IBPS PO RRB SCALE I OFFICER 12th सितम्बर (प्रथम पाली) में पूछे गए सामान्य ज्ञान प्रश्न
इस पोस्ट में RRB परीक्षा के पहले चरण में पूछे गए प्रश्नों की सूची दी गयी है, जो उन परीक्षार्थियों की सहायता करेगा जिनकी परीक्षा अगले चरण में है या होने वाली है| हम इन प्रश्नों को अपडेट करते रहेंगे तो आप समय-समय पर पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें|
- हाल ही में भारत सरकार ने कहां से 10 मिसाइल अर्मेंड ड्रोन को खरीदने की मंजूरी दी है? - इजराइल
- कौन से राज्य ने 9 पेट्रोलियम कंपनी के साथ 30,530 करोड़ राशि के 9 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?राजस्थान
- विश्व पोस्टल डे - 9 अक्टूबर
- राजीव गाँधी खेल रत्न - सान्या मिर्ज़ा
- कॉमनवेल्थ 2015 चेस चैंपियनशिप विजेता कौन है? अभिजीत गुप्ता
- डीआरडीओ द्वारा विक्रय के लिए लक्ष्य मिसाइल किस कंपनी को दी गयी है? - L&T
- आयरलैंड राजधानी - डब्लिन
- वाराणसी किस नदी पर स्थित है? गंगा
- विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) का मुख्यालय कहां हैं-जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
- रुफिया कहां की मुद्रा है-मालदीव्स
- यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कौन देता है- Insurance
- www.vidyalakshmi.co. किससे सम्बंधित है-एजुकेशनल लोन
- खलीफा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम - दोहा, कातर
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय - मुंबई
- वित्तीय मंत्रालय के राज्य मंत्री-जयंत सिन्हा
- मुद्रा बैंक किसे क्रेडिट उपलब्ध कराता है-MSME
- दीपिका कुमारी किससे सम्बंधित है-तीरंदाजी
- रंगनाथिट्टू बर्ड सैंक्चुअरी कहां स्थित है?-कर्नाटक
- नेवेली स्थित है-तमिल नाडू
- इंश्योरेंस सेक्टर में FDI - 49%
- "The China Model: Political Meritocracy and the Limits of Democracy," के लेखक कौन हैं? - डेनियल ए.बेल
- DRDO की पहली महिला महानिदेशक-जे. मंजुला
- KVP की लॉक-इन अवधि - 30 महीने
- अटल इनोवेशन मिसिओना का लक्ष्य है-अनुसन्धान और विकास
- रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर भारत का समझौता ज्ञापन- स्लोवाक रिपब्लिक
- सरिस्का टाइगर रिज़र्व कहां स्थित है-राजस्थान
- निजी बैंकिंग में FDI कैप में कितनी वृद्धि हुई-74%
- वह अधिनियम जो 6 से 14 के बीच के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को सक्षम बनाता है - Right To Education Act
- कहां से आयात होने वाले पोटेशियम कार्बोनेट के आयात पर वित्त मंत्रालय की ओर से निश्चित एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है - ताइवान
- BBB का विस्तृत रूप क्या है- Bank Board Bureau
- कौन सा देश पाकिस्तान के लिए चार एमआई 35 हमलावर हेलीकाप्टरों बेचने के लिए सहमत हो गया है - रूस
- स्पोर्ट्स और गेम में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए उच्चतम पुरुस्कार-ध्यान चंद अवार्ड
- मसदर शहर कहां स्थिति है-अबुधाबी
- हमारे सविंधान का लेख 21-व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आजीविका का अधिकार
No comments:
Post a Comment