'राष्ट्रीय बालिका दिवस' : 24 जनवरी 2017

ii. इस अवसर पर बच्चों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना 2016 को जारी करने के साथ ही बेटी बचाआे-बेटी पढ़ाओ अभियान की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देश के 10 जिलों को सम्मानित भी किया जाएगा.
वीरता पुरस्कार पाने वाले 25 बच्चों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

ii. सम्मानित होने के बाद यह बच्चे 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल होंगे. इसमें 4 बच्चों को मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया है. सम्मान पाने वाले बच्चों में केरल से 4, दिल्ली से 3, पश्चिम बंगाल से और छत्तीसगढ़ के दो-दो बच्चे शामिल हैं.
सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से डाक मतपत्र भेजने वाला गोवा पहला राज्य बनेगा

ii. गोवा देश में यह पहल अपनाने वाला पहला राज्य बन गया है.
विरल आचार्य ने संभाला आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का पदभार

ii. आरबीआई में विरल, मौद्रिक नीति विभाग के साथ आर्थिक नीति एवं शोध और वित्तीय बाज़ार परिचालन विभाग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
iii. विरल ने उर्जित पटेल का स्थान लिया है जिन्हें आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया था. आरबीआई का गवर्नर बनने से पहले डिप्टी गवर्नर के तौर पर उर्जित पटेल भी मौद्रिक नीति विभाग देख रहे थे.
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 100% एफडीआई पर हो रहा है विचार
ii. एसोचैम (ASSOCHAM) द्वारा चेन्नई में उभरते क्षेत्रों पर आयोजित एक कॉन्क्लेव में उन्होंने ये बात कही.
टी-हब ने Esri India के सहयोग से ‘GIS Innovation Hub’ लांच किया

ii. GIH, भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सॉफ्टवेयर और समाधान प्रदाता, ESRI भारत द्वारा संचालित है. इस सुविधा का उद्घाटन Esri Inc. के सह-संस्थापक, प्रेसिडेंट और सीईओ जैक डेंजरमंड द्वारा किया गया.
BCSBI द्वारा 'अपना अधिकार जानें कार्यक्रम का आयोजन

ii. BCSBI के सीईओ आनंद अरस ने बताया कि इसके लिए, संगठन ने टियर-II शहरों, मेट्रो शहरों और अन्य पिछड़े क्षेत्रों पर केन्द्रित एक तीन-स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम बनाया है.
ज़करबर्ग के चैरिटी संगठन ने खरीदा एआई स्टार्टअप 'मेटा'

ii. स्टार्टअप द्वारा बनाए गए एआई आधारित टूल से वैज्ञानिक लाखों साइंटिफिक पेपर्स पढ़ने, समझने के साथ उन्हें प्राथमिकता दे सकते हैं.
iii. बतौर कंपनी, वे सभी शोधकर्ताओं को स्टार्टअप की सर्विस और फीचर्स मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे.
विदेश सचिव जयशंकर को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया

ii. 1977-बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर को, 29 जनवरी 2015 को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिनों पूर्व ही, सुजाता सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया था.
सिद्धार्थ मुरारका ICSI के नए चेयरमैन

ii. मुरारका, जो ICSI के एक फेलो मेम्बर हैं, वो अपनी प्रैक्टिस से पहले PwC की एक मेम्बर फर्म में जोखिम प्रबंधन और अनुपालन (risk management and compliance) विभाग के प्रमुख थे.
ओला ने पेप्सिको के पूर्व कार्यकारी विशाल कौल को अपना सीईओ नियुक्त किया

ii. कौल अब तक पेप्सिको फूड्स के लिए थाईलैंड, म्यांमार और लाओस में जनरल मैनेजर के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे थे.
पुरुलिया में इकोटूरिज्म परियोजना स्थापित

ii. लक्जरी टेंट, व्यक्तिगत कॉटेज और टेंट शिविर के लिए बुकिंग वेबसाइट www.ecoadventureresorts.net के जरिये किया जा सकता है.
फिल्मफेयर मैगज़ीन के फरवरी अंक के कवर पर नज़र आईं दीपिका पादुकोण

ii. इसके कवर पेज पर लिखा है, ''हैलो हॉलीवुड- एक ग्लोबल आइकन होने से आगे निकलीं दीपिका पादुकोण." दीपिका ने इस साल 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' से हॉलवीुड में डेब्यू किया है.
पीवी सिंधू, साक्षी, और दीपा पर डाक टिकट कवर जारी

ii. स्पेशल कवर पर 2016 ओलंपिक पदक विजेता शटलर पीवी सिंधू, पहलवान साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा कर्माकर को चित्रित किया गया है.
iii. कवर पर दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी को भी दर्शाया गया है जिन्हें 2016 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा किया गया था.
ध्रुव सुनिश जीते आईटीएफ जूनियर्स टेनिस ख़िताब 2017

ii. भारत के अंडर 18 नंबर दो वरीयता के ध्रुव, 2017 के पहले सप्ताह में चंडीगढ़ ग्रेड 3 आईटीएफ जूनियर्स के फाइनल में हार गए थे और 2016 में 2 आईटीएफ जूनियर्स गंवाया था
No comments:
Post a Comment