Wednesday 2 September 2015

1.दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने फ्लाईडेल नामक मोबाइल एप्प सेवा आरंभ कीi.दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाईडेल (flyDEL) नामक मोबाइल एप्प सेवा का शुभारंभ किया है|

ii.इस एप्प द्वारा एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है| डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,प्रभाकर राव के अनुसार, यह एप्प यात्रियों को उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है|
iii.यह एप्प एंड्राइड तथा आईओएस दोनों ही सेवाओं पर उपलब्ध है| इससे फ्लाइट की रियल टाइम जानकारी तथा एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मौजूद सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी जिसमें फ्लाइट्स, सेवाएं, नेविगेशन, शॉपिंग, एफ एवं बी सुविधाएं शामिल हैं|

2.PM ने लॉन्च किया 'रामचरितमानस' का डिजिटल संस्करण
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी द्वारा तैयार ‘रामचरितमानस’ के डिजिटल संस्करण को जारी कर दिया है।
ii.इस मौके पर उन्होंने कहा कि हजारों साल से दुनिया में हमारी जो सबसे बड़ी विशेषता है और जिसके लिए विश्‍व के किसी भी समाज को हमारे प्रति ईर्ष्‍या हो सकती है, वो है हमारी परिवार व्‍यवस्‍था।
iii.मोदी ने कहा कि यदि उस परिवार व्‍यवस्‍था को प्राणवान बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अगर किसी ने निभाई है तो वह 'रामचरितमानस' और 'राम जी' का परिवार जीवन है।
iv.मोदी ने 'रामचरितमानस' के डिजिटल संस्करण को संगीत, संस्कार और संस्कृति की साधना बताया। उन्होंने कहा कि 'रामचरितमानस' के इस सस्करण से दूसरे सरकारी कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी।

3.राघव चन्द्र राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
i.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राघव चन्द्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया|
ii.सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर एवं उनके मध्य चुनाव में राघव चन्द्र को इस पद के लिए चुना गया है|
iii.वे मध्य प्रदेश कैडर के वर्ष 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं| उन्होंने केंद्र सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार में सड़क तथा परिवहन विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है|
iv.उन्हें शहरी विकास, वाणिज्य, उद्योग, मानव संसाधन विकास, वित्त तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट क्षेत्र में वृहद अनुभव प्राप्त है|

4.मनीष सिसोदिया ने दिल्ली कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया
i.दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है|
ii.पिछले छह माह में इस मंत्रालय के लिए नियुक्त किये जाने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं, वे कपिल मिश्रा का स्थान लेंगे|
iii.मिश्रा जल एवं पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य करते रहेंगे तथा जल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी बने रहेंगे|
iv.इस अतिरिक्त पदभार से सिसोदिया अब शिक्षा, वित्त, योजना, शहरी विकास, लैंड एंड बिल्डिंग, कानून, न्याय एवं विधायी संबंधी तथा वे सभी विभाग देखेंगे जो किसी अन्य मंत्री को नहीं दिए गये हैं|

5.सुनील अरोड़ा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाला
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुनील अरोड़ा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव का कार्यभार संभाला है| इससे पहले अरोड़ा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत थे|
ii.सुनील अरोड़ा वर्ष 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं| उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है| केंद्र में उन्होंने वित्त, वस्त्र और योजना आयोग जैसे मंत्रालयों/ विभागों में कार्य किया|

6.ए के झा बने NTPC के अंतरिम सीएमडी
i.एनटीपीसी के डायरेक्‍टर (टेक्निकल) ए के झा ने कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर का अतिरिक्‍त कार्यभार संभाल लिया है।
ii.इससे पहले सरकार ने एनटीपीसी के सीएमडी अरुप रॉय चौधरी को एक्‍सटेंशन देने से इंकार कर दिया था। सरकार ने झा को एक सितंबर से तीन महीने के लिए अंतरिम सीएमडी बनाया है।
iii.पॉवर सेक्रेटरी पी के पुजारी की अध्‍यक्षता वाली एक सर्च कमिटि एनटीपीसी के फुल टाइम सीएमडी की तलाश कर रही है।
iii.झा बीआईटी सिंदरी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से उन्‍होंने एलएलबी भी कर रखा है।

7.22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सिरीज़ जीत
1.भारत ने श्रीलंका को श्रीलंका की धरती पर 22 साल बाद टेस्ट सिरीज़ में मात दी है| इससे पहले भारत ने 1993 में श्रीलंका को श्रीलंका में टेस्ट सिरीज़ में 1-0 से हराया था|
ii.भारत ने श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-1 से हराया| कोलंबो में हुए तीसरे और आख़िरी टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को 117 रनों से मात दे दी| श्रीलंका को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 386 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन श्रीलंका की टीम 268 रन बनाकर आउट हो गई|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...