1.अरुण जेटली ने महात्मा गांधी के कामों का ई संस्करण का किया शुभांरभ
i.केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कद, दृष्टिकोण और प्रेरणा का किसी अन्य व्यक्ति की कल्पना करना मुश्किल है। अरुण जेटली ने यह बातें सरकार द्वारा ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ महात्मा गांधी’ के ई संस्करण जारी किये जाने के मौके पर कही।
ii.सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने कहा कि उनके मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले प्रकाशन विभाग ने 1994 में महात्मा गांधी के एकत्रित कामों का हिन्दी में एक पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया था। उन्होंने कहा कि डिजिटल संस्करण एक संग्राहक सामग्री है और विश्व भर के लोग इंटरनेट पर जाकर इसका एक संदर्भ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
iii.महात्मा गांधी की बहुमुखी प्रतिभा का उल्लेख करते हुये जेटली ने कहा कि जिन चीजों के बारे में उन्होंने कहा था या लिखा था और उसके पीछे जो सोच थी वो इस पीढी में किसी के लिए लगभग असंभव था। जेटली ने कहा, उन्होंने (महात्मा गांधी) वकालत की शिक्षा ली और वह चिकित्सा, आर्थिक मामले, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े मुद्दे, सामाजिक मुद्दों, वैश्विक संबंधों, धर्म सहित अनेक विषयों पर लिख सकते थे।
2.इंडिया इंक से PM ने कहा- टेक रिस्क एंड मेक इन्वेस्टमेंट
i.चीन के संकट से पैदा हुए ग्लोबल हालात और इंडियन इकोनॉमी पर पड़ रहे इसके असर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंक और इकोनॉमिस्ट के साथ मंगलवार को एक अहम मीटिंग की।
ii.मीटिंग में प्रधानमंत्री ने इंडिया इंक से ‘टेक रिस्क एंड मेक इन्वेस्टमेंट’ के लिए कहा। इंडस्ट्रियलिस्ट ने प्रधानमंत्री को मौजूदा ग्लोबल हालात को किस तरह से भारत के लिए अवसर के रूप में तब्दील किया जा सकता है, इसके बारे में सुझाव दिए।
iii.उन्होंने चीन की आर्थिक सुस्ती के चलते घरेलू इकोनॉमी के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के भी सुझाव दिए। इंडस्ट्री ने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है। इंफ्रा, एग्री, स्क्लि डेवलपमेंट और स्टार्टअप्स को बूस्ट देने की बात भी उन्होंने पीएम के सामने रखी।
3.एग्रीकल्चर एक्सपर्ट रमेश चंद नीति आयोग के सदस्य नियुक्त
i.फैमस एग्रीकल्चर एक्सपर्ट प्रोफेसर रमेश चंद को नीति आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है। चंद 2010 से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएपी) के डायरेक्टर रहे हैं।
ii.कैबिनेट सेक्रेटैरिएट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर चंद की नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी है।
iii.चंद नीति आयोग के तहत एग्रीकल्चर डेवलपमेंट पर बनी टास्क फोर्स के भी सदस्य हैं। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढि़या की लीडरशिप में बनी|
iv.चंद ने मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर एक सरकारी पैनल की भी अध्यक्षता की है। चंद के अलावा, इकोनॉमिस्ट विवेक देबरॉय और डीआरडीओ के पूर्व चीफ वी के सारस्वत इसके अन्य दो फुल टाइम मेंबर्स हैं।
4.आरबीआई ने सहारा इंडिया का पैराबैंकिंग लाइसेंस रद्द किया
i.सहारा समूह की प्रमुख कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निरस्त कर दिया है। कंपनी का मुख्यालय लखनऊ में है और रिजर्व बैंक कानपुर के नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (एनबीएफसी) विभाग में पंजीकृत है।
ii.सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेशन पर लगभग 1088 करोड़ रुपए अभी भी निवेशकों का बकाया है। आरबीआई के महाप्रबंधक पीके कर ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि मानकों का पालन नहीं करने की वजह से सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
iii.रिजर्व बैंक के सूत्रों के मुताबिक निवेशकों की रकम वापस करने के लिए कंपनी को जून तक का समय दिया गया था। कंपनी प्रबंधन का दावा था कि किसी तरह की देनदारी उन पर नहीं है। इस पर आरबीआई ने 1088 करोड़ रुपए की फेहरिस्त तैयार की थी, जो कंपनी पर बकाया थे। इसी रकम की वापसी के लिए आरबीआई ने जून तक का अल्टीमेटम दिया था। इस पर अमल न करने की वजह से सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया।
5.बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त
i.बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये हैं| राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति को मान्यता प्रदान की| शर्मा मुहम्मद इक़बाल खांडे का स्थान लेंगे जिन्होंने सेवानिवृति के तीन माह पहले स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने की घोषणा की|
ii.अगले आदेश तक वे योजना एवं विकास विभाग में प्रशासनिक सचिव के पद पर बने रहेंगे| शर्मा वर्ष 2020 तक मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे|
iii.इससे पहले शर्मा राज्य प्रशासन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं| वे मुख्य गृह सचिव, प्रमुख योजना सचिव, योजना एवं विकास विभाग के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और आबकारी आयुक्त के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदों पर रह चुके हैं|
6.अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता
1.भारत की अपूर्वी चंदेला ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल (राइफल/पिस्टल) में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता है| अपूर्वी ने फाइनल में कुल 206.9 अंक हासिल किए|
ii.ईरान की इलाही अहमदी ने 207.5 अंकों के साथ स्वर्ण और सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविक ने कांस्य पदक जीता|
iii.इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी अप्रैल 2015 में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल-पिस्टल) में 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर पहले ही रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं|
7.वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और गोल्ड
i.भारतीय वेटलिफ्टर ने पांचवें युवा राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है| दीपक लाठेर ने 62 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीता| यह वेटलिफ्टिंग में भारत का दूसरा स्वर्ण है|
ii.पंद्रह बरस के दीपक ने कुल 258 किलो वजन उठाया, जिसमें मैच में 120 किलो उठाकर राष्ट्रमंडल युवा खेलों में नया रिकॉर्ड भी कायम किया|
iii.इसके अलावा क्लीन और जर्क में 138 किलो वजन उठाया| भारत ने इन खेलों में आठ प्रतियोगिताओं के लिए 25 सदस्यीय दल भेजा है|
i.केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कद, दृष्टिकोण और प्रेरणा का किसी अन्य व्यक्ति की कल्पना करना मुश्किल है। अरुण जेटली ने यह बातें सरकार द्वारा ‘कलेक्टेड वर्क्स ऑफ महात्मा गांधी’ के ई संस्करण जारी किये जाने के मौके पर कही।
ii.सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने कहा कि उनके मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले प्रकाशन विभाग ने 1994 में महात्मा गांधी के एकत्रित कामों का हिन्दी में एक पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया था। उन्होंने कहा कि डिजिटल संस्करण एक संग्राहक सामग्री है और विश्व भर के लोग इंटरनेट पर जाकर इसका एक संदर्भ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
iii.महात्मा गांधी की बहुमुखी प्रतिभा का उल्लेख करते हुये जेटली ने कहा कि जिन चीजों के बारे में उन्होंने कहा था या लिखा था और उसके पीछे जो सोच थी वो इस पीढी में किसी के लिए लगभग असंभव था। जेटली ने कहा, उन्होंने (महात्मा गांधी) वकालत की शिक्षा ली और वह चिकित्सा, आर्थिक मामले, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े मुद्दे, सामाजिक मुद्दों, वैश्विक संबंधों, धर्म सहित अनेक विषयों पर लिख सकते थे।
2.इंडिया इंक से PM ने कहा- टेक रिस्क एंड मेक इन्वेस्टमेंट
i.चीन के संकट से पैदा हुए ग्लोबल हालात और इंडियन इकोनॉमी पर पड़ रहे इसके असर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंक और इकोनॉमिस्ट के साथ मंगलवार को एक अहम मीटिंग की।
ii.मीटिंग में प्रधानमंत्री ने इंडिया इंक से ‘टेक रिस्क एंड मेक इन्वेस्टमेंट’ के लिए कहा। इंडस्ट्रियलिस्ट ने प्रधानमंत्री को मौजूदा ग्लोबल हालात को किस तरह से भारत के लिए अवसर के रूप में तब्दील किया जा सकता है, इसके बारे में सुझाव दिए।
iii.उन्होंने चीन की आर्थिक सुस्ती के चलते घरेलू इकोनॉमी के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के भी सुझाव दिए। इंडस्ट्री ने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है। इंफ्रा, एग्री, स्क्लि डेवलपमेंट और स्टार्टअप्स को बूस्ट देने की बात भी उन्होंने पीएम के सामने रखी।
3.एग्रीकल्चर एक्सपर्ट रमेश चंद नीति आयोग के सदस्य नियुक्त
i.फैमस एग्रीकल्चर एक्सपर्ट प्रोफेसर रमेश चंद को नीति आयोग का नया सदस्य नियुक्त किया गया है। चंद 2010 से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएपी) के डायरेक्टर रहे हैं।
ii.कैबिनेट सेक्रेटैरिएट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर चंद की नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी है।
iii.चंद नीति आयोग के तहत एग्रीकल्चर डेवलपमेंट पर बनी टास्क फोर्स के भी सदस्य हैं। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढि़या की लीडरशिप में बनी|
iv.चंद ने मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर एक सरकारी पैनल की भी अध्यक्षता की है। चंद के अलावा, इकोनॉमिस्ट विवेक देबरॉय और डीआरडीओ के पूर्व चीफ वी के सारस्वत इसके अन्य दो फुल टाइम मेंबर्स हैं।
4.आरबीआई ने सहारा इंडिया का पैराबैंकिंग लाइसेंस रद्द किया
i.सहारा समूह की प्रमुख कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निरस्त कर दिया है। कंपनी का मुख्यालय लखनऊ में है और रिजर्व बैंक कानपुर के नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (एनबीएफसी) विभाग में पंजीकृत है।
ii.सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेशन पर लगभग 1088 करोड़ रुपए अभी भी निवेशकों का बकाया है। आरबीआई के महाप्रबंधक पीके कर ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि मानकों का पालन नहीं करने की वजह से सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
iii.रिजर्व बैंक के सूत्रों के मुताबिक निवेशकों की रकम वापस करने के लिए कंपनी को जून तक का समय दिया गया था। कंपनी प्रबंधन का दावा था कि किसी तरह की देनदारी उन पर नहीं है। इस पर आरबीआई ने 1088 करोड़ रुपए की फेहरिस्त तैयार की थी, जो कंपनी पर बकाया थे। इसी रकम की वापसी के लिए आरबीआई ने जून तक का अल्टीमेटम दिया था। इस पर अमल न करने की वजह से सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया।
5.बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त
i.बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये हैं| राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति को मान्यता प्रदान की| शर्मा मुहम्मद इक़बाल खांडे का स्थान लेंगे जिन्होंने सेवानिवृति के तीन माह पहले स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने की घोषणा की|
ii.अगले आदेश तक वे योजना एवं विकास विभाग में प्रशासनिक सचिव के पद पर बने रहेंगे| शर्मा वर्ष 2020 तक मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे|
iii.इससे पहले शर्मा राज्य प्रशासन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं| वे मुख्य गृह सचिव, प्रमुख योजना सचिव, योजना एवं विकास विभाग के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और आबकारी आयुक्त के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदों पर रह चुके हैं|
6.अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता
1.भारत की अपूर्वी चंदेला ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल (राइफल/पिस्टल) में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता है| अपूर्वी ने फाइनल में कुल 206.9 अंक हासिल किए|
ii.ईरान की इलाही अहमदी ने 207.5 अंकों के साथ स्वर्ण और सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविक ने कांस्य पदक जीता|
iii.इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी अप्रैल 2015 में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल-पिस्टल) में 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर पहले ही रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं|
7.वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और गोल्ड
i.भारतीय वेटलिफ्टर ने पांचवें युवा राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है| दीपक लाठेर ने 62 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीता| यह वेटलिफ्टिंग में भारत का दूसरा स्वर्ण है|
ii.पंद्रह बरस के दीपक ने कुल 258 किलो वजन उठाया, जिसमें मैच में 120 किलो उठाकर राष्ट्रमंडल युवा खेलों में नया रिकॉर्ड भी कायम किया|
iii.इसके अलावा क्लीन और जर्क में 138 किलो वजन उठाया| भारत ने इन खेलों में आठ प्रतियोगिताओं के लिए 25 सदस्यीय दल भेजा है|
No comments:
Post a Comment