Q1. एक अंतररष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता, मिस सुपरानेशनल 2016 में, ताज किसे पहनाया गया?
(a) आशा भट्ट
(b) स्तेफनिया स्टेगमैन (Stephania STEGMAN)
(c) वेलेरिया वेस्पोली
(d) श्रीनिधि शेट्टी
Q2. निम्न में से किस शहर में, पूर्वोत्तर भारत के लिए हाइड्रोकार्बन विजन 2030 के अंतर्गत पहला दो दिवसीय तकनीकी मीट शुरू हुआ ?
(a) ईटानगर
(b) अगरतला
(c) गंगटोक
(d) गुवाहाटी
Q3. निम्न में से किस राज्य सरकार ने, लो-टेंशन सुविधा कनेक्शन के लिए ग्राहकों हेतु एक ऑनलाइन सेवा शुरू की है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) गोवा
Q4. निम्न
में से किस राज्य ने राज्य के गृह विभाग की एक नयी वेबसाइट शुरू की है जो
विशेष रूप से अक्षम लोगों को वेबसाइट देखने और सुनने में सक्षम बनाएगा ?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा
Q5. किस राज्य ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (07 अगस्त 2016) के अवसर पर बुजुर्ग बुनकरों के लिए एक विशेष सहायता योजना शुरू की है ?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
Q6. एक साथ सभी रोबोटों के नाचने का एक नया गिनीज विश्व रिकार्ड निम्नलिखित में से किस देश में स्थापित किया गया है ?
(a) चीन
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) जापान
Q7. किस बैंक ने, एक सामान्य मोबाइल फोन के प्रयोग से बिना इंटरनेट कनेक्शन के, ‘NUUP द्वारा आधार नंबर’ पर आधारित फंड ट्रान्सफर सुविधा शुरू की है ?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एसबीआई
(c) आईडीबीआई बैंक
(d) सिंडिकेट बैंक
Q8. भारत
की स्वतंत्रता के 70 वर्ष और भारत छोड़ो आंदोलन के 74 वर्ष पूरे होने के
अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्वतंत्रता सेनानी
चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली अलीराजपुर में याद करो कुर्बानी का उद्घाटन
किया ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) पंजाब
Q9. भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) ने अपने टाइगर सेल के अंतर्गत, भारत में बाघों का पहला रिपोजिटरी शुरू किया. यह _________ में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) देहरादून
(d) इलाहाबाद
Q10. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 2016-17 के
लिए प्रेस सलाहकार समिति का गठन किया जिसमें 29 सदस्य हैं जिसमें से 4 चार
पदाधिकारी हैं. प्रेस सलाहकारी समिति का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है ?
(a) अमिताभ रायचौधरी
(b) डीपी कामत
(c) प्रमोद मजूमदार
(d) अमित मिश्रा
Q11. निम्न में से किस राज्य ने, प्रयोगात्मक आधार पर राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने का निर्णय लिया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
Q12. पीएम
मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने किस देश के साथ, आर्थिक सहयोग
पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने और उसके अनुसमर्थन के लिए एपीआई मंजूरी दे
दी है ?
(a) दक्षिण सूडान
(b) भूटान
(c) सिंगापुर
(d) क्रोएशिया
Q13. किस राज्य ने शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है ?
(a) असम
(b) बिहार
(c) नगालैंड
(d) राजस्थान
Q14. निम्न राज्य में से किस राज्य सरकार ने धान की खरीद के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने का फैसला किया है?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
Q15. निम्न में से किस बैंक ने एक स्मार्टफोन कीबोर्ड के प्रयोग से एक भुगतान सेवा शुरू की है जिसका नाम ‘आईमोबाइल स्मार्ट की’ (iMobile SmartKeys) है ?
(a) एक्सिस बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) आईसीआईसीआई बैंक
Solutions
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)
S6. Ans.(a)
S7. Ans.(d)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(c)
S10. Ans.(b)
S11. Ans (c)
S12. Ans (d)
S13. Ans (c)
S14. Ans (b)
S15. Ans (d)
No comments:
Post a Comment