Thursday 27 August 2015

1.मोदी ने रानी गाइदिन्‍ल्‍यू के जन्‍म शताब्‍दी समारोह का शुभारंभ किया

i.महान विरासत को अवश्‍य याद रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संघर्ष की विरासत और हमारे स्‍वतंत्रता सैनानियों की उपलब्धियां अगली पीढ़ी तक पहुंचे। 


ii.रानी गाइदिन्‍ल्‍यू की जन्‍म शताब्‍दी समारोह के उद्घाटन अवसर पर स्‍मारक सिक्‍का जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्‍य है कि रानी गाइदिन्‍ल्‍यू जैसी हस्तियों को या तो पूर्ण रूप से याद नहीं किया जाता या जान-बूझकर भूला दिया गया है।
iii.प्रधानमंत्री ने देश के स्‍वतंत्रता संग्राम में रानी गाइदिन्‍ल्‍यू के योगदान का स्‍मरण किया। उन्‍हें 'रानी-मां' बताते हुए श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि उनका मानना था कि नगा लोगों का अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष देश की एकता और अखंडता के लिए भी संघर्ष था। प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्‍तर में महात्‍मा गांधी का संदेश फैलाने का श्रेय भी रानी गाइदिन्‍ल्‍यू को दिया।
iv.प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्‍य से रहने पर रानी-मां के विचार आज जलवायु परिवर्तन की समस्‍या झेल रहे विश्‍व के सामने एक उत्‍तर हो सकता है।

2.राजस्थान सरकार का राजस्थान आरोग्य अभियान 
i.मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मौजूदा पांच कंपनियों के अलावा एक और बिजली कंपनी बनाने का फैसला किया गया है। यह कंपनी प्रदेश में बिजली खरीदने और बेचने का काम करेगी। 
ii. 5 करोड़ लोगों के हैल्थ कार्ड बनेंगे| यह अभियान 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक राज्य में 40 हजार घर- घर में जाकर एक करोड़ परिवार यानी करीब 5 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य परिपत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जाएगी। 
iii.ई-मित्र के जरिए इनका ऑनलाइन डेटा तैयार होगा। इसके बाद दिसंबर से मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगेंगे। इसके जरिए प्रत्येक नागरिक के हैल्थ कार्ड तैयार होंगे। पूरे अभियान में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी राज्य सरकार करेगी।

3.भारत और मिस्र ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और मिस्र ने काहिरा में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.हैं| 
ii.पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन जिसमें पर्यटन, आतिथ्य और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना और सहयोग बढ़ाने हेतृ रोड मैप बनाना, पर्यटन सहयोग हेतु एक संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की स्थापना वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन शामिल हैं| 
iii.वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और मिस्र के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (एनआरसी) के बीच हस्ताक्षर किए गए हैं| 

4.केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु ‘सेहत’ योजना आरंभ की
i.केंद्र सरकार ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर टेलीमेडिसिन योजना ‘सेहत’ का शुभारम्भ किया है|
ii.इस पहल की शुरुआत केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रवि शंकर द्वारा नयी दिल्ली में की गयी है|
iii.इस योजना के तहत लोग वीडियो लिंक द्वारा डॉक्टर से बात कर सकेंगे तथा जेनेरिक दवाएं भी ले सकेंगे| इससे ग्रामीण इलाकों में सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी|
iv.कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा अपोलो और मेदांता अस्पतालों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी| यह सीएससी स्टोर्स औषधि नामक दुकानों से स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से दवाओं की बिक्री भी करेंगे|

5.भारती एयरटेल ने ऑगेरे वायरलेस का किया अधिग्रहण
i.देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने पूरे भारत में अपने 4जी ब्रॉडबैंड की मौजूदगी को मजबूत बनाने के लिए ऑगेरे वायरलेस ब्रॉडबैंड इंडिया प्राइवेट लि. की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया है।
ii.ब्रिटेन की कंपनी ऑगेरे वायरलेस ने 2010 में हुई नीलामी में 125 करोड़ रुपए में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ब्रॉडबैंड वायरलेस स्पेक्ट्रम हासिल किए थे। 
iii.भारती एयरटेल ने कंपनी के अधिग्रहण में दी जाने वाली रकम का खुलासा किए बिना कहा, ‘अधिग्रहण के बाद ऑगेरे पूरी तरह से एयरटेल के स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी।’

6.भारतीय मूल के पैरी अल्गापन को मिला 'पानी का नोबेल पुरस्कार'
i.पानी का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले स्टॉकहोम वाटर प्राइज में भारत का दबदबा रहा। भारतीय मूल के अमेरिकी किशोर पैरी अल्गापन को जूनियर वर्ग का विजेता घोषित किया गया है| 
ii.जूनियर वर्ग में मेजबान स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान सहित कुल 29 देशों के राष्ट्रीय विजेता खिताब की होड़ में थे लेकिन सात सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय जूरी ने सर्वसम्मति से 18 वर्षीय अल्गापन को विजेता घोषित किया। स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया ने एक रंगारंग कार्यक्रम में अल्गापन को चमचमाती ट्रॉफी भेंट की। साथ ही उन्हें 15 हजार डॉलर का इनाम भी मिला। 
iii.अल्गापन ने नैनो तकनीक का इस्तेमाल करते हुए भारी धातुओं को पानी से अलग करने के लिए एक फिल्टर बनाया है, जिसकी सहायता से पेय जल और औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले गंदे पानी से 99 प्रतिशत तक भारी धातुओं को अलग किया जा सकता है। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला फिल्टर है और इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है। 
7.भारतीय सेना ने जैसलमेर युद्ध संग्रहालय का उद्घाटन किया
i.जैसलमेर के सैन्य स्टेशन में स्थापित 'जैसलमेर युद्ध संग्रहालय', राजस्थान का उद्घाटन किया है| 
ii.दक्षिण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह ने 1965 के भारत-पाक युद्ध की स्वर्ण जयंती समारोह के वर्ष के अवसर पर 'जैसलमेर युद्ध संग्रहालय' का उद्घाटन किया| युद्ध संग्रहालय जैसलमेर से 10 किमी दूर जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर स्थित है|
iii.युद्ध संग्रहालय के अंदर दो बड़े सूचना प्रदर्शन हॉल, एक ऑडियो विजुअल रूम और सुव्यवस्थित दुकानें स्थापित की गई है|

8.केंद्र ने की द्रोणाचार्य और ध्‍यानचंद पुरस्‍कारों की घोषणा
i.सरकार ने वर्ष 2015 के लिए ध्यानचंद और द्रोणाचार्य पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इसमें हॉकी, टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, स्विमिंग, एथलिट, बॉक्सिंग से जुड़े खिलाड़ी शामिल हैं। कुश्ती कोच अनूप सिंह और पैरालम्पिक कोच नवल सिंह समेत पांच अधिकारियों के नामों को खेल मंत्रालय ने इस साल के प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिये मंजूरी दे दी ।
ii.ध्यानचंद पुरस्कार के लिए हॉकी से रोमियो जेम्स, टेनिस से शिव प्रकाश मिश्रा, वॉलीबॉल से टीपीपी नायर का नाम शामिल है। वहीं द्रोणाचार्य पुरस्कार व लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए पांच कोच का नाम तय किया गया है। 
iii.इसमें एथलेटिक पैरा स्पोटर्स से नवल सिंह, कुश्ती से अनूप सिंह, एथलेटिक से हरबंस सिंह, बॉक्सिंग से स्वतंत्र राज सिंह और स्विमिंग से निहार अमीन का नाम भी शामिल है।

Tuesday 25 August 2015

1.सेबी ने कमोडिटी मार्केट के लिए नए नियम को मंजूरी दी i.भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कमोडिटी वायदा बाजार के लिए नए नियम को मंजूरी दी है| इसके तहत कमोडिटी मार्केट से जुड़े एक्साचेंज और ब्रोकर्स के लिए भी स्टॉक मार्केट जैसे नियम लागू किए जाएंगे|


ii.इसके साथ ही सेबी ने वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के विलय के लिए 28 सितंबर 2015 की तारीख निश्चित की है| ऐसे में विलय के साथ ही नए नियम भी 28 सितंबर 2015 से लागू होंगे|
iii.सेबी के बार्ड द्वारा मंजूर किए गए नए नियमों के तहत कमोडि‍टी डेरिवेटिव मार्केट और इससे जुड़े ब्रोकर्स की कार्यप्रणाली अब सेबी के अंतर्गत होगी| इसके साथ ही सिक्योरिटी और कमोडिटी दोनों मार्केट का ट्रेडिंग सिस्टम भी एकीकृत प्रणाली के तहत आ जाएगी|
iv.सेबी ने इस संबंध में कहा है कि जिन नए नियमों पर सह्मति बनी है उसमें नेटवर्थ, शेयर होल्डिंग से संबंधित नियम, बोर्ड में सदस्योंम संयोजन, कॉरपोरेटाइजेशन और डीम्यूचुअलाइजेशन, विभिन्न कमेटियों के गठन के साथ ही टर्नओवर और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े नियम शामिल हैं|

2.केंद्र सरकार ने सम्राट अशोक पर डाक टिकट जारी किया
i.केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सम्राट अशोक पर स्मृति डाक टिकट जारी किया| यह डाक टिकट 5 रुपये की कीमत पर प्रत्येक डाकखाने में उपलब्ध होगा|
ii.प्रसाद ने यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम में सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में की|
iii.अशोक मौर्य (आमतौर पर अशोक या अशोक महान के नाम से जाने जाते हैं), भारतीय मौर्य सभ्यता के महान शासक थे, जिन्होंने लगभग सम्पूर्ण भारत पर 269 बीसीई से 232 बीसीई तक शासन किया|

3.एमसीएक्स का गिफ्ट सिटी में एक्सचेंज खोलने पर समझौता
i.जिंस बाजार एमसीएक्स ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज खोलने के लिए गिफ्ट सेज लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
ii.गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) भारत का पहला वैश्विक वित्तीय केन्द्र है और गिफ्ट सिटी के एक हिस्से को बहु-सेवा सेज के तौर पर अधिसूचित किया गया है। एक नियामकीय सूचना में एमसीएक्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक पी.के. सिंघल ने कहा, 'हमें एक वैश्विक एक्सचेंज विकसित करने के लिए गिफ्ट सिटी के साथ समझौता कर खुशी है।
iii.इस गठबंधन से भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने की सहूलियत होगी।

4.वरिष्ठ पत्रकार प्रणब कुमार बोराह का निधन
i.वरिष्ठ पत्रकार प्रणब कुमार बोराह का असम स्थित मोरिकोलोंग में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया है| वे 63 वर्ष के थे|
ii.बोराह प्रख्यात असमी समाचार पत्र दैनिक जन्मभूमि, दि सेंटिनल ग्रुप, दूरदर्शन तथा बिशमोई से जुड़े हुए थे|
iii.उन्होंने असम के नगांव में वर्ष 1978 के पहले पुस्तक मेले के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई थी|

5.अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भारतीय-अमेरिकन विन्स छाबरिया को पूर्णकालिक संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के विन्स छाबरिया सहित 11 न्यायाधीशों को कैलिफोर्निया की अदालत का पूर्णकालिक संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया है| 46 वर्षीय विंस छबरिया को बे एरिया का भारतीय मूल का प्रथम अमेरिकी संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया गया|
ii.इन सभी 11 जजों की नियुक्ति से पहले सीनेट में इस मामले में सुनवाई हुई| सीनेट की मंजूरी के बाद सभी जजों की नियुक्ति की पुष्टि हो गई| दक्षिणी जिले कैलिफोर्निया की अदालत में न्यायाधीशों के 14 पद रिक्त पड़े थे|

6.सीरिया की पत्रकार जैना इरहैम वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित
i.सीरिया की महिला पत्रकार जैना इरहैम को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.उन्हें युद्धग्रस्त देश में नागरिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है| जैना इरहैम को वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में अक्टूबर 2015 में आयोजित होने वाले एक समारोह में पीटर मैकलर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा|


Sunday 23 August 2015

1.हथकरघा उत्पादों के ऑनलाइन बिक्री के लिए बनी नई नीति i.सरकार ने हथकरघा उत्पादों के ई-विपणन यानी ऑनलाइन बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत ढांचा तैयार किया है। इस तरह की बिक्री मंजूरशुदा ई-कामर्स इकाइयों के जरिए ही की जा सकेगी। इसका उद्देश्य ‘इंडिया हैंडलूम’ ब्रांड को लोकप्रिय बनाना है।


ii.कपड़ा मंत्रालय के अनुसार इस नीति ढांचे के तहत हथकरघा उत्पादों का ई-विपणन करने की इच्छुक इकाइयों के आवेदन पर एक समिति तीन सप्ताह के भीतर उनकी जांच पड़ताल कर लेगी।
iii.कपड़ा मंत्रालय के तहत काम करने वाले विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय ने नीतिगत ढांचा तैयार किया है। विकास आयुक्त कार्यालय ने उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों के संवर्धन को ध्यान में रखते हुये यह नीति रूपरेखा तैयार की है। नीतिगत ढांचे पर समय समय पर विचार किया जाएगा।

2.उबर का मुफ्त 4जी के लिए एयरटेल से करार
i.अमेरिका की टैक्सी एप उबर ने देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है। इस करार के तहत देशभर में ओला की कैब्स में मुफ्त द्रुत गति की इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी।
ii.इसके अलावा एयरटेल अब उबर की आधिकरिक दूरसंचार भागीदार भी बन गई है। इसके तहत उबर के ड्राइवरों-भागीदारों को मोबाइल, डाटा तथा उपकरण योजना उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा की शुरूआत मुंबई में की गई है। जल्द ही इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा।

3.ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने इस्तीफा दिया
i.ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने देश के नए वित्तीय सहायता कार्यक्रम को लेकर अपनी वामपंथी सिरिजा पार्टी के अंदर बगावत होने के बाद अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है|
ii.इस्तीफे के बाद उन्होंने अगले महीने सितंबर में मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश की है|
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने सात महीने सत्ता में रहने के बाद गुरूवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया| बेलआउट पैकेज के बाद पार्टी के अंदर उनकी आलोचना हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया है|
iii.इस्तीफे के बाद उन्होंने अगले महीने सितंबर में मध्यावधि चुनाव कराने की सिफारिश की है| उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा टीवी पर की| सूत्रों के अनुसार, चुनाव 20 सितंबर को हो सकते हैं| सिप्रास के इस्तीफे के बाद ग्रीस में अंतरिम सरकार चुनावों तक शासन करेगी|

4.इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे वर्ष 2015 के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित
i.इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे को वर्ष 2015 के महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से  सम्मानित किया गया है|
ii.मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मुंबई के राजभवन में आयोजित एक समारोह में बाबासाहेब पुरंदरे को साहित्य की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया है| बाबासाहेब पुरंदरे को 10 लाख रुपए, मानपत्र और स्मृति चिह्न देकर ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया|

5.साइना नेहवाल ने साइन की 25 करोड़ की डील
i.बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में करारी हार के बाद भी साइना नेहवाल नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। नंबर वन बनने के साथ ही साइना ने 25 करोड़ की एक डील स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के साथ साइन की है।
ii.नई रैंकिंग के मुताबिक साइना ने कैरोलिन मारिन को पछाड़ दिया है। जकार्ता में इंडोनेशियाई वर्ल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने के बावजूद डिफेंडिंग चैम्पियन मारिन को कोई भी अंक नहीं मिला।
iii.उनके कुल अंक 80,612 ही रहे।, वहीं दूसरी ओर साइना नेहवाल वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पिछले साल क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं थी। इस बार फ़ाइनल तक पहुंचने से उन्हें कुल 3,600 अंकों का फ़ायदा हुआ और उनके अंकों की संख्या अब 82,792 हो गई है।

Saturday 22 August 2015

1.केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने 'नई रोशनी' योजना के लिए ओएएमएस की शुरूआत की i.केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने ‘नई रोशनी’ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रबंधन प्रणाली (ओएएमएस) की शुरूआत की है| इसका शुभारंभ केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने किया|
ii.इस प्रणाली की शुरुआत से इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी और पारदर्शिता बढ़ने के साथ-साथ काम में तेजी आएगी|


iii.योजना के लाभ: 


  • ऑनलाइन आवेदन का प्रस्तुतिकरण और तारीख सहित आवेदन आईडी का सृजन 
  • आवेदनों की ऑनलाइन स्क्रीनिंग 
  • दस्तावेजों की ऑनलाइन प्राप्ति 
  • डाक या मानवीय भूल के कारण दस्तावेज गुम नहीं होंगे 
  • प्रक्रिया संबंधी विलम्ब में कमी 
  • कागजी कार्य न्यूनतम 
  • समय की बचत 
  • आवदेनकर्ता अपनी आईडी द्वारा अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है 
  • ऑनलाइन परियोजना मंजूरी, निधियों का आवंटन और उनको जारी करना 
  • परियोजनाओं की ऑऩलाइन निगरानी 
  • पब्लिक डोमेन में प्रक्षिशित महिलाओं, परियोजनाओं के स्थान आदि की रिपोर्ट 


2.रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली
i.रानिल विक्रमसिंघे ने चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति सचिवालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ii.श्रीलंका में हुए आम चुनाव में यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। यूएनपी के अध्यक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने चुनाव में जीत के बाद देशवासियों से एकजुटता की अपील करते हुए एक राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का ऐलान किया था।
iii.इस आम चुनाव में उनकी पार्टी यूएनपी ने कुल 225 सीटों पर से 106 पर जीत हासिल की है, जबकि राजपक्षे की पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम एलाएंस (यूपीएफए) 95 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी बड़ी पार्टी बनी।

3.अमेरिका से हॉटलाइन वाला भारत चौथा देश
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा के बीच हॉटलाइन शुरू हो चुकी है। ओबामा के साथ ही उनके नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजरों से भी मोदी कभी भी सीधे बात कर सकेंगे।
ii.अमेरिकी प्रेसिडेंट के स्पेशल असिस्टेंट पीटर आर लावॉय ने कहा, 'यह (हॉटलाइन) हाल ही में शुरू हुई है। लेकिन अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं हो सका है।' इसी साल जनवरी में अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा जब भारत के दौरे पर आए थे, तभी हॉटलाइन शुरू करने का फैसला लिया गया था।

4.एजुकेशन लोन के इच्छुक छात्रों के लिए सरकार ने पोर्टल आरंभ किया
i.शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने वेबसाइट 'विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन' (www.vidyalakshmi.co.in) आरंभ की है|
ii.एसबीआई, आइडीबीआइ बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक तथा यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोडा है|
iii.इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल इ-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल इ-जीओवी) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) के दिशा-निर्देशन में किया गया है|

5.काले धन पर अंकुश के लिए सेशेल्स से समझौते को मंजूरी
i.केंद्र सरकार ने काले धन के खिलाफ लड़ाई की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए कर संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए भारत और सेशेल्स के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समझौते से भारत और सेशल्स के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे कर अपवंचन और चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
iii.उन्होंने कहा ‘यह सरकार की काले धन का पता लगाने के लिये किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार ने कई पहलें की हैं जिनमें अमेरिका के साथ फाटका (विदेशी खाता कर अनुपालन कानून) पर हस्ताक्षर और काला धन कानून का कार्यान्वयन शामिल हैं।

6.पीडीएस योजना के लिए राजस्थान सरकार का फ्यूचर ग्रुप के साथ करार
i.राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मल्टीब्राण्ड उपभोगता वस्तुएं मुहैया कराने के लिए देश में अपनी तरह की पहली अन्नपूर्णा भण्डार योजना की शुरुआत की है|
ii.योजना के अंतर्गत प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को नया स्वरुप प्रदान करने के लिए राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम और फ्यूचर समूह की कम्पनी फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लिमटेड के मध्य नीजी जनसहभागिता करार पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
iii.अन्नपूर्णा भण्डार योजना प्रदेश वासियों के जीवन को बेहतर बनाएगी और ग्रामीण क्षेत्रों में मॉल की तरह जरूरत की सारी वस्तुएं एक स्थान पार उपलब्ध कराएगी| इसके अतिरिक्त यह उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों को उद्यमी बनाने का भी प्रयास है|

7.हिमाचल प्रदेश में शहरी स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना की शुरूआत
i.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग परियोजना ‘रिश्ता’ की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 71वीं जयंती पर श्रद्धांजलि है।
ii.इस योजना का पूरा नाम राजीव गांधी इल्यूमिनेटिंग स्कीम फोर हिल टाउन एडवांसमेंट (रिश्ता) है। राज्य के शहरी विकास विभाग ने यह पहल की है। विभाग ने एनर्जी इफीसियेंट सर्विसिज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ इसकी शुरूआत की है। ईईएसएल विद्युत क्षेत्र की चार कंपनियों का संयुक्त उद्यम है।
iii.योजना के तहत ईईएसएल शुरूआत में ही पूरी राशि का निवेश करेगी जिसका भुगतान बाद में नगर निगमों द्वारा सात वर्ष में किया जायेगा। यह भुगतान ऊर्जा खपत में दक्षता के लिहाज से लगाये गये एलईडी बल्वों से होने वाली बचत से किया जायेगा। संचालन और रखरखाव आधुनिक प्रणाली से लैस केन्द्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली (सीसीएमएस) द्वारा किया जायेगा।

8.एथलेटिक क्लब बिल्बाओ ने बार्सिलोना को हराकर 31 वर्ष बाद स्पेनिश सुपर कप खिताब जीता
i.एथलेटिक क्लब बिल्बाओ एफसी ने 31 वर्ष बाद स्पेनिश सुपर कप खिताब जीत लिया है| कैम्प नोउ स्टेडियम में आयोजित दूसरे चरण का फाइनल मैच 1-1 से बराबर रहा|
ii.पहले चरण के फाइनल मैच में बिल्बाओ एफसी ने बार्सिलोना को 4-0 से हराया था| इस तरह बिल्बाओ ने 5-1 के कुल अंतर के साथ सुपर कप का खिताब जीत लिया|
iii.बिल्बाओ ने एर्नेस्टो वाल्वेर्दे के प्रशिक्षण में यह खिताब हासिल किया| बिल्बाओ स्पेन के बास्क क्षेत्र में जन्में खिलाड़ियों के साथ ही करार करता है|
iv.एथलेटिक बिल्बाओ का यह दूसरा स्पेनिश सुपर कप खिताब था| इससे पहले बिल्बाओ एफसी ने वर्ष 1984 में आखिरी बार यह खिताब जीता था| उस समय जेवियर क्वीमेंट टीम के कोच थे|


Thursday 20 August 2015

1.कोचीन एयरपोर्ट सौर उर्जा से चलने वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट बना
i.कोचीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सौर ऊर्जा से चलने वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट बना है|
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने एयरपोर्ट पर 12 मेगावाट पीक वाले सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है| इस संयंत्र में 46,150 सोलर पैनल हैं जिन्हें 45 एकड़ के कार्गो क्षेत्र में बिछाया गया है|

ii.इससे कोचीन एयरपोर्ट प्रतिदिन 50,000 से 60,000 यूनिट सौर उर्जा का उत्पादन करेगा| इस उर्जा का प्रयोग एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाली बिजली की खपत के लिए किया जाएगा|
iii.कोचीन एयरपोर्ट ने मार्च 2013 में विमान आगमन टर्मिनल की छत पर 100 किलो वाट पीक सोलर प्लांट लगाकर सौर ऊर्जा क्षेत्र में पहली बार कोई कदम उठाया था|
iv.एयरपोर्ट द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग से पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा और आने वाले 25 वर्षों में कोयला आधारित उर्जा संयंत्र में बिजली बनाने की प्रक्रिया के दौरान निकलने वाले 3 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से राहत मिलेगी| तीन लाख मीट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोकना 30 लाख पेड़ लगाने के बराबर है|

2.किशोर पिराजी खरात आईडीबीआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
i.इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (आईडीबीआई) ने किशोर पिराजी खरात को प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है|
ii.किशोर खरात कॉमर्स एवं लॉ में स्नातक हैं, उन्हें बैंकिंग के विभिन्न नियामकों में वृहद अनुभव प्राप्त है| इससे पहले वे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं तथा बैंक ऑफ़ बड़ोदा में भी कार्यरत रह चुके हैं|
iii.उन्हें बैंकिंग, अन्तरराष्ट्रीय व्यापार, सूचना प्रोद्योगिकी तथा सामान्य प्रशासन का अनुभव प्राप्त है|

3.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘कुम्भ मेला : मैपिंग द ईफमरल मेगासिटी’ पुस्तक का विमोचन
i.हार्वर्ड विश्विद्यालय के साउथ एशिया इंस्टीटयूट द्वारा नई दिल्ली में कुम्भ मेले पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है|
ii.प्रदर्शनी के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ‘कुम्भ मेला: मैपिंग द ईफमरल मेगासिटी’ पुस्तक का विमोचन किया है| इस पुस्तक का प्रकाशन जर्मनी के हेटजी कानत्ज़ (hatje cantz) समूह द्वारा किया गया है|
iii.इस पुस्तक में प्रो. डायना एक फेकल्टी ऑफ़ आर्ट्स एण्ड साइंसेस और डिविनिटी स्कूल के प्रो. राहुल महरोत्रा, हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ डिजाइन के अलवा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शिक्षक, शोधार्थी, प्रशासनिक संकाय सहित विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा सामग्री संकलित की गई है|

4.व्हाइट हाउस में पहली ट्रांसजेंडर महिला कर्मचारी की नियुक्ति 
i.अमेरिकी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंच बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पहली बार एक ट्रांसजेंडर की व्हाइट हाउस में कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की है।
ii.रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन नाम की ट्रांसजेंडर महिला को कर्मचारी कार्यालय में अध्यक्षीय कर्मचारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। होंडुरास में जन्मी रैफी का उनकी मां ने अकेले लालन-पालन किया और उनका अतीत काफी मुश्किलों भरा रहा।
iii.उन्हें वैध दस्तावेजों के बिना अमेरिका आए प्रवासी ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लेने की नीति समेत कई सरकारी नीतियों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

5.विश्व फोटोग्राफी दिवस विश्वभर में मनाया गया
i.विश्व फोटोग्राफी दिवस विश्वभर में मनाया गया है| विश्व फोटोग्राफी दिवस का उद्देश्य विश्वभर के फोटोग्राफरों को एकजुट करना है|
ii. वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर कोर्स्के आरा ने विश्व फोटोग्राफी दिवस योजना की शुरुआत की|
iii.19 अगस्त 2010 को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पहले वैश्विक ऑनलाइन गैलरी का आयोजन किया गया| यह दिवस फोटोग्राफरों के स्थानीय समुदायों को एकजुट करने के क्रम में विश्वभर में मनाया जाता है|

6.एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला आइएएएफ परिषद के सदस्य निर्वाचित
i.भारतीय एथलेटिक्स महासंघ(एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारीवाला को खेल की वैश्विक शासी निकाय इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन का सदस्य निर्वाचित किया गया है|
ii.यह एथेलेटिक्स इतिहास में पहली बार है जब किसी भारतीय को आइएएएफ परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया है|
iii.इस मतदान में 214 सदस्यों वाली महासंघ के 9 पदों पर 39 उम्मीदवार खड़े थे| यह चुनाव 18 अगस्त 2015 को चीन के बीजिंग में आयोजित 50वीं आइएएएफ कांग्रेस के दौरान हुआ था|

7.सेबेस्टियन बने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष
i.अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के नए अध्यक्ष के चुनाव में ब्रिटेन के सेबेस्टियन ने सर्जेइ बुबका को हरा दिया है। अब वो लेमाइन डियाक की जगह नए अध्यक्ष बनेंगे और उन्होंने कहा है कि मेरा पहला काम इस खेल से डोपिंग विवाद को खत्म करना है।
ii.इस मुकाबले में सेबेस्टियन को 115 और बुबका को 92 वोट मिले। सेबेस्टियन ने इस जीत के बाद कहा कि यह पल मेरे चार बच्चों के जन्म की खुशी के पल के समान ही है।
ii.बुबका आईएएएफ उपाध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ रहे थे उस पद के लिए उन्हें चुन लीया गया है। इस पर बुबका ने कहा कि यह चुनाव रोमांचक और बेहतरीन है और मैं मेरे पूरे जुनून के साथ एथलेटिक्स की सेवा करता रहूंगा।
iv.सेबेस्टिय ब्रिटेन के लिए 1980 और 1984 में 1500 मीटर का स्वर्ण जीत चुके हैं।
1.RBI ने रद्द किया 7 NBFC कंपनियों का रजिस्‍ट्रेशन
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने रेलीगेयर फाइनेंस लिमिटेड सहित सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का रजिस्‍ट्रेशन रद्द कर दिया है| केंद्रीय बैंक ने एक अधिसूचना में यह जानकारी दी है|

ii.जिन एनबीएफसी का सर्टिफाइड जिस्‍ट्रेशन रद्द किया गया है उनमें दिल्ली से आर्टिसंस माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड व आरसीएस परिवार फाइनेंस लिमिटेड, कोलकाता से नॉट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, इडन ट्रेड एंड कामर्स, श्वेताश्री फाइनेंस व देवरा स्टाक्स एंड सिक्युरिटी लिमिटेड शामिल है|
iii.इन कंपनियों में चार के ऑफिस कोलकाता में हैं, जबकि बाकी के ऑफिस नई दिल्‍ली में हैं। रेलिगेयर समेत जिन कंपनियों के ऑफिस दिल्‍ली में हैं, उनके नाम हैं- आर्टिसन माइक्रो फाइनैंस प्राइवेट लिमिटेड और आरसीएस परिवार फाइनैंस लिमिटेड।
iv.आरबीआई के इस एक्‍शन के बाद अब ये कंपनियां नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल संस्‍थान के रूप में बिजनेस नहीं कर पाएंगी।

2.महिला बैंक ने 'डॉक्टर्स' और 'हर ऑटो लोन' शुरू किया
i.सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय महिला बैंक ने दो नए ऋण 'बीएबी डॉक्टर्स लोन' और 'हर ऑटो लोन' की पेशकश की। बैंक ने जारी बयान में कहा है कि मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को आर्थिक सहायाता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉक्टर्स ऋण की पेशकश की गई है।
ii.इसके तहत योग्य पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिसनर्स को जिनकी न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीएचएमए, बीयूएमएस होगी उन्हें ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि वे इसका इस्तेमाल क्लिनिक की स्थापना, उपकरण खरीदने, एक्स-रे प्रयोगशाला, नर्सिंग होम बनाने के लिए कर सकेंगे। ऋण की अधिकतम राशि 5 करोड़ रुपये है।
iii.बीएमबी हर ऑटो लोन उन महिलाओं के लिए है जो थ्री व्हीलर, ऑटो रिक्शा चलाती हैं या ऐसा ही कोई और काम करती हैं। ऋण की सुविधा का लाभ नया, सेकेंडहैंड, डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, इलेक्ट्रिक और सौर ऊर्जा से चलने वाले थ्री व्हीलर या ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए लिया जा सकता है। कर्ज की अधिकतम राशि 5 लाख रुपए हैं।

3.SBI ने लॉन्‍च किया मोबाइल वॉलेट ऐप ‘Buddy’
i.देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने एक्‍सेंचर और मास्‍टरकार्ड के साथ मिलकर एक मोबाइल वॉलेट ऐप 'SBI Buddy' लॉन्‍च किया है। यह सेवा एसबीआई के मौजूदा कस्‍टमर्स के साथ ही साथ नॉन-एसबीआई कस्‍टमर्स को भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। 
ii.इस ऐप को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वित्‍त राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा के साथ लॉन्‍च किया।
iii.इस मौके पर एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्या ने कहा कि हमारा लक्ष्‍य ग्राहकों की दैनिक जरूरतों, फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल, को पूरा करने के लिए पसंदीदा प्रोवाइडर बनने का है, यह ऐप उसी लक्ष्‍य की ओर बढ़ाया गया एक और कदम है।

4.महाराष्ट्र के ‘टाइगर एम्बेसेडर’ बने मास्टर ब्लास्टर सचिन
i.सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अब महाराष्ट्र में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके टाइगर की सुरक्षा और संरक्षण के लिये एम्बेसेडर बन गये हैं|
ii.सचिन ने इस संबंध में राज्य के वन एवं वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवार का आग्रह स्वीकार कर लिया है| उन्होंने मुंगंतीवार के पा का जवाब देते हुये लिखा ‘‘मैं टाइगर के संरक्षण और सुरक्षा के उद्देश्य से किये जा रहे आपके प्रयासों की प्रशंसा करता हूं और इस विषय पर चर्चा के लिये आपसे मिलकर मुझे खुशी होगी.’’
iii.इससे पहले मुंगुतीवार ने पिछले सप्ताह अमिताभ बच्चन से भी इस विषय पर चर्चा की थी जिस पर बच्चन ने कहा ‘‘सोशल मीडिया पर मेरे तकरीबन सवा चार करोड़ फॉलोअर्स हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि ये सभी टाइगर एम्बेसेडर की मेरी भूमिका को समझने के साथ सराहेंगे| 

5.केरल सरकार ने विजहिनजाम बंदरगाह विकसित करने के लिए अदानी समूह के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.केरल सरकार ने कोवलम समुद्र तट के पास विजहिनजाम डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट विकसित करने के लिए अदानी समूह के अडानी विजहिनजाम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साथ 7525 करोड़ रुपए के एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.केरल के प्रमुख सचिव (बंदरगाह) जेम्स वर्गीज और अदानी विजहिनजाम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार महापात्रा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है|
iii.इस परियोजना का प्रस्ताव केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरन द्वारा 25 वर्ष पहले वर्ष 1991 में शुरू किया गया था, लेकिन यह परियोजना पूरी तरह सफल नहीं रही|

6.कैशलेस पेमेंट के लि‍ए मोबि‍क्‍वि‍क-स्‍टोरकिंग में करार
i.एम-कॉमर्स कंपनी मोबि‍क्‍वि‍क ने कैशलेस और कार्डलेस पेमेंट फैसि‍लि‍टी को बढ़ाने के लि‍ए स्‍टोरकिंग के साथ पार्टनरशि‍प की है। इस पार्टनरशि‍प के साथ दक्षि‍ण राज्‍यों में छोटे शहरों और गांव के 10,000 रि‍टेल स्‍टोर्स में यह सर्वि‍स मि‍लेगी।
ii.माबि‍क्‍वि‍क ने जारी बयान में कहा कि यह फैसि‍लि‍टी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमि‍लनाडु, केनर और गोवा के 600 छोटे शहरों और 5,000 गांवों में यह सर्वि‍स मि‍लेगी। स्‍टोरकिंग ग्रामीण इलाकों के कि‍राना स्‍टोर्स के नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा है।
iii.इस पार्टनरशि‍प का मकसद रूरल इंडि‍या में ई-कॉमर्स मॉडल को सफल बनाना और फाइनेंशि‍यन इंक्‍लूजन को आगे बढ़ाना है। कंपनी ने कहा कि इससे 1 करोड़ ग्रामीण भारतीयों को फायदा मि‍लेगा जो मोबि‍क्‍वि‍क मोबाइल वॉलेट के जरि‍ए पेमेंट कर सकेंगे।

7.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुव्रा मुखर्जी का निधन
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुव्रा मुखर्जी का 18 अगस्त 2015 को निधन हो गया है| वह 74 वर्ष की थीं|
ii.सुव्रा मुखर्जी रवींद्र संगीत की गायिका थी, इसके अतिरिक्त वह चित्रकार भी थी|
उन्होंने 'गीतांजलि मंडली’ की स्थापना की थी| इस मण्डली का उद्देश्य गीतों और नृत्य-नाटकों के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के दर्शन का प्रचार करना है|
iii.उन्होंने ‘चोखेर एलोए’ नामक पुस्तक लिखी थी जिसमें इंदिरा गांधी के साथ उनकी करीबी बातचीत का उल्लेख किया गया है और इसके अतिरिक्त उनके द्वारा लिखी गई अन्य पुस्तक ‘चेना अचेनइ चिन’ जो चीन की उनकी यात्रा का एक यात्रा वृत्तांत है|

8.सिडबी ने लॉन्च किए 2 फंड
i.भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने आज सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रम (एमएसएमई) सेक्टर में आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए दो फंड लॉन्च किए हैं।
ii.इंडिया ऐस्पाइरेशन फंड सिडबी के प्रबंधन वाला फंड-ऑफ-फंड्स होगा। एलआईसी इसके साथ पार्टनर और को-इन्वेस्टर के तौर पर जुड़ी रहेगी। वित्तीय संस्थान ने 100 अरब रुपए के कोष वाली सिडबी मेक इन इंडिया लोन फॉर स्माल एंटरप्राइजेज स्कीम भी लॉन्च की है।
iii.सिडबी ने अपने एक बयान के माध्यम से कहा कि इस फंड के माध्यम से मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 25 सेक्टरों को कर्ज देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और साथ ही अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं और विशेष सक्षम लोगों को ज्यादा रियायत दी जाएगी।

9.दिल्ली सरकार ने सिटी टैक्सी योजना की घोषणा की
i.दिल्ली सरकार ने नई योजना 'सिटी टैक्सी' की घोषणा की जिसके तहत 600 सीसी वाहनों को परमिट जारी किए जायेंगे|
ii.इस योजना के तहत 600 सीसी और 749 सीसी के छोटे आकार की टैक्सियों का पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए किराया होगा, जो ऑटो रिक्शा के बराबर है|
iii.दो किलोमीटर के बाद यात्रियों को 10 रुपए प्रति किलोमीटर से भुगतान करना होगा, जो वर्तमान में ऑटो रिक्शा के 8.5 रुपए प्रति किलोमीटर से अधिक है|

10.तुर्की की एथलीट अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन से ओलंपिक खेलों में प्राप्त स्वर्ण पदक वापस लिया गया
i.तुर्की की एथलीट अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन से वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में जीते गए स्वर्ण पदक वापस ले लिए गए हैं| उनके रक्त की जांच रिपोर्ट में डोपिंग का पता चलने के बाद यह फ़ैसला लिया गया है|
ii.कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने उनसे दोनों स्वर्ण पदक वापिस लेने का निर्णय लिया तथा उन पर अगले आठ वर्ष तक किसी भी स्पर्धा में भाग लेने से भी प्रतिबन्ध लगाया गया है| कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के अनुसार अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन एवं’ अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन महासंघ (आईएएएफ़) की सहमति से हुए समझौते को मंज़ूरी दे दी गई है|
iii.इसके अलावा जुलाई 2012 से एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अल्पतेकिन के परिणाम रद्द किए जाएंगे| अल्पतेकिन ने वर्ष 2012 की यूरोपियन चैम्पियनशिप में पदक जीता था उसे भी रद्द किया जायेगा|

11.जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रवि कुमार ने जीता रजत पदक
i.भारत के पहलवान रवि कुमार ने जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर पहलवानी में एक और पदक भारत के नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारत ने 14 साल बाद कोई पदक जीता है।
ii.जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के आठ सदस्यीय दल हिस्सा लिया था। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 10 से 15 अगस्त तक ब्राजील के रेसीफे में हुई। 

iii.भारतीय कुश्ती महासंघ के बयान में रवि कुमार ने बताया, मुझे अंत में रजत पदक जीतने की खुशी है परन्तु इस टूर्नामेंट में मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक हासिल करना था।

क्या है वन रैंक-वन पेंशन
'वन रैंक वन पेंशन' मतलब अलग-अलग समय पर रिटायर हुए एक ही रैंक के दो फौजियों को समान पेंशन देना। फिलहाल रिटायर होने वाले लोगों को उनके रिटायरमेंट के समय के नियमों के हिसाब से पेंशन मिलती है। यानी जो लोग 25 साल पहले रिटायर हुए हैं उन्हें उस समय के हिसाब से पेंशन मिल रही है जो बहुत कम होती है।

उदहारण:2006 से पहले रिटायर हुए मेजर जनरल की पेंशन 30,300 रुपए है, जबकि आज कोई कर्नल रिटायर होगा तो उसे 34,000 रुपए पेंशन मिलेगी। जबकि मेजर जनरल कर्नल से दो रैंक ऊपर का अधिकारी होता है।

वन रैंक-वन पेंशन की घोषणा किए जाने की उम्‍मीद लगाए बैठे पूर्व सैनिकों को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा। 69वें इंडिपेंडेंस डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों को जहां देश की ताकत, और उर्जा बताया वहीं दूसरी ओर यह भी माना कि उनके सत्ता में आने के बावजूद लंबे समय से लटकी वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) की समस्या का फिलहाल कोई समाधान नहीं मिल पाया है। प्रधानमंत्री द्वारा इस संबंध में कोई एलान न किए जाने से पूर्व सैनिकों में गहरी नाराजगी है।

क्या है फौजियों की मांग-

फौजियों की मांग है कि 1 अप्रैल 2014 से ये योजना छठे वेतन आयोग की शिफरिशों के साथ लागू हो| फौजियों का कहना है कि असली संतुलन लाना है तो हमें भी 60 साल पर रिटायर किया जाय| हमें तो 33 साल पे ही रिटायर कर दिया जाता है और उसके बाद सारा जीवन हम पेंशन से ही गुजारते हैं| जबकि अन्य कर्मचारी 60 साल तक पूरी तनख्वाह पाते हैं| ऐसे में हमारी पेंशन के प्रतिशत को कम नहीं करना चाहिए|


बहरहाल इस वक्त ये फौजी सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि छठे वेतन आयोग को लागू करते हुए समान पद और समान समय तक सर्विस कर चुके फौजियों को एक समान पेंशन दी जाय, चाहे दोनों किसी भी साल में रिटायर हुए हों| अगर ये योजना लागू होती है तो करीब 25 लाख फौजियों या उनके परिवारों को लाभ होगा| इसके लिए हर साल सरकार को करीब 9 हज़ार करोण रुपये का अतिरिक्त भार सहना होगा|

पूर्व सैन्यकर्मियों को मिलेगा फायदा
देश में 25 लाख से ज्यादा रिटायर्ड सैन्यकर्मी हैं। उदाहरण के लिए योजना इस तरह बनाई गई है कि जो अफसर कम से कम 7 साल कर्नल की रैंक पर रहे हों उन्हें समान रूप से पेंशन मिलेगी। ऐसे अफसरों की पेंशन 10 साल तक कर्नल रहे अफसरों से कम नहीं होगी, बल्कि उनके बराबर ही होगी

कब से उठी मांग
वन रैंक-वन पेंशन की मांग रिटायर्ड सैनिक कई सालों से कर रहे हैं। 30 साल पहले एक्स सर्विसमेन एसोसिएशन बनाई गई थी। 2008 में इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (आईएसएम) नामक संगठन बनाकर रिटायर्ड फौजियों ने संघर्ष तेज कर दिया।

- रिटायर्ड सैन्यकर्मी लंबे समय से वन रैंक-वन पेंशन की मांग कर रहे हैं। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर कई पूर्व सैन्यकर्मियों ने अपने पदक लौटा दिए थे। इसकी पहली वजह यह है कि अभी सैन्यकर्मियों को एक ही रैंक पर रिटायरमेंट के बाद उनकी सेवा के कुल वर्षों के हिसाब से अलग-अलग पेंशन मिलती है।

- छठां वेतन आयोग लागू होने के बाद 1996 से पहले रिटायर हुए सैनिक की पेंशन 1996 के बाद रिटायर हुए सैनिक से 82% कम हो गई। इसी तरह 2006 से पहले रिटायर हुए मेजर की पेंशन उनके बाद रिटायर हुए अफसर से 53% कम हो गई।

- मांग उठने की एक वजह यह भी है कि चूंकि सैन्यकर्मी अन्य सरकारी कर्मचारियों की तुलना में जल्दी रिटायर हो जाते हैं, इसलिए उनके लिए पेंशन स्कीम अलग रखी जाए।

- केंद्र के नौकरशाह औसतन 33 साल तक सेवाएं देते हैं और अपनी आखिरी तनख्वाह की 50% पेंशन पाते हैं। आर्मी में सैनिक आमतौर पर 10 से 12 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं और सैलरी की 50% से कम पेंशन पाते हैं।

क्या है अड़चन?
- ब्यूरोक्रेसी उलझा रही है। अगर सेना में वन रैंक-वन पेंशन लागू होती है तो दूसरी सेवाओं में भी इसकी मांग उठने लगेगी। ऐसे में सरकार इतने संसाधन कहां से लाएगी।
- इसके लिए पैसा आखिर कहां से आएगा।

देरी क्यों?
सरकार इस पर विचार कर रही है कि आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के लिए यह योजना लागू करने के बाद कहीं दूसरे अर्द्धसैनिक बलों (पैरामिलिट्री फोर्सेस) की तरफ से भी इस तरह की मांग न उठे।
हालांकि केंद्र ने अब इस पेंशन योजना के लिए अलग प्रशासनिक और आर्थिक ढांचा तैयार कर लिया है। मार्च 2015 के पहले पूर्ण बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिफेंस पेंशन का कुल बजट 51 हजार करोड़ रुपए से 9% बढ़ाकर 54500 करोड़ रुपए भी कर दिया है।

यूपीए सरकार ने भी की थी घोषणा
यूपीए सरकार ने फरवरी 2014 में वन रैंक-वन पेंशन योजना की घोषणा की थी। अंतरिम बजट में इसके लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया था। इसके बाद अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव हुए और यूपीए सत्ता से बाहर हो गई। उधर, मोदी भी सितंबर 2013 में अपनी एक रैली में वादा कर चुके थे कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो इस योजना पर तुरंत अमल होगा। एनडीए सरकार का जुलाई 2014 में पहला बजट आया। इसमें 1000 करोड़ रुपए इस योजना के लिए रखे गए। लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हो पाया।

वित्त मंत्रालय की आपत्ति 
वन रैंक वन पेंशन पर वित्त मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। वित्त मंत्रालय ने भारी आर्थिक बोझ पड़ने की आशंका क चलते वन रैंक वन पेंशन पर आपत्ति जताई है। वित्त मंत्रालय वन रैंक वन पेंशन के मूल सिद्धांत से सहमत नहीं है।
सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्रालय की दलील है कि वन रैंक वन पेंशन से वित्तीय घाटे का आकलन बिगड़ जाएगा। साथ ही वन रैंक वन पेंशन के अमल में आने से हर साल आर्थिक बोझ बढ़ता रहेगा। वित्त मंत्रालय को सालाना करीब 9,000 करोड़ रुपये के बोझ का अनुमान है। माना जा रहा है कि वन रैंक वन पेंशन के लिए 2 साल पहले तक रिटायर्ड अधिकारियों के आधार पर पेंशन देने का विचार किया जा रहा है।

दो पूर्व सैनिक कर्नल पुष्पेन्दर सिंह और हवलदार मेजर सिंह आमरण अनशन पर बैठे 
वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर दो पूर्व सैनिक कर्नल पुष्पेन्दर सिंह और हवलदार मेजर सिंह आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। कर्नल पुष्पेंदर 3 ग्रेनिडियर्स और हवलदार सिंह 3 सिख लाइट इंफ्रैटी बटालियन से जुड़े हैं। बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे कर्नल पुष्पेंद्र सिंह कहते हैं कि "हम मर जाएंगे तो हमारी लाश फैमिली लेकर जाएगी, लेकिन बिना मांग माने हम नहीं उठेंगे।"

भूख हड़ताल तोड़ने को लेकर मनाने की कई कोशिशें हुईं। कभी हाथ जोड़े गए तो कभी लाउडस्पीकर से अपील की गई, लेकिन 16 अगस्त से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे कर्नल पुष्पेंद्र और हवलदार मेजर सिंह ने ठान लिया है कि मोर्चे से नहीं डिगेंगे। हवलदार मेजर सिंह कहते हैं कि जैसे बॉर्डर पर आखिरी गोली तक हम लड़ते रहते हैं, ठीक वैसे ही जब तक जान है तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगे।

सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इसको लागू करने पर सरकारी खजाने पर 20,000 करोड़ का बोझ पड़ेगा लेकिन पूर्व सैनिकों का कहना है इसमें केवल 8,300 करोड़ की खर्च आएगा। इसके लागू होने 22 लाख पूर्व सैनिकों और 6 लाख युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों को तुरंत फायदा होगा।

Tuesday 18 August 2015

1.ताज महल ने ट्विटर पर खोला खाताi.स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुरू किया है| ट्विटर पर इसका हैंडल होगा @TajMahal |

ii.उत्तर प्रदेश के पर्यटन सचिव अमृत अभिजात ने दावा किया कि ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक होगा, जिसका ट्विटर अकाउंट होगा| उन्होंने कहा, "ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका अपना ट्विटर अकाउंट है."
iii.ताज महल का ट्विटर अकाउंट लॉन्च होते ही घंटे भर में उसके हज़ारों फ़ॉलोअर हो गए और एक नया ट्रेंड #MyTajMemory शुरू हो गया है| जल्द ही लोग ताज महल से जुड़ी यादों की अपनी तस्वीरें साझा करने लगे|

2.बिड़ला कॉर्पोरेशन 5,000 करोड़ में खरीदेगी लाफार्ज के दो संयंत्र
i.विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सीमेंट बनानी वाली प्रमुख कंपनी लाफार्ज इंडिया के दो संयंत्रों को 76.80 करोड़ डॉलर (करीब 5000 करोड़ रुपये) में खरीदने का ऐलान किया है।
ii.कंपनी ने बताया कि वह लाफार्ज इंडिया के छत्तीसगढ़ में सोनागढ़ स्थित सीमेंट संयंत्र और झारखंड में जोजोबेरा स्थित सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई को खरीदने के लिए सहमत है। इन दोनों संयंत्रों की वार्षिक उत्पादन क्षमता 51.5 लाख टन है।
iii.कंपनी के अध्यक्ष हर्ष लोढ़ा ने कहा की मुझे इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण सौदे की घोषणा करने की बेहद खुशी है। इससे हमारे चयनित बाजारों में प्रतिस्पर्धा का विस्तार होगा।
iii.कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण के पूरा होने से उसे पूर्वी भारत के सीमेंट बाजार में अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करने में मदद मिलेगी। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस सौदे के लिए अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और अन्य नियामकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।

3.अजित सेठ पीएसईबी के अध्यक्ष नियुक्त
i.नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) के अध्यक्ष पद पर पूर्व कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।
ii.एसीसी ने पीएसईबी सदस्य के तौर पर गौरी कुमार और अंशुमान दास के नाम को भी मंजूरी दे दी।
iii.सेठ और पीएसईबी सदस्यों का कार्यकाल तीन साल का या अधिकतम 65 वर्ष की उम्र पूरा होने तक, जो भी पहले हो होगा। 1974 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सेठ नए पद पर अतुल चतुर्वेदी की जगह लेंगे।

4.रिलायंस कैपिटल ने ‘रिलायंस इन्‍क्रीजिंग इनकम इंश्योरेंस प्लान’ लॉन्च किया
i.रिलायंस कैपिटल की शाखा रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है। यह इंश्योरेंस प्लान बीमा धारक को लंबे समय के लिए रेग्‍युलर मासिक इनकम देगा।
ii.इस इंश्‍योरेंस प्‍लान के मैच्योरिटी बेनिफिट ऑप्शन के प्रीमियम पेमेंट में सालाना 3 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी होगी, वहीं इनकम ऑप्शन प्‍लान में प्रीमियम में 6 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी होगी। यह प्लान 14 साल से लेकर 60 साल उम्र तक का कोई भी व्‍यक्ति खरीद सकता है। इस इंश्‍योरेंस प्लान में पॉलिसी की टर्म 12 साल और 24 साल है।

5.इंडि‍गो ने 250 एयरबस के लि‍ए दि‍या 25 अरब डॉलर का ऑर्डर
i.देश के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट सौदे में इंडि‍गो ने 250 ए320 नि‍यो (न्‍यू इंजन ऑप्‍शन) एयरक्राफ्ट्स खरीदने का ऑर्डर दि‍या है। यूरोपीयन मैन्‍युफैक्‍चरर एयरबस की प्राइस लि‍स्‍ट के मुताबि‍क, इन 250 एयरक्राफ्ट्स की कुल लागत करीब 25.5 अरब डॉलर है।
ii.इंडि‍गो ने जारी बयान में कहा कि शनि‍वार को एयरबस के साथ एयरक्राफ्ट खरीद सौदे पर साइन कि‍या गया है। दुनि‍या के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट ऑर्डर के तहत गुड़गांव स्‍थि‍त इंडि‍गो ने पि‍छले साल अक्‍टूबर में 250 ए-320 नि‍यो वि‍मानों को खरीदने के लि‍ए एमओयू साइन कि‍या था। iii.एयरक्राफ्ट की प्राइस लि‍स्‍ट के मुताबि‍क, इन वि‍मानों की कीमत करीब 25.5 अरब डॉलर यानी करीब 1.55 लाख करोड़ रुपए है।

6.'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता
i.अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म 'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम-2015) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है|
ii.आईएफएफएम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 'पीकू' को देने के साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सुजीत सरकार को तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भूमि पडनेकर को फिल्म 'दम लगाके हइशा' के लिए दिया गया है|
iii.सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान को 'पीकू' के लिए प्रदान किया गया| इसके साथ ही अनिल कपूर को विश्व सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया है|

7.टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीता
i.ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने ‘मांट्रियल मास्टर्स खिताब’ जीता है| मर्रे ने मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच को हरा कर यह ख़िताब जीता है|
ii.मर्रे ने जोकोविच को तीन सेट तक चले मुक़ाबले में 6-4, 4-6, 6-3 से हराया| इस जीत के साथ ही जोकोविच के खिलाफ मर्रे की लगातार आठ मैचों की हार का सिलसिला टूट गया| वे वर्ष 2013 के बाद पहली बार जोकोविच को हराने में कामयाब हुए| यह मर्रे के करियर का 35वां खिताब है| कुल मिलाकर उन्होंने 11वीं बार मास्टर्स खिताब जीता है|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...