Saturday 19 March 2016

1.पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ‘वर्ल्ड सूफी फोरम’ का उद्घाटन किया 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूफीवाद को शांति की आवाज करार देते हुए कहा कि अल्लाह के 99 नामों में से कोई भी हिंसा से नहीं जुड़ा है|
ii.'वर्ल्ड सूफी फोरम' में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सूफीवाद शांति, सह-अस्तित्व, करुणा, समानता और वैश्विक भाईचारे का आह्वान है|
iii.जब हम अल्लाह के 99 नामों के बारे में सोचते हैं तो उनमें से कोई भी बल और हिंसा से नहीं जुड़ता| अल्लाह के पहले दो नाम कृपालु एवं रहमदिल हैं| अल्लाह रहमान और रहीम हैं| सूफीवाद विविधता एवं अनेकता का उत्सव है|
iv.सूफी फोरम के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वैसे लोगों का मंच है जो खुद शांति, सहिष्णुता और प्यार के संदेश के साथ जीते हैं. हम सभी ईश्वर की रचना हैं और यदि हम ईश्वर से प्रेम करते हैं तो हम हर हाल में उसकी सारी रचनाओं से भी प्रेम करते हैं|
2.अरुण जेटली ने छठे राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का शुभारंभ किया 
i.सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में छठे राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का शुभारंभ किया है।
ii.इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के लिए सामुदायिक रेडियो अपनी अहम भूमिका निभायेगा और कहा कि देश में भाषाओं के अस्तित्व बचाने के लिए भी रेडियो महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।     iii.सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में इस समय 191 सामुदायिक रेडियो स्टेशन काम कर रहे हैं और 400 अन्य की मंजूरी दी जा चुकी है। 
iv.उन्होंने कहा कि दो दशक पहले यह गलतफहमी थी कि रेडियो और टीवी पर सरकार का एकाधिकार होना चाहिए लेकिन अब दुनियाभर में यह धारणा बदल रही है और बदलनी भी चाहिए। 
3.उत्तरदायी और चिरस्थायी पर्यटन हेतु केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और ईको-टूरिज्म सोसाइटी के बीच समझौता
i.पर्यटन मंत्रालय ने भारत की ईको-टूरिज्म सोसाइटी (ईएसओआई) के साथ एक समझौता-दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी की मौजूदगी में समझौता दस्तावेज पर पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला और ईएसओआई के मानद अध्यक्ष स्टीव बोर्जिया ने हस्ताक्षर किए|
iii.पर्यटन मंत्रालय ने नीतिगत दिशा-निर्देशों, आचार-संहिता और चिरस्थायी पर्यटन हेतु नैतिक व्यवहार में विकास के संबंध में ईएसओआई को आधिकारिक रूप से अपना साझेदार घोषित किया है|
4.अमेरिकी गायक फ्रेंक सिनात्रा जूनियर का निधन
i.अमेरिकी गायक फ्रेंक सिनात्रा जूनियर का दिल का दौरा पड़ने के कारण 72 वर्ष की अवस्था में डेटोना बीच, फ्लोरिडा में निधन हो गया है|  
ii.जूनियर ने संगीत के क्षेत्र में अपने कैरियर के साथ पिता फ्रेंक सिनात्रा की विरासत को भी आगे बढ़ाया| 
iii.सिनात्रा फ्लोरिडा के पीबॉडी ऑडिटोरियम में संगीत कार्यक्रम में गाते थे| उन्होंने किशोरावस्था में ही पिता के संगीत कारोबार को अपना लिया और बाद में अपने पिता के संगीत व्यवसाय में ही निर्देशक और संचालक बन गए|
5.भारत लंदन का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बना
i.लंदन की अधिकारिक विज्ञापन कंपनी लंदन एंड पार्टनर्स ने यह घोषणा की कि भारत लंदन में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है|
ii.कम्पनी के अनुसार, वर्ष 2005 से अब तक लंदन में भारतीय कंपनियों की संख्या में 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है| 
iii.इसके अतिरिक्त शहर में निवेश करने वाली कम्पनियों की संख्या में 133 प्रतिशत वृद्धि हुई है जो सभी प्रकार के उद्योगों का 46 प्रतिशत है|
iv.सॉफ्टवेयर टेस्टिंग करने वाली कंपनी सिग्निती टेक्नोलॉजीज़ एवं ग्राहक सहायता कंपनी कायको आदि ने बड़े पैमाने पर लंदन में निवेश किया है|
6.म्यांमार ने चार अन्य एशियन बैंकों को ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये
i.म्यांमार सरकार ने मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चार एशियन बैंकों को देश में ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये जिससे म्यांमार में कुल विदेशी बैंकों की संख्या 13 हो गयी|
ii.बैंक फॉर इन्वेस्मेंट एंड डेवलपमेंट ऑफ़ विएतनाम, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, ताइवान सन कमर्शियल बैंक एवं दक्षिण कोरिया का शिनहैन बैंक इस सूची में शामिल हैं| 
iii.म्यांमार के विदेशी बैंक लाइसेंसिंग समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन बैंकों को पहले 12 माह तक देश में प्रदर्शन करके दिखाना होगा उसके बाद ही उन्हें स्थायी लाइसेंस प्रदान किये जायेंगे| 
7.भारती एयरटेल ने 6 सर्कलों में 4428 करोड़ रुपये में विडियोकॉन स्पेक्टर्म का अधिग्रहण किया
i.भारत के सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर भारती एयरटेल लिमिटेड ने विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड के स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है|
ii.यह भारत में टेलिकॉम सेक्टर का इस प्रकार का दूसरा बड़ा अधिग्रहण है| इससे पहले केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2015 में एयरवेव्स के व्यापार की अनुमति दी थी|
iii.इस अधिग्रहण से भारती एयरटेल को 2x5 मेगाहेर्ट्स को 1800 मेगाहेर्ट्स बैंड में छह लाइसेंस क्षेत्रों में चलाया जा सकेगा| इनमें बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात शामिल हैं|
iv.इस अधिग्रहण के पश्चात् भारती एयरटेल के 4जी की सेवाएं 15 सर्किलों से बढ़कर 19 हो जायेंगी|
8.सेनापति बने हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) के चेयरमैन
i.हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (Honeywell Automation’s India) ने विप्रो (Wipro) के पूर्व सीएफओ सुरेश सेनापति को अपने भारतीय परिचालन के लिए चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है।
ii.सुरेश सेनापति हनीवेल ऑटोमेशन में सुरेंद्र एल. राव की जगह लेंगे। राव अगस्त 2014 से फरवरी 2016 तक चेयरमैन पद पर रहे। iii.चेयरमैन के रूप में सेनापति की नियुक्ति 8 मार्च से प्रभावी है। कंपनी ने कहा है कि सेनापति कंपनी की पूरी रणनीति संभालेंगे, साथ ही कॉरपोरेट गवर्नेंस, व्यापार और वित्तीय मामलों पर सलाह देंगे।
iv.बीएसई में हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया का शेयर गुरुवार को 8,650.00 रुपये पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज शुक्रवार को कमजोरी के साथ यह 8,600.00 रुपये पर खुला। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर भाव गिरते गये।  

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...