Tuesday, 22 March 2016

1.रॉबिन्सन होगी अमेरिका की पहली महिला कमांडर
i.अमेरिका की उत्तर क्षेत्र की सभी सैन्य बलों की कमान संभालने वाली पहली महिला लोरी जे रॉबिन्सन होगी। 
ii.वर्तमान में रॉबिन्सन वायु सेना अधिकारी है, वे वायु सेना के कई पदों पर रह चुकी हैं। 
iii.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वायुसेना की जनरल लोरी जे रॉबिन्सन को सभी सैन्य बलों की कमान संभालने के लिए नामित करने का फैसला किया है। जिससे वह सैन्य युद्धक कमान का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन जाएंगी।
iv.व्हाइट हाउस द्वारा इस संदर्भ में खबर की पुष्टि करने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने एक बयान में कहा कि मैं जनरल लोरी रॉबिन्सन को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें जल्द ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड नोराड और यूएस नॉर्दर्न कमांड (नॉर्थकॉम) के कमांडर के तौर पर सेवा देने के लिए नामित किया जाएगा।
2.भारत के टिक्का शत्रुजीत सिंह फ्रांस के प्रतिष्ठित ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित
i.भारत के टिक्का शत्रुजीत सिंह को फ्रांस के प्रतिष्ठित ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित किया गया है|
ii.कपूरथला के अहलूवालिया राजवंश के वशंज टिक्का शत्रुजीत सिंह को फ्रांस का प्रतिष्ठित नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर पुरस्कार उनके द्वारा फ्रांस की जीवन शैली और भारतीय संस्कृति के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण योगदान हेतु दिया गया है| 
iii.भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने 54 वर्षीय सिंह को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सम्मान से पुरस्कृत किया है|
3.अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016 मनाया गया
i.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस मनाया गया जिसका विषय था, ‘डरबन घोषणापत्र एवं कार्य योजना की उपलब्धियां एवं चुनौतियां.’ 
ii.वर्ष 2016 को इस दिवस की पंद्रहवीं वर्षगांठ मनाई गयी| वर्ष 2001 में डरबन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नस्लवाद के खिलाफ विश्व सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें नस्लीय भेदभाव, विद्वेष और संबंधित असहिष्णुता पर कार्ययोजना तैयार की गयी है|
4.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व गौरेया दिवस-2016 मनाया गया
i.20 मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व गौरेया दिवस मनाया गया, इस दिवस का विषय था, ‘गौरेया की वृद्धि – एक की शक्ति को पहचानें’ (राइज़ फोर द स्पैरो-एक्सपीरियंस द पावर ऑफ़ वन)| 
ii.इस विषय का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को गौरेया के साथ मानवीय रिश्ता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना था|   
iii.यह दिवस शहरी वातावरण में घरेलू गौरैया एवं अन्य पक्षियों को हो रहे खतरों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया गया|  
iv.गौरेया विश्व में सबसे अधिक पाया जाने वाला पक्षी है तथा मनुष्यों का सबसे पुराना मित्र है| यह दिवस लगभग 50 देशों में मनाया गया जिसमें प्रमुख पक्षीविज्ञान संस्थाओं और संगठनों ने भाग लिया|
5.डेनिश के पूर्व प्रधानमंत्री एंकर योर्गेंसे का निधन
i.डेनमार्क के पूर्व प्रधानमंत्री एंकर योर्गेंसे का 93 वर्ष की अवस्था में 20 मार्च 2016 को कोपेनहेगन में निधन हो गया|
ii.एंकर योर्गेंसे 1972 से 1973 तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री चुने गए| उन्होंने 1975 से 1982 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की|
iii.1950 में एंकर योर्गेंसे ट्रेड यूनियन के सदस्य बने| 1968 और 1972 के बीच उन्होंने सिड (डेनिश वर्कर्स यूनियन) का नेतृत्व किया| उन्होंने डेनिश वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया| 
6.एस श्रीधर फाइज़र इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.देश की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइज़र इंडिया ने एस श्रीधर को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया है|
ii.श्रीधर की नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दिए जाने के बाद की जाएगी|
iii.वर्तमान में वे फाइजर के संक्रामक प्रतिरोधक दवाओं, हृदय और नेत्र विज्ञान व्यापार का नेतृत्व कर रहे हैं|
7.वेंकैया नायडू,स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को नई दिल्ली में आयोजित 43 वें स्कॉच शिखर सम्मेलन में स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.समावेशी विकास और भारत में गरीबी उन्मूलन की दिशा में उनके बहुमूल्य योगदान के कारण उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है|
iii.इसके अतिरिक्त स्कॉच अवार्ड स्टार्टअप इण्डिया श्रेणी में तेलंगाना राज्य के सूचना तकनीक मंत्री केटी रामा राव को भी पाथ ब्रेकिंग टेक इनक्यूबेटर टी- हब के लिए स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया|
8.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एफसीआई डिपो के ऑनलाइन सिस्टम का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो के संचालन को स्वचालित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में ऑनलाइन डिपो सिस्टम का शुभारंभ किया है|
ii.डिपो ऑनलाइन सिस्टम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत में खाद्य वितरण आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव लाना है|
iii.यह एक ऐसी प्रणाली है जो वास्तविक समय के आधार पर आंकड़ों को कैप्चर करती है जो इससे एफसीआई के कामकाज में पूर्ण पारदर्शिता आएगी|
9.नोवाक जोकोविच एवं विक्टोरिया अजारेंका ने ‘इंडियन वेल्स ओपन’ का खिताब जीता
i.टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एवं विक्टोरिया अजारेंका ने ‘इंडियन वेल्स ओपन’ का खिताब जीता है| दोनों ने क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया|
ii.सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी मिलोस राओनिच को 6-2, 6-0 पर आसान जीत से रिकॉर्ड पांचवीं बार बीएनपी परीबस टेनिस ओपन अपने नाम किया|
iii.यह जोकोविच का लगातार तीसरा खिताब रहा, उन्होंने इस साल के अपने रिकॉर्ड में सुधार कर इसे 22-1 कर लिया| उन्होंने 1 घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में राओनिच को परास्त किया|
10.हुवेई ने सितारा फुटबॉलर मैसी को बनाया ग्‍लोबल ब्रांड एम्‍बेस्‍डर
i.हुवेई ने घोषणा की है कि उसने फुटबॉल स्‍टार लिओनल मैसी को अपने उपभोक्ता व्यापार समूह का ग्‍लोबल ब्रांड एम्‍बेस्‍डर बनाया है। मैसी हुवेई मोबाइल का प्रमोशन करेंगे।
ii.इस मौके पर हुवेई हैंडसेट्स बिजनेस के उपभोक्‍ता बीजी अध्‍यक्ष केविन हो ने कहा कि मैसी हमारे ब्रांड के माध्‍यम से लोगों को यूरोप और एशिया में ग्रेटनेस से जुड़ने और उस पर ध्‍यान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
iii.मैसी के साथ पार्टनरशीप ब्रांड के लोगो और अन्‍य ब्रांड्स से अलायनमेंट को दिखाएगा जो कि महानता से जुड़ने की और अपने साझा मूल्‍यों के लिए प्रसास करते हैं। 
iv.मैसी पहले से ही भारतीय कार कंपनी टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्‍बेस्‍डर हैं।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...