Saturday, 12 September 2015

1.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में जीत दर्ज की
i.ली सियान लूंग की सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है|
ii.पीएपी को 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटों पर जीत मिली, जबकि विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र छह सीटें मिली|

ii.वर्ष 2015 के संसदीय चुनावों में पीएपी को 69.86 प्रतिशत वोट मिले, जो वर्ष 2001 में पार्टी को मिली भारी जीत के दौरान मिले 75.3 प्रतिशत वोट के बाद सर्वाधिक है|
iii.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियान लूंग पीपल्स एक्शन पार्टी के अध्यक्ष हैं जो गणतंत्र के संस्थापक दिवंगत ली कुआन यू के ज्येष्ठ पुत्र हैं| 
iv.प्रधानमंत्री ली अपनी सामूहिक प्रतिनिधित्व सीट (जीआरसी) आंग मो कोई से दोबारा चुन लिए गए| जीआरसी सिंगापुर में एक प्रकार का निर्वाचन संभाग या संसदीय क्षेत्र है जहां से सांसद एक समूह में चुनकर संसद जाते हैं|
2.पैडलका ने बनाया अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड, 879 दिन बिताए
i.रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पैडलका ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा वक़्त बिताने का रिकॉर्ड बनाया है। पांच बार अंतरिक्ष में गए पैडलका ने कुल 879 दिन वहां बिताए हैं जो कि पिछले रिकॉर्ड से दो महीने ज्यादा है। 
ii.इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के ही सर्गेई क्रिकालेव के नाम था। पैडलका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सोयूज के जरिए शनिवार को कजाखस्तान में उतरे। अपने पांचवें मिशन में पैडलका 168 दिन अंतरिक्ष में रहे। उनके साथ डेनमार्क के आंद्रेस मोगेनसन और कजाखस्तान के एडिन एमबेतोव भी सोयूज टीएमए-16एम के जरिए सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे।
3.50,000 किमी नए National Highway बनाएंगे: गडकरी
i.सरकार देश में नेशनल हाईवे की लंबाई में 50,000 किमी की वृद्धि कर इसे 1.5 लाख किलोमीटर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
ii.फिलहाल देश में 48 लाख किलोमीटर सड़कें हैं जिनमें से 96 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे है। देशभर का 40 फीसदी से ज्यादा ट्रैफिक नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करता है, इसलिए सड़कों पर काफी भीड़ होती है। इसलिए इसकी लंबाई बढ़ाने पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अलावा अगले दो साल में 10,000 किलोमीटर हाईवे को चौड़ाकर दो से चार लेन का किया जाएगा। 
विशेषताएं 
फिलहाल 96 हजार किलोमीटर है नेशनल हाईवे की लंबाई देश में रोजाना बनाई जा रहीं 14 किलोमीटर की नई सड़कें धौलाकुआं से मानेसर तक शुरू करेंगे मेट्रिनो प्रोजेक्ट 10 हजार किलोमीटर हाईवे को दो से फोरलेन किया जाएगा प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप में दिए जाएंगे नौ सड़क प्रोजेक्ट जलमार्ग को बढ़ावा देकर सड़कों पर कम करेंगे ट्रैफिक
4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति 2015 को मंजूरी दी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा की नई नीति को मंजूरी प्रदान की है| नई ऊर्जा नीति का फोकस भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का  उपयोग करना है| 
ii.विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील दूर तक का क्षेत्र है|
राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति की विशेषताएं-
• भारत के ईईजेड में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का विकास
• ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देना
• कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए
• अपतटीय पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना
• अपतटीय पवन ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना
• कुशल मानव शक्ति और रोजगार सृजन का नया उद्योग तैयार करना
5.उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज’ का विमोचन किया
i.भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मिद हामिद अंसारी ने डॉ. फरहा हिबा परवेज द्वारा लिखित ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’ पुस्तक का विमोचन किया है|
ii.टर्किश एम्बेसी लेटर्स उस समय लिखी गई जब लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू अपने पति एडवर्ड वॉर्टली मॉन्टेगू के साथ एक सफर पर  थीं| उनके पति को कोर्ट ऑफ टर्की में एम्बेडसडर एक्सीट्राऑर्डिनरी नियुक्तक किया गया था| वे इस क्षेत्र में कारोबार करने वाली लंदन की लीवान्टम कंपनी के प्रतिनिधि भी थे परन्तु वह युद्धरत ऑस्ट्रि्या और तुर्की के बीच शांति स्थापित करने में असफल रहे और उन्हें तुरंत पद से हटा दिया गया, इस क्रम में लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू द्वारा अपने सफर के बारे में लिखे गए पत्र और ओटोमन जीवन के अवलोकन को ‘टर्किश एम्बेटसी लेटर्स’ के शीर्षक से प्रकशित किया गया|
6.राकेश शर्मा केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
i.राकेश शर्मा को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है| 
ii.इस नियुक्ति से पूर्व राकेश शर्मा मार्च, 2014 से लक्ष्मी विलास बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे|
iii.राकेश शर्मा को बैंकिंग क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है| उन्हें खुदरा और थोक बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, देयता प्रबंधन, ऋण समूहन, व्यापार वित्त, औद्योगिक संबंध और मानव संसाधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है|
7.ऑटो पोर्टल कारदेखो डॉट कॉम ने जिगव्हील्स का अधिग्रहण किया
i.जयपुर स्थित ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले ऑटो पोर्टल जिगव्हील्स (Zigwheels) का अधिग्रहण किया है|
ii.कारदेखो, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स की संयुक्त इकाई कारट्रेड डॉट कॉम और कारवाले डॉट कॉम के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे|
iii.अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, जिगव्हील्स इस समूह के अतंर्गत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेंगा|
8.JK ग्रुप 2,200 करोड़ में खरीदेगा केसोराम का टायर कारोबार
i.जेके ग्रुप जल्द ही बीके बिड़ला समूह की फ्लैगशिप कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज की हरिद्वार स्थित टायर मैन्युफैक्चरिंग को खरीदेगी। यह सौदा लगभग 2,200 करोड़ रुपए का होगा। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच बाइंडिंग एग्रीमेंट हो गया है।
ii.जेके टायर ने एक बयान में कहा कि जेके टायर और उसके पूर्ण स्वामित्व वाली जेके एशिया पैसिफिक सिंगापुर प्रा. लि. ने कैवेंडिशन इंडस्ट्रीज लि. (सीआईएल) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए केसोराम इंडस्ट्रीज लि. (केआईएल) से बाइंडिंग एग्रीमेंट किया था।
iii.सीआईएल टायर कंपनी है, जिसके पास हरिद्वार इकाई का स्वामित्व है जो टायर, ट्यूब और फ्लैप्स बनाती है। टायर कंपनी ने कहा, ‘जेके ग्रुप अधिकतम 2,200 करोड़ रुपए मूल्य पर इसके अधिग्रहण पर सहमत हो गया है, जिसमें जेके टायर के पास सबसे ज्यादा शेयरहोल्डिंग होगी और सीआईएल के पास अपने सहयोगियों/ग्रुप कंपनियों के साथ 55 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने के विकल्प व प्रभावी मैनेजमेंट कंट्रोल रहेगा।’
9.प्रोफेसर कुमकुम धर भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की उपकुलपति नियुक्त
i.प्रसिद्घ कथक नृत्यांगना प्रोफेसर कुमकुम धर को भातखंडे संगीत संस्थान,समविश्वविद्यालय की उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.धर पूर्व कुलपति प्रो श्रुति सदोलिकर कटकर का स्थान लेंगी| वह अभी भी संस्थान के नृत्य संकाय की विभागाध्यक्ष रहेंगी| 
iii.उनकी नियुक्ति का अनुमोदन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक द्वारा किया गया| धर स्वर्गीय पंडित लच्छू महाराज की शिष्या हैं|
10.लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता
i.भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 का मिश्रित युगल ख़िताब जीत लिया है|
ii.चौथी वरियता प्राप्त पेस-मार्टिना की जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के बेथनी मैटक सैंड्स और सैम क्वेरी की जोड़ी को  6-4, 3-6, 10-7 से पराजित किया| इसके साथ ही लिएंडर पेस सर्वाधिक मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए|
iii.इस जीत के साथ मार्टिना हिंगिस 19 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली महिला बन गई हैं| जिसमें से 5 एकल, 10 महिला युगल खिताब शामिल हैं| वर्ष 1969 के बाद यह पहला अवसर है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं| 
iv.पेस के करियर का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब हैं|
11.गोल्फः अदिति ने बेंकॉक में जीता एमेच्योर खिताब
i.भारत की नम्बर-1 महिला एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने 81वीं सिंघला थाईलैंड एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
ii.दूसरे दौर की समाप्ति के बाद से ही अदिति पहले स्थान पर थीं। इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली अन्य भारतीय सहर अटवाल और अनीसा पादुकोण क्रमश: 28वें और 38वें स्थान पर रहीं।
iii.पान्या इंद्रा गोल्फ क्लब पर आयोजित इस टूर्नामेंट का अंतिम दिन कुछ नाटकीय भरा रहा और अदिती ने -71 का कार्ड खेलकर खिताब पर कब्जा जमाया।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...