Friday 4 March 2016



1.हिंदुजा समूह की हुई लंदन की ऐतिहासिक ओल्ड वार ऑफिस इमारत
i.हिंदुजा समूह ने औपचारिक तौर पर मध्य लंदन में स्थित ऐतिहासिक ओल्ड वार ऑफिस इमारत का अधिग्रहण कर लिया है। 
ii.1100 कमरों वाले इस भवन को हिंदुजा समूह अपने स्पैनिश साझेदार के साथ मिलकर एक होटल व आवासीय भवन के तौर पर विकसित करेंगे।
iii.ब्रिटेन की संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय करीब स्थित यह इमारत सात मंजिला है और करीब 5,80,000 वर्ग फुट में फैली है। यह पूरी इमारत करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है|
2.तीन ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने ग्रीट लुन्बेक यूरोपीयन ब्रेन रिसर्च पुरस्कार जीता
i.तीन ब्रिटिश वैज्ञानिकों, टिम ब्लिस, ग्राहम कोलिंग्रिज और रिचर्ड मॉरिस ने तंत्रिका विज्ञान सम्बन्धी विश्व का सबसे बड़ा पुरस्कार ग्रीट लुन्बेक यूरोपीयन ब्रेन रिसर्च प्राइज जीता है|
ii.तीनों वैज्ञानिकों को मनुष्य के मस्तिष्क में स्मृति के संचरण और भूलने की मौलिक प्रक्रिया के अध्ययन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है| 
iii.ग्रीट लुन्बेक यूरोपीयन ब्रेन रिसर्च पुरस्कार” पहली बार ब्रिटेन की टीम को प्रदान किया गया|  
iv.पुरस्कार समारोह 1 जुलाई 2016 को कोपेनहेन में आयोजित किया जाएगा| 
3.डॉ.व्यास को 25वां ‘बिहारी’ पुरस्कार
i.वर्ष 2015 का 25वां ‘बिहारी’ पुरस्कार जाने माने साहित्यकार डॉक्टर भगवतीलाल व्यास को दिया जायेगा। 
ii.उनको यह पुरस्कार वर्ष 2010 में प्रकाशित उनके राजस्थानी काव्य संग्रह ‘कठा सूं आवे है सबद’ के लिए दिया जायेगा। 
iii.के. के. बिडला फाउंडेशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 जुलाई 1941 को जन्में व्यास का चयन नंद भारद्वाज की अध्यक्षता वाली एक निर्णायक समिति ने किया। 
iv.इस पुरस्कार के तहत व्यास को एक प्रशस्ति पत्र, एक प्रतीक चिन्ह और एक लाख रूपये की नकद राशि दी जायेगी। 
4.चेन्नई में बना भारत का पहला 'स्मार्ट टॉइलेट'
i.भारत में सार्वजनिक स्थानों पर हर रोज आपको सेनिटेशन की समस्या से दो चार होना पड़ता है, इन स्थानों पर या तो शौचालय कम होते हैं या फिर गंदे।
ii.चेन्नई में भारत का पहला सेल्फ क्लीनिंग स्मार्ट ट्वाइलेट इंसटाल किया गया है। चेन्नई में 183 स्मार्ट ई-ट्वाइलेट्स इंस्टाल किए गए हैं। यह भारत का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है।  
iii.इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि आप इन्हें एक एंड्रॉइड एप 'ई-टॉइलेट' के जरिए ढूंढ़ सकते हैं। साथ ही आप इन पर अपने सुझाव और शिकायतें भी दर्ज कर सकते है।
5.कोरोनेशन स्ट्रीट के निर्माता टोनी वॉरेन का निधन
i.टेलीविजन के सबसे लंबे सोप ओपेरा "कोरोनेशन स्ट्रीट" के निर्माता टोनी वॉरेन का 79 वर्ष की अवस्था में बीमारी के कारण निधन हो गया है|
ii.वॉरेन ने ग्रेटर मैनचेस्टर में काल्पनिक क्षेत्र "वैदर फील्ड" आधारित आईटीवी सोप का 1960 में निर्माण किया|
iii.1994 में वह ब्रिटिश साम्राज्य के मेम्बर ऑफ़ द आर्डर नियुक्त किए गए हैं| 
iv.दिसंबर 2010 में उन्होंने कोरोनेशन स्ट्रीट की 50 वीं वर्षगांठ पर लाइव कथांश “कैमियो” बनाया|
6.आईएफसी ने भारत के लिए जापान में मसाला बांड पेश किया
i.विश्व बैंक समूह की कंपनी आईएफसी ने अपना पहला उरिदाशी मसाला बांड लांच किया है। इसके जरिए वह जापान के निवेशकों से 30 करोड़ रुपये (43 लाख डॉलर) जुटाएगी, जिसका निवेश भारत में निजी क्षेत्र में किया जाएगा। 
ii.आईएफसी ने मंगलवार को टोक्यो में की गई घोषणा में कहा कि बांड की परिपक्वता अवधि तीन साल की है। यह आईएफसी के मसाला बांड पर आधारित है, जिसके माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए वैश्विक निवेशकों से 1.7 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।
iii.मसाला बांड रुपया मूल्य वाले बांड का लोकप्रिय नाम है, जिसे सिर्फ विदेशी निवेशकों को ही बेचा जाता है। वहीं, उरिदाशी बांड जापान में घरेलू निवेशकों को बेचा जाता है।
iv.आईएफसी के उरिदाशी मसाला बांड से हासिल होने वाली आय का उपयोग भारत में निजी क्षेत्र में निवेश में किया जाएगा।
7.अनिरुद्ध देशपांडे, प्रभात पटनायक एवं गोविन्द पनसरे द्वारा लिखित पुस्तक “हू वॉज़ शिवाजी?”
i.अनिरुद्ध देशपांडे, प्रभात पटनायक एवं गोविन्द पनसरे द्वारा लिखित पुस्तक “हू वॉज़ शिवाजी?” मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चर्चा में रही| 
ii.यह छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिवस पर मनाई जाने वाली शिव जयंती के अवसर पर प्रकाशित की गयी| शिव जयंती 19 फरवरी 2016 को पूरे महाराष्ट्र में मनाई जाती है|
iii.इस पुस्तक में शिवाजी से संबंधित उन पहलुओं को उजागर किया गया है जिन्हें अन्य ऐतिहासिक लेखकों द्वारा नकारा गया. यह भारतीय इतिहास के एक अदम्य हीरो के बारे में जानकारी प्रदान करती है एवं उनकी छवि को बताती है|
8.वयोवृद्ध नाटककार रतन थियम पुरस्कार के लिए नामित
i.वयोवृद्ध नाटककार और निर्देशक रतन थियम महिंद्रा उत्कृष्टता पुरस्कार रंगमंच (मेटा) के 11 वें संस्करण हेतु थिएटर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए नामित किए गए हैं|
ii.उन्हें थियेटर के क्षेत्र में नई भाषा का प्रयोग करने और विभिन्न भूमिकाओं लेखक, निर्देशक, डिजाइनर, संगीतकार और कोरियोग्राफर के रूप में कला को समृद्ध बनाने हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया|
iii.वर्तमान में वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष हैं|
9.डब्ल्यूईएफ ने वैश्विक ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट 2016 जारी की
i.विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने वैश्विक ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट-2016 जारी की जिसमें 126 देशों के आंकड़े मौजूद हैं| भारत इस सूची में 90वें स्थान पर है|
ii.यह वार्षिक सूचकांक में शामिल देशों को ऊर्जा परिवर्तन की चुनौतियों का हल ढूंढने एवं उचित अवसरों की पहचान करने में मदद प्रदान करता है|
iii.डब्ल्यूईएफ ने एक्सेंचर के सहयोग से यह रिपोर्ट तैयार की है जिससे आर्थिक विकास का समर्थन करने एवं लचीला एवं टिकाऊ विकास तैयार करने में मदद मिलती है|
iv.इसमें 126 देशों के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल किया गया है जो "ऊर्जा त्रिकोण" सामर्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता, सुरक्षा और उपयोग के तीन आयामों की क्षमता पर आधारित है|
10.न्यूयार्क के ग्राउंड जीरो पर आज खुलेगा दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन
i.न्यू यार्क में आज दुनिया का सबसे महंगा ट्रेन स्टेशन खुलने वाला है। यह ट्रेन स्टेशन उसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थान पर बना है, जो 14 साल पहले हुए 9:11 हमलों में नष्ट हो गया था।
ii.इस स्टेशन को बनने में 12 साल का समय लगेगा है। यह केंद्र पीएटीएच यात्री रेल को न्यू जर्सी के साथ न्यूयार्क सबवे लाइनों से जोड़ता है।
11.न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का निधन
i.न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का ऑकलैंड में कैंसर के कारण निधन हो गया है| वे 53 वर्ष के थे|
ii.वे लम्बे समय से इम्यून सिस्टम में होने वाले लायमफोमा नामक कैंसर से पीड़ित थे|
iii.ऑकलैंड में जन्मे क्रो न्यूज़ीलैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं| उन्होंने 45.36 की औसत से 77 टेस्ट मैचों में 17 सेंचुरी तथा 5444 रन बनाये|
iv.उन्हें विसडन क्रिकेटर ऑफ़ इयर (1985) चुना गया एवं वर्ष 1992 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया| इस विश्व कप में उन्होंने 9 मैचों में 456 रन बनाये थे|
You might also like:

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...