आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में बदलते पैटर्न के अनुसार Current Affairs सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. उसे समझते हुए इस पोस्ट में हम आपको Latest Current Affairs से अवगत करा रहे हैं जो परीक्षा की आवश्यकता के अनुसार आपको General Knowledge से Update रखेगी.
UPI में पांच नये बैंक शामिल

ii. नये शामिल होने वाले पांच बैंकों में सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा तथा निजी क्षेत्र के दो बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी बैंक हैं.
iii. UPI की शुरुआत भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा की गई थी.
जीएसटी काउंसिल ने 4 स्तरीय दर 5%,12%, 18% और 28%

ii. वस्तु एवं सेवा कर भारत में अप्रत्यक्ष कर का एक प्रस्तावित ढांचा है जिसमें वर्तमान के लगभग सभी कर, एकल कर तंत्र में समाहित हो जायेंगे.
तंबाकू नियंत्रण पर WHO के COP7 की मेजबानी भारत करेगा
i. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज़ (COP7) का सातवां सत्र, तंबाकू नियंत्रण पर WHO फ्रेमवर्क कन्वेंशन (FCTC), 7 से 12 नवंबर तक ग्रेटर नॉएडा में होगा.
सरकार और 3 पीएसयू ने नवीकरणीय ऊर्जा के लिए $2 bn का फंड बनाया

ii. इस फंड का निर्माण 2022 तक 175 GW नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण क्षमता प्राप्त करने के सरकार के महत्वकांक्षी लक्ष्य समर्थन के लिए किया गया है.
तत्काल बुकिंग के लिए मोबिक्विक ने IRCTC से हाथ मिलाया

ii. मोबिक्विक की को-फाउंडर उपासना टकू के अनुसार, "मोबिक्विक ने आईआरसीटीसी ऐप तथा आईआरसीटीसी फूडऑनट्रेक ऐप पर पेमेंट के डिजिटलीकरण के लिए भारतीय रेलवे से गठजोड़ किया था. अब हम टिकटों की तत्काल ऑनलाइन बुकिंग के लिए गठजोड़ कर रहे हैं".
सभी जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन लांच करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य

ii. राज्य सरकार 51 साइबर अपराध प्रयोगशालायें भी स्थापित कर रही है. ज्ञात हो कि राज्य में पिछले कुछ वर्षों में साइबर अपराध 142.1% बढ़ गया है.
घोटालों के बीच दक्षिण कोरिया के नए पीएम और वित्त मंत्री का नाम घोषित

ii.ब्लू हाउस (राष्ट्रपति आवास) ने वित्तीय सेवा आयोग के अध्यक्ष यिम जोंग-योंग (Yim Jong-yong) का नाम वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में सुझाया है.
रेल मंत्री ने भारतीय रेल के विकार्बनीकरण पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया
ii. इसका आयोजन, एसोचैम इंडिया और इंस्टीट्यूशन ऑफ़ रेलवेज़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (IREE) की साझेदारी में किया गया था.
सउदी अरब ने आठ वैज्ञानिकों को दिया जल पुरस्कार

ii. संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी में संपन्न इस समारोह की अध्यक्षता विश्व निकाय के महासचिव बान की मून और पुरस्कार समिति के प्रमुख प्रिंस खालिद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज ने की. 2002 में दिया जा रहा यह पुरस्कार जल संकट के समस्या को दूर करने के लिए प्रदान किया जाता है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मंगत राम शर्मा का निधन

ii. पूर्व उपमुख्यमंत्री बनी से तीन बार लगातार विधानसभा का चुनाव जीते. वर्ष 2002 में जब राज्य में पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार में मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री थे, तब मंगत राम शर्मा उपमुख्यमंत्री थे
No comments:
Post a Comment