Saturday, 12 March 2016

1.इसरो के नेविगेशन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1एफ’ का सफल प्रक्षेपण
i.भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के छठे नेवीगेशन सैटेलाइट ‘आईआरएनएसएस-1एफ’ (IRNSS-1F) का श्रीहरिकोटा से सफल प्रक्षेपण किया गया है|
ii.नेविगेशन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1एफ’ का सफल प्रक्षेपण पीएसएलवी सी32 के द्वारा किया गया| 
iii.ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान:पीएसएलवी: सी-32 ने श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आईआरएनएसएस-1एफ को लेकर उड़ान भरी|
iv.‘आईआरएनएसएस-1एफ’ का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के अनुरूप सही नेविगेशन सुविधा देना है| इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली :आईआरएनएसएस: के तहत अबतक पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है|
2.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में एसएआरटीटीएसी स्थापित करने हेतु भारत-आईएमएफ के बीच समझौते को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अघ्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र (एसएआरटीटीएसी) स्थापित करने के लिए भारत-आईएमएफ बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की है|
ii.मंत्रिमंडल ने वित्त मंत्री को केंद्र की स्थापना में योगदान के लिए आशय पत्र सहित भारत के योगदान , एसएआरटीटीएसी के लिए स्थान चयन , संचालन समिति में भारत के प्रतिनिधियों के चयन के लिए अधिकृत किया है|
iii.एसएआरटीटीएसी आईएमएफ तथा दक्षिण एशिया क्षेत्र के 6 देशों- बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल तथा श्रीलंका का साझा केंद्र होगा. इसका उद्देश्य सदस्यों की क्षमता विकास आवश्यकताओं को पूरा करना है|
3.राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी
i.विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली 111 नदियों में राष्ट्रीय जलमार्गो के जरिए नौ परिवहन को बढावा देने से संबंधित राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक 2015 को आज राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
ii.लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। राज्यसभा ने विधेयक को कुछ सरकारी संशोधनों के साथ पारित किया है। इसलिए इन संशोधनों को विधेयक में शामिल करने के लिए इसे लोकसभा में भेजा जाएगा।
4.जीन अर्नोल्ट कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन के प्रमुख नियुक्त
i.जीन अर्नोल्ट को संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया है| इस संबंध में महासचिव बान की मून द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने घोषणा की है|
ii.फ़्रांस के नागरिक अर्नोल्ट कोलम्बिया में महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में भी सेवाएं देंगे| इससे पहले वे कोलम्बिया में शांति स्थापित करने के लिए बनाये गये उप-आयोग में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे|
iii.देश में वेरिफिकेशन मिशन के प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले वे ग्वाटेमाला में शांति प्रक्रिया को संचालित कर रहे थे|
5.मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट अरब लीग के महासचिव नियुक्त
i.अरब लीग ने मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट को अरब लीग का नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की है| 22 सदस्यीय संगठन ने अबुल घेट के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया है|
ii.काहिरा में 22 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने इस नियुक्ति की घोषणा की है| 73 वर्षीय अबुल घेट नाबिल वर्तमान महासचिव अल अरबी का स्थान ग्रहण करेंगे| 
iii.अहमद अबुल घेट ने वर्ष 2004 से 2011 तक होस्नी मुबारक के शासन काल में मिस्र के विदेश मंत्री का पद सँभाला था| अबुल घेट ने मुबारक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद वर्ष 2011 मॆं अपना पद छोड़ दिया था|
6.सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी एस चौहान विधि आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बलबीर सिंह चौहान को 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है| यह पद सितंबर 2015 से आयोग के निर्माण के समय से ही रिक्त था|
ii.फ़िलहाल न्यायाधीश चौहान कावेरी नदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्षता कर रहे हैं|
iii.21वां विधि आयोग केंद्र सरकार के आदेश पर 1 सितंबर 2015 से प्रभावी रूप से गठित किया गया. इसका कार्यकाल तीन वर्ष है जो 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो रहा है| 
7.भारत एवं बांग्लादेश ने 2 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत ने बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं| इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य सामाजिक-आर्थिक विकास करना एवं दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध सुधारना है|
ii.भारत द्वारा किसी भी देश को दी गयी अब तक की सबसे बड़ी ऋण सहायता है| इस पर बांग्लादेश स्थित ढाका में हस्ताक्षर किये गये जिसमें एक्सिम बैंक के निदेशक एवं प्रबंधक यादुवेंद्र माथुर एवं बांग्लादेश सरकार के वित्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव मोहम्मद मेजाह्बुद्दीन शामिल थे|
iii.इस संबंध में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान घोषणा की थी|
8.रिबॉक ने कंगना को ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया
i.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, रिबॉक ने बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को ब्राण्ड एंबेसडर बनाया है| इस अवसर पर उन्होंने नया कलेक्शन नया कलेक्शन "बी मोर वूमन" भी लॉन्च किया|
ii.ब्रांड के नए विज्ञापन में कंगना डांस, योगा, किक बॉक्सिंग जैसी विभिन्न फिटनेस गतिविधियों करती नजर आएंगी| कंगना के अनुसार वह हमेशा रिबॉक की प्रशंसक रही हैं|
iii.यूसुफ विलियम फोस्टर इसके संस्थापक और मैथ्यू एच ओ'टूल इसके सीईओ हैं|
9.कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीसीसीआई के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए
i.भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं| इस समझौते की अवधि चार साल तक होगी|
ii.हुंडई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ वाई के कू और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं| इस समझौते के साथ हुंडई अगले चार वर्षों तक भारत में होने वाले टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 मैचों का बीसीसीआई का आधिकारिक पार्टनर बन गया है|  
iii.इस समझौते से प्राप्त धन राशि से ग्रास रूट स्तर पर खेल के ढांचों को विकसित किया जाएगा| यह समझौता 2016 से 2019 तक के लिए किया गया है| 
iv.इस नए समझौते के तहत हुंडई चार साल तक भारत में होने वाले भारतीय टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों के आवागमन हेतु अपनी कारों की सेवा भी प्रदान करेगी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...