Tuesday, 28 July 2015

RRB के लिए हिंदी क्विज (वाक्य पहचान एवं वाक्य फेर-बदल)

निर्देश (1-5): निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं| जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है, वही आपका उत्तर है|

1.
(1)विघ्न
(2)बाधा
(3)अड़चन
(4)सुविधा
(5)रूकावट

2.
(1) नासूर
(2)असुर
(3)दनुज
(4)दानव
(5)निशाचर

3.
(1)यश
(2)कीर्ति
(3)निष्ठा
(4)गौरव
(5)प्रतिष्ठा

4.
(1)वृथा
(2)बेकार
(3)बेमतलब
(4)निरुपयोगी
(5)सार्थक

5.
(1)याचना
(2)जन्नत
(3)प्रार्थना
(4)बिनती
(5)मिन्नत

निर्देश (6 -10) नीच दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में शब्दों का एक समूह या कोई वाक्यांश मोटे अक्षरों में लिखा गया है। वाक्य के नीचे (1), (2), (3) या (4) विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उस  विकल्प का चयन कीजिए जो कि वाक्य में माट अक्षरों वाले भाग की जगह ले ले। अगर काई विकल्प उस मोटे अक्षरों वाले भाग की जगह नहीं ले सकता हो तो उत्तर (5) दीजिए अर्थात 'संशोधन आवश्यक नहीं'।

6.बहुत से लोगों को गिर उठ जाने के बाद ही आंखें खुलती हैं।
(1) तोड़ फोड़ के बाद
(2) सबक सिखाने उपरांत
(3) अपनी डफली बजाने के वाद
(4) ठोकर खाने के बाद
(5) संशोधन आवश्यक नहीं

7.अच्छे आदमियों को अपने मुंह मियाँ लड्डू बनना शोभा नहीं देता।
(1) अपने दांत निपोरना
(2) अपने मुंह मिया मिठठू बनना
(३) अपनी खाल खींचना
(4) अपने सुर में सुर मिलाना
(5) संशोधन आवश्यक नहीं

8.युवकों को अपने पैरों पर चल कर ही विवाह करना चाहिए।
(1) अपनी इच्छा शक्ति से
(2) अपना डेरा जमा का
(3) अपने पैरों पर खडे होने पर
(4) अपना घर बसाकर
(5) संशोधन आवश्यक नहीं

9.मेरा दोस्त अचानक बाजार में मिल गया, कहने लगा तुम तो यार दूज के चाँद हो गए हो
(1) ईद के चांद ही गए हो
(2) खा खा कर गोलगप्पा हो गए हो
(3) किस मिटटी के बने हो
(4) सूखकर कांटा ही गए हो
(5) संशोधन आवश्यक नहीं

10.मैंने उसके मुंह पर सच सच कह दिया, तो वह मुझे आंख दिखाने लगा|
(1) मारने लगा
(2) नीचा दिखाने लगा
(3) गोपनीय बात बताने लगा
(4) मवकारी पर उतर आया
(5) संशोधन आवश्यक नहीं

उत्तर
1.4
2.1
3.3
4.5
5.2
6.4
7.2
8.3
9.5

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...