Tuesday, 15 September 2015

1.दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हुई भारतीय महिला
i.भारतीय मूल की एक उद्यमी को फार्च्यून पत्रिका की 10 महिला नवोन्मेषी, अग्रणी, उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिला उद्योगपतियों की 2015 की सालाना सूची में शामिल किया गया है। 

ii.पायल कडाकिया दो साल पुरानी स्टार्टअप क्लासपास की मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं जो उपभोक्ताओं को उनके क्षेत्र में हजारों बुटीक फिटनेस केंद्रों की जानकारी मुहैया कराता है।|  
iii.इस सूची में ब्रिट प्लस की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रिट मोरीन, बिजनेस टेलेंट समूह की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जोड़ी मिलर और माड्यूमेटल की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोमास्ने शामिल हैं।
iv.फार्च्यून की साल 2015 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में ब्रिट  मोरिन, जोडी मिलर, क्रिस्टीना लोमान्से का भी शामिल है| वाशिंगटन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में इन सभी विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा| 
2.डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ जी सतीश रेड्डी रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी द्वारा सम्मानित
i.लंदन स्थित ‘द रायल एयरोनाटिकल सोसाइटी’ (आरएईएस) ने सितम्बर,2015 को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ जी सतीश रेड्डी को एयरोस्पेस की प्रगति एवं विकास में योगदान देने के लिए वर्ष 2015 के रजत पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है|
ii.डॉ. जी सतीश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के जेएनटीयू अनंतपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1985 में डीआरडीओ में शामिल हुए|
iii.वर्तमान में वह हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत के निदेशक हैं| इसके अतिरिक्त वह वर्ष 2013 से एमआरएसएएम(मध्यम दूरी की सतह से हवा में मिसाइल) कार्यक्रम के निदेशक हैं| वर्तमान में वह रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार भी है|
3.नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन
i.द्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन हो गया है| वह 77 वर्ष की थी|
ii.मोहिनीअट्टम के साथ कई प्रयोगात्मक सुधार करने वाली सत्यभामा ने इस पारंपरिक नृत्य शैली को राज्य में एक लोकप्रिय नृत्य शैली बनाया है|
iii.वह कलामंडलम विश्वविद्यालय, केरल की पहली महिला उप प्रधानाचार्य नियुक्त की गईं तत्पश्चात वह वर्ष 1992 तक प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत रहीं|
iv.कलामंडलम सत्यभामा ने मलयालम भाषा में मोहिनीअट्टम- हिस्ट्री, टेकनीक एंड परफॉरमेंस शीर्षक से एक लेख भी प्रकाशित किया|
4.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का निधन
i.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का 91 वर्ष की आयु में लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है| कोनेल एक टेलीविजन लेखक, नाटककार और व्यावसायिक वॉयसओवर कलाकार थे|
ii.फिलाडेल्फिया में जन्में कोनेल अभिनय क्षेत्र में आने से पूर्व द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वायु सेना के साथ रेडियो ऑपरेटर एवं गनर के रूप में सेवारत थे| 
iii.द्वितीय विश्व युद्ध में उनके अतुल्य योगदान हेतु कोनेल को फाइव बैटल स्टार्स तथा एक पर्पल हर्ट से सम्मानित किया गया|
5.यूएस ओपन में जीते खिलाड़ियों की सूची
i.सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है|
ii.शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने न्यूयॉर्क में आयोजित खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया है|
iii.नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता|
iv.नोवाक जोकोविच ने 13 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता. न्यूयॉर्क में आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने रोजर फेडरर को 5-7, 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया|
v.इटली की फ्लाविया पेनेटा ने अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीता|
vi..फ्लाविया पेनेटा ने 12 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया. न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में पेनेटा ने इटली की रोबर्टा विंसी को 7-6 (7-4), 6-2 से पराजित कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...