Saturday 26 March 2016


1.सर्वे: राष्ट्रपति भवन सहित ये हैं सबसे साफ-सुथरी सरकारी इमारतें
i.एक सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति भवन, यूपीएससी बिल्डिंग, हैदराबाद हाउस, जवारलाल नेहरू भवन और विज्ञान भवन राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा स्वच्छ सरकारी इमारतों में हैं। सर्वेक्षण की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। 
ii.36 ऐसे भवनों की सूची में निर्वाचन सदन, जयपुर हाउस, जामनगर हाउस, जैसलमेर हाउस और एजीसीआर बिल्डिंग सूची में सबसे नीचे है।
iii.पिछले साल के सर्वेक्षण की तुलना में हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन को इस बार भी अधिकतम 20 अंक मिले जबकि राष्ट्रपति भवन को इस बार 20 अंक मिले हैं और पिछले साल की अपेक्षा इस बार उसकी स्थिति में एक अंक का सुधार हुआ है।
iv.स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने 16 से 21 मार्च के बीच यह आकलन किया। इस बार यूपीएससी बिल्डिंग की स्थिति में खासा सुधार हुआ है।
2.सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने एक अहम फैसले में होली से ठीक पहले सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।
ii.टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये एलान करते हुए कहा कि ये सरकार की तरफ से सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए होली का तोहफा है। महंगाई भत्ता की ये नई दर 1 जनवरी 2016 से लागू होगी। अब तक सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 119 फीसदी मिलता था लेकिन कैबिनेट के फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उनकी बेसिक सैलरी का 125 फीसदी मिलेगा।
iii.कैबिनेट के इस फैसले का फायदा पचास लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब 58 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा। ये फैसला छठे वेतन आयोग द्वारा तय मापदंडों के आधार पर किया गया है। 
iv.सरकार का अनुमान है कि इस फैसले को लागू करने से सरकार पर जनवरी 2016 से फरवरी 2017 के बीच कुल 14,725 करोड़ का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
3.हीरो साइकिल ने श्रीलंका की बीएसएच बाइसाइकिल में खरीदी 60%हिस्सेदारी
i.ग्लोबलस्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के मकसद से हीरो साइकिल ने श्रीलंका की बाइसाइकिल मैन्युफैक्चर कंपनी बीएसएच वेंचर्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर दांव खेल दिया है। यह जानकारी हीरो साइकिल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल ने दी है। 
ii.उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्तर पर हीरो साइकिल की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। अब कंपनी बीएसएच के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिये बाइसाइकिल मैन्युफैक्चर कर उन्हें सेल करेंगी। iii.मुंजाल ने कहा कि कंपनी अपने श्रीलंका स्थित प्लांट में हर साल 5 लाख बाइसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने का प्रयास करेगी।
4.वर्ल्ड बैंक ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को देगा 9 000 करोड़ रुपए.
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के लिए वर्ल्‍ड बैंक की 1.5 अरब डॉलर (लगभग 9,000 करोड़ रुपए) की मदद को मंजूरी दे दी है। संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद यह जानकारी दी|
ii.उन्होंने कहा, यह परियोजना मूलत: राज्यों को मौजूदा एसबीएम-ग्रामीण में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन उपलब्ध कराना है| मंत्रिमंडल ने एसबीएम-ग्रामीण को 24 सितंबर, 2014 को मंजूरी देते समय राज्यों के लिए प्रोत्साहनों को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा मंजूरी से वर्ल्‍ड बैंक के जरिये इस तरह के प्रोत्साहन की प्रणाली की राह खुली है|
iii.उन्होंने कहा कि एमओडब्ल्यूएस से मिलने वाले राज्य प्रदर्शन प्रोत्साहन अनुदान कोष का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत आदि स्तर तक उपलब्ध कराया जाएगा|
5.उड़ान की समय अवधि का विस्तार
i.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में "जम्मू एवं कश्मीर के लिए विशेष औद्योगिक पहल' योजना (एसआईआई जम्मू एवं कश्मीर) उड़ान की समय को 2019-20 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई। आरंभ में उड़ान की समय अवधि 2015-16 तक थी।
ii.उड़ान योजना जम्मू कश्मीर के युवाओं को राज्य में बेहतर कॉर्पोरेट भारत और कॉरपोरेट इंडिया के जरिए सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराएगी। अभी तक, उडान के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ 67 अग्रणी कॉरपोरेट्स जुड़ चुके हैं। जिनका लक्ष्य राज्य में संगठित रिटेल, बैंकिंग, वित्तीय सेवा, आईटी, आईटीईएस, इंफ्रास्ट्रक्चर, आदि में युवाओं को प्रशिक्षित करने करना है। 
iii.19,000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हो चुका है, 15,000 से अधिक युवा प्रशिक्षण में शामिल हो चुके हैं। इनमें से 8700 उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और 6,838 को नौकरी की पेशकश मिल गई है। 
iv.कार्यान्वयन की गति को तेज करने के लिए, मेगा चयन ड्राइव की शुरूआत की गई है। प्रत्येक ड्राइव में लगभग 8-10 कारपोरेट्स भाग ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश के सभी जिलों में 67 मेगा ड्राइव आय़ोजित किए जा चुके हैं।
6.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु मंजूरी प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी प्रदान की है| इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास मुहैया कराना है|
ii.प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहले तीन वर्षों के दौरान सरकार एक करोड़ आवास बनाने के लिए लगभग 81975 करोड़ रुपये खर्च करेगी|
iii.योजना के तहत सरकार मैदानी इलाकों में रहने वालों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये प्रति आवास और पहाड़ी तथा कठिन इलाकों में रहने वालों को 1.30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी|
iv.इस योजना को देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में अमल में लाया जाएगा, हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ इसमें शामिल नहीं है|
7.न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
i.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली की केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को स्वीकृति दी है| वे सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश है|
ii.वे अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्षों के लिए या 68 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, कार्यरत रहेंगे|
iii.वर्तमान में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की 17 नियमित पीठ (बेंच) है| कैट में एक अध्यक्ष, 16 उपाध्यक्ष और 49 सदस्य शामिल हैं जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है|
8.ब्रसेल्स के आतंकवादी हमले में 34 लोग मारे गए
i.ब्रसेल्स शहर मार्च 2016 के अंतिम सप्ताह में सुर्ख़ियों में रहा| बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 22 मार्च 2016 को आतंकवादी हमला हुआ जिसमे 34 लोगों के मारे जाने की खबर है|
ii.यह हमला ज़वेंतेम हवाई अड्डे और मेल्बीक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ| इसमें लगभग 34 लोग मारे गए तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए|
iii.फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाद बेल्जियम दूसरी यूरोपीय राजधानी है जहाँ 5 महीनों के अंतराल में आतंकवादी हमले हुए|
iv.बेल्जियम पर आतंकवादी हमला अधिक चिंता का विषय है, क्योकि यहां पर उत्तर अटलांटिक संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) का मुख्यालय स्थित हैं|
9.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 मनाया गया
i.23 मार्च 2016 को विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 (डब्ल्यूएमडी) मनाया गया, इस वर्ष का विषय था – गर्म, सूखा, भीगा - भविष्य का चेहरा|
ii.डब्ल्यूएमडी-2016 के विषय द्वारा जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयास किया गया है क्योंकि बदलते मौसम के कारण मौसम में असमय एवं अप्राकृतिक परिवर्तन आ रहे हैं|
iii.प्रत्येक वर्ष इस दिन जलवायु परिवर्तन से संबंधित शोध किये जाने पर पुरस्कार भी दिए जाते हैं| इस पुरस्कार में अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन पुरस्कार, प्रोफेसर डॉ विल्हो वैसैला पुरस्कार एवं द नोरबर्ट गेबियअर मम्म अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं|
10.इंटेल के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू ग्रोव का निधन
i.इंटेल के सीईओ और पूर्व अध्यक्ष एंड्रयू ग्रोव का 79 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया| ग्रोव 1979 में इंटेल के अध्यक्ष और 1987 में सीईओ बने| 1997 से 2005 तक उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी|
ii.एंड्रयू स्टीफन ग्रोव को उपनाम एंडी के नाम से भी जाना जाता है| वह अमेरिकी व्यवसायी, इंजीनियर, और लेखक थे|
iii.1995 में उन्हें अर्थव्यवस्था और रोजगार, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रथम हेंज वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया| 1997 में वे टाइम पत्रिका द्वारा पर्सन ऑफ़ द ईयर के लिए चुने गए|
11.शेन वॉटसन ने की संन्यास की घोषणा
i.ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है| वह टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से विदा लेंगे| वॉटसन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं| उन्होंने बीते सात सितम्बर के बाद से अपने देश के लिए एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है|
ii.वॉटसन मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में 2000 के दशक की उस टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसने कई सालों तक विश्व क्रिकेट पर राज किया था| वॉटसन का करियर 14 साल का है|
iii.वॉटसन पहली बार 24 मार्च, 2002 को अपने देश के लिए सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे|
iv.वॉटसन ने अपने देश के लिए 190 वनडे, 56 टी-20 और 59 टेस्ट मैच खेले हैं| वह क्रिकेट इतिहास के सात ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होने 10 हजार से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लिए हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...