Tuesday, 8 September 2015

1.आरबीआई ने भारत-पाक युद्ध,1965 की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में पाँच रु का सिक्का जारी करने की घोषणा की
i.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक अधिसूचना के अनुसार ,भारतीय रिज़र्व बैंक भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965 की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी पाँच रुपए के सिक्कों को जल्दी ही संचलन में डालेगा|
यह सिक्के कॉइनएज अधिनियम, 2011 के तहत जारी किए जाएंगे|

ii.सिक्के के मुख भाग पर मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा, जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" मुद्रा लेख उत्कीर्णित होगा, उसकी बाईं ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "भारत" शब्द और दाहिनी ऊपरी परिधि पर अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा|
उस पर सिंह शीर्ष के नीचे रुपया का प्रतीक "₹" तथा अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य "5" भी होगा|
iii.सिक्के के मुख भाग पर मध्य में बाईं और दाईं तरफ जैतून की पत्तियों के डिज़ाइन सहित "अमर जवान" स्मारक का चित्र होगा, जिसमें बाईं ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "वीरता एवं बलिदान" तथा दाहिनी ऊपरी परिधि पर अंग्रेजी में "VALOUR AND SACRIFICE" उत्कीर्णित होगा| स्मारक के चित्र के नीचे वर्ष "2015" उत्कीर्णित होगा| सिक्के के इस भाग पर ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "1965 सामरिक अभियान का स्वर्ण जयंती वर्ष" और निचली परिधि पर अंग्रेजी में "GOLDEN JUBILEE 1965 OPERATIONS" भी उत्कीर्णित होगा|
2.इंडिया-यूके ने की बेरोजगारी कम करने के लिए पार्टनरशिप
i.इंडिया और यूके ने दुनियाभर में युवाओं की बेरोजगारी कम करने के लिए जी20 के 18 अन्‍य सदस्‍य देशों के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत स्किल्‍स और ट्रेनिंग से जुड़े सर्वश्रेष्‍ठ तौर-तरीकों की सदस्‍य देशों के बीच शेयरिंग की जाएगी। 
ii.भारत के वित्‍त मंत्री अरुण जेटली जी20 बैठक में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस पहल का नेतृत्‍व यूके एम्‍पलॉयमेंट मिनिस्‍टर और प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के इंडियन डायस्‍पोरा चैंपियन प्रीति पटेल ने की। पटेल ने भारत के केंद्रीय लेबर मिनिस्‍टर बंगारू दत्‍तात्रेय के साथ तुर्की की राजधानी अंकारा में जी20 मिनिस्‍टर के सम्‍मलेन में बैठक की।
iii.गुरुवार को सम्‍पन्‍न द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवंबर में होने जा रही ब्रिटेन की यात्रा से पहले भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिए सहयोग करना है। 
iv.इस पहल के तहत ब्रिटेन दो मिलियन और जॉब्‍स के निर्माण के साथ तीन मिलियन और अप्रेंटिसशिप का निर्माण करेगा। 
3.केंद्र सरकार ने ग्रीनपीस इंडिया का एफसीआरए पंजीकरण रद्द किया
i.केंद्र सरकार ने विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत ग्रीनपीस इंडिया के पंजीकरण रद्द कर दिया| सरकार ने विदेशी अंशदान विनियमन कानून (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण कथित तौर पर देश की आर्थिक प्रगति के खिलाफ कार्य करने के लिए रद्द कर दिया है|
इस निर्णय का अर्थ यह होगा कि ग्रीनपीस विदेश से धनराशि प्राप्त नहीं कर सकेगा जो उसके समग्र संचालन व्यय का करीब 30 प्रतिशत है| ग्रीनपीस इंडिया में करीब 340 लोग कार्यरत हैं|
ii.दिल्ली उच्च न्यायालय में प्रस्तुत हलफनामे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दावा किया कि ग्रीनपीस ने अपने विदेशी और घरेलू अशदानों को मिलाकर विदेशी अंशदान विनियमन कानून (एफसीआरए) का उल्लंघन किया है| 
iiiग्रीनपीस इंडिया ने सरकार की कार्रवाई को ‘अभियानों को चुप’ कराने का प्रयास करार दिया और कहा कि वह इससे विचलित नहीं होगा|
4.ओडिशा के तलचर में बहुविध कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन
i.केंद्रीय बिजली, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने एनटीपीसी तलचर कनिहा, ओडिशा में बहुविध कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया है| केंद्र सरकार की ओर से इस केंद्र के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा|
ii.यह केंद्र स्थानीय उद्योगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा| स्किल इंडिया अभियान के अनुसार एनटीपीसी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ हिस्सेदारी करके कौशल विकास संबंधी पहल में भारत सरकार की सहायता कर रहा है, ताकि आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन/सुधार द्वारा कुशल कामगारों की उपलब्धता और गुणवत्ता में सुधार हो सके और मांग के अनुकूल देश में व्यवसायिक शिक्षा की गुणवत्ता कायम हो सके तथा कुशल युवाओं की बेहतर नियोजनीयता सुनिश्चित हो सके|
iii.तलचल कनिहा ओडिशा राज्य के आंगुल जिले के ऐसे स्थानों में एक है, जिसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से एक बहुविध कौशल केंद्र स्थापित करने के लिए चुना गया है|
5.विनोद दसारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष नियुक्त
i.विनोद दसारी ऑटोमोबाइल उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं|
वर्तमान में दसारी अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक हैं| 
ii.जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना को संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है| मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयुकावा को एसआईएएम का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
6.इनस्पा, 107 सनशाइन देशों का समूह नई दिल्ली में लॉन्च होगा
i.इनस्पा शब्द सितंबर 2015 के पहले सप्ताह में चर्चा में रहा क्योंकि केंद्र सरकार, सौर उर्जा के लिए बनाये गये इस वैश्विक समूह को एक कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में आरंभ करने की योजना बना रही है|
यह कार्यक्रम पेरिस में आयोजित किये जाने वाले जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (सीओपी-21) के बाद नवम्बर 2015 को आयोजित किया जायेगा|
ii.इनस्पा का अर्थ है, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर सोलर पालिसी एंड एप्लीकेशन| इस कार्यक्रम में कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य मौजूद 107 देशों सहित चीन और ऑस्ट्रेलिया के भाग लेने की संभावना है| इन देशों को सनशाइन ग्रुप भी कहा जाता है क्योंकि इन देशों को पूरा वर्ष काफी मात्रा में सौर उर्जा प्राप्त होती है|
iii.इस समूह के निर्माण से, सभी सदस्य राष्ट्र आपस में अपने अनुभव, अनुसंधान एवं विकास कार्यों पर बातचीत कर सकेंगे तथा सामूहिक वित्तीय उपाय एवं प्रशासनिक उपायों पर कार्य कर सकेंगे| इसमें भारत की अग्रणी भूमिका द्वारा जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन (जेएनएनएसएम) को भी बढ़ावा मिलेगा|

1 comment:

Anonymous said...

thank u sirji.............

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...