Thursday 24 September 2015

1.इंदिरा नूयी, भरतिया को यूएसआईबीसी वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार 
i.पेप्सीको की प्रमुख इंदिरा नूयी और हिंदुस्तान टाइम्स समूह की चेयरपर्सन शोभना भरतिया को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार दिया गया है। 

ii.उन्हें यह पुरस्कार ज्यादा समावेशी वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और महिला रहनुमा के तौर पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया है। 
iii.नूयी और भरतिया दोनों को यूएसआईबीसी के एक समारोह में सम्मानित किया गया है। इस समारोह को अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री जॉन केरी आदि ने संबोधित किया। iv.इस अवसर पर भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार नटवर भवसार को भी कलात्मक उपलब्धि पुरस्कार दिया गया।
2.अमेरिका से 15800 करोड़ रुपये की हेलिकॉप्‍टर खरीद को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से 22 अपाशे अटैक हेलीकॉप्टरों और 15 शिनूक हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों की खरीदारी के सौदे को मंजूरी दे दी है|
ii.अमेरिका की तरफ से मिलने वाला अपाशे एएच 64डी लॉंगबो हेलीकॉप्टर सर्वाधिक आधुनिक मल्टी-रोल युद्धक हेलीकॉप्टर है| इसमें हर मौसम में रात में युद्धक अभियान संचालित करने की विशिष्टता है| यह एक मिनट से कम समय में 128 लक्ष्यों को पहचान सकता है और 16 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता और बचाव कर सकता है|
3.संकेत भाषा अनुसंधान केंद्र को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) को मंजूरी दे दी। बयान के मुताबिक, केंद्र की स्थापना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम-1860 के तहत की जाएगी।
ii.केंद्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्तीकरण से संबंधित विभाग के तहत काम करेगा।
iii.शुरू में इसे नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट फॉर फिजिकली हैंडीकैप्ड के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा।
iv.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इए फैसले से देश के 50 लाख बधिर लोग लाभान्वित होंगे।
v.भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र एक संस्‍था होगी, जिसमें एक अध्‍यक्ष होगा और उसकी जनरल काउंसिल में 12 सदस्‍य होंगे, इसकी एक कार्यकारी परिषद भी होगी, जिसमें अध्‍यक्ष और 9 सदस्‍य, कुछ पदेन अधिकारी और सुनने में अक्षम लोगों के राष्‍ट्रीय स्‍तर के संगठनों, विश्‍वविद्यालयों, अकादमिक संस्‍थानों के विशेषज्ञों के रूप में अन्‍य सदस्‍य तथा भारतीय संकेत भाषा (आईएसएल) के स्‍वतंत्र विशेषज्ञ होंगे।
4.भारत-जर्मनी संयुक्‍त घोषणा-पत्र को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘भारत-जर्मनी उच्‍च शिक्षा सहभागिता’ कार्यक्रम के क्रियांवयन संबंधी पूर्ववर्ती समझौता-दस्‍तावेज में मामूली संशोधनों के लिए भारत और जर्मनी के बीच अभिप्राय के संयुक्‍त घोषणा-पत्र (जेडीआई) पर हस्‍ताक्षर करने को मंजूरी दी गई है।
ii.जेडीआई पर हस्‍ताक्षर होने के साथ कार्यक्रम के शीर्षक से ‘स्‍ट्रैटेजिक’ शब्‍द हटा लिया जाएगा और उसके स्‍थान पर ‘इंडो-जर्मन पार्टनरशिप इन हायर एजुकेशन’ दर्ज किया जाएगा। 
iii.इसके अलावा कार्यक्रम की वित्तपोषण अवधि भी 2015-19 से बदल कर 2016-20 (01 जुलाई, 2016 से 30 जून, 2020 तक) की जाएगी।
5.ओडिशा की ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई ने कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता
i.ओडिशा के कोरापुट जिले की कक्षा नौ की छात्रा ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई ने कैलिफ़ोर्निया में आयोजित पांचवे गूगल साइंस फेयर में प्रतिष्ठित कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड प्राप्त किया है|
ii.ललिता ओडिशा के कोरापुट में स्थित डीपीएस दमनजोदी की छात्रा है| उसे यह पुरस्कार कम लागत वाले जैव-शोषक आधारित वॉटर प्यूरिफायर बनाने के कारण दिया गया है| इसमें पानी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्बन अणुओं की विभिन्न परतों का प्रयोग किया गया|
iv.पुरस्कार के रूप में 13 वर्षीय ललिता ने 10,000 अमेरिकी डॉलर की राशि बतौर इनाम जीती| 
6.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कूटलेखन मसौदा नीति जारी किया
i.सितंबर 2015 के चौथे सप्ताह में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeitY) ने राष्ट्रीय कूटलेखन मसौदा नीति जारी कर दिया है|
ii.इस नीति का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों, व्यापारों एवं नागरिकों के बीच साइबर स्पेस में अधिक सुरक्षित संचार एवं वित्तीय लेन–देन के लिए कूटलेखन प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है|
iii.इस मसौदा नीति का प्रारूप सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 84 ए और धारा 69, जो कूटलेखन और विकोडन के तरीकों की व्यवस्था के बारे में है, के तहत बनाया गया है|
iv.इसका विजन साइबर स्पेस में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण सूचना प्रणालियों और नेटवर्क समेत लोगों, व्यापारों, सरकार के लिए सुरक्षित सूचना माहौल और लेनेदेन को सक्षम बनाना है|
7.हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉ कमल किशोर गोयनका 24वें व्यास सम्मान से पुरस्कृत
i.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ कमल किशोर गोयनका को वर्ष 2014 के लिए 24वें व्यास सम्मान से पुरस्कृत किया गया है| उन्हें उनकी रचना ‘प्रेमचंद की कहानियों का काल क्रमानुसार अध्ययन’ के लिए सम्मानित किया गया है|
ii.गोयनका का कार्य हिंदी साहित्य के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गयी रचनाओं का एक महत्वपूर्ण विश्लेषण है|
iii.उन्हें हिंदी के जाने-माने लेखक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा 2.5 लाख रुपये की नगद राशि तथा एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है|
8.भारतीय कोस्टगार्ड के बेड़े में दो जहाज़ शामिल
i.भारतीय तटरक्षक तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अपूर्व और इंटरसेप्टर बोट सी-421 नाम के दो नए जहाजों को शामिल किया गया है।
ii.जहाजों को मुंबई, महाराष्ट्र में नौसेना गोदी बंद पश्चिमी नौसेना कमान (मुंबई) के चीफ कमांडिंग वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा, फ्लैग ऑफिसर द्वारा चालू किया गया है।
iii.तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अपूर्व 20 की श्रृंखला में 14 वां तेज गश्ती पोत है। यह 50 मीटर लंबा है और 33 समुद्री मील की गति तक पहुँच सकता है और 317 टन विस्थापित कर सकता है|
9.गाय बनी धर्मनिरपेक्ष नेपाल की राष्ट्रीय पशु
i.नेपाल के नए धर्मनिरपेक्ष संविधान में गाय को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है। गाय को हिंदू धर्म में पवित्र पशु का दर्जा प्राप्त है।
ii.नेपाली कांग्रेस के महासचिव कृष्ण प्रसाद सितौला ने काठमांडू पोस्ट को बताया, 'हिंदू समर्थकों के लिए हमने गाय को अपना राष्ट्रीय पशु बनाया है। अब गाय को संवैधानिक संरक्षण मिल गया है और गोहत्या पर पाबंदी भी लगा दी गई है। 
iii.नेपाल में वर्षों की राजनीतिक तकरार के बाद नए संविधान को स्वीकार किया गया था। कुछ सांसदों ने एक सींग वाले गैंडे को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का प्रस्ताव किया था।
10.ज़ैन खान भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
i.ज़ैन खान सर्वसम्मति से भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब संघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये हैं| तत्कालीन अध्यक्ष भरत राज की 15 अगस्त को आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी नियुक्ति आवश्यक थी|
ii.खान हैदराबाद के निवासी हैं तथा पश्चिमी भारत ऑटोमोबाइल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हैं| खेलों में उनका काफी वर्षों से अनुभव रहा है तथा भारत में खेलों में तकनीकी सहायता करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है|
11.विक्रम पावा, हार्ले-डेविडसन भारत के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.अमेरिकी मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी हार्ले-डेविडसन ने विक्रम पावा को हार्ले-डेविडसन भारत का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है|
ii.विक्रम पावा, अनूप प्रकाश का स्थान लेंगे| अनूप प्रकाश को हार्ले-डेविडसन कनाडा का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.विक्रम भारत में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने, देश में डीलर नेटवर्क का प्रबंधन करने , विपणन, सेवा और संचालन गतिविधियों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार हार्ले डेविडसन भारत की टीम के नेतृत्व का प्रबंधन करेगा|
12.67 वें प्राइमटाइम एम्मी अवार्ड्स में गेम ऑफ़ थ्रोंस ने 12 पुरस्कार जीते
i.कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में आयोजित 67 वें प्राइमटाइम एम्मी अवार्ड्स में प्रसिद्ध अमेरिकी कल्पना नाटक टीवी श्रृंखला गेम ऑफ़ थ्रोंस ने अभूतपूर्व 12 पुरस्कार जीते हैं|
ii.इस टीवी श्रृंखला ने पहली बार सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय नाटक का ख़िताब जीता|
13.एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता फुटबॉल खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा का निधन
i.पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और वर्ष 1962 में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य प्रशांत सिन्हा का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया है| वे 77 वर्ष के थे|
ii.सिन्हा ने वर्ष 1962 के एशियाई खेलों के दौरान सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था| वे वर्ष 1964 की उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो इज़राइल के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद एशिया कप में उप विजेता रही थी|
14.भारतीय वुशु टीम ने दिखाया दम, एक स्वर्ण सहित 12 पदक जीते
i.भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में सम्पन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 12 पदक अपने नाम किए हैं।
ii.सबसे खास बत तो ये है कि 16 सदस्यीय भारतीय दल के अधिकतर खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए हैं। इस विश्व कप में 18 देशों के 200 एथलीटों ने अपना दमखम दिखाया है।

iii.भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के बलबूते पर 18 से 21 सितंबर तक चले इस विश्वकप में एक स्वर्ण ,चार रजत और सात कांस्य पदक जीते।


उपरोक्त ख़बरों से संबधित प्रश्न

1.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ कमल किशोर गोयनका को उनकी किस रचना के लिए सम्मानित किया गया है|

2.गाय कहां की राष्ट्रीय पशु बन गयी है?

3.ज़ैन खान किस संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये हैं?

4.अमेरिकी मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी हार्ले-डेविडसन ने किस भारतीय को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?


5.भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में सम्पन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में कितने स्वर्ण पदक जीते?
6.ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई को कैलिफ़ोर्निया में आयोजित पांचवे गूगल साइंस फेयर में किस   अवार्ड से सम्मानित किया गया है|

7.ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई को पुरुस्कार किस लिए दिया गया है?

8.अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार किन दो भारतियों को मिला है?

9.कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने कहां की विमानन कंपनी से 22 अपाशे हेलिकॉप्टर खरीदने की डील की है?

10.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) को मंजूरी दे दी। केंद्र की स्थापना किस अधिनियम के तहत की जाएगी?

11.भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र को शुरू में इसे कहां पर स्थापित करने की योजना है?

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...