1.केंद्र सरकार ने दी 8,000 करोड़ रुपए की उज्ज्वल योजना को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार की महिला
सदस्यों को फ्री में रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000
करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को मंजूरी दे दी है।
ii.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक के बाद बताया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने तीन साल के लिए
8,000 करोड़ रुपए के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को मंजूरी
दी है।
iii.इस योजना का लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को युद्ध-स्तर पर एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है।
iv.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी।
2.कैपिटल लोकल एरिया बैंक, रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक बना
i.भारतीय
रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड (सीएलएबीएल) को
लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्रदान किया है| इससे यह देश का पहला लघु वित्त
बैंक बना|
ii.इससे पहले 16 सितंबर 2015 को आरबीआई ने 10 संस्थानों को इन-प्रिंसिपल मंजूरी प्रदान की थी जिसमें कैपिटल एरिया बैंक भी शामिल है|
iii.सीएलएबीएल की कुल वैल्यू 31 दिसंबर, 2015 तक 116.68 करोड़ रुपये थी और
31 मार्च 2016 तक इसके 126 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. आरबीआई के
अनुसार लघु वित्त बैंक के परिचालन के लिए न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का
नेटवर्थ होना आवश्यक है|
3.सीए मीडिया ने विवेक जैन को डिजिटल बिज़नेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया
i.सीए मीडिया डिजिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने विवेक जैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है|
ii.सीए मीडिया डिजिटल, सीए मीडिया एलपी का डिजिटल विंग है जिसे द चेर्निन
ग्रुप, केकेआर एवं अन्य निवेशकों द्वारा संचालित किया जा रहा है|
iii.इससे पहले विवेक जैन रिलायंस जियो में अधिकारी पद पर कार्यरत थे|
iv.रिलायंस जियो से पहले वे अमेज़न, गूगल एवं मोटोरोला एवं अमेरिका की अन्य कंपनियों में कार्यरत थे|
4.केंद्र सरकार ने शिकारी पक्षियों के संरक्षण संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.केंद्र सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया की शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है|
ii.उपरोक्त सहमति ज्ञापन पर आबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत टी.पी. सीतारमण ने हस्ताक्षर किया है|
iii.इसके साथ ही भारत शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला 56वां देश बन गया है|
5.बजाज पावर और भारतीय रेलवे के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर
i.बजाज पावर जनरेशन कंपनी (बीपीजीसी) ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी)
के तहत ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण के लिए रेलवे के साथ समझौते
पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.रेलवे ग्राहक वित्त पोषण योजना के तहत विद्युतीकरण के काम को एक साल में
पूरा करेगा| इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 47 करोड़ रुपया खर्च होगा|
iii.ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण से बजाज पावर जनरेशन संयंत्र को निर्बाध कोयले की आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी|
iv.इसके अलावा इस क्षेत्र में शीघ्रता से यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी मदद मिलेगी|
6.मध्य प्रदेश में विधवा विवाह भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल
i.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधवा विवाह को
प्रोत्साहन देने के लिये राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’
के तहत विधवा विवाह को भी शामिल किए जाने की घोषणा की|
ii.विधवाओं के विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह घोषणा भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गयी|
iii.मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधवा विवाह के लिए दो लाख रुपये की धन राशि
भी मंजूर करने की घोषणा की| योजना के तहत विधवा विवाह भी मुख्यमंत्री
कन्या विवाह योजना के तहत सम्पन्न किया जाएगा|
7.यूएनएफपीए एवं यूनिसेफ ने बाल विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की
i.संयुक्त राष्ट्र की दो एजेंसियों संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
(यूएनएफपीए/UNFPA) एवं संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ/UNICEF) ने बाल
विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की है|
ii.इस नई पहल को ‘यूएनएफपीए-यूनिसेफ ग्लोबल प्रोग्राम टू ऐक्सेलरेट एक्शन टू एंड चाइल्ड मैरिज’ नाम दिया गया है|
iii.उपरोक्त के तहत यूएनएफपीए एवं यूनिसेफ ने संयुक्त रूप से वर्ष 2030 तक
बाल विवाह रोकने और दुनियाभर की लाखों बच्चियों के अधिकारों की रक्षा करने
के अग्रिम प्रयासों की दिशा में एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की|
8.सोनाक्षी सिन्हा का नाम विश्व रिकॉर्ड में शामिल
i.सोनाक्षी
सिन्हा कई महिलाओं के साथ एक स्पर्धा में शामिल हुईं। यहां मौजूद महिलाओं
ने साथ-साथ अंगुलियों के नाखून को रंगा। इसी दौरान इन सभी का नाम एक
रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया।
ii.विश्व महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस इवेंट का हिस्सा सोनाक्षी भी
बनीं। सोनाक्षी ने कहा 'मैं इस इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित थी।
महिला दिवस पर लिया गया यह यूनिक स्टेप था। iii.गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में
अपना नाम दर्ज होना अपने आप में कमाल की बात है। मैं इस बात के लिए इंगलोट
और सभी बड़े ब्रांड्स को धन्यवाद देती हूं। इन्होंने न सिर्फ मुझे इस इवेंट
का हिस्सा बनने का अवसर दिया बल्कि हजारों महिलाओं के साथ मिलकर इतिहास में
अपना नाम दर्ज करवाने का मौका भी दिया।'
9.ईरानी कप : शेष भारत ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर रणजी चैंपियन मुंबई को हराया
i.सलामी बल्लेबाज फैज फजल के शतक तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से
शेष भारत ने आज यहां पहाड़ जैसे लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करके रणजी
चैंपियन मुंबई को चार विकेट से हराकर ईरानी कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है।
ii.शेष भारत के सामने 480 रन का लक्ष्य था और उसने खेल के पांचवें और आखिरी
दिन आज यहां छह विकेट पर 482 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
iii.ईरानी ट्राफी में यह सबसे बड़े लक्ष्य का नया रिकॉर्ड है। प्रथम श्रेणी
मैचों की बात करें तो ओवरआल यह दसवां और भारत में तीसरा बड़ा लक्ष्य है जो
किसी टीम ने सफलतापूर्वक हासिल किया।
iv.फजल ने 127 रन की पारी खेलकर शेष भारत को लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment