केंद्र सरकार ने स्मार्ट इंडिया हैकाथन का शुभारंभ किया

ii. यह दुनिया की सबसे बड़े डिजिटल नेशनल बिल्डिंग पहल है.
iii.
इस पहल के द्वारा, एचआरडी मंत्रालय देश के सभी प्रौद्योगिकी संस्थानों तक
पहुंचने के लिए उत्सुक है और हमारे देश को पेश आ रही कुछ चुनौतीपूर्ण समस्याओं के लिए अभिनव समाधान की पेशकश करने की छात्रों को चुनौती देगा.
सरकार प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में "प्रधान मंत्री कौशल विकास केंद्र" खोलेगी
नड्डा ने “स्वस्थ भारत पहल” पत्रिका और मोबाइल एप की शुरुआत की
i.
स्वास्थ्य को बढ़ावा देने एवं स्वास्थ्य संचार कार्यक्रमों को मजबूत करने के
लिए, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने "स्वस्थ
भारत पहल" पत्रिका और 'नो मोर टेंशन' मोबाइल एप की शुरुआत की.
ii.
स्वस्थ भारत पत्रिका: यह तिमाही पत्रिका है. यह स्वास्थ्य से संबंधित
जानकारी देगी और स्वस्थ रहने के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी.
iii.
नो मोर टेंशन एप: यह यूजर को तनाव से निपटने में सहायक होगी और तनाव, उसके
लक्षणों एवं उसके प्रबंधन और उससे निपटने के बारे में सूचना भी उपलब्ध
कराएगी.

ii. इन केन्द्रों के माध्यम से, प्रशिक्षुओं के कौशल के स्तर को बढ़ाने के लिए एक मानक निर्मित किया जाएगा ताकि वे और अधिक पैसे कमा सकें.
कारपोरेशन बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौते पर किया हस्ताक्षर

ii. इस सेवा में निशुल्क ड्राफ्ट, चेक बुक, पूरे भारत में RTGS/NEFT द्वारा किसी भी बैंक में धन हस्तांतरण, सभी एटीएम पर असीमित लेन-देन (अन्य बैंकों को भी शामिल करते हुए) सेवाएँ शामिल हैं.
मिस्त्री की जगह इशात हुसैन बने टीसीएस के अंतरिम चेयरमैन

ii. हुसैन कार्यकारी निदेशक (ईडी) के रूप में 1 जुलाई, 1999 को टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए थे. अप्रैल 2005 में, हुसैन व्यापार बोर्ड के सदस्य नियुक्त किये गए थे.
ट्विटर के सीओओ एडम बैन ने पद छोड़ा

ii. कंपनी के एक सूत्र के अनुसार कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) एंथनी नोटो सीओओ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.
i.
6 से 9 नवंबर 2016 तक नई दिल्ली में हुई पहली अंतर्राष्ट्रीय
कृषि-जैवविविधता सम्मलेन का समापन, कृषि जैवविविधता प्रबंधन पर दिल्ली
घोषणा को स्वीकार करने के साथ संपन्न हुआ. इसमें 60 देशों से 900
प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
ब्रिक्स संचार मंत्रियों की दो दिवसीय मीटिंग आज बेंगलुरु में शुरू
कृषि जैवविविधता प्रबंधन पर दिल्ली घोषणा स्वीकार की गई

ii.
सम्मलेन के दौरान, 16 तकनीकी सत्रों में, चार उपग्रह सत्रों, एक जीन-बैंक
राउंडटेबल, एक पब्लिक फोरम, एक किसान फोरम और पोस्टर सत्र के दौरान सभी
देशों के प्रतिनिधियों ने उपयोग के विभिन्न पहलुओं, संरक्षण और कृषिजैव
विविधता के प्रयोग पर चर्चा की.

ii. ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अधिक से अधिक सहयोग के लिए विचार-विमर्श करेगा.
चीन ने पल्सर नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया

ii. एक्स-रे पल्सर नौवहन उपग्रह का प्रक्षेपण जिउकुआन प्रक्षेपण केंद्र से 10 नवंबर को किया गया.
राज बिसारिया और बंसी कौल को मिलेगा राष्ट्रीय कालिदास सम्मान

ii. मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार यूपी के किसी कलाकार का इस सम्मान हेतु चयन किया है. सम्मान उन्हें 10 नवंबर 2016 को उज्जैन की कालिदास अकादमी में राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली द्वारा प्रदान किया जाएगा.
नारायण दत्त तिवारी उत्तराखंड रत्न से सम्मानित

ii. श्री तिवारी समेत नौ विभूतियों को उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया गया जिसमे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, श्रीदेव सुमन, इंद्रमणि बडोनी, गौरा देवी, माता मंगला देवी, बद्रीदत्त पांडे, जयानंद भारती, और महंत घनश्याम भी शामिल हैं. इसमें कई विभूतियों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.
No comments:
Post a Comment