Monday 28 November 2016



चीन ने Tianlian I-04 उपग्रह का प्रक्षेपण किया 
चीन ने सफलतापूर्वक दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से Tianlian I-04 उपग्रह का प्रक्षेपण किया है.इस डेटा उपग्रह का एक लांग मार्च -3 सी वाहक रॉकेट से प्रक्षेपण किया गया था.Tianlian I-04 के प्रक्षेपण ने  चीन के लांग मार्च रॉकेट की श्रृंखला का 241 मिशन दर्ज किया .

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जल वितरण जाँच पोर्टल की शुरूआत की


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 'स्मार्ट जल वितरण की जाँच'  वेब पोर्टल शुरू किया है. जोकि जनता को पीने के पानी के टैंक की स्थिति की जानने की सुविधा प्रदान करेगा. 
जल वितरण की जाँच पोर्टल वेबसाइट ourvmc.org पर उपलब्ध है. पोर्टल सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा अधिग्रहण (स्काडा) प्रणाली है जोकि पानी के अपव्यय को कम करने में मदद करता है और साथ ही परिवारों को निर्बाध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करता है
मेघालय में आदिवासियों ने  वान्गाला फसल त्यौहार का जश्न मनाया

अपने खेतों से एक अच्छा उत्पादन के लिए इच्छुक किसानों के लिए परिश्रम की अवधि के समय के लिए अंत के रूप में मेघालय के गारो आदिवासी लोगों ने फसल कटाई का त्योहार वान्गाला मनाया. फसल का त्यौहार, वान्गाला मेघालय में मनाया जाता है.त्योहार के पहले दिन लोग सूर्य देवता को उनकी कृषि उपज की पेशकश करते हैं, जबकि दूसरे दिन या ककक्ट पर वे वान्गाला नृत्य करते है.

उन्नत जगुआर डरिन III विमान आईओसी को प्राप्त हुआ 


उन्नत जगुआर डरिन III दोहरा सीट विमान 24 नवंबर 2016 को प्रारंभिक आपरेशन क्लीयरेंस (आईओसी) को प्राप्त हुआ.आईओसी भारत के सैन्य उड्डयन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.डरिन III के लिए आईओसी पूरा होने की घोषणा भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख, एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया द्वारा की गई थी. हालही में, उन्होंने बेंगलुरू में एचएएल हवाई अड्डे पर विमान में उड़ान भरी.विमान और प्रणालियों की परीक्षण स्थापना के परीक्षण पायलट,विंग कमांडर वी प्रभाकरण उनके सह पायलट थे.
सरकार ने 62 जवाहर नवोदय विद्यालय को मंजूरी दी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने  23 नवंबर, 2016 को 62 ऐसे जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय के उद्घाटन के लिए मंजूरी दी है जो इसके अंतर्गत नहीं थे. सरकार ने इसके लिए 2,871 रुपये की राशि का आवंटन किया गया है.

महिलाओं के प्रति हिंसा के उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस: 25 नवंबर


महिलाओं के प्रति हिंसा के उन्मूलन का 2016 अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 25 नवंबर को दुनिया भर में मनाया जाता है. इस वर्ष के लिए विषय है 'ऑरेंज विश्व - धन महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए बढ़ा ". विषय में रंग नारंगी व्यापक मानव अधिकारों के उल्लंघन के बिना एक बेहतर भविष्य का प्रतीक है जो सारे विश्व में 3 में 1 महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित करता है .




विमुद्रीकरण के बाद RBI के पास बैंक जमा रिकॉर्ड स्तर पर

i. विमुद्रीकरण के मद्देनजर, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की बैंक जमा मई 2009 के 1.7 ट्रिलियन रु के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 4.3 ट्रिलियन रु के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है.
ii. आरबीआई जमानत के रूप में सरकारी प्रतिभूतियों की पेशकश के द्वारा विभिन्न बैंकों से पैसा स्वीकार करता है. 18 नवंबर को भारतीय बैंकिंग तंत्र ने 5.12 ट्रिलियन रु की जमा एकत्र की.

भारतीय पत्रकार को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता अवार्ड
i. पत्रकार संरक्षण समिति (सीपीजे) द्वारा भारतीय पत्रकार मालिनी सुब्रमण्यम समेत चार पत्रकारों को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मालिनी को यह पुरस्कार नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है.
ii. समाचार वेबसाईट स्क्रोल (Scroll) में खबर भेजने वाली मालिनी ने बस्तर क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों के अत्याचार, यौन हिंसा, किशोरों की गिरफ्तारी, सुरक्षा के नाम पर होने वाली हत्याएं और पत्रकारों को मिलने वाली धमकी को उजागर किया है.


भारत किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेट स्कीम 2018 का उपाध्यक्ष चुना गया
i. भारत 19 नवंबर 2016 को किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेट स्कीम (केपीसीएस) 2018 का उपाध्यक्ष और 2019 के लिए केपीसीएस का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इससे पहले, भारत 2008 में केपी चेयर (केपी का अध्यक्ष) बना था.
ii. किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत सदस्य देशों को अपरिष्कृत हीरे के जहाज पर लदान हेतु प्रमाणपत्र देने में सक्षम होने हेतु कई प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करना होता है.
iii. भारत किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेशन स्कीम (केपीसीएस) के संस्थापक सदस्यों में से एक है.

13वां वर्ल्ड रोबोट ओलिंपियाड पहली बार भारत में
i. 13वां वर्ल्ड रोबोट ओलिंपियाड का आयोजन पहली बार भारत में 25 नवंबर से 27 नवंबर 2016 तक होगा. इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में NCSM और इंडिया स्टेम फाउंडेशन (ISF) द्वारा ग्रेटर नॉएडा में एक्सपो मार्ट में किया जाएगा.
ii. रोबोट तकनीकी के प्रयोग से अपशिष्ट को कम करने, प्रबंधन और पुनर्चक्रण हेतु अभिनव तरीके खोजने के लिए 54 देशों के 2000 से अधिक छात्र इस आयोजन में हिस्सा लेंगे.


डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएन के दूत के रूप में भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली को चुना
i. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना की भारतीय-अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र (UN) में अपना राजदूत नियुक्त किया है.
ii. हेली ट्रंप के प्रशासन में शामिल होने वाली पहली महिला हैं. यूएन में अगले राजदूत के रूप में वे सामंथा पॉवर का स्थान लेंगी.

सन फार्म खरीदेगी रूस की बायोसिंटेज 
i. देश की दिग्गज दावा कंपनी सन फार्मा ने रूस की जेएससी बायोसिंटेज को खरीदेगी. रुसी दवा कंपनी में 85.1 फीसद हिस्सेदारी ख़रीदने का यह सौदा 2.4 करोड़ डॉलर (करीब 170 करोड़ रु) में हुआ है.
ii. रुसी दवा कंपनी जेएससी बायोसिंटेज रूस और स्वतंत्र देशों के राष्ट्रमंडल क्षेत्र में व्यापार करती है.

न्यूज़ीलैंड में कर संधि के प्रोटोकॉल को मंजूरी
i. दोहरा कराधान रोकने और राजस्व चोरी रोकने के लिए भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कर संधि के तीसरे प्रोटोकॉल को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. यह आयकर के संबंध में प्रभावी होगा.
ii. इस प्रोटोकॉल से कराधान के उददेश्य से भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सकेगा. इससे कर चोरी और दोहरा कराधान रोकने में मदद मिलेगी.


अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में भारत में टॉप पर आईआईटी खड़गपुर
i. आईआईटी खड़गपुर ने लगातार दूसरी बार भारतीय संस्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में शीर्ष पर अपना कब्ज़ा जमाया. क्यूएस एम्पलॉयबिलिटी रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर 71-80 रेंज में रैंक प्राप्त की और शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में भारतीय संस्थानों में टॉप पर रहा.
ii. टॉप 100 की रैंकिंग में आईआईटी खड़गपुर के बाद आईआईटी मुंबई का स्थान है. साथ ही आईआईटी चेन्नई, दिल्ली विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली आदि को भी स्थान मिला है. सर्वे में विश्वे में शीर्ष पर क्रमशः स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, शिनवा यूनिवर्सिटी ऑफ़ चाइना, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैं.


भारतीय पत्रकार को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता अवार्ड

i. पत्रकार संरक्षण समिति (सीपीजे) द्वारा भारतीय पत्रकार मालिनी सुब्रमण्यम समेत चार पत्रकारों को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मालिनी को यह पुरस्कार नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है.
ii. समाचार वेबसाईट स्क्रोल (Scroll) में खबर भेजने वाली मालिनी ने बस्तर क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों के अत्याचार, यौन हिंसा, किशोरों की गिरफ्तारी, सुरक्षा के नाम पर होने वाली हत्याएं और पत्रकारों को मिलने वाली धमकी को उजागर किया है.

ओबामा ने 21 लोगों को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया
i. बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन, अभिनेता रोबर्ट डी नीरो और ब्रूस स्प्रिंग्सटीन समेत 21 लोगों को अमेरिका के स्वतंत्रता के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया.
ii. वाइट हाउस में एक समारोह के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल में अंतिम बार खिलाड़ियों, वैज्ञानिकों, कलाकारों और परोपकारियों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया.

सरकार ने NHAI का नया चेयरमैन नियुक्त किया
i. सरकार ने युधवीर सिंह मलिक को, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. मलिक, 1983 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व वे नीति आयोग में विशेष सचिव थे.
ii. निवर्तमान चेयरमैन राघव चन्द्र जो 1982 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, वे अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में सचिव का पदभार संभालेंगे.

एयरटेल पेमेंट बैंक ने राजस्थान में पायलट सेवा शुरू की
i. देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल की एक सहायक, एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड ने राजस्थान में अपनी बैंकिंग सेवाओं की एक पायलट सेवा शुरू की है. इस बैंकिंग सेवा का उददेश्य, अखिल भारतीय स्तर पर पूर्ण पैमाने पर शुरू करने से पहले प्रणालियों और प्रक्रियाओं का परीक्षण है.
ii. इसके तहत कोई भी प्रयोगकर्ता किसी भी एयरटेल आउटलेट पर, आधार द्वारा कागज रहित e-KYC से बिना अतिरिक्त कागजातों के अपना खाता खोल सकता है. ग्राहक का एयरटेल मोबाइल नंबर ही उसकी खाता संख्या होगा. प्रत्येक बचत खाते पर ग्राहक को 1 लाख का निजी दुर्घटना बीमा मिलेगा.

Saturday 26 November 2016


जायडस कैडिला के सीएमडी पंकज पटेल फिक्की के नए अध्यक्ष नियुक्त





पंकज आर पटेल, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड (जायडस कैडिला) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को वर्ष 2017 के लिए भारतीय परिसंघ के वाणिज्य एवं उद्योग (फिक्की) के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है. पटेल 16 और 17, दिसंबर 2016 को होने वाले फिक्की AGM के आयोजन के दौरान  हर्षवर्धन नेवतिया, अंबुजा नेवतिया समूह के अध्यक्ष, का स्थान ग्रहण करेंगे.

अक्षय मुकुल ने शक्ति भट्ट पुरस्कार जीत

वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक "गीता प्रेस और हिंदू भारत का निर्माण" के लिए शक्ति भट्ट पहली पुस्तक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
न्यायाधीशों और लेखकों सामंथ सुब्रमण्यम, महेश राव और जेनिस परिरत ने कहा है कि उन्होंने मुकुल की पुस्तक को इसकी "आंखें खोलने और एक समानांतर साहित्यिक संस्कृति में मनोरम अन्वेषण से अकसर अंग्रेजी बोलने वाले महानगरीय भारत से  एक बढ़ा निराकरण महसूस होने " के लिए चुना है.


थाई राजकुमारी सिरिनधोर्न  को पहले 'विश्व संस्कृत अवार्ड' से सम्मानित किया गया


थाईलैंड की राजकुमारी महा चकरी सिरिनधोर्न को, 21 नवंबर 2016 को पहले ‘विश्व संस्कृत पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. उन्हें वर्ष 2015 में, संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के क्रम में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
दूसरी ओर अमेरिकी भाषाविद् और भारतविद प्रोफेसर जॉर्ज कार्डोना को भी वर्ष 2016 के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राजकुमारी सिरिनधोर्न और प्रोफेसर कार्डोना को  नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया

आयरिश उपन्यासकार विलियम ट्रेवर का 88 वर्ष की आयु में निधन



आयरिश उपन्यासकार और नाटककार विलियम ट्रेवर 88 साल की उम्र में निधन हो गया. ट्रेवर ने व्हाइटब्रेड पुरस्कार तीन बार जीता और उन्हें बुकर पुरस्कार के लिए पांच बार नामांकित किया गया था. उन्हें साहित्य की सेवा के लिए मानद नाइटहुड पुरस्कार प्राप्त हुआ.


प्रख्यात हिंदी और भोजपुरी लेखक डॉ विवेकी राय का निधन



प्रख्यात हिंदी और भोजपुरी लेखक और साहित्यकार का निधन  वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हो गया. वह 92 वर्ष के थे. उनकी रचनायें मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण जीवन को दर्शाती है. उनकी पहली कहानी तत्कालीन लोकप्रिय अखबार ‘आज’  में 1945 में प्रकाशित की गयी थी. उन्होंने कई लेख और कॉलम विभिन्न पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में लिखे.

इंडियन होल्डिंग स्विस बैंक खातों की जानकारी स्विट्जरलैंड 2018 से साँझा करेगा 


विदेशों में जमा काले धन से लड़ने की दिशा में सरकार को एक बड़ी सफलता मिली. स्विट्जरलैंड सितंबर 2018 से भारतीयों के स्विस बैंक खातों की जानकारी भारत के साथ स्वत: साँझा करने के लिए सहमत हो गया है. यह संयुक्त घोषणा सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन सुशील चंद्रा और भारत में स्विस दूतावास के उप प्रमुख गिल्लेस रोदित द्वारा हस्ताक्षर कर की गयी.

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री  एंटोनियो कोस्टा 14 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन के मुख्य अतिथि



एंटोनियो कोस्टा भारतीय मूल के पुर्तगाल गणराज्य के प्रधानमंत्री, 14 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे. यह सम्मलेन जनवरी में आयोजित किया जायेगा. कोस्टा 7 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे और तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 8 जनवरी को प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

प्रख्यात भौतिक विज्ञानी और पूर्व इसरो प्रमुख प्रोफेसर एम.जी.के. मेनन का 88 वर्ष की आयु में निधन.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रख्यात भौतिक विज्ञानी और पूर्व अध्यक्ष , प्रोफेसर एम.जी.के मेनन का 22 नवंबर को, 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पद्म विभूषण से सम्मानित, मेनन ने 3वर्ष की आयु  में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के निदेशक के रूप में भी काम किया था.

Wednesday 23 November 2016


भारत CERN का सहायक सदस्य बना
i. भारत 21 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े परमाणु और कण भौतिकी प्रयोगशाला, यूरोपीय परमाणु अनुसंधान संगठन (European Organisation for Nuclear Research - CERN) का सदस्य बना.
ii. CERN डायरेक्टर जनरल ने कहा कि भारत की सदस्यता भारतीय उद्योगों को CERN परियोजनाओं में प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करेगी.
iii. एक सदस्य राष्ट्र के रूप में, भारत CERN में वार्षिक रूप से लगभग 77 करोड़ का योगदान देगा.



मनोहर पर्रीकर ने विध्वंसक ‘आईएनएस चेन्नई’ को राष्ट्र को समर्पित किया
i. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने 21 नवंबर को कोलकाता क्लास की, देश में ही डिजाइन निर्देशित तीसरे मिसाइल विध्वंसक ‘आईएनएस चेन्नई’ को राष्ट्र को समर्पित किया. 164 मीटर लंबी और 7,500 टन की विस्थापन क्षमता वाला ‘INS Chennai’ भारतीय नौसेना के बेड़े में सबसे बड़े विध्वंसकों में से एक है.
ii. यह सतह से सतह में मार करने वाली सुपरसोनिक ब्रम्होस मिसाइल और सतह से हवा एन मार करने वाली लंबी दूरी की बराक-8 मिसाइल से लैस है.




भारत ने ओड़िशा तट पर अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
i. भारत ने सफलतापूर्वक ओड़िशा तट से स्वदेशी निर्मित परमाणु-सक्षम अग्नि-I बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. मध्यवर्ती दूरी की मिसाइल 700 किलोमीटर दूर लक्ष्य पर मार करने में सक्षम है. इसे एक टन या इससे अधिक का पेलोड ले जाने के लिए बनाया गया है.
ii. अग्नि-I मिसाइल परिष्कृत नेविगेशन प्रणाली सुसज्जित है जो सटीकता और परिशुद्धता की एक उच्च डिग्री के साथ लक्ष्य तक पहुँच सुनिश्चित करता है.


मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव का निधन
i. मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, राम नरेश यादव का 89 वर्ष की अवस्था में आज लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया.
ii. कांग्रेस के दिग्गज नेता यादव अगस्त 2011 से सितम्बर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे थे. वे 1977 से 1979 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे थे.


ओडिशा से पृथ्वी-II मिसाइल का सफल प्रक्षेपण
i. भारत ने ओडिशा स्थित बालासोर जिले के चांदीपुर में 21 नवंबर को पृथ्वी-II मिसाइल का दोहरा सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. वर्ष 2003 में भारतीय सेना में शामिल यह मिसाइल परंपरागत और परमाणु, दोनों तरह के हथि‍यार ढोने में सक्षम है.
ii. 500 से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम यह मिसाइल भारत की पहली देश में निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल है. नौ मीटर लंबी पृथ्वी 2 ऐसी पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित किया है.


इनफ़ोसिस साइंस फाउंडेशन ने इनफ़ोसिस पुरस्कार 2016 के 6 विजेताओं की घोषणा की
i. इनफ़ोसिस साइंस फाउंडेशन (ISF) ने इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस, मानविकी, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, शारीरिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान श्रेणी में वर्ष 2016 के लिए इनफ़ोसिस पुरस्कारों की घोषणा कर दी है.
ii. विजेताओं की सूची:
1. प्रोफ़ेसर कैवेन मुंशी (सामाजिक विज्ञान)
2. प्रोफ़ेसर सुनित अमृत (मानविकी)
3. डॉ गगनदीप गंग (जीव विज्ञान)
4. प्रोफ़ेसर अक्षय वेंकटेश (गणितीय विज्ञान)
5. डॉ अनिल भारद्वाज (शारीरिक विज्ञान)
6. प्रोफ़ेसर वी. कुमारन (इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस)


सागर में असाधारण बहादुरी के लिए राधिका मेनन को IMO पुरस्कार
i. कैप्टेन राधिका मेनन को  21 नवंबर 2016 को सागर में असाधारण बहादुरी के लिए, लन्दन स्थित IMO मुख्यालय में 2016 अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन (IMO) पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
ii. मेनन को यह प्रतिष्ठित सम्मान, जून 2015 में बंगाल की खाड़ी में एक डूबती नाव से सात मछुआरों को बचाने के लिए दिया गया है. इसके साथ हीकैप्टेन मेनन यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली महिला बन गई हैं.


गगनजीत भुल्लर ने इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता
i. भारत के गगनजीत भुल्लर ने जीव मिल्खा सिंह को हराकर बैंक बीआरआई जेसीबी इंडोनेशिया ओपन खिताब तीसरी बार जीतकर 300000 डालर ईनामी राशि अपने नाम की. एशियाई टूर पर यह उनकी सातवीं जीत है और इस सत्र का दूसरा खिताब है.
ii. इस जीत के बाद भुल्लर थाईलैंड के थावोर्ने विराटचेंट, न्यूजीलैंड के फ्रेंक नोबिलो, फिलीपीन के फ्रेंकी मिनोजा और चीनी ताइपै के लू सि चुएन के बाद दो बार यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए.



नायडू ने 'आज़ादी 70 साल, याद करो कुर्बानी' मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
i. सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने देश की आज़ादी के 70 साल के उपलक्ष्य में, फिल्मों के माध्यम से चित्रण हेतु 'आज़ादी 70 साल, याद करो कुर्बानी' थीम पर आधारित एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
ii. इस प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (NFAI) द्वारा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) गोवा में किया जा रहा है.


जगदीश सिंह खेहर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त गया
i. भारत सरकार ने न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है
ii. उन्होंने न्यायमूर्ति अनिल आर दवे, का स्थान लिया जो सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त हुए हैं






संगाई महोत्सव 2016 मणिपुर में शुरू हुआ
i. मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह द्वारा 10 दिवसीय 'संगाई महोत्सव 2016’ का उद्घाटन 21 नवम्बर 2016 को किया गया.
ii. 'गंतव्य मणिपुर' थीम के साथ यह 30 नवम्बर 2016 तक जारी चलेगा। इस महोत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य मणिपुर को एक संभावित पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देना है.

पीएम मोदी ने शुरू की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
i. पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवारों को सस्ते में मकान उपलब्ध कराने हेतु, 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत की.
ii. 3 करोड़ लोगों को घर देने के लिए शुरू हुई इस योजना के अंतर्गत मोदी ने 50 लाभार्थियों को आवंटन पत्र सौंपे.
iii. इस योजना का लक्ष्य 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे सभी गरीबों को घर उपलब्ध कराना है.



नगदी रहित लेन-देन के लिए तेलंगाना ने IDFC बैंक से हाथ मिलाया
i. नगदी रहित लेन-देन और खुले रुपयों की समस्या हल करने के लिए तेलंगाना सरकार ने IDFC बैंक से हाथ मिलाया है.
ii. बैंक कैशलेस खरीददारी हेतु कूपन जारी करेगा. ऐसा करने वाला तेलंगाना पहला भारतीय राज्य है. 
ii. IDFC बैंक लिमिटेड एक बैंकिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है और जिसने 1 अक्टूबर 2015 से अपना संचालन शुरू किया था.




अलीगढ़ शहरी स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान में सर्वप्रथम
i. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण–2017 के तहत 500 शहरों में अलीगढ़ को प्रथम स्थान दिया गया है. अलीगढ़ को यह स्थान आवश्यक पाक्षिक विषयगत गतिविधियों के अधीन चलाई गई स्वच्छ जागरूकता गतिविधियों में प्रदान किया गया है.
ii. अलीगढ ने सर्वाधिक अंक केन्द्रीय मंत्रालय की आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियों के मूल्यांकन के दौरान अर्जित किए.


सिबी सेबेस्टियन, SBM बैंक (मॉरिशस) की भारत इकाई के सीईओ नियुक्त
i. स्टेट बैंक ऑफ़ मॉरिशस (SBM) समूह ने भारत में अपने संचालन के लिए सिबी सेबेस्टियन (Siby Sebastian) को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है.
ii. SBM समूह चार शाखाओं - मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और रामचंद्रपुरम में संचालन करता है. SBM को मॉरिशस के राष्ट्रीय बैंकिंग नियामक, बैंक ऑफ़ मॉरिशस द्वारा वाणिज्यिक बैंक का लाइसेंस प्राप्त है.

शरिया बैंकिंग : RBI ने बैंकों में ‘इस्लामिक विंडो’ प्रस्तावित किया
i. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने देश में शरीयत के अनुरूप या ब्याज मुक्त बैंकिंग के "क्रमिक" परिचय के लिएपारंपरिक बैंकों में "इस्लामिक खिड़की" खोलने का प्रस्ताव दिया है.
ii. यह कदम देश में इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने के विचार का एक प्रारंभिक प्रयास है. धार्मिक कारणों के चलते बैंकिंग तंत्र से अभी भी बाहर रह गए समाज के हिस्से को बैंकिंग तंत्र में शामिल करने के लिए, RBI और केंद्र सरकार लम्बे समय से शरिया आधारित बैंकिंग की संभावनाएं तलाश रहे हैं.


जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत 20वें नंबर पर
i. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2017 में भारत 20वें स्थान पर है. सीसीपीआई सूचकांक में भारत की इस रैंकिंग को सकारात्मक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
ii. जर्मनवाच और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क यूरोप द्वारा प्रकाशित यह रिपोर्ट हाल ही में वैश्विक स्तर पर ऐतिहासिक पेरिस समझौते के लागू होने के बाद आई है.


मंगलयान द्वारा ली गई मंगल की तस्वीर नेट जियो पत्रिका के कवर पेज पर
i. इसरो के मंगल अंतरिक्ष यान, मंगलयान द्वारा खींची गई मंगल गृह की एक तस्वीर को नेशनल जियोग्राफिक पत्रिका के नवंबर अंक में कवर पेज पर जगह दी गई है. 05 नवंबर को मंगलयान के प्रक्षेपण के तीन वर्ष पूरे हो जायेंगे.
ii. 450 करोड़ रु के इस मिशन को छः माह तक कार्य करने वाला बनाया गया था, लेकिन अब तीन वर्षों होने वाले हैं और यह कार्य कर रहा है.


47वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा में शुरू हुआ
i. एशिया के सबसे पुराने फिल्म महोत्सव के रूप में प्रसिद्ध, 47वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI), 20 नवंबर, 2016 को गोवा में शुरू हुआ.
ii. IFFI 2016 का फोकस देश कोरिया गणतंत्र है. इस फिल्म महोत्सव की स्थापना 1952 में हुई थी.



अल नाहयान प्रतिष्ठित मदर टेरेसा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
i. मुंबई आधारित गैर सरकारी संगठन हार्मनी फाउंडेशन (Harmony Foundation) ने शेख़ अब्दुल्लाह बिन ज़ायेद अल नाहयान को प्रतिष्ठित मदर टेरेसा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है.
ii. संयुक्त अरब अमीरात के विदेशी मामलों एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख़ अब्दुल्लाह को पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.


श्री श्री रविशंकर अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार से सम्मानित
i. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को विश्व शांति स्थापित करने के उनके प्रयासों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 'डॉ नागेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कारदिया गया.
ii. यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय, हेग में भारतीय न्यायाधीश डॉ नागेन्द्र सिंह की स्मृति में स्थापित किया गया है.


पा‌र्श्वगायक बालासुब्रह्मण्यम शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किए गए
i. पा‌र्श्वगायक पदमभूषण एस पी बालासुब्रह्मण्यम (70) को गोवा में आयोजित 47वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मी हस्ती के शताब्दी पुरस्कार (सेंटेनरी अवार्ड) से, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
ii. अब तक वह भिन्न भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाना गा चुके हैं, उनके नाम सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का विश्व रिकॉर्ड भी है.
iii. उन्हें अब तक 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया जा  चुका है. उन्होंने यह पुरस्कार अपनी मां और सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को समर्पित किया.


रियो ओलंपिक्स के बाद पीवी सिंधु ने जीता अपना पहला ख़िताब
i. रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने चीन की सुन यू को चीन ओपन सुपर सीरीज़ के फाइनल में हराकर रियो ओलंपिक्स के बाद पहला ख़िताब अपने नाम कर लिया.
ii. विश्व नंबर-11 सिंधु ने इस मैच में विश्व नंबर-9 खिलाड़ी को 21-11, 17-21, 21-11 से हराया. गौरतलब है कि यह सिंधु का पहला सुपर सीरीज ख़िताब भी है.



जोकोविक को हराकर मरे ने 2016 सत्र का अंत शीर्ष खिलाड़ी के रूप में किया 
i. ब्रिटेन के एंडी मरे ने 20 नवंबर 2016 को लन्दन में, सर्बिया के नोवाक जोकोविक को अंतिम मुकाबले में 6-3, 6-4 से हराकर 2016 एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स ख़िताब पर कब्ज़ा किया.
ii. इस जीत के साथ ही, मरे ने 2016 का सत्र विश्व के नंबर एक खिलाड़ी के रूप में समाप्त किया. इस टूर्नामेंट के 46 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है कि टूर्नामेंट के फाइनल ने वर्ष के अंत में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी का निर्धारण किया.


केन्या के ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने जीती दिल्ली हाफ मैराथन
i. गत ओलंपिक मैराथन चैंपियन केन्या के इलियुद किपचोगे ने उम्मीद के मुताबिक  रविवार (20 नवंबर) को दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में जीत दर्ज की. महिला वर्ग में इथोपिया की वोर्कनेश देगेफा ने यह ख़िताब अपने नाम किया.
ii. सर्वकालिक महान मैराथन खिलाडियों में शामिल किपचोगे ने 59 मिनट और 44 सेकंड में 21.097 किमी की दूरी पूरी की.

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...