Friday 11 September 2015

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व हिंदी सम्मलेन का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर तीन दिवसीय विश्व हिंदी सम्मलेन का उद्घाटन किया|

ii.पीएम मोदी ने 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन में कहा कि उनकी मातृ भाषा हिंदी नहीं है लेकिन इसकी ताकत का उन्हें अहसास है. मोदी ने कहा, "हिंदी के बिना मैं यहां नहीं होता." इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिंदी का आंदोलन चलाने वाले ज्यादातर गैर हिंदी भाषी ही थे|
iii.यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो 10 से 12 सितंबर, 2015 तक चलेगा| भारत में यह 32 साल बाद आयोजित हो रहा है| देश में होने जा रहे इस सम्मेलन का आयोजन लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में किया गया है|
2.जनधन: डायरेक्ट अकाउंट में आएगा ओवरड्राफ्ट का पैसा, वित्त मंत्रालय ने बदला नियम
i.जनधन अकाउंट में ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलना आसान हो जाएगा। बैंक अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट की राशि दे सकेंगे। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों के साथ सलाह कर बैंकों को निर्देश दे दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने ऐसा ओवरड्राफ्ट सुविधा की धीमी गति को देखते हुए किया है।
ii.अगस्त तक जनधन स्कीम में खुले 18 करोड़ खातों में से केवल 1.64 लाख लोगों को ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिली है।
iii.वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि 31 अगस्त तक 18 करोड़ खातों में से केवल 1.64 लाख लोगों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिली है। कई राज्यों में तो ओवरड्राफ्ट सुविधा देने का परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा है। ऐसे में बैंकों के साथ मिलकर यह तय किया गया है कि अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में सीधे ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाय। 
3.राष्ट्रपति ने इसरो को गांधी शांति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को वर्ष 2014 के लिए गांधी शांति पुरस्कार के लिए सम्मानित किया है| यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया|
ii.संगठन की ओर से इसरो के अध्यक्ष एएस किरन कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया| यह पुरस्कार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान के लिए दिया गया जिसमें मंगलयान, पीएसएलवी तथा अन्य सेवा उपग्रहों को लॉन्च करना शामिल है|
iii.इसरो को इस पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान चयनित किया गया था|
4.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ‘आईएनएस वज्रकोष’ को राष्ट्र को समर्पित किया
i.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कर्नाटक के कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को राष्ट्र को समर्पित किया| यह भारतीय जल सेना का नवीनतम अधिष्ठान है| 
ii.आईएनएस वज्रकोष कारवाड़ में नौसेना का तीसरा अधिष्ठान है, जिसे राष्ट्र को समर्पित किए जाने के बाद भारतीय नौसेना की आक्रामक और सुरक्षात्‍मक क्षमताओं में वृद्धि होगी|
iii.भारतीय नौसेना के अनुसार, कारवाड़ पश्चिमी कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना का एक प्रमुख आधार बनाया जा रहा है| इसके लिए यह योजना है कि इस स्थान पर महत्वपूर्ण नौसेना परिसंपत्तियों को तैनात किया जाए| 
iv. कारवाड़ से गतिविधियां चलाने वाली नौसेना इकाइयों के लिए जरूरी है कि उन्हें विशिष्‍ट हथियारों और मिसाइलों से लैस किया जाए. इन संवेदनशील मिसाइलों और साजो-सामान के लिए आवश्यक है कि उनके भंडारण की विशेष सुविधा हो और विशिष्ट सेवाएं देने का स्थान बनाया जाए आईएनएस वज्रकोष में ये सभी आवश्यक संरचनाएं मौजूद होंगी जिन्हें विशेषज्ञ अपनी निगरानी में रखेंगे ताकि सामरिक आवश्य‍कताओं को पूरा किया जा सके|
5.ट्वि‍टर की तर्ज पर लॉन्‍च हुआ मूषक

i.सोशल मीडि‍या प्‍लेटफॉर्म ट्वि‍टर की तर्ज पर वर्ल्‍ड हिंदी सम्‍मेलन की शुरुआत से पहले हिंदी नेटवर्किंग साइट ‘मूषक’ (Mooshak) को लॉन्‍च कि‍या गया। इस नई नेटवर्किंग साइट के टारगेट में हिंदी भाषी लोग हैं। 

ii.हिंदी नेटवर्किंग साइट के सीईओ अनुराग गौड ने बताया कि ट्वि‍टर में शब्दों की सीमा 140 है जबकि मोशक में शब्‍दों की सीमा 500 रखी गई है।
iii.उन्‍होंने कहा कि मूषक को गूगल प्‍ले स्‍टोर या वेबसाइट के जरि‍ए डाउनलोड कि‍या जा सकता है। 
6.आंध्र प्रदेश सरकार ने एकीकृत शासन प्रदान करने हेतु ई-प्रगति परियोजना आरंभ की
i.आन्ध्र प्रदेश सरकार ने एपी स्टेट एंटरप्राइज आर्किटेक्चर (एपीएसईए) ई-प्रगति परियोजना आरंभ की ताकि सभी सरकारी सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा सके| एपीएसईए ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का लाभ उठाने के लिए एक व्यापक रूपरेखा है|
ii.इस परियोजना का उद्देश्य 33 विभागों तथा 300 सरकारी एजेंसियों द्वारा सभी 745 सरकारी व्यापारिक सेवाओं, नागरिक सुविधाओं, कर्मचारी लाभ सेवाओं को एक पटल पर लाना है|
iii.ई-प्रगति का निर्माण 2358 करोड़ रूपए के निवेश द्वारा किया गया है जिसमें राज्य सरकार तीन वर्ष तक 1528 करोड़ का निवेश करेगी|
iv.इस परियोजना का मूल उद्देश्य नागरिक-केंद्रित, पारदर्शी और प्रभावी एकीकृत शासन प्रदान करना है परियोजना तीन चरणों में लागू की जाएगी तथा इसे दिसम्बर 2017 तक पूरा किया जायेगा.
7.असाफा पॉवेल ने 100 मीटर प्रतिस्पर्धा में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया
i.जमैका के धावक असाफा पॉवेल ने क्रोएशिया स्थित जगरेब में विश्व चैलेंज मीट की 100 मीटर स्पर्धा में नया रिकॉर्ड बनाया है|
ii.पॉवेल ने 100 मीटर स्पर्धा को 100वीं बार 10 सेकेंड से कम समय में पूरा कर यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है| उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा 9.96 सेकेंड में पूरी की तथा शीर्ष स्थान हासिल किया|
iii.इस स्पर्धा में अमेरिका के धावक माइक रोजर्स दूसरे तथा तुर्की के धावक रामिल गुलियेव तीसरे स्थान पर रहे| दिग्गज कैरिबियाई धावक किम कॉलिंस और नेविस इस स्पर्धा में 10.31 सेकेंड समय के साथ चौथे स्थान पर रहे| 
iv.महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में जमैका की सिमोने फेसी 11.25 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं|
8.ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
i.ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

हेडिन मार्च 2015 में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके थे| हालांकि, वे बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलना जारी रखेंगे|

ii.एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद हैडिन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं| ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीन प्रारूपों टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया| 
iii.वह मार्च 2015 में मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...