ii.आम बजट 2016-17, नौ प्रमुख क्षेत्रों- कषि क्षेत्र, ग्रामीण ढांचा,
सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा एवं कौशल विकास, जीवन स्तर में सुधार, वित्तीय
क्षेत्र, कारोबार सुगमता और कर सुधारों पर केंद्रित|
iii.मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपये का आवंटन| 55,000 करोड़ का बजट रोड
और हाइवेज के लिए आवंटित| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 5500 करोड़
रुपये का बजट आवंटित|
iv.15 हज़ार स्किल डेवलपमेंट सेंटर खुलेंगे. स्किल डेवलपमेंट के लिए 17,000
करोड़ दिए जाएंगे| आयकर अधिनियम की धारा 44 एडी के अंतर्गत अनुमानित कराधान
योजना के तहत सकल प्राप्तियों को मौजूदा एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़
रुपये की गई, जिसका लाभ लगभग 33 लाख छोटे व्यवसायियों को मिलेगा| इससे
सूक्ष्मज, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले
व्यकक्तियों को विस्तृलत बही खातों के रख-रखाव और उनकी लेखा परीक्षा कराने
के बोझ से मुक्ति मिलेगी|
2.नवीन पटनायक 7वीं बार बीजेडी के अध्यक्ष
i.ओडिशा
के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सर्वसम्मति से सत्ताधरी बीजू जनता दल (बीजेडी)
के अध्यक्ष चुने गए। बीजेडी के निर्वाचन अधिकारी प्रताप केसरी देब ने
पार्टी मुख्यालय में औपचारिक रूप से बताया कि नवीन पटनायक निर्विरोध सातवीं
बार बीजेडी अध्यक्ष चुने गए हैं।
ii.पटनायक मार्च 2000 से प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रहे हैं।
अध्यक्ष पद के लिए उनके अलावा किसी और ने नामजदगी का पर्चा तक नहीं भरा था।
वह बीजेडी के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।
iii.इस पार्टी का गठन तब हुआ था जब नवीन के पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक का 1997 में निधन हो गया।
iv.पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के 81 सदस्यों के नामों की घोषणा शुक्रवार
को ही हो गई थी। इनमें 33 नए चेहरे शामिल हैं। बीजेडी का संगठनात्मक चुनाव
पांच चरणों में हुआ है।
3.आलोक वर्मा ने संभाला दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद
i.दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद पर वर्मा जुलाई 2017 तक बने रहेंगे| सीनियर
आईपीएस ऑफिसर आलोक वर्मा ने सोमवार को दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के रूप
में पदभार संभाल लिया है| उन्होंने बीएस बस्सी की जगह ली है| बस्सी इस पद
से सोमवार को रिटायर हो गए| 1979 बैच के आपीएस वर्मा डीजी(जेल) के पद पर
कार्यरत थे|
ii.इसके पहले सोमवार को रिटायर हो रहे बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को
लेकर यह गलतफहमी बनाने की कोशिश की गई कि वह राजनीतिक दबाव में काम करती
है| भारतीय पुलिस सेवा में 39 साल सेवाएं देने वाले बस्सी के सम्मान में
दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई|
iii.साफ छवि और वरिष्ठता के क्रम को देखते हुए तिहाड़ जेल के डीजी आलोक
वर्मा को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पर की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है|
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर पद पर वर्मा जुलाई 2017 तक बने रहेंगे|
4.देश के राज्यों और जिलों को जोड़ने के लिए शुरू होगी 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजना
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को बजट पेश करते हुए कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना शुरू की जाएगी।
ii.जेटली ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य देश के राज्यों और जिलों को आपस में जोड़ना है।
iii.लोकसभा में सोमवार को 2015-16 का बजट को पेश करते हुए जेटली ने कहा,
‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत विभिन्न संस्कृतियों और पर्यटन के
माध्यम से देश के राज्यों और जिलों को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा।’’
5.ऑस्कर पुरस्कार 2016 की घोषणा
i.88वें
अकादमी पुरस्कार प्रदान किए गए हैं| अकादमी पुरस्कार को ऑस्कर पुरस्कार भी
कहा जाता है| पुरस्कार समारोह लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड के डोल्बी थियेटर
में आयोजित किए गए|
ii.वर्ष 2016 के ऑस्कर पुरस्कार 24 श्रेणियों में मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज अकादमी (AMPAS) द्वारा प्रदान किए गए|
iii.सर्वश्रेष्ठ फिल्म: स्पॉटलाइट, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: लियोनार्डो
डिकैप्रियो (द रेवनैंट), सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: ब्री लार्सन (रूम),
सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म: सन ऑफ साउल (हंगरी), सर्वश्रेष्ठ सहायक
अभिनेता: मार्क रेलांस (ब्रिज ऑफ स्पाइज), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री:
अलीसिया विकांडर (दि डैनिश गर्ल)
6.भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया गया
i.भारत
में 28 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया| राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस का विषय राष्ट्र के विकास में वैज्ञानिक तथ्य रहा|
ii.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (नेशनल सांइस डे) प्रति वर्ष 28 फरवरी को मनाया
जाता है| रमन प्रभाव (फोटॉनों के बिखरने की घटना) की खोज 28 फरवरी को ही
महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वैंकट रमन ने 1928 में की थी|
iii.इसी उपलक्ष्य में यह दिन सांइस डे के तौर पर मनाया जाता है| इस खोज के
लिए सर रमन को 1930 में भौतिकी में नोबल पुरस्कार भी मिला था| यह विज्ञान
के क्षेत्र में भारत को यह पहला नॉबेल पुरस्कार मिला|
7.केरल को पहला डिजिटल राज्य घोषित करेंगे प्रणब मुखर्जी
i.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी केरल को पहला डिजिटल राज्य घोषित करने और यूएल
साइबर पार्क देश को समर्पित करने के साथ पांच अहम परियोजनाओं की शुरूआत
करेंगे।
ii.अन्य दो परियोजनाओं में मुखर्जी केरल सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के
जेंडर पार्क देश को समर्पित करेंगे और राज्य सरकार के डिजिटल सशक्तिरण
अभियान और कनिवु (करूणाशील केरल) की शुरूआत की जाएगी।
iii.यूएल साइबर पार्क परिसर में एक कार्यक्रम में सभी परियोजनाओं की शुरुआत
की जाएगी, जिसमें राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री ओमन चांडी के अलावा
अन्य हस्ती मौजूद रहेंगे।
iv.अधिकारियों ने बताया कि स्वायत्त संस्थान जेंडर पार्क लैंगिक मुद्दे के
हल और विकास में लैंगिक असमानता के समाधान के लिए देश में अपनी तरह का पहला
मंच है। 270 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यूएल साइबर पार्क 25 एकड़
भूमि पर बना है और इससे पहले चरण में 4,500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की
उम्मीद है।
8.दिनेश शर्मा आईएफएडी की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित
i.आर्थिक
मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव दिनेश शर्मा अन्तरराष्ट्रीय कृषि विकास
कोष (आईएफएडी) की गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष चुने गये हैं|
ii.उन्हें 17-18 फरवरी 2016 को इटली स्थित रोम में आयोजित 39वीं बैठक में चयनित किया गया| वे दो वर्ष तक इस पद पर बने रहेंगे|
iii.इसकी दो मुख्य प्रशासनिक इकाइयाँ गवर्निंग काउंसिल और कार्यकारी मंडल
हैं| निर्णय लेने का सर्वोच्च अधिकार गवर्निंग काउंसिल के पास है|
iv.भारत आईएफएडी का एक संस्थापक सदस्य है तथा इसका सदस्य देशों के बीच एक
महत्वपूर्ण योगदान है| नाइजीरिया के कनायो एफ न्वांज़े इसके अध्यक्ष हैं,
जिन्हें वर्ष 2013 में चयनित किया गया|
9.हाशिम थाची कोसोवो के राष्ट्रपति निर्वाचित
i.विदेश मंत्री हाशिम थाची को संसद सदस्यों द्वारा कोसोवो का राष्ट्रपति चयनित किया गया है| उन्होंने अतफेत जहाजगा का स्थान लिया|
ii.उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर भी कार्य किया एवं सर्बिया ने अपने अधिकार प्राप्त करने में उन्होंने प्रमुख रूप से मध्यस्थता की|
iii.कोसोवो की स्थापना वर्ष 2008 में सर्बिया से पृथक होने पर हुई| इसे
अमेरिका एवं यूरोपियन यूनियन के विभिन्न देशों ने मान्यता प्रदान की|
10.बघदातिस को हरा वावरिंका ने जीता खिताब
i.स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी और दुनिया के चौथे वरीयता प्राप्त स्टान वावरिंका ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप जीत ली है।
ii.वावरिंका ने टूर्नामेंट में शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में अपने
प्रतिद्वंदी साइप्रस के मार्कस बघदातिस को 6-4, 7-6 (13) से मात देते हुए
खिताबी जीत हासिल की।
iii.दोनों के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा और फैन्स का सपोर्ट बघदातिस
के लिए अधिक था, लेकिन अपनी क्षमता को बरकरार रखते हुए वावरिंका ने टाई
ब्रेक होने के बाद बेहतरीन प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
iv.वावरिंका जीत के साथ ही टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ ही 511,750 डॉलर की पुरस्कार राशि भी घर लेकर गए।
No comments:
Post a Comment