Tuesday 1 September 2015

पहली तिमाही में GDP ग्रोथ केवल 7 फीसदी, कोर सेक्‍टर पर भी लगा ब्रेक
i.सरकार को आर्थिक मोर्चे पर झटका लगा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े इसी ओर इशारा करते हैं। 2015 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रही है, जो इससे पिछली जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में 7.4 फीसदी रही थी। 


ii.ग्रोथ के यह आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं, विश्लेषक 7.5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जाहिर कर रहे थे। हालांकि जीडीपी के यह आंकड़े जनवरी-मार्च 2015 तिमाही से बेहतर रहे हैं, जब जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी ही रही थी। कोर सेक्टर के आंकड़े इकोनॉमी में सुस्ती ओर संकेत दे रहे हैं।
iii.क्रिसिल के चीफ इकोनॉमिस्‍ट डीके जोशी का कहना है कि जीडीपी की ग्रोथ उम्‍मीद से कम रही है। ऐसे में आरबीआई के लिए सितंबर में आने वाली मोनेटरी पॉलिसी में ब्‍याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ गया है।

2.केंद्र सरकार ने नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सहज योजना शुरु की


i.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पिना, डिजिटल इंडिया की तर्ज पर नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए mylpg.in पोर्टल- सहज का शुभारंभ किया है| 


ii.सहज के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में भी सक्षम होगें|
iii.वर्तमान में इस योजना को देश के 13 शहरों, अर्थात् दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और पुणे में शुरु किया गया है| 
iv.सहज के तहत उपभोक्ता को कनेक्शन के भुगतान हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड भुगतान की सुविधा प्रदान होगी| पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाते का विवरण या सब्सिडी के सीधे हस्तांतरण के लिए आधार कार्ड के साथ स्वप्रमाणित पहचान पत्र और आवास प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करनी होगी| 
v.इसके बाद ईमेल पर पंजीकरण संख्या मिलेगी| प्रक्रिया पूरी होने के बाद वितरक के द्वारा हौज पाइप के साथ सिलेंडर उपभोक्ता के घर भेज दिया जाएगा|

3.‘सबके लिए आवास’ योजना के तहत 305 शहरों का चयन किया गया
i.केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘सबके लिए आवास’ के कार्यान्वयन हेतु नौ राज्यों के 305 शहरों का चयन किया है|
ii.इन शहरों में छत्तीसगढ़ में 36, गुजरात में 30, जम्मू-कश्मीर में 19, झारखंड में 15, केरल में 15, मध्यप्रदेश में 74, ओडिशा में 42, राजस्थान में 40 और तेलंगाना में 34 शहर अथवा कस्बे शामिल हैं|
iii.केंद्र सरकार की इस योजना को ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’  के तहत 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया था| इसके तहत वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए दो करोड़ मकान बनाए जायेंगे| 
iv.सुधार संबंधी उपायों के कार्यान्वयन की प्रतिबद्धता जताने वाले राज्य हैं आंध्रप्रदेश, बिहार, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और उत्तराखंड|

4.प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट एवं लेखक ओलिवर वुल्फ का निधन
i.प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट एवं लेखक ओलिवर वुल्फ सैश का संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में निधन हो गया| वे 82 वर्ष के थे|
ii.न्यूरोलॉजिस्ट एवं शिक्षाविद के रूप में उनके द्वारा ग्रे मैटर पर लिखी पुस्तकें ‘माइग्रेन’, ‘अवेकनिंग्स’, ‘दि माईंड्स आई’ आदि उनकी प्रसिद्ध पुस्तके हैं|
iii.उन्हें वर्ष 2001 में लेखन के लिए लुईस थॉमस पुरस्कार से सम्मानित किया गया| उन्हें वर्ष 2008 में साहित्य में योगदान हेतु ऑर्डर ऑफ़ ब्रिटिश एम्पायर/सर (सीबीई) से सम्मानित किया गया है|

5.इंडियन बैंक ने शुरू की इंडपे मोबाइल एप सेवा
i.सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मोबाइल एप्लीकेशन सेवा इंडपे शुरू की है। इससे बैंक ग्राहक कहीं से भी और कभी भी बैंक खातों का परिचालन कर सकेंगे। चेन्नई के बैंक ने बयान में कहा कि इंडपे का परिचालन स्मार्टफोन के जरिये किया जा सकता है। 
ii.यह एंड्रायड, विंडो तथा आईओएस मोबाइल परिचालन प्रणाली के अनुरूप है। इसके जरिये ग्राहक पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट तथा किसी भी खाते में कोष अंतरण कर सकते हैं। 
iii.इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम के जैन ने औपचारिक रूप से नई सेवा की शुरूआत की।

6.सर्वोच्च न्यायालय ने संथारा प्रथा से रोक हटाई
i.सर्वोच्च न्यायालय ने जैन समाज से संबंधित संथारा प्रथा से रोक हटाने का आदेश दिया है| इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने जैन समाज की संथारा (सल्लेखना) प्रथा पर रोक संबंधी राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है| 
ii.पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट ने इस प्रथा को सुसाइड जैसा क्राइम बताते हुए इसे बैन कर दिया था| सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है| 

7.HDFC Bank का लोन हुआ सस्ता, बेस रेट में 0.35 फीसदी की कटौती
i.देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी से लोन लेना अब सस्‍ता होगा। बैंक ने बेस रेट में 0.35 फीसदी की कमी करते हुए इसे 9.35 फीसदी कर दिया है। नई दर मंगलवार से प्रभावी होगी। 
ii.एचडीएफसी ने यह कदम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बेंचमार्क दरों में की जाने वाली संभावित कमी से पहले उठाया है। 
iii.आरबीआई इस साल तीन बार बेंचमार्क रेपो रेट में कटौती कर चुका है, जो कुल मिलाकर 0.75 फीसदी है। आरबीआई ने बैंकों से भी कई दफा अपनी लेंडिंग रेट में कमी करने के लिए कहा है, ताकि लोगों को सस्‍ती दरों पर कर्ज मिल सके। 

8.भारत के अनिल ने कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण
i.कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवान अनिल ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। चैम्पियनशिप में भारत का यह दूसरा पदक है। इससे पहले अंकुश ने महिला वर्ग की 38 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा का रजत पदक जीता था।
ii.मौजूदा एशियाई चैम्पियन अनिल ने खिताब का बचाव करने उतरे आयरलैंड के एफान एईनी को 10-6 के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
iii.अनिल शुरू से फाइनल मुकाबले में एफान पर हावी रहे और मुकाबला शुरू होने के 20 सेकंड के भीतर ही उन्होंने बॉडी टैकल तथा गट रेंच दाव के जरिए 6-0 की बढ़त हासिल कर ली।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...