Friday, 24 July 2015

1.सीसीईए ने सीसीटीएनएस की समय सीमा मार्च 2017 तक बढ़ाई
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गृह मंत्रालय के उस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की जिसमें अपराध और अपराधियों पर ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के लिए समय सीमा मार्च 2017 तक बढ़ाई गयी है|
ii.सीसीईए ने अगले पांच वर्ष अर्थात् मार्च 2022 तक सीसीटीएनएस की कार्यप्रणाली एवं देखरेख को बढ़ाने की घोषणा की है|

iii.सीसीटीएनएस द्वारा कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (सीएएस) में क्राइम से संबंधित सभी डाटा को एकीकृत कर के रखा जायेगा जिसमें 29 राज्य तथा 7 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं| सीएएस को बेंगलुरु की आईटी कंपनी विप्रो से तैयार किया है|

2.आईआरसीटीसी ने केएफसी के साथ 1356 ट्रेनों में ई-खानपान शुरूआत की
i.भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने फास्ट फूड कंपनी केएफसी के साथ बिना पेंट्री कार वाली 1356 ट्रेनों में ई-खानपान की शुरुआत की है|
ii.प्रारंभ में यह सेवा सिर्फ उन गाड़ियों में उपलब्ध होगी जिनमे पैंट्री कार नहीं है भविष्य में इस कार्यक्रम को राजधानी और दुरंतो जैसी गाड़ियों में भी शुरू किया जाएगा|
iii.वर्तमान में यह सुविधा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 12 ट्रेनों में शुरू की जाएगी और दस दिन बाद विशाखापत्तनम, हैदराबाद (काचेगुड़ा), बेंगलुरु (यशवंतपुर) में यह सेवा शुरू करने की योजना है|
iv.ई-खानपान सेवा ट्रेनों में यात्रियों को ताजा भोजन उपलब्ध कराने के लिए केएफसी और आईआरसीटीसी का एक संयुक्त प्रयास है|

3.36वें वार्षिक अमेरिकन बुक एवार्ड की घोषणा की गई
i.बीफोर कोलंबस फाउंडेशन ने 36वें वार्षिक अमेरिकन बुक एवार्ड के विजीताओं की घोषणा की है|
औपचारिक रूप से पुरस्कार का वितरण 25 अक्टूबर 2015 एस एफ जैज सेंटर , सैन फ्रांसिस्को में किया जाएगा|
ii.36वें वार्षिक अमेरिकन बुक एवार्ड नाओमी क्लेन ने जीता है|
iii.अमेरिकन बुक एवार्ड में ऐनी वॉल्डमेन को वर्ष 2015 के लाइफटाइम अचीवमेंट एवार्ड के लिए चुना गया है|
iv.यह पुरस्कार अमेरिका के विविध साहित्यिक समुदाय में साहित्यिक उपलब्धि को मान्यता प्रदान करने के लिए बनाया गया था|
v.इस पुरस्कार का उद्देश्य प्रतिबंध के बिना साहित्यिक उत्कृष्टता की पहचान करना है अतः इस पुरस्कार के अंतर्गत लोई श्रेणी और प्रत्याशी नहीं होते हैं|

4.आर्ची कॉमिक्स के कार्टूनिस्ट टॉम मूरे का निधन
i.प्रख्यात कॉमिक्स “आर्ची”  के कार्टूनिस्ट टॉम मूरे का अमेरिका स्थित टेक्सास में उनके पैतृक शहर अल पासो में निधन हो गया है| वे 86 वर्ष के थे|
ii.आर्ची कॉमिक्स वर्ष 1941 से शुरू हुई थी, लेकिन मूरे ने इसके लिए वर्ष 1953 से काम करना आरंभ किया| मूरे द्वारा बनाये गए आर्ची, एंड्र्‌यूज एवं उसके दोस्तों के कार्टून वाली कॉमिक्स की वर्ष 1960 में 5 लाख प्रतियां बिकीं थी जो उस समय का रिकॉर्ड था|
iii.अल पासो म्यूजियम ऑफ आर्ट ने करीब 20 वर्ष पहले मूरे के कॉमिक कलेक्शन को डिस्प्ले किया था| वर्ष 1996 में एक अखबार को दिए इंटरव्यूमें मूरे ने कहा था कि वह एक महीने में एक कॉमिक बुक निकालते हैं, उनका कहना था कि वे हमेशा 6 महीने का काम एडवांस में करके रखते थे|

5.खगेश देव बर्मन लिखित पुस्तक 'आर.डी. बर्मन:द प्रिंस ऑफ म्यूजिक' प्रकाशित
i.लेखक खगेश देव बर्मन ने भारत के मशहूर संगीतकार आर. डी. बर्मन (पंचमदा) से संबंधित एक किताब ‘आर. डी. बर्मन- द प्रिंस ऑफ म्यूजिक’ लिखा है| इस पुस्तक को रूपा पब्लिकेशन्स ने प्रकाशित की है|
ii.आर. डी. बर्मन- द प्रिंस ऑफ म्यूजिक पुस्तक में इसके लेखक खगेश ने पंचमदा के जन्मदिन 27 जून 1939 से 4 जनवरी 1994 को उनके निधन तक के उनके जीवन के विभिन्न काल खंड को खंगालने की कोशिश की है कि कैसे विलक्षण मेधा वाला एक बच्चा संगीत की दुनिया का इतना सफल व्यक्ति बना|
iii.अपनी किताब में खगेश देव बर्मन ने लिखा है कि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि आर. डी. बर्मन भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे पुराने राजवंश (त्रिपुरा के राजपरिवार) से संबंधित थे| यह राजवंश जापानी राजवंश के बाद दूसरा राजवंश था, जिसका रिश्ता लगातार 1000 साल तक कायम रहा.

6.एआईयू ने तीन तीरंदाजों को तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया
i.विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले के लिए तीन तीरंदाजों के समय पर नहीं पहुंचने पर भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) ने उन्हें और उनके कोच को तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है|
ii.इसके अतिरिक्त उन्हें खेलों के दौरान उन पर खर्च किए पैसे लौटाने की लिए भी कहा है|
एआईयू ने तीरंदाज गुरविंदर सिंह, कंवलप्रीत सिंह और अमन के अलावा अधिकारी जीवनजोत सिंह को लापरवाही एवं नियमों का उल्लंघन करने पर निलंबित किया है|
iii.एआईयू के संयुक्त खेल सचिव गुरदीप सिंह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि खिलाड़ियों (गुरविंदर सिंह-जीएनडीयू अमृतसर, कंवलप्रीत सिंह-पंजाब विश्वविद्यालय, अमन-राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर) को तीन साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है, जो मौजूदा वर्ष 2015-16 से 2017-18 के लिए प्रभावी होगा|

7.भारतीय मूल के अमेरिकी अमितोज छाबड़ा ने यूएस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2015 का जूनियर ख़िताब जीता
i.भारतीय मूल के अमेरिकी अमितोज छाबड़ा ने 11 जुलाई 2015 को लास वेगास में गोल्डन नगेट्स कैसिनो में आयोजित यूएस पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2015 का जूनियर ख़िताब जीता|
ii.उन्होंने लास वेगास में जूनियर टाइटल के लिए कुल 1383 पाउंड्स भार उठाया| छाबड़ा ने 485 स्कवैट पाउंड्स, 325 बेंच प्रेस एवं 573 डेड लिफ्ट लगाए| उन्होंने वर्ष 2014 में 100 डेड लिफ्ट लगाये थे|
iii.उन्होंने तीन बार नेवादा राज्य का पावरलिफ्टिंग रिकॉर्ड 18-19 वर्ष की आयु में अर्जित किया था| अब वे 20-23 वर्ष के आयु वर्ग में भाग लेते हैं जहां उन्होंने वही रिकार्ड्स अर्जित किये हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...