं 29 सेकंड में पूरा कर 'आयरमैन' की ट्राफी अपने नाम कर ली है।
ii.नवंबर में 50 वर्ष के होने जा रहे मिलिंद ने उम्र के इस पड़ाव में रविवार को ज्यूरिख में संपन्न हुई इस चुनौतीपूर्ण रेस को पूरा कर लिया है।
iii.इस चुनौतीपूर्ण रेस का आयोजन विश्व ट्रायथलान समिति ने किया था, जिसमें एक दिन में लगातार 3.86 किलोमीटर तैराकी, 180.25 साईकिल रेस और 42.20 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
i.मंगलवार को चीन के एक सबसे बड़े शहर शंघाई में ब्रिक्स के विकास बैंक ने अपना काम शुरू किया है।
ii.ब्रिक्स के विकास बैंक का प्रथम प्रधान भारत का प्रतिनिधि है, उसका मुख्यालय चीन में स्थित होगा।
पेड-अप पूंजी की राशि 10 अरब डालर होगी (पांच सदस्य देशों में से प्रत्येक देश द्वारा 2 अरब डालर का योगदान किया जायेगा), बाद में ज़रूरत पड़ने पर उस में 40 अरब डालर की वृद्धि की जा सकती है। अधिकतम संभवी पूंजी की सीमा सौ अरब डालर तय की गयी है।
iii.बैंक का मुख्य उद्देश्य – ब्रिक्स के देशों और विकास कर रहे देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी प्रोजेक्टों का वित्तपोषण करना है। ब्रिक्स में रूस, चीन, भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
iv.इन दो नई नीति बैंकों के उद्घाटन से बीजिंग विश्व बैंक सस्थानों में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरकर सामने आएगा। इस दौरान विकासबैंक (एनडीबी) ने एशियाई निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक (AIIB) के साथ एक हॉट लाइन पेश करने का निर्णय भी लिया।
2.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कैरियर काउंसिलिंग पोर्टल का शुभारम्भ किया
i.सभी सरकारी रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय श्रम सम्मेलन के 46वें सत्र के दौरान राष्ट्रीय कैरियर काउंसिलिंग पोर्टल की शुरुआत की है|
ii.यह पोर्टल केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राष्ट्रीय कैरियर सेवा परियोजना के अंतर्गत शुरू किया गया है|
iii.यह वेब पोर्टल नौकरी प्रदाताओं और रोजगार इच्छुक लोगों के लिए एकल मंच प्रदान करेगा| इस पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से इसकी सेवा का लाभ लेना संभव होगा|
iv.पोर्टल की मदद से पर 900000 प्रतिष्ठानों और कंपनियों को लोगों से जोड़ा जाएगा|
3.भानु प्रताप शर्मा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अध्यक्ष नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने भानु प्रताप शर्मा (सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) को ‘भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण’ (एफएसएसएआई/ FSSAI) का अध्यक्ष नियुक्त (अतिरिक्ति कार्यभार) किया है| उनकी नियुक्ति 30 जुलाई 2015 से प्रभावी होगी|
ii.विदित हो कि भानु प्रताप शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1981 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं|
4.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने 'लोकेल,एवरीडे इस्लाम और मॉडर्निटी' पुस्तक का विमोचन किया
i.उपराष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी ने एम. रईसुर्ररहमान द्वारा लिखित पुस्तक 'लोकेल, एवरीडे इस्लाम और मॉडर्निटी' का विमोचन किया|
ii.‘लोकेल, एवरीडे इस्लाम और मॉडर्निटी’ पुस्तक वास्तव में कस्बों का इतिहास है| पुस्तक के माध्यम से इतिहास में जाकर यह पता लगता है कि कस्बों की संख्या अचानक कैसे कम होने लगी और ये कैसे अचानक गायब होने लगे|
iii.यह पुस्तक औपनिवेशिक भारत को अत्याधिक बुद्धिजीवी और सांस्कृतिक गतिविधि के एक महत्वहपूर्ण और आकर्षक रूप में प्रस्तुत करती है| इस पुस्तक के जरिये लेखक ने बताया है कि क्यों स्थानीय निवासी प्रमुख पहचान सूचक बन गए थे और क्यों कस्बे अतीत की यादें दिलाते रहे हैं|
5.भारतीय रेलवे तथा ओडिशा सरकार के मध्य दसप्पला-बोलांगीर रेलवे लाइन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
i.ओडिशा सरकार तथा केंद्रीय रेल मंत्रालय ने लागत साझेदारी के आधार पर दसप्पला-बोलांगीर खंड में खुर्दा रोड से बोलांगीर तक नयी ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का निर्माण करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस समझौते पर रेल मंत्रालय (कार्य) के कार्यकारी निदेशक वेड प्रकाश डुडेजा तथा ओडिशा सरकार के, वाणिज्य और परिवहन विभाग के आयुक्त-सह-सचिव संजय रस्तोगी ने हस्ताक्षर किये हैं|
iii.खुर्दा रोड से बलांगीर (289 किलोमीटर) एक ब्रॉड गेज रेलवे लाइन होगी जिसे भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 3050 करोड़ रूपए की लागत के साथ बनाया जायेगा. इस परियोजना को पूर्ण करने हेतु ओडिशा सरकार ने नि:शुल्क भूमि तथा खुर्दा रोड से बलांगीर तक बनने वाली रेलवे लाइन का 50 प्रतिशत व्यय भी देने की घोषणा की है|
6.वैट और सर्विस टैक्स के लिए एक्सक्लूसिव ऐप TAXO लॉन्च
i.अब आप इनडायरेक्ट टैक्सेशन सिस्टम की पूरी जानकारी अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं। कारोबारियों या प्रोफेशनल्स को वैट, जीएसटी और सर्विस टैक्स में लगातार हो रहे बदलाव की बेसिक जानकारी मोबाइल एप्लीकेशन टैक्सो (TAXO) पर मिल सकती है। चार्टर्ड अकाउंटेंट अतुल कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने यह एक्सक्लूसिव ऐप लॉन्च किया है।
ii.इनडायरेक्ट टैक्सेशन की जानकारी और नियामकीय बदलावों की सूचना देने के लिए हमने मोबाइल ऐप TAXO को लॉन्च किया है। इसका मकसद न केवल टैक्सेशन प्रोफेशनल्स को अपडेट देना ही नहीं बल्कि सभी लोगों को भारत में बदले कारोबारी माहौल के बारे में सूचित करना है।
iii.प्रोफेशनल्स को 122वें संवैधानिक संशोधन बिल 2014 और भारत में जीएसटी की चाल की जानकारी दी जाएगी।
iv.TAXO पर वैल्यूएशन, ड्यूटी ड्रॉबैक, रिफंड और क्लीयरेंस आदि की बेसिक जानकारी हासिल कर सकती है।
7.मिलिंद ने जीती दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रायथलान, बने 'आयरमैन'
i.भारत के सुपरमॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन अपनी जबरदस्त बॉडी और फिटनेस के लिए खासे मशहूर हैं और स्विटजरलैंड में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण मानी जाने वाली ट्रायथलान रेस को 15 घंटे 19 मिनट एवं 29 सेकंड में पूरा कर 'आयरमैन' की ट्राफी अपने नाम कर ली है।
ii.नवंबर में 50 वर्ष के होने जा रहे मिलिंद ने उम्र के इस पड़ाव में रविवार को ज्यूरिख में संपन्न हुई इस चुनौतीपूर्ण रेस को पूरा कर लिया है।
iii.इस चुनौतीपूर्ण रेस का आयोजन विश्व ट्रायथलान समिति ने किया था, जिसमें एक दिन में लगातार 3.86 किलोमीटर तैराकी, 180.25 साईकिल रेस और 42.20 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
No comments:
Post a Comment