Tuesday 24 January 2017

Q1. द्विपक्षीय सहयोग को गति देने के लिए भारत और किर्गिजस्तान ने हाल ही में 6 समझौतों/सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. किर्गिजस्तान का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है ?
Answer: अल्माज्बेक अताम्बये (Almazbek Atambaye)
Q2. अति सूक्ष्म कश्मीरी ऊन के साथ विश्व की पहली क्लोन बकरी हाल ही में किस देश में पैदा हुई ?
Answer: चीन

Q3. टैक्सी-सेवा देने वाली उबर ने किस फोन निर्माता के साथ एक साझेदारी की घोषणा की है जो ग्राहकों को बिना एप्लीकेशन डाउनलोड किये ही कैब बुक करने में सहायता करेगी ?
Answer: माइक्रोमैक्स
Q4. हाल ही में किस जगह पर मेला भवन में, प्रख्यात तमिल कवि और दार्शनिक संत तिरुवल्लुवर की एक 12 फुट लंबी मूर्ति का अनावरण किया गया ?
Answer: हरिद्वार, उत्तराखंड
Q5. उस देश का नाम बताइये, जिसने हाल ही में भारत के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
Answer: वियतनाम
Q6. किस देश ने सफलतापूर्वक एक 26 मीटर लम्बे राकेट एपिल्सन-2 का प्रक्षेपण किया है ?
Answer: जापान
Q7. किस देश ने ब्रिक्स द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत देश में एक सौर परियोजना की स्थापना के लिए 525 मिलियन युआन लोन को स्वीकृति दी गई है ?
Answer: चीन
Q8. ईरान के राष्ट्रपति ____________ ने एक ऐतिहासिक बिल प्रस्तुत किया है जो भाषण, विरोध, सही परिक्षण और निजता की गारंटी देता है.
Answer: हसन रूहानी
Q9. फोर्ब्स पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में 150 वर्षों में पहली बार भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. भारत अब अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में __________ सबसे बड़ा देश है.
Answer: पांचवा
Q10. 2016 IBSF वर्ल्ड बिलियर्ड्स कौन जीता है ?
Answer: पीटर गिलक्रिस्ट
Q11. उस देश का नाम बताइये, जिसने फीफा टीम ऑफ़ दि ईयर 2016 का ख़िताब जीता है ?
Answer: अर्जेंटीना
Q12. उस खिलाड़ी का नाम बताइये, जिसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर सम्मान से नवाजा गया है ?
Answer: जेजे लालपेख्लुआ (Jeje Lalpekhlua)
Q13. चीन के साथ द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को एक नए स्तर पर शुरू करने के लिए, किस देश ने अपना अब तक का पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित करने की घोषणा की है ?
Answer: नेपाल
Q14. प्रख्यात आधुनिक बंगाली कवि ___________ को प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है.
Answer: शंख घोष
Q15. राज्य में एचआईवी पॉजिटिव अनाथ बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए ओड़िशा के मुख्यमंत्री ________ ने ‘बीजू शिशु सुरक्षा योजना’ लांच की है.
Answer: नवीन पटनायक

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...