Tuesday, 29 March 2016

1.रविशंकर, अनुपम खेर, विनोद राय, सायना समेत 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सोमवार को पांच पद्मविभूषण, आठ पद्मभूषण और 43 पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये।
ii.राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने जिन पांच हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार प्रदान किये, उनमें धीरूभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर शामिल हैं।
iii.राष्ट्रपति ने हाफीज सोराबजी कंट्रैक्टर, डॉ. बी एस हमदर्द, अनुपम खेर, पी एस मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, डॉ ए. वेंकट रमाराव और डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
iv.तैंतालीस पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में डॉ. एम अन्नादुरई, मधुर भंडारकर, पुष्पेश पंत, अजय देवगन, मालिनी अवस्थी, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं।
2.उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत हस्ताक्षर किए जाने के उपरांत उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लग गया है| 
ii.इससे पहले 26 मार्च को उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई जिसमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफ़ारिश की गई|
iii.राष्ट्रपति शासन का निर्णय 28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधानसभा में बहुमत साबित करने से एक दिन पहले लिया गया|

3.63वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड में बाहुबली, अमिताभ, कंगना सर्वश्रेष्‍ठ
i.63वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। बेस्‍ट अभिनेता का पुरस्‍कार अमिताभ बच्‍चन को पीकू फिल्‍म के लिए दिया जाएगा।
ii.बेस्‍ट अभिनेत्री का अवॉर्ड कंगना रनोट को तनु वेड्स मनु के लिए दिया जाएगा।
iii.बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड एसएस राजमौली की बाहुबली को दिया जाएगा। पीरियड फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को दिया जाएगा।

4.राष्‍ट्रव्‍यापी रोटावायरस टीका कार्यक्रम की शुरुआत
i.भारत में रोटावायरस जनित डायरिया से हर साल करीब 78,000 बच्‍चों की मौत हो जाती है।
ii.इस खतरनाक बीमारी के चलते देश में हर चौथे मिनट में एक बच्‍चा दम तोड़ देता है, जिसके चलते यह देश में पांच साल से कम उम्र के बच्‍चों की मौत की मुख्‍य वजहों में एक है। लिहाजा, रोटावायरस जनित डायरिया की रोकथाम के मकसद से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने भुवनेश्‍वर में राष्‍ट्रव्‍यापी रोटावायरस टीका कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रोटावायरस वैक्‍सीन को लॉन्‍च किया।
iii.इस कार्यक्रम का मकसद देशभर में 2.7 करोड़ बच्‍चों का टीकाकरण करना है। इस वैक्‍सीन से डायरिया संबंधित मौतों की समस्‍या से सीधे तौर पर निजात मिल सकेगी।

5.हरियाणा कैबिनेट ने जाट आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी
i.हरियाणा कैबिनेट ने जाटों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण प्रदान करने के लिए आज एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। ii.पिछले महीने आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। जाटों ने अपनी मांग पूरी करने के लिए सरकार को तीन अप्रैल तक का समय दिया था।
iii.विधेयक को विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र में लाए जाने की संभावना है जो 31 मार्च तक चलेगा।
iv.सूत्रों ने बताया कि विधेयक पिछड़ा वर्ग श्रेणी में नया वर्गीकरण कर जाटों, चार अन्य जातियों, जाट सिख, रोर, बिश्नोई और त्यागियों को आरक्षण देने की बात कहता है।
6.भारतीय मूल की नंदिता बख्शी बैंक ऑफ वेस्ट की सीईओ नियुक्त
i.भारतीय मूल की महिला नंदिता बख्शी को बैंक ऑफ वेस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है| इस संबंध में 16 मार्च 2016 को घोषणा की गयी|
ii.उन्हें माइकल शेपर्ड के स्थान पर सीईओ बनाया गया है तथा वे 1 अप्रैल 2016 से आधिकारिक तौर पर अपना पदभार ग्रहण करेंगी तथा इसी दिन सीईओ इन ट्रेनिंग का भी हिस्सा बनेंगी|
iii.वे फ्लीटबोस्टन (अब बैंक ऑफ़ अमेरिका) एवं फर्स्ट डाटा कॉर्प में वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं|
7.भारतीय मूल के सूर्य देवा यूएनएचआरसी में मानवाधिकार सलाहकार नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने को भारतीय मूल के विद्वान सूर्य देवा को मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कोर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर अपने कार्यबल का सलाहकार नामित किया है|
ii.सूर्य देवा को जिनेवा स्थित यूएनएचआरसी ने मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर संयुक्त कार्यबल का एशिया प्रशांत प्रतिनिधि नियुक्त किया|
iii. उनकी शोध रूची कारोबार, मानवाधिकार, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, भारत-चीन संवैधानिक कानून और सतत विकास में हैं|
iv.उन्होंने हाल ही में कारोबार और मानवाधिकार पर भारत के नेशनल फ्रेमवर्क पर पृष्ठभूमि (शोध) पत्र लिखा था|
8.हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए अनुकूल गृह नामक योजना आरंभ की गयी
i.हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन द्वारा दिव्यांगों के लिये ‘अनुकूल गृह’ नामक एक योजना आरम्भ की गयी तथा राज्य को दिव्यांगों के लिए सार्वभौमिक पहचान पत्र हेतु एक पायलट राज्य के रूप में चुना गया है|
ii.दिव्यांगों को विशेष आवश्यकताओं के अनुसार घरों को अनुकूल बनाने के लिये 6 महीने की अग्रिम पेंशन दी जाएगी तथा यह राशि 42 महीनों की अवधि में वसूल की जाएगी|
iii.श्रवण बाधित बच्चों की खुराक राशि 1000 रुपए प्रति माह की गई एवं नेत्रहीनों के लिए 1600 रुपए प्रति माह की गई|
iv.भारत सरकार द्वारा गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों को सुगम भारत अभियान के लिए चुना गया|
9.श्रीजेश, दीपिका को हाकी इंडिया ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार
i.भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश और दीपिका ने हाकी इंडिया के दूसरे सालाना पुरस्कारों में ध्रुव बत्रा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है।

ii.दोनों को पुरस्कार के तौर पर 25-25 लाख रूपए और एक ट्राफी प्रदान की गई।  
iii.दिवंगत कैप्टन शंकर लक्ष्मण को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के तौर पर एक ट्राफी और 30 लाख रूपये दिये गए। भारत के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले धरमवीर सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और सुशीला चानू को विशेष पुरस्कार के तौर पर 50000 रूपए और एक ट्राफी दी गई ।  

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...