Monday, 30 January 2017

● कौन-सा सूफी संत यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है— मुइनुद्दीन चिश्ती
● भारत में सबसे अधिक चिश्ती सिलसिले किसने स्थापित किए— शेख मुइनुद्दीन चिश्ती ने
● महिला सूफी राबिया कहाँ की थी— बसरा
● सूफी सिलसिला किस धर्म से संबंधित है— इस्लाम से
● इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को क्या कहा जाता है— सूफी आंदोलन
● भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक मान्यता मिली— चिश्ती को
● दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया— कादिरी को
● निजामुद्दीन औलिया ने किस सुल्तान से मिलने से इंकार कर दिया था— फिरोज खिलजी से
● सूफी सिलसिलों में कौन-सा संगीत के विरुद्ध था— नक्शबंदी
● सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में भारत आये— पृथ्वीराज चौहान
● सूफी सलीम कहाँ रहते थे— फतेहपुर सीकरी में
● मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी कौन थे— शेख बहाउद्दीन जकारिया
● दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने ‘शेख-उल-इस्लाम’ की उपाधि किसे दी— शेख बहाउद्दीन जकारिया को
● भागवत गीता एवं योग वशिष्ठ का फारसी में अनुवाद किसने किया— दारा शिकोह ने
● किस सूफी संत को शेख-उल-हिंद की पदवी प्रदान की गई— शेख सलीम चिश्ती को
● मुगल बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी— नक्शबंदी
● ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके साथ भारत आए— मोहम्मद गौरी
● चिश्ती परंपरा का मुख्य केंद्र कौन-सा था— अजमेर
● सूफी मत के अध्यात्मिक प्रर्वतक को क्या कहा जाता है— पीर
● ‘नक्शबंदी सिलसिला’ की स्थापना किसने की— ख्वाजा अब्दुल्ला ने
● किस सूफी संत को जहाँगीर ने कैद कर लिया था— शेख अहमद सरहिंदी को
● कादिरी संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था— अब्दुल कादिर गिलानी
● सूफियों के आश्रम को क्या कहा जाता था— खानकाह
● भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे— रामानुज आचार्य
● पंजाब में भक्ति आंदोलन के जनक कौन थे— गुरु नानक
● कबीर के गुरु कौन थे— रामानंद
● कबीर का जन्म कहाँ हुआ— लहरतारा (काशी)
● कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी— मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)
● महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला— संत ज्ञानेश्वर
● भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले कौन थे— रामानंद
● चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे— गौडीय संप्रदाय
● पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की— वल्लभाचार्य
● किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव के लिए कीर्तन को अपना माध्यम बनाया— चैतन्य महाप्रभु
● अद्वैतवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया— शंकराचार्य ने
● भक्ति आंदोलन के दौरान असम में भक्ति आंदोलन को किसने चलाया— शंकर देव
● गुरु नानक का धर्मोपदेश क्या था— मानव बंधुत्व
● किस भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए चंडीदास ने योगदान दिया— बंगाली
● रामानुज के अनुयायी को क्या कहा जाता था— वैष्णव
● ‘बीजक’ के रचियता कौन है— कबीरदास
● महात्मा बुद्ध व मीराबाई के जीवन दर्शन में कौन-सी मुख्य विशेषता समान थी— संसार का दुखपूर्ण होना
● प्रसिद्ध भक्ति रस कवयित्री मीराबाई किसकी पत्नी थी— राजकुमार भोजराज
● ‘यदि संस्कृत मातृभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा दस्युभाषा है’ यह किसका कथन है— एकनाथ का
● भक्त तुकाराम किस मुगल सम्राट के समकालीन थे— जहाँगीर
● किस संत ने अपने भक्ति संदेशों के प्रचार के लिए हिंदी का प्रयोग किया— रामानंद
● शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे— रामदास
● ‘दास बोध’ के रचियता कौन हैं— रामदास
● गुरु नानक का जन्म कब हुआ— 1469 ई.
● गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ— तलवंडी
● सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है— गुरु नानक
● अमृतसर शहर का निर्माण किसने कराया था— गुरु रामदास
● किस धर्म गुरु को इस्लाम न अपनाने के कारण अपना शीष कटवाना पड़ा था— गुरु तेग बहादुर
● महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ‘जो पीर पराई जाने रे’ के रचियता कौन हैं— नरसिंह मेहता
● नरसिंह मेहता कहाँ के प्रमुख संत थे— गुजरात
● ‘असम का चैतन्य’ किसे कहा जाता है— शंकद देव को
● मुगल शासक मुहम्मदशाह किस संप्रदाय की अनुयायी था— शिव नारायण का
● गुरुनानक का जन्म स्थल तलवंडी नामक स्थान अब किस नाम से विख्यात है— ननकाना साहिब
● ‘रामचरित्र मानस’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की— तुलसीदास ने
● तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ— बाँदा जिले के राजापुर गाँव में
● ‘रायदासी’ संप्रदाय की स्थापना किसने की— रैदास ने
● दैरास किसके शिष्य थे— रामानंद के
● ‘निपख’ नामक आंदोलन किस धर्म गुरु ने चलाया— दादूदयाल ने
● सिखों के दसवें गुरु कौन थे— गुरु गोविंद सिंह
● धर्म दीक्षा विधि ‘पाहुल’ की स्थापना किसने की— गुरु गोविंद सिंह ने
● सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है— बैसाखी
● किस सिख गुरु ने पंजाबी भाषा के लिए गुरमुखी लिपि की शुरुआत की— गुरु रामदास ने
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई— 1828 ई.
● ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई— कलकत्ता में, राजा राममोहन राय
● आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था— ब्रह्म समाज
● ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया— धर्म सभा
● धर्म सभा के संस्थापक कौन थे— राधाकांत देव
● सती प्रथा का अंत कब हुआ— 1829 ई.
● सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा— राजा राममोहन राय
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई— 1875 ई., मुंबई
● ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की— स्वामी दयानंद सरस्वती ने
● आर्य समाज किसके विरुद्ध है— धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
● 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है— राजा राममोहन राय को
● राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ— राधानगर, जिला वर्धमान
● स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था— मूलशंकर
● राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली— रामचंद विधावागीश
● किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली— केशवचंद्र सेन
● 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की— राजा राममोहन राय
● राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे— हिन्दू कॉलेज
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई— 1875 ई., न्यूयॉर्क में
● थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई— 1882 ई., अडयार, मद्रास में
● ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की— दयानंद सरस्वती
● ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया— दयानंद सरस्वती
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई— 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)
● ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
● अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया— सर सैय्यद अहमद खाँ
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली— सर सैय्यद अहमद खाँ
● ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे— हेनरी विवियन डेरोजियो
● ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी— ज्योतिबा फूले
● किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई— राजा राममोहन राय
● वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था— पटना
● भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया— 1843 ई.
● भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई— विलियम बैंटिंक द्वारा
● ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है— स्वामी दयानंद सरस्वती
● ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है— महादेव गोविंद रानाडे
● विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए— शिकागो
● ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे— राजा राममोहन राय
● ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं— देवेंद्र नाथ टैगोर
● ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई— केशवचंद्र सेन
● ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली— केशवचंद्र सेन
● शारदामणी कौन थी— रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
● ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था— गुरु राम सिंह
● 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ— धार्मिक अयोग्यता कानून
● महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है— गोपाल हरि देशमुख
● ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है— एकेश्वरवाद
● ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की— शिवनारायण अग्निहोत्री
● ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं— शिवदयाल साहब
● फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था— एनी बेसेंट
● 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था— अहरार
● ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई— 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
● सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ— 1925 ई.
● रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था— गदाधर चटोपाध्याय
● डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी— 1917 ई.
● शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया— 1893 ई.
● ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ— तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन
● वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की— राजा राममोहन राय ने
● राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा— सुभाष चंद्र बोस ने
● स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का वर्णन किस पुस्तक में मिलता है— सत्यार्थ प्रकश में
● शुद्धि आंदोलन किसने चलाया— दयानंद सरस्वती ने
● सेंट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की— डॉ. ऐनी बेसेंट ने
● ईस्ट इंडिया दैनिक समाचार-पत्र का संपादन किसने किया— डेरोजियो ने

● ‘भारत भारतीयों के लिए है’ यह किसने कहा था— दयानंद सरस्वती ने
● अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कब बना— 1920 में
● अहमदिया आंदोलन किसके द्वारा चलाया गया— मिर्जा गुलाम अहमद द्वारा
● देवबंद आंदोलन कहाँ से आरंभ हुआ— देवबंद, सहारनपुर (उ.प्र)
● ‘मानव के लिए एक धर्म, एक जाति व एक ईश्वर’ यह वचन किसने कहा— श्रीनारायण गुरु
● ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया— वल्लभ भाई पटेल, 1928 ई.
● किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन रहा— छोटा नागपुर
● ‘वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया— केरल, 1924-25 ई.
● ‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किस स्थान पर की गई— 1906ई., मुंबई
● ‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किसने की— वी. आर. शिंदे
● ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है— श्रीनारायण गुरु बहुजन समाज की स्थापना किसने की— वी. आर. शिंदे
● ‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है— श्रीनारायण गुरु
● बहुजन समाज की स्थापना किसने की— मुकुंदराव पाटिल
● बहुजन समाज की स्थापना कब व कहाँ की गई— 1910 ई., सतारा में
● ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ का प्रथम अध्ययक्ष कौन था— लाला लाजपत राय
● 1895-1900 ई. की ‘मुंडा क्रांति’ का नेता कौन था— बिरसा मुंडा
● 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया— मेजर बरो
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की— स्वामी सहजानंद
● मुंडाओं ने विद्रोह कब किया— 1895 ई.
● ‘हो’ विद्रोह कब हुआ— 1820-21 ई. के दौरान
● ‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ 1908 ई. में किस पर रोक लगाई— बेठवेगारी पर
● मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया— खोंड जनजाति
● कम्यूनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था— एम. एन.रॉय
● महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ की स्थापना किसने की— वासुदेव बलवंत फड़के
● छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ— 1820 ई.
● गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था— तिनकठिया से
● ‘उलगुलान’ महाविद्रोह किससे जुड़ा था— बिरसा मुंडा
● खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ— 1874 ई.
● मोपला आंदोलन कब और कहाँ हुआ— 1921 ई., मालाबार
● ‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था— ज्योतिबा फूले
● ‘पागल पंथी’ विद्रोह किसका था— गारो जनजाति
● कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई— भील विद्रोह
● नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिंदू पैट्रियाट’ के संपादक कौन थे— हरिशचंद्र मुखर्जी
● भीमराव अंबेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने सहयोग दिया— बड़ौदरा के महाराज ने
● पूना समझौता किस-किस के मध्य हुआ— महात्मा गाँधी व बी. आर. अंबेडकर
● महाराष्ट्र में वासुदेव बलवंत फड़के का विद्रोह कब हुआ— 1879 ई.
● चंपारण सत्याग्रह कब प्रारंभ हुआ— 1917 ई.
● चंपारण के नील सत्याग्रह का उद्देश्य क्या था— नील उत्पादक ड्डषकों द्वारा तिनकठिया पृथा का विरोध
● मोपला विद्रोह का नेता कौन था— मुसलियार
● भारत के ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ के जन्मदाता कौन थे— एन. एम. जोशी
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई— लखनऊ
● ‘ट्रेड यूनियन आंदोलन’ कब हुआ— 1926 से 1939 तक
● ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन कब हुआ— 1936 ई.
● भारत के पहले मजूदर संघ की स्थापना कब हुई— 1890 ई.
● किस विद्रोह में कृषकों ने यह नारा दिया कि ‘हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते हैं’— पावना विद्रोह में
● आधुनिक युग का मनु किसे कहा जाता है— डॉ. भीमराव अंबेडकर
● सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की— ज्योतिबा फूले ने
● ‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बाहिष्कार कब चलाया गया— 1919 में
● अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था— सरकार को लगान ने देना
● ‘ताना भगत आंदोलन’ कब आरंभ हुआ— 1914 में
● त्रिपुरी अधिवेशन संकट की समाप्ति के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया— डॉ. राजेंद्र प्रसाद
● महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’— जवाहर लाल नेहरू ने
● किसने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए— महात्मा गाँधी ने
● ‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की— महात्मा गाँधी ने
● मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था— 22 दिसंबर, 1939 ई.
● भारतीय मुसलमानों के लिए पृथक राज्य हेतु ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था— चौधरी रहमत अली
● 1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था— खाद्य एवं कृषि
● 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की— फॉरवर्ड ब्लॉक
● 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी— जवाहरलाल नेहरू ने
● किसने प्रसि चटगाँव शास्त्रगार पर हमले को आयोजित किया था— सूर्यसेन ने
● जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे— सोशलिस्ट पार्टी
● 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिए— स्वामी श्रानंद ने
● विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की— रवींद्र नाथ टैगोर ने
● लॉर्ड माउंटबेटन योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1947 ई.
● सुखदेव, भगत सिंह व राजगुरू को फाँसी कब दी गई— 23 मार्च, 1931 ई.
● नौसेनिक विद्रोह कब हुआ— 1946 ई.
● महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की— 1916 ई.
● ‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया— 16 अगस्त, 1946 ई.
● ‘हरिजन सवेक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे— घनश्याम दास बिड़ला
● पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था— दलित वर्ग से
● हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई— 1928 में
● ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ— 9 अगस्त, 1942
● हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई— जलियांवाला बाग कांड के बाद
● ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया— भगति सिंह ने
● भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया— सर सीरिल रेडक्लिफ ने
● अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था— चर्चिल ने
● खिलाफत आंदोलन किसने चलाया— शौकत अली व मुहम्मद अली ने
● पाकिस्तान की माँग 1940 ई. को किस अधिवेशन में की गई— लाहौर अधिवेशन
● गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट कब पारित हुआ— 1935 में
● ‘कैबिनेट मिशन योजना’ कब बनी— 1946
● दांडी मार्च कब आरंभ हुआ— 12 मार्च, 1930
● ‘चौरी-चौरा कांड’ किस स्थान पर हुआ— गोरखपुर

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...